(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित | के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना | वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन | संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 | डीएवी कॉलेज जालंधर में रोजगार कौशल पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन |

शिक्षा

मेयर वल्र्ड स्कूल में ड्रेसअप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वल्र्ड स्कूल के प्रांगण में अंतर सदनीय डे्रसअप लाइक वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चार दल थे। प्रत्येक दल में तीन-तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगता का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा महोदया नीरज़ा मेयर, निदेशिका महोदया सरिता मधोक, प्रधानाचार्य हरजीत कौर घुम्मन, डिप्टी उप-प्रधानाचार्य चारू त्रेहन की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम श्रोतागण को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया गया। प्रतिभागी अपने देल द्वारा चयनित विषय का प्रतिनिधित्व करते हुए उस शब्द की तरह तैयार हुए थे और लगभग 2 मिनट की समय अवधि में उन्होंने उस शब्द के बारे में जानकारी श्रोतागण को प्रदान करनी थी। चयनित शब्द स्व-व्याख्यात्मक थे। प्रत्येक प्रतिभागी की वेशभूषा उस शब्द के अनुसार थी। पोशाक बनाने के लिए प्रतिभागियों को घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए गए थे। प्रतिभागियों द्वारा प्राप्स का भी उपयोग किया गया। अंग्रजी विभाग के अध्यक्ष तनुप्रिया तथा मेयर गैलेक्सी की संचालिका आरती गुलाटी निर्णायक मंडक के पद आसीन थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वड्सवर्थ सदन की हुनर कौर बैंस आयरा जैन इनाज़ जैन प्राप्त किया और दूसरा स्थान कीट्स सदन की गनीव कौर, सानवीं मित्तल और अयान नितिन बक्शी ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ जहाँ एक तरफ उनके शब्दकोश में वृद्धि करती हैं वहीं दूसरी तरफ उनमें आत्मविश्वास भी भरती हैं। जिनसे वह भविष्य में एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं।

जीएनए विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्यान

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज, जीएनए यूनिवर्सिटी ने "ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन के इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स" पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। डॉ. कैलाश चंद्र जुगलान, प्रोफेसर और एसोसिएट डीन, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर रिसोर्स पर्सन थे। इस व्याख्यान के पीछे का उद्देश्य था ऑप्टिकल फाइबर संचार के क्षेत्र में नवीन और तकनीकी प्रगति के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराना। डॉ. जुगलान ने ऑप्टिकल फाइबर संचार के युग, तकनीकी प्रगति में इसके उपयोग और अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श किया। डॉ. योगेश भल्ला, एचओडी, प्राकृतिक विज्ञान स्कूल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। व्याख्यान में विभिन्न विभागों के 100 छात्रों और एसएनएस के 10 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। छात्रों को सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था। व्याख्यान ने उन्हें प्रौद्योगिकी और नवाचार उद्देश्यों के लिए ऑप्टिकल फाइबर के अनुप्रयोगों को समझने में मदद की। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर एस गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा, "छात्रों के विकास के लिए इस तरह के सूचनात्मक सत्र आयोजित करने के लिए एसएनएस की कड़ी मेहनत को देखकर मुझे खुशी हुई।" विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वीके रतन ने कहा, "ऑप्टिकल फाइबर संचार समय की आवश्यकता है और छात्रों को इस क्षेत्र में हो रहे वर्तमान नवाचारों और प्रौद्योगिकियों के बारे में अद्यतन करने की आवश्यकता है।"

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि में डिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी कला

जालंधर (प्रवीण) :- वर्ल्ड क्रिएटिव एंड इनोवेशन और अर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने पुराने कागज, चार्ट पेपर, कार्ड बोर्ड की मदद से विभिन्न तरह की डेकोरेटिव आइटम्स, कार्ड, वॉल हैंगिग बनाए। कविता, बलजीत कौर, कुलविंदर कौर, जैसमीन कौर, नवप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, दिलप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर आदि विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन सबके सामने किया। छात्राओं ने बताया कि इस तरह हम कचरे की मात्रा को कम करके प्रदूषण को बढ़ने से रोक सकते है और पर्यावरण की सुरक्षित बना सकते है। हमें बस कुछ क्रिएटिव सोचते हुए अलग करने की कोशिश करनी चाहिए। टीचर्स ने कहा कि इस तरह से पीपुल टीचर्स जब आज कुछ नया करना सीखेगें तभी वह भविष्य में बाकी विद्यार्थियों को कुछ नया सीखना की क्षमता रख पाएगें। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का अर्थ है बेकार वस्तुओं का उपयोग करके कुछ नया, अनोखा बनाना जो हमारे काम में आ सके। इस तरीके को अपनाने का मुख्य मकसद विश्व में से बेस्ट पदार्थों की मात्रा को कम करना है। इसी तरह के छोटे छोटे कदमों को अपना कर हम पर्यावरण और हमारी धरती को बचा सकते है।

डीएवी यूनिवर्सिटी में फिल्म माइनिंग की स्टार कास्ट ने किया छात्रों का मनोरंजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आने वाली पंजाबी फिल्म माइनिंग-रेते ते कब्जा की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। इन फिल्मी सितारों सिंगा, रांझा विक्रम सिंह, सारा गुरपाल और स्वीटाज बराड़ का यूनिवर्सिटी में स्वागत डॉ कमलजीत कौर, डीएसडब्ल्यू और डॉ आर के सेठ, डीन साइंसेज ने किया। फिल्म की स्टार कास्ट ने उत्साही स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया। आयोजन के दौरान, सिंगा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और छात्रों से फिल्म देखने के लिए कहा।  फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। कलाकारों ने डीएवी विश्वविद्यालय को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।

इससे पहले एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान रांझा विक्रम सिंह ने कहा कि फिल्म की कहानी राज्य के खनन माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है. कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणजोध सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने किया।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में सायोनारा फेयरवेल पार्टी, गुरनाम मिस्टर और कविता बनी मिस फेयरवेल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में एल.एल.बी, बी.ऐ एल.एल.बी, बी.कॉम एल.एल.बी, बी.बी.ऐ एलएलबी आदि क्लासिस के सीनियर छात्रों के लिए "सायोनारा" फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा, सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) डायरेक्टर डॉ. वीणा दादा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, डांस, गीत और मॉडलिंग प्रस्तुत किया गया।

इसके अतिरिक्त छात्रों ने कॉलेज के यादगार पलों को एक लघु नाटिका के रूप में पेश किया गया। इस अवसर पर गुरनाम सिंह मिस्टर फेयरवेल, कविता को मिस फेयरवेल चुना गया। डायरेक्टर डॉ. शर्मा, डायरेक्टर डॉ. दादा ने छात्रों को सन्मानित करते हुए कानून के खेत्र में सचाई और ईमानदारी से लोगों की सेवा करने को कहा। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए मेहनत कर अभिभावकों और संस्था का नाम चमकाने को कहा। 

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिस का विषय था 'समकालीन समय में मौलिक अधिकार और कर्तव्य'। इस वेबीनार के रिसोर्स पर्सन डॉ कमल किशोर सैनी (एसोसिएट प्रोफ़ेसर) गवर्मेंट महाराजा आचार्य पीजी संस्कृत कॉलेज, गांधी नगर जयपुर (राजस्थान) थे। प्रारंभ में मिस अमनदीप कौर  ने वेबिनार के प्रतिभागियों को मुख्य अथिति का  परिचय दिया और दर्शकों को विषय से भी परिचित कराया। डॉ. कमल किशोर सैनी ने समाज में मौलिक अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मौलिक अधिकारों और मौलिक अधिकारों में विभिन्न अनुच्छेदों की भूमिका के बारे में बात की और उन्होंने मौलिक अधिकारों के सकारात्मक या नकारात्मक विचारों को भी साझा किया। अंत में मिस अमनदीप कौर ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। तृप्ता हांडा भी वेबिनार में उपस्थित थीं। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए राजनीति विज्ञान विभाग को बधाई दी।

डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्राओं ने हरिके पतन और गुरुद्वारा बेर साहिब का भ्रमण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों स्थानीय डीएवी कॉलेज के पंजाबी साहित्य सभा मंच, पंजाबी विभाग और एनएसएस इकाई ने हरिके पतन और गुरुद्वारा बेर साहिब का शैक्षिक और ऐतिहासिक दौरा आयोजित किया। यात्रा का समन्वयन प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, प्रो. एस के मिड्ढा (एनएसएस समन्वयक) और प्रो. किरणदीप कौर (पंजाबी साहित्य सभा की प्रभारी) ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने इस तरह की सह-गतिविधियों और शैक्षिक यात्राओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों के सुरक्षित और सुखद यात्रा हेतु शुभकामना देते हुए रवाना किया। पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगी। संकाय सदस्य प्रो. बलविंदर सिंह नन्दडा, डॉ दविंदर कुमार मंड, प्रो. मनजीत सिंह और डॉ गुरजीत कौर भी यात्रा पर साथ गए। यात्रा हरिके पतन पहुंची, जहां छात्रों ने सतलुज और ब्यास नदी के संगम को देखा। फिर, उन्होंने गुरुद्वारा बेर साहिब का दौरा किया, जहाँ एतिहासिक जानकारी प्राप्त करते हुए पवित्र बेरी तथा पवित्र वेई नदी के दर्शन किए। तत्पश्चात लंगर ग्रहण किया। विद्यार्थियों के लिए यह एक नया अनुभव था, जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया।

एमएलयू डीएवी कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज ने 25 अप्रैल 2023 को प्राचार्य डॉ. किरणजीत रंधावा के मार्गदर्शन में मलेरिया पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता जागरूकता फैलाने और खुद को सुरक्षित रखने के उपायों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया, खुशी ने प्रथम, प्रिंस ने द्वितीय और नवजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा ने मलेरिया पर अपने विचार रखते हुए कहा, 'मलेरिया से बचने का सबसे अच्छा तरीका जरूरी सावधानी बरतना है क्योंकि सावधानी हमेशा इलाज से बेहतर होती है।' समय की मांग है कि स्थानों को साफ-सुथरा रखा जाए, जल भराव को रोका जाए। खुद को बीमारियों से बचाना जरूरी है क्योंकि स्वास्थ्य शांति और समृद्धि को जन्म देता है।

एम.जी.एन के मार्गदर्शन और परामर्श प्रकोष्ठ का दौरा पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर

जालंधर (अरोड़ा) :- मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के करियर और काउंसलिंग सेल ने एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर के गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल का दौरा किया। दौरे के दौरान मनमीत साहनी, एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर ने विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह की काउंसलिंग के बारे में बताया। उन्होंने उन कुछ मामलों पर भी चर्चा की जिनका उन्होंने सामना किया और परामर्श प्रक्रिया के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बुद्धि, रुचि, योग्यता का परीक्षण करने के लिए विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी दिखाए और इन परीक्षणों को संचालित करने के तरीकों पर चर्चा की।

दौरे के दौरान उन्होंने डिस्लेक्सिक बच्चों की समस्याओं और जरूरतों के बारे में भी जानकारी प्रदान की और उन्हें कक्षा में पढ़ाने के तरीके भी बताए। इसके अलावा, उन्होंने समय प्रबंधन, क्रोध प्रबंधन, कैरियर से संबंधित चिंताओं और साथियों के दबाव सहित किशोर शिक्षार्थी से संबंधित मुद्दों को विस्तार से बताया और ऐसे मुद्दों से निपटने के तरीके भी सुझाए। डॉ. किरण वालिया और जसप्रीत कौर ने डॉ. रवजीत कौर के मार्गदर्शन में दौरे का समन्वय किया।

इनोसेंट हार्ट्स के हेल्थ एंड वैलनेस क्लब ने मनाया विश्व मलेरिया दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में 'हेल्थ एंड वैलनेस क्लब'  के विद्यार्थियों द्वारा 'विश्व मलेरिया दिवस' मनाया गया‌। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ़ जागरूक करना था। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें छात्रों ने मलेरिया के लक्षणों, कारणों और उसके निवारण की जानकारी दी‌। संबंधित क्लब के छात्रों द्वारा मलेरिया जैसी बीमारी से जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाए गए,जिन पर स्लोगन लिखकर  संक्रमित मच्छरों के काटने से होने वाले रोग मलेरिया के बारे में अन्य छात्रों को सचेत किया गया। उन्होंने इस नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से स्वस्थ जीवन-शैली और अस्वस्थ जीवन-शैली पर प्रकाश डालते हुए  दिखाया कि एक निरोगी जीवन जीने और विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ से स्वयं को दूर रखने के लिए स्वस्थ जीवन-शैली का पालन करना अति आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ परिवेश, अच्छा आहार, शारीरिक व्यायाम, व्यक्तिगत स्वच्छता व सुरक्षित वातावरण ही हमें अनेक जानलेवा रोगों से संक्रमित होने से बचा सकते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar