(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा 'नाइट स्काई वाचिंग' में अद्वितीय अनुभव

जालंधर (अरोड़ा) -स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने रात्रि आकाश देखने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में खगोलीय पिंडों का बारीकी से अवलोकन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के एस्ट्रोनॉमी क्लब के मार्गदर्शन में किया गया। पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला के विशेषज्ञ आकाशदीप और मनप्रीत सिंह, जिन्होंने शुक्र ग्रह (जिसे सुबह और शाम के तारे के रूप में भी जाना जाता है) और पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा का अवलोकन करने के लिए स्कूल की छत पर दो खगोलीय टेलीस्कोप स्थापित किए। इस कार्यक्रम में लगभग 107 छात्रों ने भाग लिया और दुर्लभ खगोलीय घटना देखी। प्रिंसिपल डॉ सोनिया मागो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों को उनके आसपास की दुनिया में गहरी दिलचस्पी दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एमएलयू डीएवी कॉलेज में अग्निशमन दिवस पर सेमिनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा की देखरेख में फायरफाइटर्स डे पर सेमिनार करवाया गया। 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने दुनिया भर में अग्निशामकों के बलिदान और सेवाओं पर प्रकाश डाला। भाषणों को अंतरराष्ट्रीय अग्निशामकों की याद में एक मजबूत भावना से ओत-प्रोत किया गया था, जिन्होंने जीवन और संपत्तियों को बचाने के दौरान अपनी जान गंवाई थी। उनकी अमर भावना और सेवा की उल्लेखनीय रूप से सराहना की गई। प्रधानाध्यापिका ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, 'लाल' और 'नीला' के चिन्ह केवल शब्द नहीं हैं बल्कि निश्चित रूप से साहस, बलिदान, सेवा और गरिमा का प्रतीक हैं।

एचएमवी की बी.कॉम (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कृति ने 50 में से 42 अंक प्राप्त कर द्वितीय पोजीशन, मिष्ठा ने 41 अंक प्राप्त कर तृतीय पोजीशन तथा अनामिका ने 40 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, कनिका शर्मा व शायना मोंगा भी उपस्थित थे।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने जीएसटी और टैक्सेशन स्ट्रक्चर पर वर्कशॉप का आयोजन किया

डीएवी कॉलेज जालंधर के 300 से अधिक छात्रों ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ स्टार्टअप वर्कशॉप में जीएसटी और कराधान पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर ने आईआईसी के दिशा-निर्देशों के तहत कॉमर्स फोरम के सहयोग से छात्र सलाहकार और कल्याण परिषद द्वारा आयोजित स्टार्टअप और उद्यमियों के लिए जीएसटी और कराधान संरचनाओं पर एक शानदार कार्यशाला की मेजबानी की। कार्यशाला में 300 से अधिक छात्रों की प्रतिभागिता थी। शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए सोनिया अरोड़ा, सीए शशि भूषण, सीए अनिरुद्ध सरीन और सीए रश्मि कठपाल ने छात्रों के साथ अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि और ज्ञान को साझा किया। कार्यशाला के उद्घाटन में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कपूर, डीन छात्र कल्याण प्रो. मनीष खन्ना, अन्य संकाय सदस्य और पूरे छात्र परिषद ने वक्ताओं का भव्य स्वागत किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को कर योजना और अनुपालन के व्यावहारिक ज्ञान से लैस करना, स्टार्ट-अप और उद्यमियों के लिए जीएसटी तथा कराधान संरचनाओं की गहन समझ प्रदान करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्टार्ट-अप का समर्थन करना था। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में स्टार्टअप और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र के लिए और उद्यमी बनने के इच्छुक छात्रों के लिए टैक्स संरचनाओं और जीएसटी को समझने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि चूंकि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और व्यवसाय के विकास के युग में कराधान और जीएसटी के गतिशील डोमेन की अच्छी समझ आवश्यक है। छात्रों को इस तरह के व्यावहारिक सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए प्राचार्य ने स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल की सराहना की। सीए रश्मि कठपाल ने स्टार्टअप में उभरते अवसरों और स्टार्टअप के तहत कर लाभ के बारे में बताया। सीए शशि भूषण ने आयकर फॉर्म, तकनीकी और सैद्धांतिक पहलुओं और विभिन्न व्यवसायों के लिए पैन और ई-फाइलिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पर अंतर्दृष्टि साझा की। सीए सोनिया अरोड़ा ने जीएसटी के भविष्य, जीएसटी के व्यावहारिक पहलुओं, पंजीकरण प्रक्रियाओं, दुविधाओं और आईटीसी की पेचीदगियों पर चर्चा की। अंत में, सीए अनिरुद्ध सरीन ने स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए जीएसटी के लाभों के बारे में बात की और बताया कि स्टार्टअप कैसे कर प्रोत्साहन का लाभ उठा सकते हैं। वक्ताओं ने जीएसटी ढांचे और अनुपालन, स्टार्ट-अप और उद्यमियों के लिए कराधान संरचना, छोटे व्यवसायों के लिए कर योजना, ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप के लिए कराधान और कानूनी और नियामक ढांचे के बारे में समझाया। कार्यशाला का समापन प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ हुआ। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मनीष खन्ना ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजविंदर कौर ने किया।

सेंट सोल्जर में इंटर हाउस सलाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सह-शिक्षा तिविधियों के साथ जोडऩे के उद्देश्य से एक इंटर हाउस सलाद मेकिंग एंड ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल प्रिंसिपल शैली भल्ला के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विभिन्न तरह के सलाद बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर विद्यार्थियों को घरों में उपलब्ध मौसमी सब्जियों ओर फलों से सलाद बनाने तथा सलाद सजाने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महाराजा रणजीत सिंह हाउस की टीम सदस्य गगनप्रीत कौर, श्रेया, जगायता बसरा व अवनीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर महाराणा प्रताप हाउस की टीम सदस्य हरसिमरत कौर, जगायता, महक लुंबा रूप, तान्या, जैसमीन रही।

छत्रपति शिवाजी हाउस की टीम में नवदीप राणा, सिमरन प्रभजोत कौर, एकमजोत कौर, सुमन, गुरलीन और राजदीप कौर तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह हाउस की टीम में नवप्रीत, तानिया, सिमरन काजल, दिलप्रीत और अमन रहे। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में हाउस हेड अध्यापिका आरती, नवजोत कौर, संतोष कुमार ओर मीना कुमारी का विशेष योगदान रहा।

एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर के एनएसएस विभाग की ओर से स्वीप जागरूकता कार्यक्रम

जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल की एन एस एस वालंटियर टीम एक तथा दो और चनन वोकेशनल सेंटर से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदर्श चंद्र जी ने स्कूल कैंपस में एक स्वीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। चनन वोकेशनल सेंटर से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं प्रेरक वक्ता विवेक जोशी तथा मनीष अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में जागरूक करवाया कि कैसे एनएसएस 10 मई 2023 को होने वाली वोटिंग के दौरान सीनियर नागरिकों तथा विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण लोगों की मदद कर सकते हैं।

चुनाव कमीशन विभाग की ओर से चुनाव वाले दिन जालंधर के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर सीनियर सिटीजन एवं पीडब्ल्यूडी की सेवा करने के लिए एमजीएम स्कूल के 40 एन एस एस वालंटियर को रजिस्टर किया गया है। प्रिंसिपल के . एस. रंधावा तथा प्राइमरी विंग इंचार्ज सुखम ने इस नेक कार्य में भाग लेने वाले एनएसएस यूनिट के कार्यों की प्रशंसा की, जिससे भविष्य में एक बेहतर समाज की सृजना होगी।

डिप्स स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस

जालंधर (प्रवीण) :- अपनी जान को जोखिम में डाल कर दूसरों की जान को बचाने वाले साहसी अग्निशामकों की निस्वार्थ सेवा और बहादुरी से विद्यार्थियो को अवगत करवाने के लिए डिप्स स्कूल मेहतपुर में अंतर्राष्ट्रीय अग्निशम दिवस मनाया गया। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि इमारतों से लेकर जंलग तक में लगी जानलेवा आग को शांत करने के लिए दमकलकर्मी हर पल तैयार रहते है। बच्चों ने पोस्टर बना नाटक के माध्यम से दमकलकर्मियों के जीवन और कार्य के बारे में जानकारी दी। सीनियर विद्यार्थियों ने बताया कि 1999 में पहली बार दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस की स्थापना की गई था। यह दिन उनके साहस, शक्ति और निस्वार्थता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जब भी ऐसी कोई इमरजेंसी हो तो हमें 101 नंबर पर फोन करना चाहिए। नीला और लाल रंग दमकल विभाग की निशानी होती है लाल रंग आग और नीला रंग पानी का चिन्ह है। प्रिंसिपल रितु भंडारी ने विद्यार्थियों के नाटक की सरहाना करते हुए कहा कि भविष्य में विद्यार्थी इस क्षेत्र में आसानी से अपना करियर बना सकते है। इसके लिए आपको बाकी फील्ड की तरह इस फील्ड की पूरी पढ़ाई करनी पड़ती है। यह कार्य भी देश की सेवा करने से कम नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में कार्य करने वालों की जिदंगी भी हमेशा दूसरों को बचाने की खातिर खतरे में रहती है।

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की हिस्ट्री एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया

जालंधर (तरुण) :- इतिहास संघ द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय "दुल्ला भट्टी: एक पौराणिक चरित्र या एक वास्तविक नायक?" मुख्य वक्ता थे डॉ. मजहर अब्बास, इतिहास विभाग, गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी फैसलाबाद, पाकिस्तान से। वेबिनार की सह संयोजक कवलजीत कौर ने वक्ता का परिचय कराया। डॉ। मजहर अब्बास ने इस विषय पर एक प्रभावशाली व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि दुल्ला भट्टी एक ऐतिहासिक शख्सियत हैं जिन्होंने पंजाब की संस्कृति के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अवधारणा को विस्तार से समझाने के लिए पीपीटी भी दिखाया। वेबिनार में पाकिस्तान से भी प्रतिनिधि शामिल हुए। वेबिनार की संयोजक डॉ रेणु बाला ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो डॉ. पूजा पाराशर ने वेबिनार के सफल संचालन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023 में बैस्ट एक्टर के सम्मान में सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के थियेटर विभाग के विद्यार्थी गुरअसीस सिंह को उसी के द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 'रब्बी' में बेहतरीन अभिनय करने के लिए 13वें दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023,जिसका आयोजन 30 अप्रैल 2023 दिल्ली में हुआ था उसमें उसे बैस्ट एक्टर के रूप में सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने उसकी इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज हमेशा विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करता है और गुरअसीस मे अभिनय की प्रतिभा को देखकर ही इसे निरंतर पिछले पांच वर्षों से जोनल,इंटर जोनल,नार्थजान एवं नेशनल यूथ फेस्टिवल में अभिनय करने का अवसर प्राप्त होता रहा है; उसी वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। डॉ ढींगरा ने गुरअसीस सिंह को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी अभिनय के क्षेत्र में इसी तरह बुलंदियों को चूमता रहें और कॉलेज का नाम रोशन करता रहे। गुरअसीस सिंह ने अपनी लघु फिल्म 'रब्बी' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में गांव में जीवन बिता रही उन महिलाओं का दर्द है जो अपने सपनों की उड़ान नहीं भर सकती और घुटन भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। इस लघु फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका एपीजे कॉलेज की MA इंग्लिश फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा जैस्मिन स्यान ने निभाई । इस लघु फिल्म के निर्देशक,लेखक एवं अभिनेता गुरअसीस सिंह ही हैं उसने बताया कि पूरे विश्व में 800 लघु फिल्मों की एंट्री आयी थी जिसमें केवल 300 फिल्में नामांकित हुई और इन 300 फिल्मों में केवल 2 व्यक्तियों को ही बैस्ट अभिनेता के सम्मान से सम्मानित किया गया। पंजाब से सिर्फ एक फिल्म 'रब्बी' की एंट्री गई थी जिसमें से गुरअसीस सिंह को बैस्ट अभिनेता का सम्मान हासिल हुआ।

के.एम.वी. के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन दि स्टोरी टेलर्स प्रतियोगिता का आयोजन

देशभर से प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा राष्ट्र स्तरीय सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता  दि स्टोरी टेलर्स का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया. विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को एक उचित मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने एवं संवारने के मकसद के साथ आयोजित किए गए इस मुकाबले में देशभर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों से प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. प्रतिभागियों ने मानवीय जीवन से जुड़े हुए सरोकारों, काल्पनिकता, ज्ञान विज्ञान, टेक्नोलॉजी, प्रकृति ब्रह्मांड, जीवन में रिश्तो की अहमियत तथा विभिन्न सामाजिक पहलुओं को आधार बनाकर अपनी खूबसूरत रचनाएं बेहद प्रतिभाशाली ढंग से सांझा की. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के द्वारा ई-सर्टिफिकेटस भी प्रदान किए गए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की सृजनात्मकता को सही दिशा की ओर ले कर जाना बेहद ज़रूरी है ताकि निर्विघ्नं तरीके से उनका बौद्धिक विकास किया जा सके और ऐसे आयोजन इस दिशा की ओर सकारात्मक कदम साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. रीना शर्मा के साथ-साथ अंग्रेज़ी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar