(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखे सोशल मीडिया डिज़ाइन के विविध रूप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया डिजाइन के विभिन्न रूपों की विशेष जानकारी ली। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सोशल मीडिया डिजाइन विषय पर चल रही कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है जितनी जल्दी बात आज हम एक क्लिक से पूरे विश्व में भेज सकते हैं पहले शायद इसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था; लेकिन इसके लिए जरूरत है बहुत ज्यादा सतर्कता,जानकारी एवं जागरूकता की ताकि इसे कुछ ऐसा न घटित हो जाए जिससे बाद में पछताना पड़े इसलिए नवयुवा पीढ़ी को इस विषय में पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि सोशल मीडिया का काम बड़ी सावधानी के साथ करें।

विक्रम एवं मैडम रचिता के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया की कक्षाओं में इंस्टाग्राम,फेसबुक, टि्वटर,व्हाट्सएप पर पोस्ट को डिजाइन करना सीखा, डिजाइन एस्थैटिक्स के बारे में,सोशल मीडिया पर पेज किस तरह से बनाना और अपलोड करना है फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कैसे पोस्ट को प्रमोट करना है, और इसके साथ विद्यार्थी एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर बनाने की जानकारी भी आने वाले दिनों में हासिल करेंगे। सोशल मीडिया डिजाइन की कक्षाएं लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कक्षाएं हमारे ज्ञानवर्द्धन के साथ-साथ हमें सजग एवं सचेत भी कर रही है।

पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर के विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है

जालंधर (तरुण) :- शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर की 10+1 और 10+2 कॉमर्स की छात्राओं ने कॉमर्स टैलेंट सर्च एक्जामिनेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 16वीं राष्ट्रीय स्तर की कॉमर्स टैलेंट सर्च परीक्षा (2022-2023) में क्वालीफाई किया है। इस टैलेंट सर्च परीक्षा में कनिका शर्मा ने प्रथम, पलक ने द्वितीय और निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं, कई अन्य छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सीटीएसई टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से कॉमर्स एक बेहतरीन मंच है। 10+1 और 10+2 वाणिज्य छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के साथ-साथ उनकी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने में मदद करता है। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। पीसीएम एसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सफलता से प्रसन्न होकर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य एवं महाविद्यालय के योग्य प्राचार्य प्रो. ) पूजा पराशरजी ने छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या ने विद्यालय की प्रभारी सुषमा शर्मा द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसे राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक आयोजनों में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

रास्ते की बाधा को पार करके अपनी मंजिल तक पहुंचे डिप्स के नन्हें मुन्हे

जालंधर (प्रवीण) :- जीवन में आने वाली मुश्किलों से बिना डरे उनका सामना करते हुए हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हुए डिप्स स्कूल करोल बाग में टिक टोक टोए हर्डल रेस का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में प्राइमरी विंग के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को समझदारी से दूर करके और उन्हें क्रास करके अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों के लिए लेमन रेस, फ्रॉग रेस, जपिंग आदि का आयोजन किया गया। सभी ने दोस्तों के साथ मिलकर इन गेम्स का काफी मजा लिया। इस दौरान धीरे-धीरे हिम्मत दिखाते हुए और एक-दूसरे की मदद करते हुए बच्चों ने दौड़ को पूरा किया। टीचर्स ने बच्चों को खेल के माध्यम से बताया कि किस तरह से हम जीवन में भी हम बिना डरे हर काम को कर सकते है। अगर कोई समस्या आती है तो उससे डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका डट कर सामना करना चाहिए और हमेशा एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। प्रिंसिपल राजेश कुमार चौधरी ने बच्चों के उत्साह को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके मोटर स्किल्स बढ़िया होंगे जो उनके डिव्लपमेंट के लिए बहुत ही जरूरी है।

के.एम.वी. में एल्युमिनाई मीट पर्ल्स-2023 सफलतापूर्वक आयोजित

के.एम.वी. द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली भूतपूर्व छात्राओं को प्राइड ऑफ के.एम.वी. अवार्ड से किया गया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालन्धर में एल्युमिनाई मीट पर्ल्ज़ -2023 आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम के गायन से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मैडम प्रोमिला के साथ के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुषमा चावला, सदस्य डॉ. कमल गुप्ता, परमिंदर, हेडमिस्ट्रेस आई.वी वर्ल्ड स्कूल, मंजू जोशी, सुप्रसिद्ध समाज सेविका प्रवीण अबरोल तथा सोनिया विरदी आदि के साथ कन्या महा विद्यालय की योग्य एवं प्रतिभावान पूर्व छात्राओं ने इस मीट में पूरे उत्साह के साथ बढ़ -चढ़कर भाग लिया. सभागार में उपस्थित विद्यालय की पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की ही पूर्व छात्रा रहीं  प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय की बेटियों को विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए कहा कि नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए लगभग तीन शताब्दीयों से निरंतर यत्नशील के.एम.वी. अकादमिक जगत का जाना- पहचाना नाम है.

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के आयोजन का मंतव्य विद्यालय की बेटियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसमें वो अपने संघर्ष और सफ़लता की कहानी को सबके साथ साँझा करते हुए भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें. उन्होंने कहा कि समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और प्रतिभा से विद्यालय तथा का गौरव बढ़ाने वाली छात्राओं पर के. एम. वी को गर्व है. इसके साथ ही उन्होंने सभी के साथ कॉलेज को भारत सरकार के द्वारा प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे में 10 वर्ष की एक्सटेंशन जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धि से भी वाकिफ करवाया.  इसके अलावा इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल मेहनत एवं लगन के साथ एक मुकाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली बेटियों को प्राइड ऑफ के.एम.वी. सम्मान चिन्ह देकर अभिनंदित एवं सम्मानित किया.

सम्मान हासिल करने वाली इन शख्सियत उम्र में प्रोमिला, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. कमल गुप्ता, परमिंदर कौर, परवीन अब्रॉल, सोनिया विरदी, नेहा वड़ेच ग्रोवर, प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट, मैडम वरुण कौर मान, सुप्रसिद्ध मीडिया हस्ती, अंजली श्रीवास्तव, संस्थापक स्कूल ऐडमिशंस डॉट कॉम, अनुकिरण खन्ना आदि शामिल रहे. इस अवसर पर एक लंबे अंतराल के बाद विद्यालय में आकर भावुक हुई छात्राओं ने के. एम .वी बिताए दिनों को याद किया और अनेक रोचक प्रसंग और यादें ताज़ा कीं और कहा कि के.एम.वी. कर्मभूमि है और यहाँ हमने अनुशासन में रहना ,मेहनत करना और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर की पहचान करना सीखा. पूर्व छात्राओं ने रोचक गेम्स का आनंद भी लिया और मॉडलिंग में भी अपना अपना अंदाज़ दिखाया. इसके साथ ही मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. शालिनी गुलाटी, डॉ. रीना शर्मा तथा संयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में आयोजित की गई लेमन पार्टी

जालंधर (प्रवीण) :- बढ़ते हुए तापमान में गर्मी से राहत पाने के लिए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में लेमन पार्टी का आयोजन किया गया। नन्हें मुन्हें बच्चों ने दोस्तों और टीचर्स के साथ मिलकर लेमोनेड बनाया और उसका मजा लिया। टीचर्स ने बच्चों के साथ मिलकर लेमन, पुदीना का इस्तेमाल करते हुए पाइनएप्पल लेमन, मिंट लेमन, मसाला लेमन, सोडा लेमन आदि विभिन्न ड्रिंक्स बनाई और उन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से डेकोरेट करके सर्व किया। बच्चों की पार्टी को मजेदार बनाते हुए टीचर्स ने क्लासरूम और गार्डन को पूरी तरह से डेकोरेट किया। बच्चों ने लेमोनेड का मजा लेते हुए दोस्तों के साथ विभिन्न तरह की गेम्स खेली। इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को विभिन्न कलर्स और फ्रूट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनका सेवन करने से हमें विटामिन, कैल्शियम मिलता है। इसलिए हमें अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों के शब्द ज्ञान को बढ़ाने के लिए उन्होंने नींबू निचोड़ना, मिक्सर आदि शब्दों के हिंदी व अंग्रेजी उच्चारण के बारे में जानकारी दी गई। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने बच्चों को लेमन ड्रिंक पीने के फायदे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उठकर नींबू पानी पीने कसे सारा दिन बॉडी हाइड्रेट रहती है और एनर्जी लेवल भी पूरी रहता है। गर्मी के मौसम में एक्टिव रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी है।

पीसीएम एसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल में हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल ने नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत की। महिला शिक्षा और सशक्तिकरण की अग्रदूत, हमारी संस्था की सदियों पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में हवन किया गया। समारोह को सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद का आह्वान करने के लिए मनाया गया ताकि नया सत्र आशावाद के साथ एक स्वस्थ शुरुआत के साथ नए सिरे से शुरू हो सके। प्रधानाध्यापिका प्रो (डॉ.) पूजा पाराशर, विद्यालय प्रभारी सुषमा शर्मा और हमारे संकाय सदस्यों ने पवित्र अग्नि को प्रसाद चढ़ाया, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और योग्य प्राचार्य ने शिक्षण और शिक्षा के नए चरण में प्रवेश करने पर सभी को बधाई दी और छात्रों को दृढ़ता के साथ कड़ी मेहनत करने की भी कामना की ताकि वे आगे बढ़ें संस्था को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों पर गर्व है। प्रिंसिपल ने समारोह को सफल बनाने के लिए कॉलेजिएट ब्लॉक की प्रमुख सुषमा शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की।

के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें

के.एम.वी. मानवता की सेवा की ओर लगातार अग्रसर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कालजीएट सी.सै. स्कूल, जालन्धर के द्वारा स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट के अन्तर्गत जरुरतमंद छात्राओं के लिए नि:शुल्क बुक बैंक चलाया जा रहा है। नई कक्षाओं की शुरुआत के साथ ही इस बुक बैंक द्वारा विद्यालय परिसर में 10+1 तथा 10+2 की छात्राओं के लिए पुस्तकों की एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें से कारुरतमंद छात्राओं ने अपनी कारुरत के अनुसार पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट द्वारा लिए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कारुरतमंद बच्चों को मुफ्त पुस्तकें बांटना मानवता का सबसे बड़ा कार्य है। इसके माध्यम से बच्चों में आपस में बांटने की भावना को पैदा किया जा सकता है ताकि वह देश के किाम्मेवार नागरिक बन सकें। उन्होंने बताया कि के.एम.वी. द्वारा बुक बैंक चलाने का उदेश्शय जरुरतमंद छात्राओं की शिक्षा को जारी रखना है। इसमें छात्राएं अपने पुराने सैशन की किताबें जमा करती है और उस सैशन में एडमिशन लेने वाली छात्राएं निशुल्क इन किताबों को प्राप्त कर सकती है। इस बुक बैंक में स्लेबस संबंधित किताबों को एकत्रित किया जाता है। खास बात यह है कि यह सारा बुक बैंक छात्राओं द्वारा ही चलाया जाता है। इस बैंक में सोशल साइंसिका, विज्ञान एवं कामर्स से संबंधित किताबों को एकत्रित किया जाता है। कालेज प्राचार्या ने डीन, स्टूडैंट वैलफेअर, डा. मधुमीत, वीना दीपक, कोआर्डीनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज एवं  के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

 

एचएमवी की छात्राओं ने पास की सेक्टर स्किल काउंसिल परीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की स्किल कोर्सेस की छात्राओं ने सेक्टर स्किल काउंसिल की परीक्षा अच्छे ग्रेड्स से पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं में पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन एवं पीजी विभाग मल्टीमीडिया की छात्राएं शामिल थी। छात्राओं ने विभिन्न क्वालिफिकेशन पैस की परीक्षा पास की जिसमें संवाददाता, लाइटिंग डायरेक्टर, एडिटर-इन-चीफ तथा ग्राफिक्स डिज़ाइनर शामिल हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बी.वॉक कोर्सेस के अन्तर्गत स्वयं को सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफाई करवाया है। इससे उन्हें प्लेसमैंट में प्राथमिकता मिलेगी। एचएमवी में विभिन्न स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रोफेशनल तरीके से करवाया जाता है। इनमें बी.वॉक (जर्नलिकम एंड मीडिया) तथा बी.वॉक (वेब टेक्नालजी एवं मल्टीमीडिया) शामिल हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा व मल्टीमीडिया विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को भी बधाई दी। इस अवसर पर प्रियंका व सोनाली बेरी भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने नृत्य के विभिन्न रूपों एवं तकनीकों की ली जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी ली वहां दूसरी तरफ कंटेंपरेरी फोर्म ऑफ डांस में भी उन्होंने हिप-हॉप (Hip-hop),वैकिंग (waacking) एवं बालीवुड डांस की बारीकियों को जाना और समझा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने नृत्य की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नृत्य जहां एक तरफ आपको मनोरंजन देता है आपके विचारों को सकारात्मक बनाता है वहां दूसरी तरफ यह शारीरिक स्वास्थ्य का भी मूलाधार है;

उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में नृत्य के क्षेत्र में भी व्यवसायिक रूप से अपने आप को स्थापित करने के लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है जरूरत है इस क्षेत्र में जुनून के साथ आगे बढ़ने की।भारतीय शास्त्रीय नृत्य में विद्यार्थियों ने नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ रंजना छाबड़ा के निर्देशन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के बेसिक्स, तीन ताल में निबद्ध लयकारी, तोड़ा, भाव-भंगिमाओं के साथ कृष्णकवित्त,गुरु वंदना तथा संस्कृत श्लोकों के उच्चारण के साथ अभिनय करना भी सीखा। कंटेंपरेरी डांस में विद्यार्थियों ने डॉ मिकी वर्मा एवं हितिन के मार्गदर्शन में कंटेंपरेरी डांस की जानकारी लेते हुए हिप-हॉप वैकिंग,कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड गीतों पर आधारित बॉलीवुड नृत्य बड़े ही उल्लास एवं जोश के साथ सीखा। नृत्य की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने आप को बहुत ही प्रसन्न एवं सकारात्मक उर्जा से भरपूर पाया। तीन सप्ताह की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बाद विद्यार्थी मंच पर भी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

दसवीं और बारवीं में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सेंट सोल्जर ने आवर प्राइड से किया सन्मानित

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सल्जर के परिणाम रहे शानदार:अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सी.बी.एस.ई बोर्ड नई दिल्ली के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सन्मानित करने के लिए "आवर प्राइड" सन्मान समरोह का आयोजन किया गया।

ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा द्वारा किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई। चोपड़ा और चोपड़ा द्वारा दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स में टॉप करने वाले छात्रों को सन्मानित किया गया। चोपड़ा ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम शत-प्रतिशत रहे और इन छात्रों पर सेंट सोल्जर को गर्व है।

वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने 156 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 300 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। चोपड़ा ने कहा कि इन टॉपर्ज़ छात्रों को सेंट सोल्जर में अगली पढाई पूरी करने के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृत्ति और सुविधाऐं प्रदान की जाऐंगी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को दिया। चोपड़ा ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर को अपने छात्रों पर गर्व है और वह छात्रों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ है। इस अवसर, लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीणा दादा, कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. अलका गुप्ता और सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar