(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर ने बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मॉक टेस्ट का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (सीसीई), डीएवी कॉलेज जालंधर ने स्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मॉक टेस्ट का आयोजन किया। टेस्ट में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, एप्टीट्यूड, रीजनिंग और करंट अफेयर्स सहित 50 प्रश्न थे। मॉक टेस्ट में छात्रों की शानदार प्रतिभागिता रही, जिसमें बी ए तृतीय वर्ष के अनुराग देवल ने प्रथम, बीएससी अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष की अर्शप्रीत कौर ने द्वितीय तथा बीबीए तृतीय वर्ष के अक्षत सूद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्राओं को बधाई देते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और इस तरह की पहल के लिए सीसीई टीम को बधाई भी दी। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी सीसीई प्रो. पूजा शर्मा ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, डीन एकेडमिक्स प्रो. पुनीत पुरी व सीसीई की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सीसीई के अन्य सदस्य डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. विनोद कुमार, प्रो. पंकज बग्गा और अभिषेक ने मॉक टेस्ट को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- मनोविज्ञान विभाग, पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा "तनाव प्रबंधन: एक अवलोकन" पर एक वेबिनार का आयोजन किया। डॉ. बीपीएसएमवी, कानपुर कलां, सोनीपत में सहायक प्रोफेसर इंदु बाला मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने तनाव के विभिन्न कारणों, लक्षणों और उपायों पर चर्चा की। वेबिनार में संकाय सदस्यों सहित कुल 35 छात्रों ने भाग लिया। चूंकि तनाव हमारी जीवन शैली का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, उपस्थित लोगों ने, उम्र या पेशे की परवाह किए बिना, खुद को बातचीत से आसानी से जोड़ने में सक्षम पाया। उपस्थित लोगों द्वारा शानदार समीक्षा के साथ वेबिनार उपयोगी साबित हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने मनोविज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की जिसके माध्यम से इस तरह की गतिविधियों से सर्वांगीण विकास हो रहा है।

सेंट सोल्जर ने अपने उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए की मुफ्त बस सर्विस

छात्रों और उनके पेरेंट्स को होगी बड़ी बचत : अनिल चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों को दिए गए खास उपहार फ्री बस सर्विस की घोषणा इस वर्ष के लिए भी कर दी गई है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सेंट सोल्जर का लक्ष्य हमेशा जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने का रहा है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए इस वर्ष सेंट सोल्जर के कॉलेजों के जिनमें बी.टेक, पैरामेडीकल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, आईटी, एम.बी.ऐ, एम.सी.ऐ, बी.बी.ऐ, बी.सी.ऐ, जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, लॉ, टीचर एजुकेशन, नर्सिंग, डिग्री कोर्सेज करने वाले छात्रों को सभी रूटों जैसे मुकेरियां, होशियारपुर, टांडा, नकोदर, अमृतसर, ब्यास, कपूरथला, फगवाड़ा, लुधियाना, भोगपुर, करतारपुर आदि से कैंपस तक बिलकुल फ्री कर दी गई है।

चोपड़ा ने कहा कि इससे छात्रों को आर्थिक रूप से एक बड़ा फायदा मिलेगा और छात्रों को स्कीम का लाभ लेने के लिए केवल प्रिंसिपल दफ्तर में अपना नाम लिखवाना होगा। उन्होंने पुराने छात्रों के साथ साथ नए दाखिला लेने वाले छात्रों को भी यह लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा हर वर्ष छात्रों को पढाई के साथ साथ जोड़ने के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ स्कालरशिप स्कीम का भी प्रावधान है।

के.एम.वी. द्वारा एंटी टेररिज्म डे मनाया गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एन.सी.सी. विभाग एवं के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा संयुक्त रुप से एंटी टेररिज्म डे मनाया गया. युवा पीढ़ी को आतंकवाद से पैदा होने वाली चुनौतियां से अवगत करवाने के मकसद के साथ स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. इसके अलावा एक रेली का आयोजन किया गया जिस से छात्राओं ने आतंकवाद और हिंसा जैसी निंदनीय गतिविधियों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए समाज में सरकार के साथ मिलकर इनकी रोकथाम के लिए एकजुट होकर काम करने के प्रति भी जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी एन.सी.सी. कैडेट्स को ऐसे चुनौतीपूर्ण विषयों पर समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी की भावना समझाई जा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, वीना दीपक कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, के. एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल एवं सुफालिका, इंचार्ज, एन.सी.सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

एच.एम.वी. में स्पोट्र्स ट्रायल 23 मई को

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में नए सत्र 2023-24 के लिए कालेज टीमों के गठन के लिए स्पोट्र्स ट्रायल 23 मई को स्पोट्र्स ग्राऊंडस में आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि स्पोट्र्स ट्रायल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट, जूडो, कुश्ती, बाक्सिंग, जिमनास्टिक्स, कबड्डी, हॉकी, कराटे, खो-खो, स्विमिंग, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, वुशू, फैंसिंग, हैंडबॉल, ताइकवांडो, साइक्लिंग, वाटर-स्पोट्र्स, ड्रैगन बोट आदि खेलों के लिए आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से खिलाडिय़ों को फ्री बोर्डिंग व लाजिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अतिरिक्त नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडिय़ों को पूरी फीस का कन्सेशन भी दिया जाता है।

वन डे ट्रिप पर डिप्स विद्यार्थियों ने की खूब मस्ती

जालंधर (प्रवीण) :- दोस्तो के साथ फील्ड ट्रिप का मजा अनुभव करवाने के लिए डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) ढिलवां द्वारा वन डे ट्रिप का आयोजन किया गया। प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा की अध्यक्षता में बच्चों को ट्रिप पर वंडरलेड ले जाया गया। जहां पर विद्यार्थियों ने दोस्तो के साथ मिलकर खूब मस्ती की, झूले लिए और नए अनुभव का आनंद लिया। रेन पार्क में डांस किया। इसके साथ ही उन्होंने एंडवेंचर पार्क, कार राइडिंग, बोटिंग का मजा लिया। टीचर्स ने बच्चो को बताया कि हर झूले के पीछे मैथ्स और फिजिक्स के फार्मूला शामिल है।

प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने कहा कि जब विद्यार्थी ट्रिप पर जाते है तो वह अपनी डेली रूटिन से हट कर कुछ नया करते है जिससे उनका पढ़ाई में मन बना रहता है। साथ ही वह नेचर के करीब जाते है जो आज की युवा पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि हर उम्र के बच्चे के लिए फील्ड ट्रिप बहुत ही जरूरी है। इससे वह सोशल स्किल्स सीखते है और बहुत सारी नई जानकारी हासिल करते है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने नई तकनीकों की ली जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर में विद्यार्थियों ने कॉलेज द्वारा चलाई जा रही स्किल एनहैंसमैंट कक्षाओं में 'ब्लॉग डिजाइनिंग विद लेटैस्ट टैक्नीक्स' में अधुनातन तकनीकों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कई युवा ब्लॉग डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने करियर का चुनाव कर रहे हैं अगर शुरू से ही इस क्षेत्र में उनकी व्यावसायिक कुशलता बढ़ा दी जाए तो वे निश्चित रूप से इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं। इस स्किल एनहैंसमेंट कक्षा में मैडम पूनम वर्मा वर्मा ने विद्यार्थियों को ब्रांड बिल्डिंग ब्लॉग्स, आकर्षक ब्लॉग्स को बनाना, ब्लॉग बनाने के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।आने वाले दिनों में वे विद्यार्थियों को वेबसाइट बनाने की आधारभूत संरचना, डिजिटल मार्केटिंग की तकनीक एवं रुझान तथा उपभोक्ताओं की पसंद को पहल देने वाली ब्लॉगिंग वेबसाइट का निर्माण करने के बारे में बतायेंगी। ब्लॉग डिजाइनिंग स्किल एनहैंसमेंट की कक्षा लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपनी दिलचस्पी व्यक्त करते हुए कहा कि नि:स्संदेह जितनी रचनात्मकता और शिद्दत से हमें यहां पर पढ़ाया जा रहा है और ब्लॉग डिजाइनिंग की जानकारी दी जा रही है वह निश्चित रूप से भविष्य में हमें लाभान्वित करेगी।

दोआबा कॉलेज में मदर्स-डे पर ऑनलाईन इवेंट आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा मदर्स डे को समर्पित थैंक यू मौम ऑनलाईन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें 100 विद्यार्थियों ने अपनी मदर्स के साथ भाग लिया। प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने अपनी माता कुसुम भंडारी के साथ भाग लिया। उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी का दुनिया में अस्तित्व ही अपनी माँ की वजह से होता है तथा हर माँ अपने बच्चे को पूर्ण सहयोग देकर उसमें जीवन की चुनौतियों से लडऩे के लिए आत्म विश्वास का सँचार करती है जिससे कि वह अपने जीवन में बुलंदियों को छूता है। कुसुम भंडारी ने इस अवसर पर अपनी मधुर अवाका में भजन गाकर सबको प्रेरित किया। स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी की कनवीनरस प्रो. सोनिया कालड़ा व प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि हर माँ अपने बच्चे की सबसे अच्छी दोस्त व पहली शिक्षक होती है जिसके आर्शीवाद से बच्चा अपनी शख्सीयत के गुण व जुझारूपन सीख करअपनी शख्सीयत को निखारता है और सफल होता है। इस मौके पर प्रो. प्रिया चोपड़ा ने विद्यार्थियों और उनकी माताओं को विभिन्न एक्टीवीटीका एवं फन गेम्स में भाग दिलवाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत व गरीटिंग कार्ड मेकिंग आदि में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस इवेंट को फेसबुक में लाईव प्रस्तुत किया गया।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और सीटी यूनिवर्सिटी ने धर्मशाला में करवाया प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटी ग्रुप की छात्रवृत्ति कार्यक्रमों और उनके मिशन, विजन पर सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने करवाया ध्यान केंद्रित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस फॉर क्वालिटी एजुकेशन, आरवी7 न्यूज के सहयोग से 22 मई 2023 को हिमपुन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन करवाने जा रही है। इसी समारोह के बारे में बताने एवं सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और सीटी यूनिवर्सिटी के मिशन, विजन और छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति को डिकोड करने तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए धर्मशाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि हिमपुन 2.0 कार्यक्रम उद्योग 4.0 और नवाचार, स्वास्थ्य और कल्याण, कौशल विकास और खेल में युवाओं के लिए अवसरों को खोलने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। हिमपुन 2.0 कार्यक्रम के बारे में बिस्तार से जानकारी देते हुए सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, माननीय कैबिनेट मंत्री चौधरी चंदर कुमार, माननीय कैबिनेट मंत्री रघुवीर सिंह वाली, सीपीएस पालमपुर आशीष बुटेल, विधायक इंदौरा मलेंदर राजन, विधायक फतेहपुर भवानी सिंह पठानिया, विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया, विधायक अब सुदर्शन बबलू, विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा, विधायक ज्वालाजी डॉ सजय रतन आदि मौजूद होंगे। हिमपुन इवेंट में लगभग 400 सदस्यों को सम्मानित करने के लिए उत्साहित हैं, जो पुरस्कार देकर देश में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। ये पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों, शिक्षकों, अग्रिम पंक्ति के चिकित्सा कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, मीडिया कर्मियों और इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे देश को सुरक्षित रखने में शामिल सभी लोगों द्वारा दिए गए अनुकरणीय कार्य और योगदान को पहचानेंगे और पुरस्कृत करेंगे। उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को स्वीकार करके हम और अधिक लोगों को दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं। इसी के साथ इस कार्यक्रम में कई रिसर्चरों द्वारा अपने रिर्सच पेपर भी पढ़े जाएंगे। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि  यह दोनों राज्यों के युवाओं के लिए एक साथ आने और विचारों के आदान-प्रदान का अवसर होगा। विशेषज्ञ एनईपी 2020, स्वास्थ्य, कौशल विकास और खेल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। इंटरैक्टिव कार्यशालाओं और सत्रों के माध्यम से व्यावहारिक कौशल और ज्ञान साझा किया जाएगा। आज हुई प्रेस कॉफ्रेंस में सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह के अलावा, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिविजन ऑफ एडविमिशन के डायरैक्टर डॉ. विनीत ठाकुर और डिप्टी डायरैक्टर डॉ. मनिंदर सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान डिविजन ऑफ एडविमिशन के डायरैक्टर डॉ. विनीत ठाकुर और डिप्टी डायरैक्टर डॉ. मनिंदर सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि यह सम्मेलन क्षेत्र के इनोवेटिव स्टार्ट-अप और शिक्षकों और छात्रों के उत्कृष्ट कार्य को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच है। प्रेस कॉफ्रेंस के अंत में सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम के आयोजन में उनकी निरंतर और निरंतर मदद के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

एच.एम.वी. में स्टैंडर्ड साल्यूशन बनाने पर वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की आर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से डीबीटी स्टार के अन्तर्गत ‘स्टैंडर्ड साल्यूशन बनाने की प्रक्रिया पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं तथा साइंस विभाग के लैबोरेटरी स्टाफ को  अपने स्तर पर एनालिटिकल साल्यूशन बनाने की कला सिखाना था। इस कला की इंडस्ट्री, रिसर्च व अकादमिक में भारी मांग है। विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने स्टैंडर्ड तथा सही साल्यूशन बनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्टैंडर्ड साल्यूशन बनाने की विस्तृत प्रक्रिया, ली जाने वाली सावधानियां तथा इन प्रयोगों के प्रभाव के बारे में दीपशिखा, डॉ. वंदना ठाकुर व तनीषा ने विस्तृत जानकारी दी। इस वर्कशाप में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar