(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गणित विभाग ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. रोशन सारा फिलिपोस, गणित में सहायक प्रोफेसर, मार थोमा कॉलेज, तिरुवल्ला, केरल वेबिनार के लिए संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने अवधारणा के प्रभावशाली परिचय के साथ शुरुआत की और ग्राफ सिद्धांत के इतिहास को उपयुक्त उदाहरणों के साथ समझाया। रिसोर्स पर्सन ने रेखीय बीजगणित के संदर्भ में ग्राफ सिद्धांत की अवधारणा को भी समझाया। उन्होंने ग्राफ थ्योरी से संबंधित विभिन्न वास्तविक जीवन के उदाहरण भी दिए। अंत में, श्वेता महाजन, अध्यक्ष, गणित विभाग ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अध्यक्ष, नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य और योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सफलतापूर्वक वेबिनार आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी।

डिप्स सुरानुस्सी ने सहोदया कंपीटिशन में जीती ओवरआल ट्राफी

जालंधर (प्रवीण) :- सीबीएसई द्वारा आयोजित सहोदया प्रतियोगिता में डिप्स चेन के विद्यार्थियों ने अपने टेलेंट का बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कई ट्राफी जीती। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में डिप्स सुरानूस्सी की टीम ने ओवरऑल ट्राफी जीती। कैटेगिरी ए में सुरानूस्सी की पहली कक्षा की कायनात शर्मा ने दूसरा और डिप्स भोगपुर की जैस्सिका ने कांसोलेशन, कैटेगिरी बी में डिप्स सुरानुस्सी से दूसरी कक्षा की दर्शवीर ने दूसरा, डिप्स भोगपुर से गुरनुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुकिंग विदाउट फायर में कपूरथला स्कूल की टीम कंचन, प्रभजीत कौर, अमृत राज ने नटखट भल्ला, एनर्जी कलश, समर ड्रिंक बना कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रिंसिपल्स ने सर्टीफिकेट के साथ सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ को बधाई देते हुए इसी तरह आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बाकी विद्यार्थियो को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने टेलेंट को पहचानने और निखारने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स की फाउंडर डायरेक्टर मैडम कमलेश बौरी की याद में लगाया गया फ़्री आई चैॅकअप कैंप

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के दिशा निर्देशों के तहत इनोसेंट हार्ट्स  में मैडम कमलेश बौरी (फाउंडर डायरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर 22 मई को नि:शुल्क आई चैॅकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप का आयोजन डॉ. रोहन बौरी (एम.एस.ऑप्थल्मोलॉजी) (एफ.पी.आर.एस. फेको रिफ्रैक्टिव सर्जन,मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट) की अध्यक्षता में किया गया।  इस अवसर पर इनोसेंट आई सेंटर के प्रमुख डॉ. रोहन ने 'विज़न कमलेश' प्रोजेक्ट के तहत इनोसेंट हार्ट्स के साथ जुड़े हुए हेल्पिंग स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य की आँखों की जाँच की। उनकी उचित जाँच के बाद, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता थी, उनकी सर्जरी भी की, जो कि बिलकुल नि:शुल्क थी। इसके अतिरिक्त न केवल उन्हें सारी दवाएँ मुफ़्त दी गई बल्कि उन्हें चश्मे भी मुहैया कराए गए। डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क था। न केवल आँखों के लिए बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समर्थन के लिए भी इस तरह के शिविर समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाते हैं और आगे भविष्य में भी किए जाएँगे। बौरी मेमोरियल ट्रस्ट समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहा है।

दोआबा कॉलेज में सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज में सैशन 2023-24 के अंडर ग्रेजूएट कोर्सिका के विद्यार्थियों के लिए सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई है जिसमें 12वीं के पीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य स्टैट बोर्डस के विद्यार्थियों जिन्होंने 95 प्रतिशत यां उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों को 90 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 90 से 94.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 80 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए सुकन्या शिक्षा छात्रवृति के अंतर्गत 2 हजार रुपये प्रति वर्ष, सशस्त्र सेना के बलों के बच्चों के लिए सशस्त्र सेवा शोर्य छात्रवृति 2 हजार रुपये, पूर्व विद्यार्थियों के बच्चों एवं भाई बहनों के लिए दोआबा धरोहर  2 हजार रुपये की छात्रवृति, पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 4 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्र वृति, माता पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ष, संस्कृत के प्रोत्साहन हेतु विशेष 1500 रुपये की छात्रवृति, तथा जिन विद्यार्थियों का अभी नतीजा नहीं निकला है उनको 5 हजार रुपये का विशेष कॉन्सैशन प्रदान किया जाएगा।

सीटी यूनिवर्सिटी में 'क्रूस्फीयर' की स्थापना

'ब्लॉकचैन एजुकेशन और वेब3' के भविष्य में बड़ा कदम

जालंधर (अरोड़ा) :- तकनीकी प्रगति की अधिक समझ हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सीटी यूनिवर्सिटी ने अपने क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर को लॉन्च करने के लिए क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब के साथ साझेदारी की। यह मंच ब्लॉकचैन विकास कौशल को बढ़ावा देने और वेब3 पारिस्थितिकी तंत्र में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी के उद्धघाटन के दौरान 100 से अधिक छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, बंधुल बंसल, आईसीपी इंडिया हब हेड, और दीपक गोयल, आईसीपी इंडिया हब के मेंटर ने मुख्य वक्ता के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए। सीटी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश ने ख़ुशी जाहिर जरते की और कहा की क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर लॉन्च से छात्रों को ब्लॉकचेन की दुनिया के बारे जानकारी प्रदान करने के साथ साथ नई संभावनाओं की का रास्ता भी प्रदान करेगा।

उन्होंने आईसीपी इंडिया हब हेड बंधुल बंसल ने सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब और सीटी यूनिवर्सिटी के बीच साझेदारी भारत में ब्लॉकचेन शिक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करती है। बंधुल बंसल ने कहा की छात्रों को इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करने के लिए वह समर्पित हैं। वक्ताओं ने भविष्य की सफलता के लिए इन कौशलों को प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉकचेन और वेब3 प्रौद्योगिकियों की अपार क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और प्रवृत्तियों का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। इसने उपस्थित लोगों को इस गतिशील उद्योग के आशाजनक भविष्य की झलक दिखाई। क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम क्रूस्फीयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर को लॉन्च करने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह अध्याय छात्रों को अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने और ब्लॉकचेन और वेब3 प्रौद्योगिकियों की विशाल क्षमता को अपनाने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता : डायरेक्टर साहनी

आतंकवाद विरोधी दिवस पर छात्रों ने दिया शांति का संदेश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए एक विचार चर्चा करवाई गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व आयोजित इस चर्चा के दौरान छात्रों ने यहां आतंकवाद का शिकार हुए लोगों को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ छात्रा जसमीन कौर ओर अध्यापिका मंजू बाला ने अपने विचार पेश करते हुए शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों को बताया कि आतंकवादी गतिविधियों से कुछ लोग भारत की एकता ओर अखंडता के लिए खतरा बने हुए है। आतंकवाद का हिंसा ओर अशांति के अलावा कोई धर्म नहीं होता। जात, धर्म ओर क्षेत्र के नाम पर हिंसक गतिविधियों में हजारों लोगों की जान गंवा चुके है। इस लिए एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम ऐसी गतिविधियों का विरोध करें ओर देश की एकता तथा अखंडता की रक्षा करें। उन्होंने छात्रों को आतंकी गतिविधियों से दूर रहने ओर भारत की एकता ओर अखंडता की रक्षा करने का प्रण करवाया। इस चर्चा को सफल बनाने में गुरू गोबिंद सिंह हाउस के छात्रों ने विशेष सहयोग दिया।

ला ब्लॉसम्स स्कूल की जीनल शर्मा ने जीता रजत पदक

जालंधर (अरोड़ा) - एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मोहाली में पंजाब राज्य महिला चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में पंजाब की अलग अलग जिलों से आई हुई महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ ला ब्लॉसम्स स्कूल की आर्ना ने अंडर 13 वर्ग व् जीनल ने अंडर 17 मे भाग लिया। इस दौरान जीनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 महिला वर्ग में रजत पदक जीता। साथ ही चैस कोच कशिश शर्मा ने जानकारी दी कि जीनल पंजाब की उभरती  हुई चैस खिलाडी है, चैस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर के अंतर्गत जालंधर मे हुई नेशनल चैम्पयनशिप मे भी जीनल का शानदार प्रदर्शन रहा था और जीनल एक रेटेड खिलाडी के श्रेणी मे भी आ चुकी है। फॉउंडर डायरेक्टर वंदना मडिया और प्रिंसिपल निधि चोपड़ा ने खिलाडयों को शुभकामनाएं दी।

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर जालंधर में दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (परवीन) - एनईपी 2020 में परिकल्पित मूलभूत चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के संबंध में प्राथमिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर जालंधर में किया गया था। संसाधन व्यक्ति, निधि गुप्ता, निदेशक- ग्रैस्पर्स मैपर्स सॉल्यूशंस ने मूलभूत स्तर पर बच्चों के समग्र विकास के लिए पालन किए जाने वाले सीखने के मानकों पर प्रकाश डाला।

प्रिंसिपल के.एस. रंधावा का हेडमिस्ट्रेस ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संगीता भाटिया, सुखम, प्रभारी पूर्व प्राथमिक और वरिष्ठ समन्वयक। इसके तहत पांच स्तरीय विकास कार्यक्रम, पांच चरणों वाली सीखने की प्रक्रिया और मूल्यांकन के लिए व्यवस्थित अवलोकन पर विस्तार से चर्चा की गई।  हमारे पारंपरिक शैक्षिक विश्वासों और विधियों के साथ मजबूत जुड़ाव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। इन सत्रों के माध्यम से, शिक्षकों को शैक्षिक प्रणाली में नवीनतम परिवर्तनों से अवगत कराया गया, जिसे वे अपने कक्षा शिक्षण में शामिल करेंगे।

के.एम.वी. के डॉ. मोनिका शर्मा भारत सरकार द्वारा माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट से सम्मानित

जालंधर (अजय) - भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशाअंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसार शोध एवं अकादमिक उत्कृष्टता को साबित करने के उद्देश्य के प्रति प्रयासरत है। संस्था के द्वारा शोध में उत्तमता पर ज़ोर दिया जाता है तथा अपने स्टाफ सदस्यों को अर्थपूर्ण शोध प्रोजेक्टस पर काम करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। एक और नई उपलब्धि में डॉ. मोनिका शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग को इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आई.सी.एस.एस.आर.), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा स्किलिंग दि रूरल विमेन ऑफ पंजाब: ए स्टडी ऑफ दि इफेक्टिवेनेस ऑफ वोकेशनल ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स इन विलेजस पर माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट से सम्मानित किया गया।

इस प्रोजेक्ट के लिए डॉ. मोनिका शर्मा को जहां 3,00,000  रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई वहीं साथ ही वह पॉलीटिकल सोशियोलॉजी विषय पर मैसेज ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक्स) के छह मॉड्यूलस भी तैयार करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. मोनिका के.एम.वी. के गांधियन स्टडीज़ सेंटर की डायरेक्टर भी है तथा यह सेंटर समाज के पिछड़े हुए वर्ग की औरतों एवं महिलाओं को नि:शुल्क वोकेशनल शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रयत्नशील है।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. मोनिका शर्मा को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय अपने फैकल्टी सदस्यों की प्रोफेशनल ग्रोथ पर सदा केंद्रित है तथा उन्हें शोध गतिविधियों को आयोजित करने के लिए एक प्रोत्साहित पर्यावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबध है जिसके फलस्वरूप अध्यापकों के साथ छात्राएं भी शोध क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान डालते हुए उच्च शिक्षा के स्तर निरंतर ऊंचा उठा रहीं है।

पीसीएमएसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल में मदर्स डे मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) - पीसीएम एसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल जालंधर में मदर्स डे पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कृतज्ञता और प्रेम की भावनाओं को हर माँ के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में व्यक्त करने  के लिए इस महान दिन पर विद्यार्थियों ने अपनी मुक्त भावनाओं और प्रेम को विभिन्न रूपों में व्यक्त किया । इस अवसर पर कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, प्लांटर, मां के प्रकृति व पर्यावरण के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया  जिसमें छात्राओं ने दया, देखभाल, सच्चा प्यार, आत्म-देखभाल और त्याग, समर्पण की भावनाओं को व्यक्त किया, जिसने किसी भी दिल को अछूता नहीं छोड़ा।प्रतियोगिता  के निर्णायक के रूप में डॉ. कुलजीत कौर, वाणिज्य विभाग, दिव्या बुधिया, अर्थशास्त्र विभाग और श्वेता महाजन, गणित विभाग शामिल थीं।

इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय के  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए बधाई दी.प्रिंसिपल जी ने हर जीवन में मां की भूमिका को सच्ची, पवित्र और ईमानदारी की वाहक बताया. एक ऐसा प्यार जो कभी खत्म नहीं होता और न केवल उसके बच्चे बल्कि उसके जीवन के क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों की भलाई के लिए निरंतर बहता है। उन्होंने विद्यालय की प्रभारी सुषमा शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह में मोनिका शर्मा, रूही, दीपिका, अनीता, वंदना और निशा भी उपस्थित थीं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar