(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

एचएमवी की छात्राओं ने पास की सेक्टर स्किल काउंसिल परीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की स्किल कोर्सेस की छात्राओं ने सेक्टर स्किल काउंसिल की परीक्षा अच्छे ग्रेड्स से पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं में पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन एवं पीजी विभाग मल्टीमीडिया की छात्राएं शामिल थी। छात्राओं ने विभिन्न क्वालिफिकेशन पैस की परीक्षा पास की जिसमें संवाददाता, लाइटिंग डायरेक्टर, एडिटर-इन-चीफ तथा ग्राफिक्स डिज़ाइनर शामिल हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बी.वॉक कोर्सेस के अन्तर्गत स्वयं को सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफाई करवाया है। इससे उन्हें प्लेसमैंट में प्राथमिकता मिलेगी। एचएमवी में विभिन्न स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रोफेशनल तरीके से करवाया जाता है। इनमें बी.वॉक (जर्नलिकम एंड मीडिया) तथा बी.वॉक (वेब टेक्नालजी एवं मल्टीमीडिया) शामिल हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा व मल्टीमीडिया विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को भी बधाई दी। इस अवसर पर प्रियंका व सोनाली बेरी भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने नृत्य के विभिन्न रूपों एवं तकनीकों की ली जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी ली वहां दूसरी तरफ कंटेंपरेरी फोर्म ऑफ डांस में भी उन्होंने हिप-हॉप (Hip-hop),वैकिंग (waacking) एवं बालीवुड डांस की बारीकियों को जाना और समझा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने नृत्य की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नृत्य जहां एक तरफ आपको मनोरंजन देता है आपके विचारों को सकारात्मक बनाता है वहां दूसरी तरफ यह शारीरिक स्वास्थ्य का भी मूलाधार है;

उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में नृत्य के क्षेत्र में भी व्यवसायिक रूप से अपने आप को स्थापित करने के लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है जरूरत है इस क्षेत्र में जुनून के साथ आगे बढ़ने की।भारतीय शास्त्रीय नृत्य में विद्यार्थियों ने नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ रंजना छाबड़ा के निर्देशन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के बेसिक्स, तीन ताल में निबद्ध लयकारी, तोड़ा, भाव-भंगिमाओं के साथ कृष्णकवित्त,गुरु वंदना तथा संस्कृत श्लोकों के उच्चारण के साथ अभिनय करना भी सीखा। कंटेंपरेरी डांस में विद्यार्थियों ने डॉ मिकी वर्मा एवं हितिन के मार्गदर्शन में कंटेंपरेरी डांस की जानकारी लेते हुए हिप-हॉप वैकिंग,कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड गीतों पर आधारित बॉलीवुड नृत्य बड़े ही उल्लास एवं जोश के साथ सीखा। नृत्य की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने आप को बहुत ही प्रसन्न एवं सकारात्मक उर्जा से भरपूर पाया। तीन सप्ताह की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बाद विद्यार्थी मंच पर भी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

दसवीं और बारवीं में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सेंट सोल्जर ने आवर प्राइड से किया सन्मानित

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सल्जर के परिणाम रहे शानदार:अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सी.बी.एस.ई बोर्ड नई दिल्ली के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सन्मानित करने के लिए "आवर प्राइड" सन्मान समरोह का आयोजन किया गया।

ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा द्वारा किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई। चोपड़ा और चोपड़ा द्वारा दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स में टॉप करने वाले छात्रों को सन्मानित किया गया। चोपड़ा ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम शत-प्रतिशत रहे और इन छात्रों पर सेंट सोल्जर को गर्व है।

वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने 156 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 300 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। चोपड़ा ने कहा कि इन टॉपर्ज़ छात्रों को सेंट सोल्जर में अगली पढाई पूरी करने के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृत्ति और सुविधाऐं प्रदान की जाऐंगी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को दिया। चोपड़ा ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर को अपने छात्रों पर गर्व है और वह छात्रों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ है। इस अवसर, लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीणा दादा, कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. अलका गुप्ता और सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे।

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए 'रिफ्रेशिंग समर' व मैंगो डेलीकेसीज' गतिविधियों का आयोजन

जालंधर (मक्कड) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड)  के इनोकिड्स में कक्षा डिस्कवरर्स, स्कॉलर्स, लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स के लिए विशेष तौर पर समर पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स के लिए 'रिफ्रेशिंग समर' तथा कक्षा लर्नर्स व एक्सप्लोरर्स से 'मैंगो डेलीकेसीज एक्टिविटीज़ करवाई गईं, जिसमें बच्चों को बढ़ती हुई गर्मी में फलों और उनके जूस के सेवन के बारे में बताया गया तथा स्वादिष्ट फल आम तथा आम से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों की भी जानकारी दी गई। उन्हें नींबू पानी बनाना भी सिखाया गया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि तरबूज़, लीची, अंगूर, संतरा सब गर्मियों में खाए जाने वाले फल हैं। ये फल न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि इन फलों के रस का सेवन हमें डिहाइड्रेशन से बचाता है तथा गर्मी में शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में भी मदद करता है। उन्होंने बताया कि आम एक ऐसा फल है, जो स्वास्थ्य एवं स्वाद की दृष्टि से सभी फलों से आगे हैं। उन्होंने बच्चों को आमों की भिन्न-भिन्न किस्मों जैसे लंगड़ा, सफैदा, तोतापरी,चौसा, रत्नागिरी, सिंधुरी, दशहरी आदि की जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया गया कि हम आम से स्मूदी,आइसक्रीम, मैंगो चीज़ केक  व मैंगो शेक आदि अनेक स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें गर्मी के मौसम में पानी का अधिक सेवन करना चाहिए।

एचएमवी की पीजीडीबीएम सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने किया टॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। भारती ने 300 में से 241 अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भूमिका ने 240 अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, बीनू गुप्ता, कनिका शर्मा भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के   Bvoc (Beauty Culture and Cosmetology) 1st समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी  द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए  गुनगुन ने 348/400 अंक प्राप्त करके सांतवा स्थान, हिमानी ने 347 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान, ज्योति  ने 341 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए  फैशन मेकओवर विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करवाते रहें ताकि वे सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर सकें।

डिप्स कालेज में योगा वर्कशाप आयोजित की गई

जालंधर (प्रवीण) :- विद्यार्थियों को हेल्दी लाइफ के प्रति जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन ढिलवां में योगा वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप के दौरान सहायक प्रोफेसर लवली शर्मा ने विद्यार्थियों को योगा के इतिहास, जीवन में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि योग भारत में बहुत ही पुराना है। भारत से ही यह विदेश में प्रचलित हुआ है। इसके माध्यम से हम न केवल खुद को शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य रख कर कई तरह की बीमारियों से बल्कि मानसिक तौर पर भी खुद मजबूत कर सकते है। सोनल ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से विभिन्न योगासन कर सकते है। बच्चों को प्राणायाम करने के तरीकों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। उन्होंने कहा कि अगर योगासन या प्राणायाम सही तरीके से नहीं करते है तो उसे करने का कोई फायदा नहीं होता है। सोनल के साथ मिलकर सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग किया और प्रतिदिन करने का वायदा किया। सहायक प्रोफेसर नवजोत कौर ने विद्यार्थियो को रिद्धम एक्सरसाइज करने के लिए जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि योग करने से हमारा पढ़ाई में फोकस बढ़ता है। आज की रोजाना जिदंगी में हम इतने व्यस्त हो चुके है कि हमारे पास खुद के लिए समय नहीं है ऐसे में हमें हर रोज आधा घंटा खुद के लिए निकलना चाहिए। इसके साथ ही हमें पौष्टिक आहार का भी सेवन करना चाहिए। इससे बढ़ती उम्र में शरीर में जरूरी पौषक तत्वों की कमी नहीं होगी और आप पूरी तरह स्वास्थ्य रहेगें। 

सेंट सोल्जर इलीट स्कूल में मदर्स ने बच्चों संग की मॉडलिंग

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में इंटरनैशनल मदर्स डे मनाया गया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत प्रिंसिपल रीतू चावला और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपनी मदर्ज़ को समर्पित कवितायेँ, गीत गाकर, अपने हाथों से कार्ड बनाकर उन्हें देते हुए अपने प्यार का इजहार किया।

इसके अतिरिक्त बच्चों ने अपनी मदर्स के साथ मॉडलिंग की। स्टाफ मेंबर्स और छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की गेम्स का भी आयोजन किया गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को सम्मानित करते हुए सभी मदर्ज और बच्चों को मदर्ज डे की बधाई दी वही कहा कि हमे माँ द्वारा की गई कुर्बानियों को याद रखते हुए हमेशा उसे प्यार और सन्मान देने चाहिए और एक दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन मदर्ज़ डेय के तौर पे मनाना चाहिए।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां ने वर्ष 2023 में इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रबंधन में वर्तमान रुझानों पर चर्चा करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। जीएनडीयू अमृतसर के प्रोफेसर व डीन ऑफ एजुकेशन डॉ. दीपा सिकंद काउट्स मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और सम्मेलन का उद्घाटन किया। सीटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नॉर्थ कैंपस के प्रिंसिपल डॉ. नामेश कुमार, सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, सेशन चेयर डॉ. दीपा सिकंद कॉट्स और डॉ. भरत कपूर, सहायक प्रोफेसर, होटल प्रबंधन और पर्यटन विभाग, जीएनडीयू का स्वागत किया।

इस सम्मेलन में डॉ. अंकुश अंबरदार, वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, डॉ. शीतल कालरा, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएसई, जीएनडीयू, अमृतसर, डॉ. सुशील कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षक शिक्षा विभाग, नागालैंड यूनिवर्सिटी, डॉ. रश्मी गुजराती, के.सी. ग्रुप, नवांशहर, डॉ. बुरहान ओज़कान, प्रोफेसर और निदेशक, एक्डेनिज़ यूनिवर्सिटी, तुर्की और डॉ. मरिनिका श्योपू, डॉक्टर ऑफ लिटरेचर मुख्य वक्ता थीं। स्कूल ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. रमनदीप गौतम ने कहा कि उन्हें दुनिया भर के विभिन्न यूनिवर्सिटीओ से 190 शोध परिणाम प्राप्त हुए हैं। ये निष्कर्ष स्नातकोत्तर छात्रों, शोध विद्वानों और अकादमिक वैज्ञानिकों से प्राप्त किए गए जिन्होंने अपने संबंधित ज्ञान, साझा विचारों और विचारों का योगदान दिया। इस सम्मेलन दौरान कैंपस डिरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा ने इस सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने ऐसे सम्मेलनों के महत्व और ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता के बारे में भी बताया।

`

डॉ. छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों को अपना शोध जारी रखने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे रुझानों और विकास, नवीनतम विकास के बराबर रहने और आगे बढ़ने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने के महत्व पर भी चर्चा की। इसके बाद मुख्य वक्ताओं ने अपने शोध विषय पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने और अगली पीढ़ी के लिए एक सहायक और प्रेरक अनुसंधान वातावरण बनाने की अपील की। स्कूल ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. रमनदीप गौतम ने समापन भाषण दिया। उन्होंने सभी मुख्य वक्ताओं, प्रस्तुतकर्ताओं, प्रतिनिधियों और सम्मेलन की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कांफ्रेंस की सफलता पर सीटी ग्रुप के सभी आयोजकों को बधाई दी और भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधियों ने आयोजकों की सराहना की।

के.एम.वी. की एन.सी.सी. कैडेट का कैंप में शानदार प्रदर्शन

के.एम.वी. की भावना ठाकुर 2 पी.बी.(जी) बी.एन. एन.सी.सी. द्वारा इस कैंप में भाग लेने वाली एकलौती कैडेट

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर कैडेट्स को अपनी प्रतिभा को निखारते एवं संवारते हुए शानदार प्रदर्शन करने का हर अवसर प्रदान कर रहा है. हाल ही में एन.सी.सी. कैडेट भावना ठाकुर द्वारा 2 पी.बी.(जी) बी.एन. एन.सी.सी. की ओर से इकलौते तौर पर चंडीगढ़ में आयोजित हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत डी.आर.डी.ओ. कैंप में अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया. अपनी इस सहभागिता के दौरान भावना ठाकुर ने प्रेजेंटेशन, क्विज़ तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया. इस दौरान उसने अनुशासन, एकीकरण की भावना, लीडरशिप के गुण तथा राष्ट्र सम्मान की शिक्षा हासिल की. इसके अलावा कैंप में उसे विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा के शांतमई उपयोग, पीटी कसरत आदि के बारे में जानने के अलावा समय-समय पर आयोजित हुए लेक्चरज़ के दौरान अपने संबंधित क्षेत्र की जानकारी भी हासिल की. भावना ठाकुर को अन्य कैडेट के साथ डी.आर.डी.ओ. लैब (टी.बी.आर.एल.) का दौरा करने तथा वहां पर वैज्ञानिकों के साथ विचार करने का सुनहरी अवसर भी प्राप्त हुआ जहां कैडेट्स को विभिन्न विषयों जैसे विभिन्न उच्च विस्फोटक रचनाओं के उत्पादन, प्रोसेसिंग एवं विशेषता, हथियार, मिज़ाइल एवं अन्य सामग्री के ब्लास्ट और फ्रेगमेंटेशन अध्ययन, विस्फोट मिसाइलों तथा एयरबोर्न प्रणाली की कैपटिव फ्लाइट टेस्टिंग के बारे में भी बताया गया. विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों का बैलिस्टिक मूल्यांकन जैसे की बॉडी शस्त्र, वाहन कवच तथा छोटे हथियारों के विरुद्ध हेलमेट आदि के बारे में भी इस कैंप के दौरान बताया गया. कैडेट्स को रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड, ब्लास्ट इंस्ट्रूमेंटेशन एंड डैमेज स्टडीज तथा बुलेट प्रूफ जैकेट के बारे में बताने के इलावा विभिन्न मिसाइलों की जांच तथा विस्फोट एवं नुकसान से प्रभावित क्षेत्र के अध्ययन के बारे में भी समझाया गया. मैडम प्रिंसिपल ने भावना ठाकुर की विशेष उपलब्धि के लिए उसे दिल्ली हार्दिक मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. कमांडिंग अफसर कर्नल एम.एल. शर्मा, 13 पंजाब बी.एन. एन.सी.सी. तथा ब्रिगेडियर एच.एस चौहान, जी.पी.सी.बी.आर. एन. सी.सी. ग्रुप, लुधियाना के साथ-साथ कमांडिंग अफसर 2पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर करनल नरेंद्रतूर ने भी कैडेट को सिखलाई कैंप में शानदार प्रदर्शन करने पर मुबारकबाद दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar