(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

दोआबा कालेज में शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत पर राष्ट्रीय सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के स्नातकोत्रर जर्नालिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग तथा स्टूडैंट कांऊसिल द्वारा शहीद भगत के सपनों का भारत विषय पर राष्ट्रीय सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. चमन लाल- प्रसिद्ध इतिहासकार बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित हुए, चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समीति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकों, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्या, प्राद्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के दौर में हमारी नौजवान पीढ़ी को शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के देश के प्रति बलिदान एवं समर्पण की भावना से अवगत करवाना बहुत ज़रूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी इनकी संघर्षगाता से प्रेरणा लेकर देश के हित के लिए कुछ भी कर गुजरने से ना हिच्के। डॉ. भण्डारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी ने जेल में रहते हुए पूरे विश्व की समाजवाद, अर्थशास्त्र और दूसरे देशों में स्वतंत्रता के संघर्ष की बहुत ही किताबें पढ़ीं जो कि आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। प्रो. चमन लाल ने अपने सम्बोधन में भगत सिंह जी के जीवनशैली एवं जीवनयापन के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह की शख्सीयत एवं किरदार बनाने में उनके परिवार, द्वारका दास लाईब्रेरी तथा नैशनल कॉलेज लाहौर का बहुत योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अब तक शहीद भगत सिंह जी की 135 लिखित सामग्री जिसमें अपने परिवार, प्रशासन और अपने बढ़ों को लिखी गई 60 चिट्ठियां एवं पोस्टकार्ड शामिल है, मौजूद है। प्रो. चमन लाल ने नैशनल आर्काईज द्वारा प्रकाशित भगत सिंह जी के हस्तलिखित पत्र भी दिखाये। चन्द्र मोहन ने प्रो. चमन लाल द्वारा शहीद भगत सिंह जी से सम्बन्धित सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के बारे में सारी जानकारियाँ को सुनियोजित तरीकों से संभाल कर रखने, खोजबीन करने तथा उन पर लिखने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में शहीद भगत सिंह जी की भूमिका और भी अहम हो जाती है । उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह बहुत ही निडर, स्वंयसेवी, पढ़े लिखे एवं देश के प्रति अति-समर्पित आदर्शवादी क्रांतिकारी थे। इस मौके पर गणमान्यों द्वारा प्रो. चमन लाल तथा माईकिल.डी.येट्स द्वारा लिखित- द पोलिटिकल राईटिंगस ऑफ भगत सिंह नामक किताब का भी विमोचन किया गया। प्रो. हरीश पुरी- प्रसिद्ध इतिहासकार एवं राजनितिक विशेषज्ञ ने भी इस सैमीनार में ऑन लाईन जुड़ते हुए प्रो. चमन लाल जी द्वारा लिखित शहीद भगत सिंह जी पर आधारित इस किताब की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके द्वारा हमारी नौजवान पीढ़ी को शहीद भगत सिंह जी के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी एवं मूलमंत्र सरलता से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर छात्रा वंशिका एवं कोमल ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये । डॉ. सिमरन सिद्धू ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

सीटी ग्रुप ने बहुमुखी श्रद्धांजलि समारोह के साथ शहीदी दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने शहीदी दिवस पर भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके बलिदानों का सम्मान करने और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रभावशाली कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस स्मारक कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और आये अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल अस्पताल, दिशा दीप एनजीओ और भगत सिंह विवेकानन्द विचार मंच के सहयोग से सीटी ग्रुप द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन करके सेवा के एक महान कार्य के साथ हुई। इस पहल का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाई गई निस्वार्थ भावना का सम्मान करते हुए जीवन बचाने के नेक काम में योगदान देना है।

रक्तदान अभियान के बाद, छात्रों ने पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने एकता और विरासत के प्रतीक, विस्तृत और पारंपरिक शैलियों में पगड़ी स्टाइल करने में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। नाटक और सामाजिक चेतना को जोड़ते हुए एक विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आज की दुनिया में उनकी विरासत को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।इसके अलावा, शहीदी दिवस के महत्व और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के स्थायी प्रभाव पर चर्चा और विचार को प्रोत्साहित करने के लिए एडवोकेट युवराज और नवदीप सिंह द्वारा भगत सिंह के जीवन और विचारधारा पर सेमिनार आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डाॅ. मनबीर सिंह सहित अतिथियों ने शिरकत की। सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, छात्र कल्याण डीन डाॅ. अर्जन सिंह, उनकी उपस्थिति ने इस अवसर के महत्व को बढ़ा दिया और प्रतिभागियों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने सम्मान समारोह में छात्रों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने और उनका सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया और राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया।

एच.एम.वी. ने किया छत्तबीड़ चिडिय़ाघर का फील्ड ट्रिप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग तथा एनवायरमेंट क्लब की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशानुसार मोहिन्द्रा चौधरी जुलाजिकल पार्क, छत्तबीड़ चिडिय़ाघर का फील्ड ट्रिप आयोजित किया गया। वन विभाग एवं वन्य जीवन संरक्षण पंजाब के अधीन छत्तबीड़ चिडिय़ाघर की देखरेख फील्ड डायरेक्टर कर रहे हैं जिसकी स्थापना 13 अप्रैल 1977 को की गई थी। यह 505 एकड़ में फैला है जहां 103 प्रजातियां तथा 1241 जानवर देखे जा सकते हैं। इस फील्ड ट्रिप का मुख्य आकर्षण लॉयन सफारी, निशाचरों का घर, टैपटाइल हाउस तथा अन्य जानवर रहे। छात्राएं विभिन्न जानवरों को देखकर बहुत उत्साहित थे। जिसमें सफेद टाइगर, तेंदुआ, चीता, भालू, हायना आदि शामिल थे। चिडिय़ाघर में छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों, उनकी आदतों  व रहन-सहन की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने डायनोसोर पार्क का भी दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस भ्रमण के माध्यम से छात्राओं ने प्रकृति की गोद में बैठकर जानवरों से जुड़ी दिलचस्प जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि इस प्रकार के ट्रिप के माध्यम से वन्य जीवन संरक्षण के प्रति छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ती है। ट्रिप पर छात्राओं के साथ डॉ. साक्षी वर्मा व रवि कुमार थे। एनवायरमेंट क्लब की सचिव याशिका व ज्वाइंट सचिव रिया ने ट्रिप के दौरान अनुशासन का ध्यान रखने में बेहतरीन भूमिका निभाई। लैब टेक्नीशियन सचिन कुमार भी ट्रिप पर साथ थे।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन के राजनीति विज्ञान और इतिहास विभाग के सहयोग से एन.एस.एस. इकाई द्वारा वीर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथि वक्ता, डॉ. तेजिंदर विरली, एसोसिएट प्रोफेसर, पंजाबी विभाग, के.आर.एम.डी.ए.वी. कॉलेज, नकोदर ने इन क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए भाषण दिया। अपने व्याख्यान में डॉ . विरली ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन और विचारधाराओं पर बात करते हुए भारत की स्वतंत्रता के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला । डॉ . साहब ने उनकी विरासत को याद रखने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है। छात्राओं, संकाय सदस्यों और मेहमानों ने व्याख्यान में भाग लिया और इसके बाद एक संवादात्मक सत्र हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने आज की दुनिया में शहीदों के आदर्शों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन स्वतंत्रता, न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ, जिसके लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपने प्राणों की आहुति दी। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. दविंदरपाल खैहरा इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. मनिंदर अरोड़ा और एन.एस.एस .अधिकारी आत्मा सिंह और सरबजीत कौर के प्रयासों की सराहना की और उन्हें कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी।

एच.एम.वी. की उन्नत भारत अभियान टीम ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस की बहुत महत्ता है। महान शहीदों के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा गिल्लां गाव के स्कूल विद्यार्थियों के साथ मिलकर समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को इन शहीदों के बलिदान के बारे में बताया गया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यूबीए इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने छात्रों को संबोधित किया तथा कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने देश की गरिमा को बढ़ाने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया। कालेज हैड गर्ल कृति ने भगत सिंह के जीवन की कहानियां सांझी की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महान शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है तथा उनकी सोच, हौंसले व देशभक्ति की मिसाल दी जाती है।

डीएवी कॉलेज जालंधर में शहीद भगत सिंह जी का बलिदान दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एन.एस.एस. इकाई एवं रेड रिबन क्लब की ओर से 'शहीद-ए-आज़म' भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। भगत सिंह को याद करते हुए 'मैं भगत सिंह हूं' एक नुक्कड़ नाटक भी खेला गया और शहीद भगत सिंह जी के व्यक्तित्व और उनकी विचारधारा पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों की ओर से विचार चर्चा की गई और परस्पर संवाद स्थापित करते हुए प्रश्न-उत्तर भी किए गए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने भगत सिंह जी के जीवन से दिशा लेने के लिए रंग, नस्ल और जाति से ऊपर उठकर समाज की उन्नति के लिए युवकों को आगे आने की प्रेरणा दी।

इस दौरान विभागाध्यक्ष पंजाबी डॉ अशोक खुराना और प्रो सुखदेव सिंह रंधावा ने भी भगत सिंह की जीवनी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ खुराना ने कहा कि भगत सिंह जी के सपनों वाला भारत निर्माण करना अभी बहुत दूर तक नहीं दिखाई देता। डॉ गुरजीत कौर द्वारा लिखे और एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा खेले गए नुक्कड़ नाटक 'मैं भगत सिंह हूं' ने प्रस्तुत दर्शकों को मंत्र- मुग्ध कर दिया‌। इस अवसर पर प्रो साहिल ने कॉलेज प्राचार्य सहित उपस्थित अध्यापकों स्वयंसेवकों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान प्रो.गगन मैदान, प्रो.किरणदीप, प्रो. प्रदीप और प्रो. राहुल उपस्थित रहे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में शहीद-ए- आजम भगत सिंह को विभिन्न गतिविधियों द्वारा किया गया नमन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के NSS विंग एवं डिपार्मेंट आफ सोशल साइंसेज द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी-दिवस पर विद्यार्थियों को उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित करवाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा-पीढ़ी को अपने देश के लिए कुर्बानी देने वाले महान देशमक्तों की जानकारी देने के लिए यह गतिविधियां आवश्यक हो जाती हैं ताकि आज के नौजवान समझ सके कि यह आजादी हमें कितने बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है और इसका संरक्षण हमने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए किस तरह से करना है। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित पोस्टर्स बनाए। संदीप एवं दीक्षा ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन की विभिन्न उपलब्धियां से विद्यार्थियों को परिचित करवाया एवं गुरसिमरन ने कविता पढ़ते हुए भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। डॉ ढींगरा ने इन गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एनएसएस विंग की डीन एवं डिपार्मेंट आफ सोशल साइंसेज की टीचर्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते रहे ताकि विद्यार्थियों को संवेदनशील एवं अपना दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शहीदी दिवस मनाया गया। इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए एक साइकिल रैली, देशभक्ति गीत गायन, कविता पाठ और एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत एक विशेष नाटक सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। एनसीसी विभाग ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की अदम्य भावना का प्रतीक एक साइकिल रैली का आयोजन किया। समवर्ती रूप से, यूथ क्लब ने संगीत विभाग के साथ मिलकर देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया, जो भगत सिंह की वीरता और देशभक्ति की प्रतिध्वनि थी। इसके अतिरिक्त, पंजाबी विभाग ने एक कविता पाठ का आयोजन किया, जिसमें छंदों और साहित्यिक श्रद्धांजलि के माध्यम से भगत सिंह की स्थायी विरासत को प्रदर्शित किया गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत एक नाटक के शामिल होने से श्रद्धांजलि में एक और आयाम जुड़ गया, जिसमें शहीदों की वीरता और बलिदान को मंत्रमुग्ध दर्शकों के सामने चित्रित किया गया। अपने भाषण में, प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने भगत सिंह और उनके सहयोगियों की अडिग भावना को समझने के महत्व पर जोर दिया, जो अपनी मातृभूमि की गरिमा की रक्षा करते हुए उपनिवेशवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े थे। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा और प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्यों ने इस भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे प्रतीक पीढ़ियों को स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

संस्कृति केएमवी स्कूल ने मनाया शहीदी दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी के वीरतापूर्ण बलिदान की याद में शैक्षिक और श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली गतिविधियों की एक श्रृंखला के साथ शहीदी दिवस मनाया। शहीदों की विरासत का सम्मान करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें नारा लेखन, चार्ट प्रस्तुतियाँ, जीवन अन्वेषण, कार्ड निर्माण और कविता रचना शामिल हैं। छात्रों ने इन सम्मानित क्रांतिकारियों के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने इस बात पर जोर दिया कि शहीदी दिवस का स्मरणोत्सव हमारे राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य और उन लोगों के प्रति शाश्वत कृतज्ञता का एक मार्मिक अनुस्मारक है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से इसकी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और इस बात पर जोर दिया कि हम सभी को उन सिद्धांतों को कायम रखना चाहिए जिनके लिए ये शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी।

के.एम.वी. द्वारा शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

के.एम.वी. में स्थापित शहीद भगत सिंह हेरिटेज मेमोरियल पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर संस्था में स्थापित शहीद भगत सिंह हेरिटेज मेमोरियल में श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश, स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, इतिहास विभाग, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ हिंदी, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ म्यूज़िक, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ एनीमेशन तथा फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से देश भक्ति के रंग में सराबोर विशेष प्रोग्राम आयोजित किया गया.

इस दौरान आयोजित हुई ऑनलाइन क्विज़, डिजिटल पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, साइकिल रैली, डिबेट एवं डेक्लेमेशन, कविता उच्चारण, देशभक्ति पर आधारित नृत्य एवं संगीत पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह एवं उनके साथियों श्री राजगुरु एवं श्री सुखदेव को हृदय से नमन किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि स: भगत सिंह, श्री राजगुरु एवं श्री सुखदेव के द्वारा देश के लिए दी गई शहादत सभी के मनों में सदा विनम्रता एवं श्रद्धाभाव पैदा करती है.

उन्होंने कहा कि स: भगत सिंह की सोच पर पहरा देकर उनके द्वारा देश प्रेम के संदेश के प्रचार एवं प्रसार के साथ अपने देश के विकास एवं राष्ट्र उत्थान में योगदान डालना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैं. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि के.एम.वी. जैसी राष्ट्रवादी संस्था में प्रिंसिपल आचार्या लज्जावती के समय दौरान शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह के द्वारा आज़ादी संग्राम के दौरान हॉस्टल में शरण लेना अपने आप में एक बेहद गौरव में ही विषय है जिस ने यहां की छात्राओं में देशभक्ति के भावों को और अधिक पक्का किया और देश की आज़ादी की लहर में अपना योगदान डालने वाली महिलाओं में कन्या महा विद्यालय की छात्राओं का नाम अग्रणी रहा.

ऐसी राष्ट्रवादी विरासत के कारण ही यहां देश के पांच राष्ट्रपति एवं पांच प्रधानमंत्रियों के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही शख्सियतों के द्वारा भी यहां पर फेरी डाली जा चुकी है. इसके साथ ही मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा अध्यक्षा अंग्रेज़ी विभाग, डॉ. गुरजोत कौर, डीन,ई.सी.ए. एवं अध्यक्षता इतिहास विभाग के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar