(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में छठी एलुमनी मीट आयोजित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- कॉलेज से जुड़ी यादों को दोबारा याद करने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा कॉलेज मे छठी वार्षिक एलुमनी मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा और स्टाफ की ओर से किया गया।

इस मीट में एलएलबी, बीऐ एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, बीबीऐ एलएलबी के 150 के करीब पूर्व छात्रों ने भाग लिया। मीट की शुरुआत शब्द कीर्तन के साथ की गई। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज की सुनहरी यादों को शेयर करते हुए खुश भी हुए और आंखें नम भी की। कॉलेज से निकल कर स्ट्रगल, सक्सेस दोनों के सफर के बारे में बताया और शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों पर चलने की सीख देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद भी किया।

मुख्य अतिथि चोपड़ा ने अपने संबोधन में सभी एलुम्नाई को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्व छात्र एसोसिएशन के कामकाज और कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज समूह में सबसे अच्छा है और इसे पंजाब में बेस्ट लॉ कॉलेज का ख़िताब भी मिला है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने शबद, लोकगीत और गिद्दा पेश किया, जिसे दर्शकों की तालियों से खूब सराहा गया।

के.एम.वी. सर्वश्रेष्ठ संस्था: प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

के.एम.वी. द्वारा आयोजित वार्षिक कन्वोकेशन में 650 से भी अधिक  छात्राओं को प्रदान की गई डिग्रियां

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय ,जालंधर के वार्षिक कन्वोकेशन समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रो. (डॉ.) जसपाल सिंह संधू, वाईस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और कन्या महा विद्यालय से शिक्षा सम्पन्न करने वाली छात्राओं को ग्रेजुएट की उपाधि से अलंकृत किया. पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले चंद्रमोहन,अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के. एम. वी. मैनेजिंग कमेटी, डॉ. एस. पी. गुप्ता, सदस्य, विद्यालय प्रबंध कर्तृ सभा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागी हुए।

विद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. आतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन किया और ज्योति प्रज्ज्वलन और गायत्री मंत्रोच्चार के  साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या महोदया ने मुख्यतिथि प्रो. जसपाल सिंह संधू एवं सभी अतिथियों  का अभिनंदन करते हुए विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख  करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधक कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में के.एम.वी. उच्च शिक्षा में नए आयामों की ओर निरंतर सफलतापूर्वक बढ़ रहा है। विरासत, ऑटोनॉमस एवं स्टार कॉलेज स्टेटस के साथ क्यूरी, फिस्ट ग्रांट के द्वारा  अकादमिक जगत में कन्या महा विद्यालय के योगदान की स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि के .एम. वी अपने लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक अग्रसर है. प्राचार्या ने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल और प्रशस्त भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. चंद्रमोहन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन सभी  विद्यार्थियों को मुबारकबाद  एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि विद्यालय में ग्रहण की गई शिक्षा आपको पंख भी देती है और ज्ञान की दूरदर्शिता भी।

विद्यालय से प्राप्त की शिक्षा आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव है ,जिस पर अपने सपनों की इमारत की तामीर आपको अपने परिश्रम से करनी है. उन्होंने के.एम.वी. के प्रति मुख्यातिथि महोदय की सद्भावना एवम सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  मुख्यातिथि महोदय की अकादमिक विकास के लिए प्रगतिशील सोच एवं  दूरदर्शिता निश्चित ही सराहनीय तथा अनुकरणीय है. इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय के हिंदी विभाग की वार्षिक शोध पत्रिका उन्मीलन  का 16वां अंक रिलीज़ किया. कॉन्वोकेशन ओपन की औपचारिक घोषणा के उपरांत मुख्यतिथि तथा अन्य सम्मानित अतिथियों के द्वारा मंच पर के.एम.वी. की बिभिन्न विषयों एवं स्ट्रीम्स की 650 से भी अधिक छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. मुख्यातिथि महोदय ने छात्राओं को आज के विशेष दिन पर मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और स्मृतियों को रोचक ढंग से साँझा करते हुए छात्राओं को परिश्रमी बनने और प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी अपनी मंजिल के लिए अपनी राहें स्वयं बनाने की प्रेरणा दीं।

के.एम.वी. के विशाल, योगदान को स्वीकार करते हुए, उन्होंने कहा कि के.एम.वी. का दूरदर्शी, सक्षम और प्रगतिशील नेतृत्व न केवल संस्थान को सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है बल्कि इसने अपनी मूल यूनिवर्सिटी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को भी उत्कृष्टता के सभी क्षेत्रों में समृद्ध ख्याति और सम्मान लाने में भी बहुत योगदान दिया है. उन्होंने छात्रों को गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए के.एम.वी. की बहुत सराहना की और कहा कि जी.एन.डी.यू. इस  ऑटोनॉमस संस्थान की छात्राओं को डिग्री प्रदान करने में गर्व महसूस करता है. कार्यक्रम के दौरान परफॉर्मिंग आर्टस विभाग द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ने अद्भुत समा बांधा. कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुषमा चावला ने डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं को देश, दुनिया और समाज के विकास लिए अच्छे और श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देते हुए समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. मैडम प्रिंसिपल ने सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. सबीना बत्रा के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

सीटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक

परमप्रीत सिंह ने 735 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि एकमजोत सिंह ने 310 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

इकबाल सिंह ने 435 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र परमप्रीत सिंह, एकमजोत सिंह और इकबाल सिंह ने हाल ही में लुधियाना में पीआई फेडरेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें  वेटलिफ्टिंग में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए परमप्रीत सिंह ने 735 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक, एकमजोत सिंह ने 310 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक और इकबाल सिंह ने 435 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर सीटी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से सहनशीलता व अनुशासन भी सीखते हैं। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी कला को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। कड़ी मेहनत और लगन से सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपना नाम बना रहे हैं। सीटी यूनिवर्सिटी छात्रों को उनकी रुचियों का पता लगाने और उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।

इनोसेंट हार्ट्स के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए जंग-ए-आज़ादी के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड व कैंट जंडियाला रोड) के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण 'जंग-ए-आज़ादी' का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी देश के स्वतंत्रता सेनानियों व देश की आज़ादी के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। वहाँ विद्यार्थियों को 'जंग-ए-आज़ादी' डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि शहीद ऊधम सिंह, करतार सिंह सराभा, सरदार भगत सिंह आदि स्वतंत्रता सेनानियों को देश की आज़ादी के लिए किस तरह अपनी जान देनी पड़ी। इस मूवी में बच्चों को जलियाँ वाले बाग की घटना का दृश्य दिखाया गया कि किस प्रकार जनरल डायर ने निरीह भारतीयों पर गोलियाँ बरसाई और उन्हें अपने प्राणों से हाथ धोने पड़े। जिसे देखकर बच्चे भावुक हो उठे। विद्यार्थियों को विभिन्न संग्रहालयों में ले जाया गया, जिसमें दृश्य चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और उसमें भाग लेने वाले सेनानियों की भूमिका को रेखांकित किया गया। वहाँ की एक प्रशिक्षिका के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि  जंग-ए-आज़ादी का प्रत्येक संग्रहालय भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब की भूमिका के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है। यह यादगार हाल राष्ट्रीय आज़ादी संग्राम में पंजाबी के महान और बेमिसाल योगदान को दिखाता है।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की कल्चरल एक्सचेंज कमेटी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'एक भारत उत्तम भारत' योजना के तहत पंजाब को आंध्र प्रदेश में मिला दिया गया है। इसके तहत पीसीएमएसडी. महिला कॉलेज जालंधर ने गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज, पथपट्टनम, आंध्र प्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और कल्चरल एक्सचेंज कमेटी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को मिलने और बातचीत करने और उनके विचारों और संस्कृतियों को साझा करने के लिए एक साथ लाता है। समय और तकनीक ने संचार के मामले में दूरियों को कम कर दिया है। मानव संबंधों को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान। इसके साथ, पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमन को सरकार और डिग्री कॉलेज, पथापटनम, आंध्र प्रदेश के साथ जूम प्लेटफॉर्म पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की पहली गतिविधि आयोजित करने की बहुत खुशी है। हम दोनों परिसरों से अच्छी भागीदारी पाकर बहुत खुश थे। साथ ही कार्यक्रम के प्रारंभ में सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति के प्रभारी डाॅ. कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी संदीप कौर ने दी। कार्यक्रम के अतिथि के. सूर्य चंद्र राव, प्राचार्य, सरकार। डिग्री कॉलेज, आंध्र प्रदेश और उनके कॉलेज से कार्यक्रम समन्वयक जी. श्रीनिवास राव थे बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सेमेस्टर छह की परिणीता ने प्रतिभागियों को आंध्र प्रदेश की संस्कृति और शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी। बीकॉम सेमेस्टर 4 की साची शर्मा ने पंजाब की संस्कृति के बारे में बताया। अंत में सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति की प्रभारी डॉ. इंदु त्यागी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। दोनों संस्थानों में लगभग 50 छात्र थे। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सदस्य एवं योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान समिति के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल डे तथा लेबर डे मनाने के लिए विशेष सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल डे तथा लेबर डे मनाने के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तान्द्रा के दिशा निर्देश में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से किया गया। इस अवसर पर एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के एजुकेशन ऑफिसर डी के बेदी तथा शरद तिवारी भी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल डे के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रिंसिपल शिक्षा की इमारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर डी के वेदी, शरद तिवारी और संगीता निस्तन्द्रा को प्रिंसिपल होने के नाते गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के लेबर कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।डी के बेदी ने लेबर डे के इतिहास के बारे में बताया और विद्यार्थियों को यह कहा कि वह भी अपने जीवन में लेबर का सम्मान करें क्योंकि श्रमिक अर्थव्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके महत्व को स्वीकार करना चाहिए।

जालंधर लोकसभा उपचुनाव: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की तैयारी की प्रक्रिया शुरू

उप चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से करवाए जाएगे-डिप्टी कमिश्नर

जालंधर (अरोड़ा) :- लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 मई को होने वाले चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल मशीनों की आज उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में और संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में तैयारी शुरू करवाई गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया के उचित संचालन के लिए 1972 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जिसके लिए कुल 4696 बैलेट यूनिट, 2765 कंट्रोल यूनिट व 2765 वी.वी.पैट मशीनों की तैयारी की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में बुधवार बाँट के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की रेंडमाइजेशन की गई थी। जिसके बाद आज सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटित वोटिंग मशीनों को तैयारी के कार्य को शुरू करवाया गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल (गर्ल्स) फिल्लौर, गुरु नानक नैशनल कॉलेज (लडके) नकोदर, गवर्नमेंट कालेज शाहकोट, खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर, गवर्नमेंट आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कालेज (पुरानी बिल्डिंग) जालंधर, दोआबा कालेज जालंधर, गवर्नमेंट कालेज जालंधर , सरकारी माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल लाडोवली रोड, गवर्नमेंट कालेज ऑफ एजुकेशन और के.एम.वी. कालेज में प्री पोल ईवीएम स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है, जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार और पूरी सुरक्षा के बीच वोटिंग मशीन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों की तैयारी का मुख्य उद्देश्य आम चुनाव के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को आवंटित कुल ईवीएम और वीवीपीएटी में से रैंडम ढंग से चुनी  5 प्रतिशत मशीनों के कम से कम 1000 मोक पोल करवाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। जिला चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि उप चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से करवाए जाएगे और इस कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बता दे कि उप चुनाव के लिए मतदान 10 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

एचएमवी की एम.वॉक (वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.वॉक (वेब टेक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। सोनाली बेरी ने 500 में से 470 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सृष्टि भगत ने 465 अंकों से द्वितीय स्थान तथा भव्या मनोचा ने 452 अंकों से चौथा स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर ऋषभ धीर भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. में मनाया गया विश्व कॉपीराइट दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हमेशा नई पहल करता रहता है. इसी श्रंखला में के.एम.वी. के आई.पी.आर. सेल के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर एक ऑनलाइन क्विज़ आयोजित करवाया गया. विश्व कॉपीराइट दिवस मनाते आयोजित किए गए इस क्विज़ में देशभर से 1200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय इस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में आई.पी.आर. प्राप्त करने में अग्रणी है. हाल ही में, के.एम.वी. को  कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेडमार्क, भारत सरकार के द्वारा फूड प्रोडक्शन तथा हेल्दी ईटिंग क्षेत्र में खाद्य उत्पादन और जल ताप व्यवस्था और मिलावट निगरानी उपकरण के साथ स्वस्थ भोजन शीर्षक के अंतर्गत उनके अभिनव कार्य के लिए दो पेटेंट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं. डॉ. आशीष रैना, नीति कपूर, बलजीत सिंह, तरणदीप कौर और चाहत पुरी ने इस प्रोजेक्ट पर काम किया और इस इनोवेटिव कार्य के लिए पेटेंट प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इससे पहले, डॉ. हरप्रीत कौर, अध्यक्षा, पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ विभाग के रिसर्च स्कॉलर्स को 12 आई.पी.आर. प्राप्त हो चुके हैं। मनिंदर कौर को सस्टेनेबल और स्लो फैशन डिज़ाइन लोगो के लिए 2 आई.पी.आर. प्राप्त हुए, डॉ. सिमरजीत और नवनीत को मधुबनी हैंड पेंटेड स्नीकर्स के लिए, नवदीप कौर ने उज्बेकिस्तान, तिब्बती और चीनी मिक्स मीडिया के लिए 3 आई.पी.आर. हासिल किए. इसके अलावा डॉ. हरप्रीत कौर ने अपने पी.एच.डी. कार्य के लिए दो आई.पी.आर. हासिल किए. इसके साथ ही पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस के डॉ. प्रदीप अरोड़ा को भी एक आई. पी. आर. से सम्मानित किया गया है. इसी विभाग से डॉ. रवि खुराना को क्यू.ओ. एस.-अवेयर ऑप्टिकल फॉग असिस्टेड साइबर फिज़िकल सिस्टम इन 5जी रेडी हेटेरोजेनियस नेटवर्क एंड मेथड फॉर दि सेम के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार से आई.पी.आर. से भी सम्मानित किया जा चुका है. फिज़िक्स विभाग के डॉ. नीतू वर्मा और डॉ. सुरभि शर्मा ने स्थिर पानी के बेदखलदार को स्वचालित रूप से संचालित करने की प्रणाली और विधि पर एक पेटेंट भी प्रकाशित किया है. प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. ने महिलाओं को विभिन्न विषयों में ज़रूरी कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया है ताकि वे मुकाबले के इस युग में आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर और डॉ. नरिंदरजीत कौर को ऑनलाइन क्विज़ आयोजित करने के लिए बधाई दी और साथ ही उन्होंने आई. पी. आर. से सम्मानित होने के लिए सभी आई. पी. आर. धारकों को मुबारकबाद देते हुए प्रत्येक छात्रा को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया !

आई.के.जी पी.टी.यू के होशियारपुर कैंपस के वार्षिक टेक फेस्ट में मुख्य महिमान रहे राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री पंजाब

शिक्षण संस्थानों में उच्च स्तर की सुविधाएं देना, उनकी क्षमता बढ़ाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य, काम लगातार जारी: कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा

कैंपस कार्यों एवं गतिविधियों की सराहना की, पंजाब सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी में वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने का आश्वासन

जालंधर (अरोड़ा) :-  शिक्षण संस्थानों में उच्च स्तर की सुविधाएं देना, उनकी क्षमता बढ़ाना ही पंजाब सरकार का मुख्य लक्ष्य है ! इस विषय पर सरकार के प्रयास एवं योजनापूर्ण कार्य लगातार जारी हैं! मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार लगातार जमीनी हकीकत जानकर, योजना बनाकर एवं उच्च स्तरीय बैठकों के माध्यम से सकारात्मक निर्णय ले रही है! पिछली कैबिनेट बैठक में पंजाब के दो अलग-अलग राज्य विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को वेतन आयोग का लाभ दिया गया है और वार्षिक बजट के माध्यम से पंजाब के बड़े विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने की दिशा में सफल कदम उठाए गए हैं! यह जानकारी पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने साझा की है! कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा 28 फरवरी को होशियारपुर में आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू का होशियारपुर कैंपस) के वार्षिक टेक फेस्ट 2023 को संबोधित कर रहे थे! उन्होंने परिसर की गतिविधियों की सराहना की और आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग जल्द लागू करने के संबंध में आश्वासन दिया! उन्होंने इस संबंध में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी मंच से पारदर्शी ढंग से साझा की!

इंटर कॉलेज एनुअल टेक फेस्ट-2023 में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्य मेहमान ब्रह्म शंकर जिम्पा का स्वागत होशियारपुर कैम्पस के निदेशक प्रो. (डॉ.) यदविंदर सिंह बराड़ एवं विश्वविद्यालय की टीम ने गर्मजोशी से किया! विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) डॉ. एस.के मिश्रा द्वारा भेजा गया स्वागत संदेश भी इस अवसर पर साझा किया गया! दिलचस्प कला एवं प्रतियोगिताओं में छात्रों को नवाचार स्थापना, नए प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया! इस टेक फेस्ट में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया! टेक-फेस्ट में गेमिंग-कोडिंग, क्विज, ड्राइंग, दस्तर बंदी, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेपर प्रेजेंटेशन, गिद्दा, भांगड़ा, सोलो डांस, सिंगिंग, स्किट, मॉडलिंग व अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराई गईं!

कार्यक्रम के शुरू में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, निदेशक प्रो. (डॉ.) बराड़, डिप्टी रजिस्ट्रार गगनजोत सिंह, डॉ. सुनील कुमार कार्यक्रम समन्वयक, मानसी गेरा एवं टीम द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ! निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) बराड़ ने छात्रों के साथ प्रेरक शब्द साझा किए! उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। फेस्ट में 04 यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों के कुल 200 छात्रों ने भाग लिया! कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने विजेता छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया !

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar