(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

शिक्षा

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन की छात्राओं ने बी.वाॅक की जी एन डी यू परीक्षाओं में किया शानदार प्रदर्शन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की छात्राओं ने दिसंबर, 2022 को जी.एन.डी.यू. द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। नवजोत कौर, बी.वाॅक, बैंकिंग एण्ड फाईनैंशल सर्विसिज़, सम. प्रथम में 73.4ः, रीधिमा चावला ने बी.वाॅक रिटेल मैनेजमैंट, समै. प्रथम में 74ः, जैसमीन ने बी.वाॅक, रिटेल मैनेजमैंट, समै. तीसरा में 63.5ः, प्रियंका ने बी.वाॅक रिटेल मैनेजमैंट, समै. पाँच में 76.5ः अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन जुल्का ने बी.वाॅक बैंकिंग एण्ड फाईनैंशल सर्विसिज़, समै. प्रथम में 71.7ः, रीतू ने बी.वाॅक बैंकिंग एण्ड फाईनैंशल सर्विसिज़, समै. पाँच में 67.1ःए तमन्ना शर्मा ने बी.वाॅक रिटेल मैनेजमैंट, समै. प्रथम में 72ः, कंगन धवन, बी.वाॅक रिटेल मैनेजमैंट, समै. पाँच में 72.25ः अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डा. पुष्पिंदर वालीया ने फैकल्टी सदस्यों तथा छात्राओं को यूनिवर्सिटी पेपरों में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी यह स्थान बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डाॅ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, डाॅ. शैली जग्गी, डीन मीडीया एण्ड पब्लिक लाइज़न, नीतू बाला, अध्यक्ष, पी.जी. डिपार्टमैंट आफ काॅमर्स, मनदीप सोढी, बिन्नी शर्मा, प्रिया धवन, असिस्टैंट प्रोफेसर, पी.जी. डिपार्टमैंट आफ काॅमर्स ने छात्राओं को शुभ-कामनाएँ दीं। 

एच.एम.वी. ने आयोजित की वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट के कामर्स क्लब की ओर से ‘व्यक्तित्व विकास’ पर आधारित शार्ट टर्म कोर्स (30 घंटे) का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रिमिस इम्प्रैशन अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया था। सेशन में बतौर रिसोर्स पर्सन सीए स्विंकी सहगल उपस्थित थी जो कि एक साफ्ट स्किल ट्रेनर है। यह आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। विभिन्न स्ट्रीम्स की 15 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण के आत्म-विश्लेषण, पब्लिक स्पीकिंग की कला, संचार तथा बॉडी लैंग्वेज के बारे में जानकारी दी गई। मॉक टेलीफोनिक वार्तालाप, रोल प्ले, ग्रुप डिस्कशन  आदि के माध्यम से छात्राओं को वार्डरोब प्रबंधन, ड्रेसिंग टेबल सेट करना तथा बेसिक टेबल मैनर्स सिखाए गए। कामर्स क्लब की इंचार्ज तथा प्रोग्राम कोआर्डिनेटर बीनू गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयाक सिद्ध होते हैं तथा उनका व्यक्तित्व निखरता है। विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। कई छात्राओं को विभिन्न तरीके के आंकलन के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया। मानवी व अदिती को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागिता, जाह्नवी को सर्वश्रेष्ठ पब्लिक स्पीकिंग, गुरप्रीत को सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों तथा निशा व चारू को प्रेरणा के लिए पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव शैफाली कश्यप ने दिया। मंच संचालन कनिका शर्मा व शायना मोंगा ने किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

सेहतमंद जिदंगी के लिए बच्चों को साइकिल चलाने के लिए किया प्रेरित

जालंधर (प्रवीण) :- आज की बढ़ती हुई इस भाग दौड़ वाली जिदंगी में सेहतमंद और सकून भरी जिदंगी के लिए विश्व बाईसाइकिल दिवस पर डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन रड़ा मोड़ द्वारा विद्यार्थियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज क्लब द्वारा विद्यार्थियो को साइकिल राइड का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मिलकर कॉलेज और उसके आस-पास के एरिया में साइकिल चलाया और खूब मस्ती की। बच्चों को बताया गया कि आज पेट्रोल डीजल, इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते हम साइकिल चलाना भूल गए है लेकिन साइकिल एक ऐसा साधन है जिसे हर कोई चला सकता है। यह सस्ता भी है और पर्यावरण के लिए बहुत ही फायदेमंद भी है। इससे प्रदूषण नहीं होता है और हमारी सेहत भी अच्छी रहती है। यह स्ट्रेस को दूर करके प्रसन्नता के साथ रहने में मदद करता है। साइकिल चलाते हुए बच्चों ने लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि साइकिल एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारे दिल और रक्त वाहिकाओं से संबंधी जोखिम कम होते है। हर रोज कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक साइकिल चलाना चाहिए और अपने घर वालों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे इंसान पूरी तरह से स्वास्थ्य रहेगें।

डीएवी कॉलेजिएट स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर के परिसर में स्थित डीएवी कॉलेजिएट स्कूल ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और कॉलेजिएट स्कूल के प्रभारी डॉ. सीमा के कुशल मार्गदर्शन में 'वी नीड फूड, नॉट तंबाकू' थीम के साथ "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी रूप में तंबाकू चबाने या धूम्रपान करने की आदत के घातक परिणाम होते हैं। स्वस्थ जीवन हेतु तंबाकू सेवन जैसी बुरी आदतों बचना चाहिए। स्कूल प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने छात्रों को तंबाकू से सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए तंबाकू मुक्त समाज बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया मुख्य वक्ता जूलॉजी विभाग की प्रो. पूजा शर्मा ने तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों से संबंधित विभिन्न दृष्टिकोणों को बताते हुए कहा कि तम्बाकू महामारी दुनिया के सामने आने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ष 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसमें तंबाकू से निष्काषित धुएं के संपर्क में आने से लगभग 1.2 मिलियन मौतें हुई हैं। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा के नेतृत्व में सभी उपस्थित सदस्यों व छात्रों ने अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान और किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और इसके लिए अपने परिवार व परिचितों को प्रेरित करने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित स्लोगन राइटिंग और फ्लैश कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. दिनेश ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे। स्लोगन राइटिंग में चांदनी व वंशिका ने प्रथम, भूपिंदर ने द्वितीय तथा ईशान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। फ्लैश कार्ड मेकिंग में गीतेश ने पहला, आदित्य सिंह ने दूसरा और हर्षप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समारोह प्रो. पुनीत पूरी, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. सुधा अरोड़ा, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. गुरजीत, प्रो. साक्षी मिगलानी, प्रो. रमनदीप, प्रो. रीना, प्रो. मिनी, प्रो. रघु, प्रो. आरती, प्रो. किरण, प्रो. अरुणा और प्रो. रोहित भी उपस्थित थे।

पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कंप्यूटर साइंस विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर वूमेन, जालंधर के कंप्यूटर साइंस विभाग ने आई टी क्षेत्र में संभावित कैरियर मार्ग चुनने पर कार्यशाला का आयोजन किया इस इवेंट की रिसोर्स पर्सन अमनप्रीत कौर, सीनियर मोबाइल ऐप डेवलपर और प्रणव सिंह, फुल स्टैक डेवलपर थे। O7 समाधान एस/डब्ल्यू। समारोह की शुरुआत अतिथियों  को पुष्प गुच्छ प्रदान करके की गई। प्रणव सिंह ने आई.टी. में उपयोग की जाने वाली नई तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आईटी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा और करियर के अवसरों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। अमनप्रीत ने मोबाइल एप के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया और विभिन्न शॉपिंग एप के बारे में भी बताया। अंत में विद्यालय प्रभारी सुषमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य एवं पात्र प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पाराशर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर में शुरू हुआ डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के चाहवान छात्रों के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा 3 वर्षीय डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल की शुरुयात की गई है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह डिप्लोमा सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर में शुरू किया है और एआईसीटीई से एप्रूव्ड और पीएसबीटीई एंड आईटी (पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) से मान्यता  प्राप्त है। इस डिप्लोमा कोर्स में 10वीं और +2 के बाद छात्र दाखिला लेकर अपने सुनहरे भविष्य की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि डिप्लोमा में छात्रों को अच्छी शिक्षा और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए योग्य प्रिंसिपल वरुशाली और अध्यापकों हैं और छात्र कोर्स पूरा करने के बाद गवर्नमेंट, पब्लिक, प्राइवेट कंपनियों में काम कर एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने बताया कि कोर्स को लेकर छात्रों में उत्शाह है और उनके साथ संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाऐं जैसे स्कालरशिप, फ्री सर्विस आदि छात्रों को आकर्षित कर रही हैं। इसके इलावा कॉलेज में 5 वर्षीय कोर्स बैचलर इन आर्किटेक्चर कोर्स भी उपलब्ध है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में डॉ सत्यपाल जी को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाल जी को उनकी तेरहवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर डॉ सत्यपाल जी को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने एपीजे एजुकेशन के विकास में तो अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया ही है, साथ ही साथ उन्होंने समाज में शिक्षा एवं ललित कलाओं के योगदान में तथा उनको जनमन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, राजेश्वरी कला संगम की स्थापना उन्होंने ललित कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के पावन उद्देश्य से की थी जो आज एपीजे कॉलेज के रूप में उनके स्वप्न को साकार करने में संलग्न हैं।

डॉ ढींगरा ने कहा कि डॉ सत्यपाल जी नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण के सुदृढ़ पक्षधर थे, उनका मानना था कि नारी की शिक्षा एवं सशक्तिकरण में ही समाज की सफलता का आधार निहित है। डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि एपीजे एजुकेशन की वर्तमान अध्यक्ष एवं एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया डॉ सत्यपाल जी की समृद्ध विरासत एवं उनकी दूरदर्शिता को आज आगे ले जाते हुए एपीजे एजुकेशन की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, उन्हीं के निरंतर दिशा-निर्देश से आज एपीजे कॉलेज नित नई बुलंदियों का स्पर्श कर रहा है।पुण्यतिथि के इस पावन अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं प्राध्यापकवृंद ने पुष्प अर्पित करते हुए सेठ सत्यपाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि थी तथा संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने उनके प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम''विश्वपति के ध्यान में जिसने लगाई है लग्न' की मधुर प्रस्तुति देते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

के.एम.वी. के द्वारा समर कैंप की शुरुआत- कौशल विकसित करती नि:शुल्क कक्षाएं सभी लड़कियों के लिए खुला

स्पोकन इंग्लिश, मेकअप, आई.टी. स्किल्स आदि नि:शुल्क कक्षाओं के लिए छात्राओं में भारी उत्साह

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा  विद्यार्थियों की छुट्टियों के इस समय को और अधिक सृजनात्मक, जानकारी एवं मनोरंजन पर आधारित बनाने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार  भी समर कैंप की शुरुआत की गई है. कौशल विकसित करता पूर्ण रूप से मुफ्त आयोजित किए गए इस कैंप के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. विद्यालय विभिन्न विभागों जैसे:- पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्टस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, डिपार्टमेंट ऑफ डांस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ म्यूज़िक के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत रिटेल मैनेजमेंट विभाग, टैक्सटाइल एंड अपैरल टेक्नोलॉजी विभाग, एनिमेशन विभाग, न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज़ एंड हेल्थ विभाग आदि के द्वारा इस कैंप के दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ -साथ बाहर की विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इस कैंप के दौरान जहां विद्यार्थी स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आई.टी. स्किलस, रेज़िन आर्ट, क्ले मॉडलिंग, वाटर कलर पेंटिंग, लिप्पन आर्ट, सिलाई-कढ़ाई, फ्री हैंड पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे वहीं साथ ही उन्हें बेसिक्स ऑफ एनिमेशन, ब्यूटी केयर, डांस, योगा एवं डाइट काउंसलिंग के बारे में भी समझाया जाएगा. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान करने एवं उनकी जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने की सोच के साथ विद्यालय के द्वारा हर वर्ष समर कैंप का आयोजन या जाता रहता है. इस बार के इस कैंप से भी विद्यार्थी यकीनन ही मनोरंजन एवं उच्च स्तरीय जानकारी हासिल करते हुए अपने ज्ञान में शानदार इज़ाफा कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस कैंप के सफल आगाज़ के लिए समूह आयोजक मंडल को मुबारकबाद दी. इच्छुक विद्यार्थियों के द्वारा और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 0181-2296605 एवं 2296606 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में सेठ सत्य पा‌ॅल जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे के संस्थापक सेठ सत्य पाॅल जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल के प्रांगण में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा, वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना, एपीजे टांडा रोड की हेडमिस्ट्रेस दीप्ति कौशल, प्री प्राइमरी इंचार्ज सुषमा खरबंदा, अध्यापक- अध्यापिकाएं और विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे। प्रार्थना सभा में मौजूद सभी ने सेठ सत्यपॉल जी के  चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।एपीजे स्कूल के संगीत विभाग द्वारा गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया गया। भजन हे राम जग में सांचो तेरो नाम, विश्वपति के ध्यान में जिसने लगाई लगन क्यों ना हो उसको शांति क्यों ना हो उसका मन मगन  आदि भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेठ जी को याद कर उन्हें अपने जीवन आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा मिली। सेठ सत्य पाॅल जी एक आदर्श शिक्षाविद , महान स्वतंत्रता सेनानी, सफल उद्योगपति तथा महान दार्शनिक थे। उनके जीवन के आदर्शों को अपना कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

जीएनडीयू और पंजाबी विश्वविद्यालय को भी ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल को अस्वीकार कर देना चाहिए -डॉ. सेखों

पीयू चंडीगढ़ ने ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल को खारिज कर दिया

जीवनजोत सवेरा न्यूज़ (अरोड़ा) - 5 जून जेएसी के लिए लाल अक्षरों वाला दिन है। लेकिन याद रखें, यह एक आंशिक सफलता है (जीत नहीं)। लंबी और भीषण लड़ाई अभी बाकी है। इसके लिए तैयार रहें। हमें सभी शिक्षण पदों को 95% अनुदान योजना के तहत लाने और उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण की स्थापना जैसे मुद्दों पर अपना संघर्ष छेड़ना है। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने अपने पत्र सं. विविध। /ए-1/4231 दिनांक 5 जून, 2023 सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों (यूजी/पीजी) में प्रवेश के संबंध में

निम्नानुसार दोहराया गया है:
सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडिकेट द्वारा पहले से अधिसूचित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार किए जाएंगे। इस प्रकार, पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट ने केंद्रीयकृत प्रवेश पोर्टल के माध्यम से पंजाब के सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग, पंजाब सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। एक तरह से, इसने अपने संबद्ध कॉलेजों से कहा है कि वे अपने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अपने प्रवेश जारी रखें जो पहले से ही उनके पास प्रसारित हैं।

जेएसी को उम्मीद है कि जीएनडीयू, अमृतसर और पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे और इसका पालन करेंगे, गौरतलब है कि पीयू के सीनेट सदस्यों ने 3.6.23 को चंडीगढ़ में सीनेट की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था। वे आलोचनात्मक थे कि पहले ही सिंडिकेट ने पोर्टल प्रवेश को मना कर दिया है, फिर पीयू पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों का पालन क्यों कर रही है। जेएसी के सदस्यों में पंजाब और चंडीगढ़ के गैर-सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रबंधन संघ (एनजीएसीएमएफ), तीन राज्य विश्वविद्यालयों के प्रिंसिपल एसोसिएशन और पंजाब और चंडीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ (पीसीसीटीयू) के प्रतिनिधि शामिल थे, जिन्होंने अतिथि में बैठक से पहले विभिन्न सीनेटरों से मुलाकात की थी और उन्हें उनकी चिंताओं से अवगत कराया।

जेएसी के अध्यक्ष राजिंदर मोहन सिंह छीना ने पीयू के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार और पंजाब सरकार के खिलाफ धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि इस मुद्दे का पूरी तरह से समाधान नहीं हो जाता। पीसीसीटीयू के अध्यक्ष डॉ. विनय सोफत और पीसीसीटीयू के महासचिव डॉ. गुरदास सिंह सेखों ने छात्रों के हित में बुद्धिमानी से निर्णय लेने और विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए पीयू सीनेट को धन्यवाद दिया। डॉ. सेखों ने बताया कि जेएसी ने 7 जून से 5 दिनों तक जालंधर में धरना देने की योजना बनाई है। यह पंजाब के सभी विधायकों से मिलने का भी प्रस्ताव करता है ताकि उन्हें अवगत कराया जा सके कि कैसे केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल राज्य में उच्च शिक्षा के हित के लिए हानिकारक है। जेएसी के सदस्य इस बात से नाराज़ हैं कि निजी विश्वविद्यालयों को उनकी प्रवेश प्रक्रिया में स्वायत्तता से काम करने की आज़ादी दी गई है जबकि कॉलेजों को निशाना बनाया जा रहा है। इस भेदभावपूर्ण नीति के कारण निजी विश्वविद्यालय फल-फूल रहे हैं, लेकिन कॉलेज छात्रों की घटती संख्या से जूझ रहे हैं।

सरकार टीएमए पई मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भावना के खिलाफ कॉलेजों की स्वायत्तता में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रही है। विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्वायत्तता भी खतरे में है। छात्रों के प्रवेश में भारी गिरावट के मद्देनजर कॉलेज पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। डॉ. सेखों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश मिल सके।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar