(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में वोटिंग अवेयरनेस के लिए करवाया गया सेमिनार | एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 कभी अलविदा न कहना का आयोजन | द नॉलेज रिव्यू ने एचएमवी को साइकोलॉजी एवं कॉमर्स में राष्ट्रीय स्तर पर किया सर्वोत्तम घोषित | सीटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चुनाव जागरूकता सत्र आयोजित | एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए |

शिक्षा

लायलपुर खालसा कालेज के डी.सी.ए. पहले सैमेस्टर का नतीजा रहा शानदार

लायलपुर खालसा कालेज के डी.सी.ए. पहले सैमेस्टर का नतीजा रहा शानदार


जालंधर/अरोड़ा - गरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) फर्स्ट सैमेस्टर का नतीजा शानदार रहा। लायलपुर खालसा कालेज के विद्यार्थी मोहित ने 200 में से 164 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मैरिट में से पहला, अंकित ने 154 अंकों से दूसरा और परमिंदर कौर ने 152 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरदारनी बलबीर कौर प्रधान गवर्निंग कौंसिल और प्रिंसीपल प्रो. जसरीन कौर ने विशेष तौर पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. संजीव कुमार आनंद कम्प्यूटर साइंस विभाग प्रमुख, प्रो. संदीप बस्सी और प्रो. नवनीत कौर भी हाज़िर रहे ।

सेंट सोल्जर में साइक्लोथॉन का आयोजन कर मनाया वर्ल्ड बाइसिकल डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- साइकिलिंग से फिट रहने का दिया संदेश देते हुए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन कर वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया गया। जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने 'हेल्दी अप, 'कार किल बाइक थ्रिल, 'रिड्यूस स्ट्रेस गो फॉर साइकिलिंग, 'साइकिल ते शरीर चलदे ही चंगे" इत्यादि संदेश देते हुए पोस्टर्स बना सभी को जागरूक किया। छात्रों ने फिट रहने के लिए साइकिल का महत्व बताया और साइकिल चलते समय सिर पर सेफ्टी हेलमेट पहनने और लोगों को अच्छी सेहत तथा पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग करने का सन्देश दिया।

छात्रों ने कहा कि साइकिल से ना केवल हम अपने आप को फिट रखकर बहुत सी बिमारियों से बच सकते हैं बल्कि पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन जैसे पेट्रोल, डीज़ल आदि की खपत कम कर सकते हैं। प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा ने छात्रों को बताया कि 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 3 जून, 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बार पांचवां विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को साइकिल का ही ज्यादा इस्तेमाल करने का सन्देश दिया और कहा कि इसे चलाने के कई फायदे है, जैसे वजन बढ़ने से रोकती है साइकिलिंग, हृदय-फेफड़े का मजबूत होना, मांसपेशियां को मजबूती और मानसिक तनाव में भी आराम दिलाती है।

बैडमिंटन चैंपियनशिप में डिप्स के शौर्य ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने बढ़िया खेल टेलेंट का प्रदर्शन करते हुए डिप्स सुरानुस्सी के शौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल रेणुका ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमवी कॉलेज में हुए सनराइस ओपन टूर्नामेंट अंडर 12 बैडमिंटन चैंपियनशिप में छठी कक्षा के शौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। शौर्य ने बताया कि वह काफी समय से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहा है। खेल में आगे बढ़ने के लिए उसे डिप्स स्कूल, टीचर्स, कोच और पेरेंट्स ने हमेशा प्रोत्साहित किया है। आगे भी वह इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। प्रिंसिपल रेणुका ने शौर्य को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने शौर्य की इस जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमेशा इसी तरह डिप्स का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एच.एम.वी. के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने जीते ईनाम

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने बी-प्लॉन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीतकर कालेज का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता जालंधर के डॉ. बी.आर. अम्बेदकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी द्वारा आयोजित की गई थी। बीएससी (बायोटेक्नॉलोजी) की छात्राओं सहजदीप सैनी तथा पलक शर्मा ने ‘फाइनकााइम्स’ नामक प्रोडक्ट पर बिजनेस प्लॉन प्रस्तुत किया। यह प्रोडक्ट एक बायोइन्जाइम है जिसे आर्गेनिक वेस्ट जैसे सिटरस फ्रूट, जैगरी, पानी तथा यीस्ट से बनाया गया है। इस आइडिया को जजों ने काफी सराहा। उन्होंने कहा कि इसका कोई हानिकारक प्रभाव न होने के साथ-साथ यह वातावरण को भी साफ रखने में सहायक होगा। इससे ससटेनेबल वातावरण को प्राप्त करना आसान होगा। छात्राओं ने 3000 रुपए का नकद पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईआईसी की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया तथा छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर काउंसिल की सदस्या डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी। 

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में पूरे जोश एवं उत्साह से वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की ओर से  वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया गया। के.एम.वी. के एन.एस.एस. यूनिट एवं रैड रिबन क्लब के सहयोग से मनाए गए इस दिवस के उपलक्ष में हफ्ता भर विभिन्न गतिविधियां जैसे कि पोस्टर मेकिंग, कविता उच्चारण, स्लोगन राइटिंग आदि आयोजित की गई। इन गतिविधियों में छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसके साथ-साथ छात्राओं को तंबाकू के उपयोग से लोगों के फेफड़ों पर पड़ने वाले दुष  प्रभाव और तंबाकू के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारियों के प्रभाव में आने के विभिन्न लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसके  द्वारा छात्राओं ने युवा पीढ़ी में तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष प्रभावों के बारे में जागरुकता फैलाने का प्रयास किया। कालेज प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को इस महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति समाज को जागरुक करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन के कारण सामाजिक एवं पर्यावरण  पर  पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में भी सचेत करना चाहिए। के.एम.वी. हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए कई  प्रयास करता रहता है ताकि विद्यार्थी समाज के विभिन्न सरोकारों से जुड़ सकें। इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजीएट, आनंद  प्रभा, इंचार्ज एवं के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के समूह सदस्यों के द्वारा किए गए  प्रयत्नों की प्रशंसा की।

सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरस अवार्ड्स का आयोजन

मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने 'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरस अवार्ड्स' का आयोजन किया। आधुनिक समय में सोशल मीडिया में क्रांति लाने वाले असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोगा के उपायुक्त कुलवंत सिंह (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दर्शकों को अच्छा मार्गदर्शन देने वाले और लोगों को प्रेरित करने वाले डिजिटल वर्ल्ड के दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

प्रिंस बहल, जसप्रीत सिंह (जोत टीवी), हर्षदीप सिंह, प्रदीप गहल, सुख जौहल, सुखी शर गिल, कुलराज, संधू अबोहर वाले, रावण खोसा, इंदर बेनीवाल, राजन औजला, शरण टोकरा टीवी, सुपरनीत सिंह (अभिनेता मॉडल), लाडी कांगड़, हरजीत टोकरा टीवी, संदीप सिंह तूर, इशिका बाजवा, सुख जगराओं से लेकर मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह (आईएएस), सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरनजीत सिंह चन्नी, प्रो. चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। इस समारोह में छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह और सांस्कृतिक मामलों के उप निदेशक सरघी बारिंग सहित यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।

सीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स ने इन व्यक्तियों द्वारा किए गए समर्पण और कड़ी मेहनत को सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। 'इन्फ्लुएंसर्स' ने न केवल मनोरंजन किया है बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने सम्मानित सोशल मीडिया प्रभावितों और डिजिटल दुनिया में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अभिनव सोच और दुनिया को ज्ञान देने के लिए इन दिग्जों को सलाम और उम्मीद है के वह दर्शकों का मार्गदर्शन और मनोरंजन करते रहेंगे।  

पीसीएमएसडी कालेज फ़ार वुमन,जालंधर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने 28 अप्रैल 2023 से 31 मई 2023 तक एक महीने का ऑनलाइन/ऑफलाइन फ्री स्किल ओरिएंटेड कोर्स टेली ईआरपी9/टेली प्राइम 2.1 (अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर) का आयोजन किया। ये कक्षाएं एसएससी-2 कॉमर्स के छात्रों के लिए आयोजित की गई थीं। टैली ERP9 सॉफ्टवेयर, शॉर्टकट कुंजियाँ, गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन, गेटवे ऑफ़ टैली मेनू विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।छात्रों को कंपनी बनाने और कंपनी हटाने, लेजर और वाउचर एंट्री आदि के बारे में भी बताया गया। छात्रों को टेली ईआरपी 9 और टेली प्राइम में डे बुक, ट्रायल बैलेंस, लाभ और हानि खाता, बैलेंस शीट और अनुपात तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था जो ई-वे बिल और ई-चालान की त्वरित तैयारी में मदद करता है। कौशल उन्मुख पाठ्यक्रम ने छात्रों को यह अनुभव दिया कि वे दिन-प्रतिदिन के आधार पर खातों को तैयार करने और बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे कर सकते हैं। एक महीने का कौशल उन्मुख पाठ्यक्रम छात्रों के लिए एक पुरस्कृत और सीखने का अनुभव था। लेखांकन प्रविष्टियों और लेजरों के व्यावहारिक उपयोग को जानने के लिए छात्र उत्साहित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं महाविद्यालय के सक्षम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर जी ने स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग को पाठ्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

डीएवी कॉलेज जालंधर में “आईटी फेस्ट 2023” का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिनों डीएवी कॉलेज के पीजी कंप्यूटर साइंस विभाग ने आईटी फोरम के तत्वावधान में वार्षिक कार्यक्रम “आईटी फेस्ट 2023” का आयोजन किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मैडम परवीन अबरोल, वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल, विभागाध्यक्ष डॉ. निश्चय बहल, प्रभारी  आईटी फोरम प्रो. रीतिका सोबती ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कंप्यूटर साइंस विभाग को आईटी फेस्ट-2023 के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विभाग ने छात्रों के समग्र विकास व रचनात्मकता दिखाने के लिए इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से छात्रों के लिए किए जाने चाहिए। वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने मुख्य अतिथि मैडम परवीन अबरोल का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों को कठिन परिस्थितियों से निकलने में मदद करना और शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सुधार का रास्ता खोजना आदि महत्त्वपूर्ण कार्य सक्रिय रूप से करने होते हैं। वे अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं, ऐतिहासिक रूप से वंचित और कम प्रतिनिधित्व वाले व्यक्तियों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। मुख्य अतिथि परवीन अबरोल ने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार न केवल हमें जागरूक करते हैं बल्कि हमारे अंदर अपने देश और संस्कृति के प्रति प्रेम की भावना भी विकसित करते हैं। वे सामाजिक बुराइयों को मिटाने में भी हमारी मदद करते हैं। डॉ. निश्चय बहल ने गतिविधियों के बारे में बताया गया जो विशेष रूप से कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जिसके माध्यम से उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन उनकी बुद्धि, रचनात्मकता, कलात्मकता और सामान्य ज्ञान के आधार पर किया जाता है। आईटी फोरम के तहत ई-कचरा प्रतियोगिता, रंगोली, नेट-सेवी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता, डिजिटल फोटोग्राफी, वेब डिजाइनिंग, आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता, गोल्फ-कोड जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। बीसीए के वैभव को मिस्टर आईटी, गगनमीत कौर को मिस आईटी तथा आकांक्षा विग को  मिस चार्मिंग घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रो. मोनिका चोपड़ा, प्रो. विशाल शर्मा, डॉ. कवलजीत, डॉ. लीखा जिंदल, डॉ. राजीव पुरी, नम्रता कपूर, गगन मदान और अन्य संकाय और गैर-संकाय सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में प्रो ऋतिका सोबती ने सभी का औपचारिक धन्यवाद किया।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन को एम.जी.एन.सी.आर.ई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा `ए' ग्रेड मान्यता प्रदान

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर को महात्मा गांधी नेशनल कांउंसिल ऑफ रूरल ऐजुकेशन (एम.जी.एन.सी.आर.ई), उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कॉलेज को नेशनल रूरल इंस्टीच्यूशंज़ सस्टेनेबिलिटी ग्रेडिग (ए.आर.आइ.एस.ई.) 2022.23 में ओवरऑल `ए' ग्रेड से मान्यता प्रदान की गई। एन.आइ.एस.आर के पाँच विस्तृत मापदंडों में कॉलेज को कैम्पस मे ग्रीन कवर और सतही जल से सिंचाई के लिए `ए़' ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि रुफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, रुफ-टॉप सौलर सिस्टम और वाटर मैनेजमैंट के लिए `ए' ग्रेड दिया गया। प्रिंसिपल  डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि कॉलेज ने वातावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए निवेश किया है। जिसके लिए कैंपस में स्थिरता और निरंतरता के प्रफुल्लित करने के लिए किए गए कार्यों से वे अत्यधिक प्रसन्न हैं।  उन्होंने एम.जी.एन.सी.आर.ई को-आर्डिनेटर, सुश्री सुरभि सेठी और डॉ. निधि अग्रवाल की स्थिर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किए गए अनथक प्रयत्नों की प्रशंसा की। 

सोशल साइंस विकली फेस्ट में डिप्स के बच्चों ने धरती के विभिन्न हिस्सों की पेश की झलक

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल की ओर से बच्चों की सामाजिक विज्ञान में रूचि बढ़ाने के लिए सोशल साइंस विकली फेस्ट का आयोजन किया गया। चौथी से लेकर आठवीं तक बच्चों ने मिलकर विभिन्न तरह के मॉडल बनाए और उनके बारे में जानकारी अपने सहपाठियों से सांझी की। इस दौरान पांचवी कक्षा के अर्जून ने मेजर लेंडफार्म, कनिका हरनूर ने मैप आफ इंडिया, छठी कक्षा की हरमनदीप ने वाटर साइकल, अदित्री ने चंद्रायान 2, के अतिरिक्त सुखमनी, सना, गुरलीन, गुरसीरत ने सोलर सिस्टम, एकमजीत ने वोलकानो, रवनीत ने मिट्टी की परते, दीक्षा ने अर्बन रुलर लाइफ, गुरशरन ने महाद्वीप और समुंद्र के मॉडल तैयार किए। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि किस तरह से हम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक विज्ञान से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। इससे वह जीवनभर हमें याद रहते है। मॉडल बनाने से आपकी कला में भी निखार आता है और आपको कुछ क्रिएटिव  करने का भी मौका मिलता है। प्रिंसिपल ने बच्चों के उत्साह और बढ़िया प्रदर्शन को देखकर कहा कि कुछ समय पहले लोगों को लगता था कि इस विषय में हम अपना करियर नहीं बना सकते है लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें शिक्षा हासिल करने के बाद आप प्रोफेसर, शिक्षक, अनुसंधान विश्लेषक, संपादन, संग्रहालय प्रबंधक, इतिहासकार, समुद्र विज्ञान प्रबंधक आदि कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है। इसलिए इसे कभी भी दूसरे विषयों से कम नहीं आंकना चाहिए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar