(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज की लाजपत राय लाइब्रेरी 106 वर्षों से ज्ञान के क्षेत्र में पंजाब के बड़े पुस्तकालयों में अग्रणी - प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज की लाजपत राय लाइब्रेरी 106 वर्षों से ज्ञान के क्षेत्र में ऐतिहासिक यात्रा के साथ पंजाब के बड़े पुस्तकालयों में अग्रणी है। इस लाइब्रेरी का नामकरण अमर शहीद लाला लाजपत राय की स्मृति में किया गया। यह लाइब्रेरी दस हजार स्क्वायर फ़ीट में भव्य दो मंजिला इमारत में स्थापित होने के साथ साथ नक्काशीदार स्तम्भ, हस्तनिर्मित रेलिंग व ऊंची छत के कारण प्राचीन वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। पाठकों के लिए दो लाख से अधिक पुस्तकें, प्रत्येक विषय हेतु अलग अध्ययन कक्ष तथा आधुनिक तकनीक से लैस इस लाइब्रेरी को एक साथ पाँच सौ लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों यथा- संस्कृत, इतिहास, गणित, विज्ञान, धर्मशास्त्र, भाषा, साहित्य, व्याकरण, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि से संबंधित हजारों पुस्तकें व संदर्भ ग्रंथ उपलब्ध है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि देश विभाजन से पहले बनी यह लाइब्रेरी आज वटवृक्ष बन चुकी है। इसमें अनेक ऐसी दुर्लभ पुस्तकें उपलब्ध है, जिनका प्रकाशन शताब्दी पूर्व हुआ और वे पुस्तकें आजकल बाज़ार में उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि इस लाइब्रेरी में 1972 से लेकर आज तक के ‘ट्रिब्यून’ अखबार का संग्रह मौजूद है जो किसी भी अन्य लाइब्रेरी में शायद ही हो। अति प्राचीन इस लाइब्रेरी ने समय के साथ साथ आधुनिकता को अपनाते हुए सूचना प्रोद्यौगिकी के युग में भी अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। पाठकों की सुविधा हेतु आधुनिक सॉफ्टवेयर से लाइब्रेरी की सभी पुस्तकों का डाटाबेस तैयार किया गया है। वेब आधारित ‘ओपेक, डिजिटल रिर्सोसज़ हेतु कम्प्यूटर लैब तथा इ-बुक्स, इ-जर्नल्स के लिए ‘एनलिस्ट’ व ‘डेलनेट’ की सुविधाएँ इस लाइब्रेरी के डिजिटल होने का प्रमाण है। स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए इस लाइब्रेरी ने ‘बुक बैंक’ योजनान्तर्गत होनहार व जरूरतमन्द विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें देकर मानवीय मूल्यों को जीवित रखा है। लाइब्रेरी प्रभारी नवीन सैनी ने बताया कि नए सत्र के आरम्भ में नए विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली व संरचना से अवगत करवाने हेतु ‘यूज़र ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है। हर साल ‘पुस्तक मेले’ तथा ‘बुक बडीस रीडिंग क्लब’ के माध्यम से समय-समय  छात्र केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों में पुस्तक पढ़ने की रूचि पैदा की जा सके। इसी का परिणाम है कि आज भी देश विदेश से लोग इस ज्ञानराशि के अद्वितीय भण्डार में दुर्लभ पुस्तकों को पढ़ने आते है। प्रत्येक दिन तीन सौ से भी अधिक पुस्तकें पाठकों को जारी की जाती हैं। लाइब्रेरी का योग्य व अनुभवी स्टाफ पाठकों की सेवा में हर क्षण तत्पर रहता है। इस लाइब्रेरी की स्थापना से लेकर आज की आधुनिकतम लाइब्रेरी बनने के पीछे अनेक प्राचार्यों, प्रभारियों व स्टाफ के अथक प्रयास परिलक्षित होते है।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल जितने वाले छात्र को सेंट सोल्जर ने किया सम्मानित

राहुल चौधरी ने राइफल शूटिंग में गोल्ड जित चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीतने वाले सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के लॉ कॉलेज के छात्र राहुल चौधरी के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने राहुल चौधरी को फूलों के माला पहना और सम्मान चिन्ह के साथ पिता बी.एस चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा की मौजूदगी में सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राहुल ने कॉलेज और मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए छात्रों से बात की और उन्हें अपनी सफलता के पीछे की मेहनत, प्रैक्टिस, अपनी डाइट आदि के बारे में बताया। राहुल ने कहा कि यह उसके लिए शुरुयात है वह भविष्य में देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाना चाहते हैं।

उल्ल्खनीय है कि मेरठ में करवाई गई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राइफल प्रतियोगिता में संस्था के एलएलबी पहले वर्ष के छात्र राहुल चौधरी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया था। इससे पहले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की थी और अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अधीन इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। राहुल पिछले 4 वर्षों से राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहा है और अब वह खेलो इंडिया और ओलंपिक 2024 के लिए कड़ी-मेहनत कर रहा है। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्र राहुल के पिता बी.एस चौधरी, माता राखी चौधरी, कोच दीपक दुबे (इंडियन शूटिंग टीम कोच) को बधाई दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ कहा कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के द्वारा इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी मनाया गया. इस अवसर पर बायोलॉजी विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए विद्यालय में स्थापित बोटैनिकल गार्डन तथा जूलॉजिकल म्यूजियम के दौरे  के आयोजन के साथ-साथ वृक्षारोपण मुहिम भी चलाई गई. कॉलेजिएट स्कूल की 80 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए चिकित्सक महत्व वाले पौधों के इलावा फलदार, फूलदार तथा छाया प्रदान करने वाले पौधों को लगाया और साथ ही जैव विविधता के संरक्षण तथा पर्यावरण के रखरखाव के बारे में जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. इस विशेष गतिविधि के लिए उन्होंने वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, डॉ. अर्चना, अध्यक्षा, जूलॉजी विभाग तथा कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी टीवी एवं स्टेज एंकरिंग

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइंन आर्ट्स जालंधर में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में +2 के विद्यार्थियों ने टीवी एवं स्टेज एंकरिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण करना समय की मांग है; उन्होंने कहा मोबाइल के चक्रव्यूह में फंसा युवा वर्ग जीवन में न केवल भाषा के महत्व को भूलता जा रहा है बल्कि संप्रेषण कला की खूबियों से भी वंचित हो रहा है इसलिए इस स्किल एनहैंसमेंट कक्षा में विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण कला में सिद्धहस्तता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। मैडम निवेदिता खोसला एवं मैडम सुरभि टंडन के निर्देशन में विद्यार्थियों ने टीवी एवं रेडियो पर प्रोग्राम प्रस्तुति की प्रक्रिया एवं तकनीकों की जानकारी लेने के साथ-साथ RJ एवं VJ बनने के महत्वपूर्ण गुणों की जानकारी भी ली।

आने वाले दिनों में वे  टीवी पर आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ट्रैवलॉग,कुकिंग शो, डिस्कशन शो, कॉमेडी शो, न्यूज़ रीडिंग, न्यूज़ प्रोग्राम, रेडियो के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डॉक्यूमेंट्री, एंटरटेनमेंट शो, पर्सनैलिटी बेस्ड प्रोग्राम आदि की व्यावहारिक जानकारी विद्यार्थियों को देंगे। इन कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कक्षाएं उनके व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक हो रही है और उन्हें इस बात का भी अनुभव हुआ कि टीवी एवं रेडियो के किसी भी कार्यक्रम में आवाज का उतार-चढ़ाव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने मारी बाजी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। आंचल ने 100 में से 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सलोनी ने 88 अंकों से दूसरा स्थान, रिदम ने 87 अंकों से तीसरा स्थान, किरमनबीर कौर व मुस्कान ने 80 अंकों से चौथा स्थान, आस्था ने 70 अंकों से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा अलका शर्मा को बधाई दी।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गणित विभाग ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. रोशन सारा फिलिपोस, गणित में सहायक प्रोफेसर, मार थोमा कॉलेज, तिरुवल्ला, केरल वेबिनार के लिए संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने अवधारणा के प्रभावशाली परिचय के साथ शुरुआत की और ग्राफ सिद्धांत के इतिहास को उपयुक्त उदाहरणों के साथ समझाया। रिसोर्स पर्सन ने रेखीय बीजगणित के संदर्भ में ग्राफ सिद्धांत की अवधारणा को भी समझाया। उन्होंने ग्राफ थ्योरी से संबंधित विभिन्न वास्तविक जीवन के उदाहरण भी दिए। अंत में, श्वेता महाजन, अध्यक्ष, गणित विभाग ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अध्यक्ष, नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य और योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सफलतापूर्वक वेबिनार आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी।

डिप्स सुरानुस्सी ने सहोदया कंपीटिशन में जीती ओवरआल ट्राफी

जालंधर (प्रवीण) :- सीबीएसई द्वारा आयोजित सहोदया प्रतियोगिता में डिप्स चेन के विद्यार्थियों ने अपने टेलेंट का बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कई ट्राफी जीती। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में डिप्स सुरानूस्सी की टीम ने ओवरऑल ट्राफी जीती। कैटेगिरी ए में सुरानूस्सी की पहली कक्षा की कायनात शर्मा ने दूसरा और डिप्स भोगपुर की जैस्सिका ने कांसोलेशन, कैटेगिरी बी में डिप्स सुरानुस्सी से दूसरी कक्षा की दर्शवीर ने दूसरा, डिप्स भोगपुर से गुरनुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुकिंग विदाउट फायर में कपूरथला स्कूल की टीम कंचन, प्रभजीत कौर, अमृत राज ने नटखट भल्ला, एनर्जी कलश, समर ड्रिंक बना कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रिंसिपल्स ने सर्टीफिकेट के साथ सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ को बधाई देते हुए इसी तरह आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बाकी विद्यार्थियो को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने टेलेंट को पहचानने और निखारने के लिए प्रेरित किया।

इनोसेंट हार्ट्स की फाउंडर डायरेक्टर मैडम कमलेश बौरी की याद में लगाया गया फ़्री आई चैॅकअप कैंप

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के दिशा निर्देशों के तहत इनोसेंट हार्ट्स  में मैडम कमलेश बौरी (फाउंडर डायरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर 22 मई को नि:शुल्क आई चैॅकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप का आयोजन डॉ. रोहन बौरी (एम.एस.ऑप्थल्मोलॉजी) (एफ.पी.आर.एस. फेको रिफ्रैक्टिव सर्जन,मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट) की अध्यक्षता में किया गया।  इस अवसर पर इनोसेंट आई सेंटर के प्रमुख डॉ. रोहन ने 'विज़न कमलेश' प्रोजेक्ट के तहत इनोसेंट हार्ट्स के साथ जुड़े हुए हेल्पिंग स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य की आँखों की जाँच की। उनकी उचित जाँच के बाद, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता थी, उनकी सर्जरी भी की, जो कि बिलकुल नि:शुल्क थी। इसके अतिरिक्त न केवल उन्हें सारी दवाएँ मुफ़्त दी गई बल्कि उन्हें चश्मे भी मुहैया कराए गए। डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क था। न केवल आँखों के लिए बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समर्थन के लिए भी इस तरह के शिविर समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाते हैं और आगे भविष्य में भी किए जाएँगे। बौरी मेमोरियल ट्रस्ट समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहा है।

दोआबा कॉलेज में सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज में सैशन 2023-24 के अंडर ग्रेजूएट कोर्सिका के विद्यार्थियों के लिए सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई है जिसमें 12वीं के पीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य स्टैट बोर्डस के विद्यार्थियों जिन्होंने 95 प्रतिशत यां उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों को 90 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 90 से 94.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 80 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए सुकन्या शिक्षा छात्रवृति के अंतर्गत 2 हजार रुपये प्रति वर्ष, सशस्त्र सेना के बलों के बच्चों के लिए सशस्त्र सेवा शोर्य छात्रवृति 2 हजार रुपये, पूर्व विद्यार्थियों के बच्चों एवं भाई बहनों के लिए दोआबा धरोहर  2 हजार रुपये की छात्रवृति, पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 4 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्र वृति, माता पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ष, संस्कृत के प्रोत्साहन हेतु विशेष 1500 रुपये की छात्रवृति, तथा जिन विद्यार्थियों का अभी नतीजा नहीं निकला है उनको 5 हजार रुपये का विशेष कॉन्सैशन प्रदान किया जाएगा।

सीटी यूनिवर्सिटी में 'क्रूस्फीयर' की स्थापना

'ब्लॉकचैन एजुकेशन और वेब3' के भविष्य में बड़ा कदम

जालंधर (अरोड़ा) :- तकनीकी प्रगति की अधिक समझ हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सीटी यूनिवर्सिटी ने अपने क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर को लॉन्च करने के लिए क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब के साथ साझेदारी की। यह मंच ब्लॉकचैन विकास कौशल को बढ़ावा देने और वेब3 पारिस्थितिकी तंत्र में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी के उद्धघाटन के दौरान 100 से अधिक छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, बंधुल बंसल, आईसीपी इंडिया हब हेड, और दीपक गोयल, आईसीपी इंडिया हब के मेंटर ने मुख्य वक्ता के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए। सीटी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर (कार्यकारी ) डॉ. सतीश ने ख़ुशी जाहिर जरते की और कहा की क्रूस्फेयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर लॉन्च से छात्रों को ब्लॉकचेन की दुनिया के बारे जानकारी प्रदान करने के साथ साथ नई संभावनाओं की का रास्ता भी प्रदान करेगा।

उन्होंने आईसीपी इंडिया हब हेड बंधुल बंसल ने सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब और सीटी यूनिवर्सिटी के बीच साझेदारी भारत में ब्लॉकचेन शिक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करती है। बंधुल बंसल ने कहा की छात्रों को इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करने के लिए वह समर्पित हैं। वक्ताओं ने भविष्य की सफलता के लिए इन कौशलों को प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉकचेन और वेब3 प्रौद्योगिकियों की अपार क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और प्रवृत्तियों का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। इसने उपस्थित लोगों को इस गतिशील उद्योग के आशाजनक भविष्य की झलक दिखाई। क्रूस्फेयर आईसीपी इंडिया हब के एक प्रतिनिधि ने कहा कि हम क्रूस्फीयर सीटी यूनिवर्सिटी चैप्टर को लॉन्च करने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह अध्याय छात्रों को अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने और ब्लॉकचेन और वेब3 प्रौद्योगिकियों की विशाल क्षमता को अपनाने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar