(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

पीसीएम एसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल में सस्वर कविता पाठ का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी सीनियर सेकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल के पंजाबी विभाग द्वारा कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पंजाबी साहित्य से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना था। इस मौके पर विद्यार्थियों ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ प्रसिद्ध पंजाबी कवियों की कविताएं और स्वयं रचित कविताएं भी काव्यात्मक ढंग से सुनाईं। इस प्रतियोगिता में जैस्मीन, +2 की मनहित, वंशिका और स्नेहा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इतना ही नहीं निशा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं, +2 की तनुष्का, दीक्षा और प्रियंका ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। +2 की टीशा को सांत्वना पुरस्कार मिला। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा एवं प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय की योग्य प्राचार्य प्रो. उन्होंने स्कूल की प्रभारी सुषमा शर्मा के कुशल निर्देशन में इस तरह के आयोजन करने के लिए पंजाबी विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ने सीखे 'बिजनेस कम्युनिकेशन' के गुण

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर में +2के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही इसके स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 'बिजनेस कम्युनिकेशन' कक्षा में बिजनेस के महत्वपूर्ण पहलूओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस विषय पर डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बिजनेस चलाने के लिए परंपरागत ज्ञान एवं अनुभव ही जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए युवाओं को बिजनेस कम्युनिकेशन एवं नेतृत्व के गुणों से युक्त होना चाहिए तभी वह अपनी विशेष जगह बिजनेस के क्षेत्र में बना सकते हैं। डॉ मनीषा शर्मा, मैडम सबीना एवं मैडम मिताली के निर्देशन में विद्यार्थियों ने वर्बल एवं नॉन वर्बल कम्युनिकेशन को सुधारने के टिप्स लिए अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है यह जाना और आने वाले दिनों में विद्यार्थी टीम वर्क के महत्व और अवसर मिलने पर उसका सदुपयोग कैसे करना है,नेतृत्त्व के गुणों का विकास,माॅक इंटरव्यू अभ्यास, बिजनेस लैटर तथा बिजनेस प्लान की प्रभावशाली प्रस्तुति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल एनहैंसमेंट की कक्षाएं लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से हमने बिजनेस की बारीकियों को जाना है और बिजनेस में सफलता पाने के लिए क्या गुण होने चाहिए इसकी भी विस्तृत जानकारी हासिल की है जो कि निश्चित रूप से भविष्य में हमारा मार्गदर्शन करेगी।

श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर स्टाफ ने लगाई छबील

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सिखों के पाँचवे गुरु और शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में ठंडे मीठे जल की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, स्टाफ हरप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह, गगनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, हरीराम, जीवन, आकाश ठाकुर, संजीव कुमार आदि ने गुरु जी और उनकी कुर्बानियों को नत्मस्तक होते और प्रणाम किया और छबील तैयार कर सभी को पिलाई और सभी ने वाहेगुरु नाम का जाप किया।

इसके अतिरिक्त अर्जुन नगर ब्रांच में छात्रों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया और अध्यापकों ने छात्रों को गुरु जी की कुर्बानियों के बारे में बताते हुए श्री गुरु अर्जन देव जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए जात-पात से ऊपर उठकर सभी धर्मों का सम्मान करने, मनुष्यता की सेवा करने को कहा। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी, जो दिन-रात संगत की सेवा में लगे रहते थे और गुरुग्रंथ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है और हम सभी को गुरु जी जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और गुरु जी दिखाए नेक रास्ते पर चलना, जिंदगी में हर काम पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन से करना चाहिए।

एच.एम.वी. की बी.वॉक मैंटल हैल्थ काउंसलिंग की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक मैंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। रूहानी ने 400 में से 364 अंकों से प्रथम, बस्मा ने 333 अंकों से द्वितीय तथा अमनदीप ने 280 अंकों से तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

डीएवी कॉलेज की लाजपत राय लाइब्रेरी 106 वर्षों से ज्ञान के क्षेत्र में पंजाब के बड़े पुस्तकालयों में अग्रणी - प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज की लाजपत राय लाइब्रेरी 106 वर्षों से ज्ञान के क्षेत्र में ऐतिहासिक यात्रा के साथ पंजाब के बड़े पुस्तकालयों में अग्रणी है। इस लाइब्रेरी का नामकरण अमर शहीद लाला लाजपत राय की स्मृति में किया गया। यह लाइब्रेरी दस हजार स्क्वायर फ़ीट में भव्य दो मंजिला इमारत में स्थापित होने के साथ साथ नक्काशीदार स्तम्भ, हस्तनिर्मित रेलिंग व ऊंची छत के कारण प्राचीन वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। पाठकों के लिए दो लाख से अधिक पुस्तकें, प्रत्येक विषय हेतु अलग अध्ययन कक्ष तथा आधुनिक तकनीक से लैस इस लाइब्रेरी को एक साथ पाँच सौ लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों यथा- संस्कृत, इतिहास, गणित, विज्ञान, धर्मशास्त्र, भाषा, साहित्य, व्याकरण, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि से संबंधित हजारों पुस्तकें व संदर्भ ग्रंथ उपलब्ध है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि देश विभाजन से पहले बनी यह लाइब्रेरी आज वटवृक्ष बन चुकी है। इसमें अनेक ऐसी दुर्लभ पुस्तकें उपलब्ध है, जिनका प्रकाशन शताब्दी पूर्व हुआ और वे पुस्तकें आजकल बाज़ार में उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि इस लाइब्रेरी में 1972 से लेकर आज तक के ‘ट्रिब्यून’ अखबार का संग्रह मौजूद है जो किसी भी अन्य लाइब्रेरी में शायद ही हो। अति प्राचीन इस लाइब्रेरी ने समय के साथ साथ आधुनिकता को अपनाते हुए सूचना प्रोद्यौगिकी के युग में भी अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। पाठकों की सुविधा हेतु आधुनिक सॉफ्टवेयर से लाइब्रेरी की सभी पुस्तकों का डाटाबेस तैयार किया गया है। वेब आधारित ‘ओपेक, डिजिटल रिर्सोसज़ हेतु कम्प्यूटर लैब तथा इ-बुक्स, इ-जर्नल्स के लिए ‘एनलिस्ट’ व ‘डेलनेट’ की सुविधाएँ इस लाइब्रेरी के डिजिटल होने का प्रमाण है। स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए इस लाइब्रेरी ने ‘बुक बैंक’ योजनान्तर्गत होनहार व जरूरतमन्द विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें देकर मानवीय मूल्यों को जीवित रखा है। लाइब्रेरी प्रभारी नवीन सैनी ने बताया कि नए सत्र के आरम्भ में नए विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली व संरचना से अवगत करवाने हेतु ‘यूज़र ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता है। हर साल ‘पुस्तक मेले’ तथा ‘बुक बडीस रीडिंग क्लब’ के माध्यम से समय-समय  छात्र केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों में पुस्तक पढ़ने की रूचि पैदा की जा सके। इसी का परिणाम है कि आज भी देश विदेश से लोग इस ज्ञानराशि के अद्वितीय भण्डार में दुर्लभ पुस्तकों को पढ़ने आते है। प्रत्येक दिन तीन सौ से भी अधिक पुस्तकें पाठकों को जारी की जाती हैं। लाइब्रेरी का योग्य व अनुभवी स्टाफ पाठकों की सेवा में हर क्षण तत्पर रहता है। इस लाइब्रेरी की स्थापना से लेकर आज की आधुनिकतम लाइब्रेरी बनने के पीछे अनेक प्राचार्यों, प्रभारियों व स्टाफ के अथक प्रयास परिलक्षित होते है।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल जितने वाले छात्र को सेंट सोल्जर ने किया सम्मानित

राहुल चौधरी ने राइफल शूटिंग में गोल्ड जित चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीतने वाले सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के लॉ कॉलेज के छात्र राहुल चौधरी के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने राहुल चौधरी को फूलों के माला पहना और सम्मान चिन्ह के साथ पिता बी.एस चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा की मौजूदगी में सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राहुल ने कॉलेज और मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए छात्रों से बात की और उन्हें अपनी सफलता के पीछे की मेहनत, प्रैक्टिस, अपनी डाइट आदि के बारे में बताया। राहुल ने कहा कि यह उसके लिए शुरुयात है वह भविष्य में देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाना चाहते हैं।

उल्ल्खनीय है कि मेरठ में करवाई गई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राइफल प्रतियोगिता में संस्था के एलएलबी पहले वर्ष के छात्र राहुल चौधरी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया था। इससे पहले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की थी और अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अधीन इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। राहुल पिछले 4 वर्षों से राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहा है और अब वह खेलो इंडिया और ओलंपिक 2024 के लिए कड़ी-मेहनत कर रहा है। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्र राहुल के पिता बी.एस चौधरी, माता राखी चौधरी, कोच दीपक दुबे (इंडियन शूटिंग टीम कोच) को बधाई दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ कहा कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के द्वारा इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी मनाया गया. इस अवसर पर बायोलॉजी विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए विद्यालय में स्थापित बोटैनिकल गार्डन तथा जूलॉजिकल म्यूजियम के दौरे  के आयोजन के साथ-साथ वृक्षारोपण मुहिम भी चलाई गई. कॉलेजिएट स्कूल की 80 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए चिकित्सक महत्व वाले पौधों के इलावा फलदार, फूलदार तथा छाया प्रदान करने वाले पौधों को लगाया और साथ ही जैव विविधता के संरक्षण तथा पर्यावरण के रखरखाव के बारे में जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. इस विशेष गतिविधि के लिए उन्होंने वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, डॉ. अर्चना, अध्यक्षा, जूलॉजी विभाग तथा कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी टीवी एवं स्टेज एंकरिंग

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइंन आर्ट्स जालंधर में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में +2 के विद्यार्थियों ने टीवी एवं स्टेज एंकरिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण करना समय की मांग है; उन्होंने कहा मोबाइल के चक्रव्यूह में फंसा युवा वर्ग जीवन में न केवल भाषा के महत्व को भूलता जा रहा है बल्कि संप्रेषण कला की खूबियों से भी वंचित हो रहा है इसलिए इस स्किल एनहैंसमेंट कक्षा में विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण कला में सिद्धहस्तता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। मैडम निवेदिता खोसला एवं मैडम सुरभि टंडन के निर्देशन में विद्यार्थियों ने टीवी एवं रेडियो पर प्रोग्राम प्रस्तुति की प्रक्रिया एवं तकनीकों की जानकारी लेने के साथ-साथ RJ एवं VJ बनने के महत्वपूर्ण गुणों की जानकारी भी ली।

आने वाले दिनों में वे  टीवी पर आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ट्रैवलॉग,कुकिंग शो, डिस्कशन शो, कॉमेडी शो, न्यूज़ रीडिंग, न्यूज़ प्रोग्राम, रेडियो के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डॉक्यूमेंट्री, एंटरटेनमेंट शो, पर्सनैलिटी बेस्ड प्रोग्राम आदि की व्यावहारिक जानकारी विद्यार्थियों को देंगे। इन कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कक्षाएं उनके व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक हो रही है और उन्हें इस बात का भी अनुभव हुआ कि टीवी एवं रेडियो के किसी भी कार्यक्रम में आवाज का उतार-चढ़ाव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने मारी बाजी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। आंचल ने 100 में से 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सलोनी ने 88 अंकों से दूसरा स्थान, रिदम ने 87 अंकों से तीसरा स्थान, किरमनबीर कौर व मुस्कान ने 80 अंकों से चौथा स्थान, आस्था ने 70 अंकों से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा अलका शर्मा को बधाई दी।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के गणित विभाग ने 'बीजगणितीय ग्राफ थ्योरी' पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. रोशन सारा फिलिपोस, गणित में सहायक प्रोफेसर, मार थोमा कॉलेज, तिरुवल्ला, केरल वेबिनार के लिए संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने अवधारणा के प्रभावशाली परिचय के साथ शुरुआत की और ग्राफ सिद्धांत के इतिहास को उपयुक्त उदाहरणों के साथ समझाया। रिसोर्स पर्सन ने रेखीय बीजगणित के संदर्भ में ग्राफ सिद्धांत की अवधारणा को भी समझाया। उन्होंने ग्राफ थ्योरी से संबंधित विभिन्न वास्तविक जीवन के उदाहरण भी दिए। अंत में, श्वेता महाजन, अध्यक्ष, गणित विभाग ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अध्यक्ष, नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य और योग्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सफलतापूर्वक वेबिनार आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar