(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने एलुमनी रीयूनियन-2023 का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के एलुमनी एसोसिएशन ने कॉलेज हॉल में 08.06.2023 को एलुमनी रीयूनियन-2023 'रिलिव, रीकनेक्ट, रिजॉइस' का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के बाद कॉलेज शबद से हुई। प्राचार्या नीलू झांजी ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह वालिया ने दर्शकों के साथ अपना अनुभव साँझा किया। विभिन्न सत्रों के लगभग 150 पूर्व छात्रों ने कैंपस और वस्तुतः दोनों कार्यक्रम में भाग लिया। फेसबुक पर भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उसके बाद, कैंपस मेमोरीज पर एक सुंदर वीडियो ने दर्शकों को पुरानी यादों में खींच लिया।

पूर्व छात्रों की बैठक के दौरान, 'शिक्षण में बाल मनोविज्ञान' विषय पर एक पूर्व छात्र प्रायोजित संगोष्ठी भी आयोजित की गई थी। सेमिनार की रिसोर्स पर्सन डॉ. हरजीत कौर, रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर, मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने बोलते हुए, उन्होंने विस्तार से बताया कि हर बच्चा अलग होता है और उसकी अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं, उन्होंने अपने जीवन और शिक्षा के विभिन्न चरणों में उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरीके भी बताए। विभिन्न पूर्व छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। पूर्व छात्र हरप्रीत कौर और इवानूर सिंह ने अपने खूबसूरत गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व छात्रा भावना ने अपने ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

पूर्व छात्रों ने कॉलेज में अपने प्रवास के बारे में पुरानी यादों को साझा किया। वर्तमान सत्र के छात्रों ने विभिन्न गायन, नृत्य और हिस्टेरिओनिक्स प्रदर्शनों के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पूर्व छात्र संघ ने वर्तमान सत्र से दो जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की। ममता चिंगोत्रा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व छात्रा प्रधानाध्यापिका नीलू झांजी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की ख्याति न केवल उसके प्रशासन और स्टाफ से होती है बल्कि उसके छात्रों की उपलब्धि से भी होती है। उन्होंने पूर्व छात्रों के निरंतर संपर्क में रहने की भी सराहना की और सभी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और जीवन के हर क्षेत्र में विजयी होने की कामना की।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों, पूर्व छात्र प्राचार्यों, मीडिया पदाधिकारियों एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया। सतकार सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, एसएनएस दोआबा खालसा पब्लिक स्कूल, दिलजीत कौर, प्रिंसिपल, एसएनएस दोआबा खालसा पब्लिक स्कूल, वीना जोशी, प्रेस सचिव, गोपाल कृष्ण, प्रिंसिपल, लिटिल इंडिया स्कूल, जालंधर सहित कार्यकारी सदस्य पूर्व सत्र के छात्रों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। पूरे कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि मिट्ठू ने प्रधानाध्यापिका नीलू झांजी की देखरेख में किया। इस कार्यक्रम के साक्षी सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक रहे।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के शिक्षकों के लिए 'संचार कौशल' पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी कॉलेज जालंधर के अंग्रेजी के प्रोफेसर शरद मनोचा द्वारा स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के शिक्षकों के लिए 7-9 जून तक एक इंटरैक्टिव और आकर्षक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । शिक्षकों को सार्वजनिक बोलने के लिए प्रयुक्त महत्वपूर्ण आसन, हावभाव और शब्दावली के बारे में बताया गया। उन्होंने व्याकरण के दैनिक उपयोग में काल के बुनियादी उपयोग की जानकारी दी।

दैनिक जीवन से हास्य प्रसंगों के प्रयोग द्वारा अध्यापन को जीवंत बनाने को कहा। अंग्रेजी 'भाषा और साहित्य' पर विशेष एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ,जिसमें सहायक तकनीकों को सांझा किया गया, विशेष रूप से गीतों के उपयोग से अपने अध्यापन को रुचिकर बनाने की सलाह दी। प्राचार्य डॉ. सोनिया मागो ने सत्र को जानकारीपूर्ण तथा नवीन शिक्षण प्रथाओं के बारे में जानकारी का उपयुक्त साधन बताते हुए, प्रशंसा की ।

डीएवी कॉलेज जालंधर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के एनएसएस, एनसीसी और रेड रिबन क्लब यूनिट द्वारा "विश्व पर्यावरण दिवस" मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह समय की मांग है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करे। उन्होंने पर्यावरण के रखरखाव के बारे में बहुत गंभीरता से बात की और कहा कि जैसे हमारे पूर्वजों ने इस खूबसूरत धरती को हमारे लिए हरा-भरा छोड़ा था, अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए इस धरती को और खूबसूरत बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता में स्वयंसेवी और कैडेट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पर्यावरण में प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग से फैल रही भयानक बीमारियों और प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रयास करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक डा. साहिब सिंह ने गुरबाणी के प्रसंगों के साथ पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए प्रत्येक नागरिक से पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने को कहा। सीटीओ एनसीसी आर्मी विंग प्रो सुनील ठाकुर ने कैडेटों और स्वयंसेवकों को पर्यावरण जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई। इस दौरान एनसीसी एयर विंग के सीटीओ प्रो. राहुल शेखडी की देखरेख में पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर एएनओ प्रो. मनोज कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. विवेक शर्मा और डॉ. गुरजीत कौर भी मौजूद रहे। 

बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन में ऑनलाइन वर्कशाॅप का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में विश्व पर्यावरण दिवसश् के अवसर पर ष्सस्टेनेबल प्रैक्टिसिज़ एण्ड मिशन लाईफ; लाईफ स्टाइल फाॅर इनवायरमैंटद्धष् ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण, जंगलात एवं मौसम मंत्रालय के अन्तर्गत मिशन लाईफ के सहयोग से किया गया। इस मिशन का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरुक करना, और नित्य प्रति के जीवन में उन सावधानियों का प्रयोग करने लिए प्रेरित करना था, जिनसे पर्यावरण सुरक्षित रहे। अजय तंवर, कंसलटैण्ट एम जी एन सी आर इस अवसर पर मुख्य वक्ता रहे। अपने संबोधन में अजय तंवर ने मिशन लाईफ के सात उद्देश्यों जैसे- सेव वाटर, सेव एनर्जी, रेड्यूज़ वेस्ट, रेड्यूज़ ई-वेस्ट, रेड्यूज़ सिंगल यूज़ प्लास्टिकस, स्थाई खाद्य प्रणाली और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर प्रकाश डाला। इन उद्देश्यों से सम्बन्धित एक डाक्यूमैंटरी भी सभी के साथ शेयर की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति ने हमें अनंत उपहारों से नवाज़ा है और हमारा भी यह कत्र्तव्य है कि हम इनका संरक्षण करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि ष्प्रकृति रक्षित रक्षितःष् हमारा मुख्य स्लोगन है। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने इस महत्वपूर्ण दिन पर ऐसे सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने वातावरण संरक्षण पर अपना संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपना भविष्य सुरक्षित रखना और देखना चाहते हैं तो हमें प्रकृति और मानवता में सांमजस्य बनाकर रखना ही होगा। इस अवसर पर डाॅ. अनीता नरेन्द्र, डीन कम्यूनिटी डवैलपमैण्ट इनिशिएटिव्ज़, प्रो. सुरभि सेठी और डाॅ. निधि अग्रवाल कनवीनर्ज़ तथा प्रो. सुशील, प्रो. हरदीप सिंह, प्रो. प्रिया, डाॅ. नीतू बाला, प्रो. कामायनी, प्रो. सपना, प्रो. अक्षिका, डाॅ. सुनीता सहित एन.एस.एस. वाॅलंटियर्स उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन प्रो. सुरभि सेठी ने किया और डाॅ. निधि अग्रवाल ने अंत में धन्यवाद किया।

के.एम.वी. द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग और के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा इनर व्हील क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान श्रीमती रेशम कौर व सदस्य डाॅ. तरसेम लाल ने विशेष रुप से तरीके से शिरकत की। महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की स्थिति के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस वर्कशॉप के दौरान बोलते हुए रेशम कौर ने कहा कि मासिक धर्म महिलाओं और लड़कियों के जीवन का एक सामान्य और स्वस्थ हिस्सा है लेकिन जानकारी की कमी के कारण मासिक धर्म की उपेक्षा की जाती है और गलत धारणाएं और नकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होते हैं। उन्होंने मासिक धर्म जागरूकता और इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर ज़ोर दिया और छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा  द्विवेदी ने स्रोत वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने डा. मधुमीत, डीन,  स्टूडेंट वेलफेयर एवं अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग, वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज एवं के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिला सशक्तिकरण में महिला स्वास्थ्य की विशेष भूमिका है और इस दिशा में इस तरह की पहल निश्चित तौर पर फायदेमंद साबित होगी।

एआरआईआईए रैंकिंग 2021 में एचएमवी बना परफारमर इंस्टीट्यूट

जालंधर (अरोड़ा) :- अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमैंट 2021 (एआरआईआईए) में हंसराज महिला महाविद्यालय को परफारमर इंस्टीट्यूट के खिताब से नवाकाा गया है। यह प्रोग्राम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है। गैर-तकनीकी संस्थानों के वर्ग में एचएमवी ने यह खिताब जीता। एचएमवी का उद्देश्य अकादमिक क्षेत्र में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना रहा है। अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशनस ऑन इनोवेशन एचीवमैंट का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन व एंट्रीप्रन्योरशिप के कल्चर को बढ़ावा देना है। इस प्रोग्राम के तहत उन संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है। जिन्होंने इनोवेशन, रिसर्च तथा विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। आरिया हैंकिंग तथा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआरआईएफ) को एक साथ जोडक़र शिक्षा मंत्रालय ने एक आंकलन प्रक्रिया बनाई है जिसके तहत संस्थानों को इनोवेशन, टीचिंग रिसर्च तथा आउटरीच के तहत आंका जाता है। आरिया रैंकिंग में एचएमवी का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि एचएमवी में सदैव ही इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाता  है। संस्थान हमेशा अपने फैकल्टी सदस्यों तथा छात्राओं को क्रिएटिव सोचने के लिए प्रेरित करता है। एचएमवी को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि अटल रैंकिंग में टॉप परफारमर का खिताब पाकर हम बहुत उत्साहित हैं। इससे साफ हो जाता है कि एचएमवी की फैकल्टी पूरी मेहनत के साथ समर्पित होकर कार्यशील रहती है। यहां छात्राओं को भी इसी प्रकार का वातावरण दिया जाता है। उन्होंने डॉ. अंजना भाटिया के नेतृत्व वाली पूरी टीम को बधाई दी जिमसें डॉ. राखी मेहता, सोनिया महेंद्रू, अल्का शर्मा, लवलीन कौर, नवनीता, आशीष चड्ढा, हरप्रीत कौर, डॉ. जसप्रीत व विधु वोहरा शामिल हैं। डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि एचएमवी में इनोवेशन का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि छात्राएं आगे भविष्य में उपलब्धियां हासिल कर नए समाज का निर्माण कर सकें।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर भूख हड़ताल व धरना तीसरे दिन भी जारी

अगर आज सरकार से बातचीत सिरे नहीं चढ़ी तो तीखा संघर्ष तीखा किया जाएगा- डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल

जालंधर (अरोड़ा) :- पुडा कम्पलैक्स डीसी द$फतर के बाहर पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए सैंट्रलाईकाड एडमीशन पोर्टल के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पाँच दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना तीसरे दिन भी जोर शोर से जारी रहा। इसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबन्धन तीन राज्य विश्व विद्यालयों के प्रिंसीपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगड़ कॉलेज टीचर यूनीयन (पीसीसीटीयू) और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबन्धन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों- डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल- उप-प्रधान पीसीसीटीयू, प्रिं. डा. अजय सरीन- कनवीनर, प्रिं. डा. अनूप कुमार, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रिं. डा. नवजोत कौर, प्रिं. पूजा प्राशर, व काफी कॉलेजों के प्रोफैसरस भी आज के धरने में शामिल रहे। उप-प्रधान डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल ने कहा कि आज चंडीगड़ में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों की पंजाब सरकार के साथ बातचीत चल रही है अगर यह बातचीत सिरे नहीं चढ़ती तो आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज किया जाएगा। प्रिं. अनूप कुमार ने कहा कि पंजाब के 136 ग्रांट-इन-ऐड प्राईवेट कॉलेजिका ही पंजाब के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को उम्दा व उच्च शिक्षा प्रदान कर रहें हैं और यह बहुत दुख की बात है कि पंजाब सरकार इनके साथ ही धक्का कर रही है। डा. संजीव धवन- जिला प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार को राज्य के कर्मठ प्राध्यापकों और ग्रांट-इन-ऐड कॉलेजों के बढिय़ा इंफ्रांस्ट्रक्चर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के हितों का ख्याल करते हुए जल्द ही इस समस्या का कोई सार्थक हल निकालना चाहिए। आज की भूख हड़ताल में होशियारपुर से डा. भानू गुप्ता की अगुवाई में डा. अमित शर्मा, डा. गोपी शर्मा, डा. मुख्तयार सिंह व डा. चरण सिंह बैठे तथा विभिन्न कॉलेजों के प्राध्यापक एवं प्रिंसीपलस मौजूद रहे। 

सेंट सोल्जर छात्रा का नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में इंटर्नशिप के लिए चयन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने हमेशा हर क्षेत्र में अपना नाम चमकाया है इसी प्रकार एक बार फिर छात्रा शिवानी ने कॉलेज का नाम चमकाया। कॉलेज की बी.बी.ऐ एलएलबी दसवें सैमेस्टर की छात्रा शिवानी का नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है इसमें खास बात यह है कि पुरे पंजाबभर से केवल 2 ही छात्रों का चयन हुआ है। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी की इंटर्नशिप एक माह की है यह नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में इंटर्नशिप के दिल्ली दफ्तर में होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेंट सोल्जर छात्रों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, पुनियाब राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इस तरह की इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पाने के लिए कॉलेज के कुछ अन्य छात्र भी प्रयास कर रहे हैं जल्द ही वह भी सफल होंगे। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रा शिवानी के साथ अपनी पिछले दिनों की तस्वीर साँझा करते हुए कॉलेज की गतिविधि की सराहना की और छात्रों को शुभ कामनाऐं दीं।

डिप्स के बच्चो ने समर डे आउट पर दोस्त के संग वाटर पार्क में की मस्ती

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स चेन द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों के लिए वन डे समर डे आउट पर वंडर लैंड और हॉर्डिस वर्ल्ड के दौरा करवाया गया। यह ट्रिप स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स की अध्यक्षता में संपन्न किए गए। ट्रिप में बच्चों ने मिलकर खूब मस्ती की विभिन्न तरह के झूले लिए और उनके अनुभवों का आनंद लिया।

अपने इस दिन को यादगार करते हुए एंडवेचर पार्क, कार राइडिंग, बोटिंग का मजा लिया। रेन पार्क में गर्मी के मौसम में सब मिलकर खूब डांस किया। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर वाटर पार्क में मस्ती करते हुए खूब झूले लिए। वाटर पार्क में कुछ बच्चों ने अपने डर को दूर करते हुए हाइट वाली स्लाइड्स ली। प्रिंसिपल्स ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के लिए इस तरह ट्रिप भी बहुत जरूरी है।

वह अपनी डेली रूटिन से हट कर कुछ नया करते है जिससे उनकी पढ़ाई में रूचि बनी रहती है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चों को ट्रिप पर ले जाने से वह न केवल मस्ती करते है बल्कि उसमें सोशल होने, समूह में मिलकर रहने, खेलने व अन्य गतिविधियां करने की भावना बढ़ती है। वह एक दूसरे को देखकर काफी कुछ सीखते है।

आई.के.जी पी.टी.यू एफीलिएशन प्रक्रिया सबंधी बैठक संपन्न

अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा आई.ए.एस सीमा जैन ने कॉलेज विकास विभाग के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) से संबद्ध पुराने कॉलेजों, नए आवेदक कॉलेजों के निरीक्षण में इस बार नई पद्धति का पालन करने के हेतु निर्देश जारी किये गए हैं! अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब आई.ए.एस सीमा जैन ने इस संबंध में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, कॉलेजों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निरीक्षण के दौरान पारदर्शिता को प्राथमिकता देने, सूचनाओं को ऑनलाइन अपडेट करने तथा एआईसीटीई फार्म जैसी नियामक संस्था के मुताबिक काम करने सबधी तथ्य सांझे किये!

मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से हुई, जिसमें पंजाब राज्य के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई! इस बैठक का संचालन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा एवं डीन कॉलेज विकास डॉ बलकार सिंह ने किया ! अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब आई.ए.एस सीमा जैन ने कहा कि नए कॉलेजों, नए पाठ्यक्रमों एवं चल रहे कॉलेजों का नवीनीकरण एक अहम प्रक्रिया है और इसमें गंभीरता बेहद जरूरी है! उन्होंने यूनिवर्सिटी को इसका सख्ती से पालन कर को कहा!

उन्होंने कहा कि सभी सुनिश्चित करें कि केवल सक्षम कॉलेजों को ही यूनिवर्सिटी की संबद्धता मिले! उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का है और जो शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम होगा वह आगे बढ़ेगा! रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा ने आश्वासन दिया कि निरीक्षण पारदर्शी रूप से किया जाएगा और संबंधित नियमों का आंतरिक रूप से पालन किया जाएगा! डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह ने भी आवेदक कॉलेजों को निरीक्षण दौरान सभी पहलुओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए!

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar