(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

सेंट सोल्जर में छात्रों के फादर्स ने डांस करते हुए मनाया फादर्स डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- "बच्चों को हमेशा उन्नति के रस्ते पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित और हर मुश्किल घडी में साथ पिता हमेशा देता है" पिता के इसी जज्बे को सलाम करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास ब्रांच में पिता दिवस मनाया गया। जिसमें सेंट सोल्जर के छात्रों ने अपने फादर्स के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गेम्स और मॉडलिंग राउंड करवाए गए।

इस अवसर पर छात्रों ने भावुक होकर अपने पिता के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए धन्यवाद किया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा, प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने सभी फादर्स के मिलकर पिता दिवस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और सभी को पिता दिवस की बधाई दी और सभी ने मिलकर खूब डांस किया। सभी को इस अवसर पर सम्मान चिन्ह से सन्मानित किया गया।

राजन चोपड़ा, प्रिंस चोपड़ा ने पिता अनिल चोपड़ा (चेयरमैन, सेंट सोल्जर ग्रुप) बुके देते हुए सभी को इस दिवस की बधाई दी। अनिल चोपड़ा, संगीता चोपड़ा ने सभी पिताओं को पिता दिवस की बधाई देते हुए अपने बच्चों पर गर्व करने की बात कही और कहा कि पिता परिवार की एक मजबूत नींव है जो आर्धिक और मानसिक रूप से अपने परिवार को स्पोट करता है। उन्होंने सभी बच्चों को अपने माता पिता का सन्मान और सेवा करने को कहा।

एचएमवी की छात्रा की अद्वितीय विजय ने भारत को गौरवान्वित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा राधिका ने अपने अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प एवं अटूट भावना को परिलक्षित करते हुए सीनियर एशियन रैसलिंग चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल खेल इतिहास मे अपना नाम दर्ज किया अपितु एच.एम.वी. के इतिहास को भी गौरवान्वित किया। उसने अपने अदम्य प्रयासों से कजाकिस्तान से अपने प्रतिद्वन्द्वी को 68 कि.ग्रा. वर्ग की कड़ी टक्कर देकर पराजित किया। प्रतिभागियों से भरे भव्य मैदान में आयोजित सीनियर एशियन रैसलिंग चैंपियनशिप में राधिका ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक बाधाओं को पार कर अपने प्रतिद्वन्द्वी से जीत प्राप्त की।

उसके इस शानदार प्रदर्शन की सारी उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहना की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने राधिका को उसकी इस अप्रतिम जीत हेतु बधाई दी एवं कहा कि उसकी यह विजय न केवल संस्थान के लिए बल्कि उनके कोचिंग सदस्यों एवं फैकल्टी के लिए भी गौरव का विषय है। जिन्होंने इस असाधारण रैसलर के कौशल को निखारने एवं उसके करियर को दिशा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राधिका की जीत न केवल संस्था के लिए गौरव का विषय है बल्कि खेल जगत में भारत को भी गौरवान्वित करता है। राधिका के हर निश्चय, संकल्प एवं जुनून ने रैसलरों को नई सीख प्रदान की है। उससे न केवल एशियाई चैंपियनशिप का खिताब जीता है बल्कि सभी रैसलरों के दिलों में आशा एवं विश्वास की नई भावना को जागृत भी किया है। उन्होंने राधिका को जीवनपथ के सफल मार्गों पर अग्रसर होने का शुभाषीश दिया।

डेविएट के 18 एमबीए के विद्यार्थियों का एक्सिस बैंक में चयन

जालंधर (अरोड़ा) - डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डेविएट), जालंधर अपने छात्रों के उज्ज्वल और समृद्ध कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने छात्रों को उपयुक्त स्थान देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जुलाई 2023 में उत्तीर्ण होने वाले 18 एमबीए छात्रों को एक्सिस बैंक द्वारा चुना गया । एक्सिस बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जो वित्तीय उत्पादों का एक व्यापक सूट पेश करता है। बैंक का मुंबई में प्रधान कार्यालय और अहमदाबाद में पंजीकृत कार्यालय है। इसकी 3304 शाखाएँ, 14.003 एटीएम और नौं अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय हैं। बैंक 55,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और इसका बाजार पूंजीकरण 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर है कंपनी ने ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यूज के कडे दौर के बाद छात्रों का चयन किया है ।

छात्रों ने ऑफर की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में उनका पदनाम मैनेजमेंट ट्रेनी होगा और उनकी जिम्मेदारी अलग-अलग प्रोजेक्टस पर काम करने की होगी। चयनित छात्रों आरुषि अक्षी अग्रवाल, अंजलि मेहता, अंशु विग, आशिमा शर्मा, अविनाश कुमार, भवनीत सिंह, हार्दिका खन्ना, काशवी मैध, मानसी आनंद, मुकुल जोशी, मुस्कान, राघव सोनी, मुस्कान चावला, ऋतंभरा, शिवानी, श्वेता रानी और तनीषा मीनिया ने साझा किया था कि उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी जल्दी शुरू कर दी थी और प्रबंधकीय कौशल के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ अपने पारस्परिक कौशल को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया था ।

डेविएट के प्राचार्य डॉ. संजीव नवल ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।' उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वह हमेशा प्लेसमेंट को लेकर जुनूनी रहे हैं और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों की सफलता डीएवी प्रशासन की कड़ी मेहनत और अपने छात्रों को सर्वोत्तम संभव एक्सपोजर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, ताकि वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग, विशेष रूप से विश्व कपर, रतीश भारद्वाज और फैकल्टी को भी बधाई दी. जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में छुट्टियां बिता रहे विद्यार्थियों को दिये गये स्वस्थ रहने के टिप्स

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में घर में छुट्टियां बिता रहे विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने के लिए  होम साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका आनंद द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए । उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने दैनिक जीवन में ऐसे आहार का सेवन करना बहुत जरूरी है जो ऊर्जा, शरीर निर्माण, शरीर की सुरक्षा और इष्टतम और पर्याप्त समावेश प्रदान करता हो और शरीर को नियंत्रित करने वाले पोषक तत्वों की मात्रा को बनाए रखता है। छात्रों को संतुलित आहार बनाए रखने के टिप्स साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शरीर को न केवल ऊर्जा बल्कि पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है।  लेकिन इसे बीमारियों से बचाने के अलावा यह शरीर की विभिन्न प्रक्रियाओं के नियमन के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज, पानी और वसा महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं जो हमारे शरीर में इन कार्यों को करते हैं। मैडम आनंद कहती हैं कि, "किसी व्यक्ति के लिए इन पोषक तत्वों की आवश्यकता उम्र, लिंग, काम के प्रकार, मौसम, शरीर की शारीरिक स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण कारकों के साथ बदलती रहती है। विकास की चरम अवधि, निश्चित रूप से अधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है। लेकिन एक वयस्क जो कठिन शारीरिक श्रम में संलग्न है, उसे एक गतिहीन कार्यकर्ता की तुलना में अधिक कार्बोहाइड्रेट की आवश्यकता होती है। इस पहलू में, आइए चार अक्षर वाले कुछ खाद्य पदार्थों पर एक नज़र डालें, जिन्हें एक छात्र के दैनिक आहार में आसानी से शामिल किया जा सकता है। ये खाद्य पदार्थ कई आवश्यक पोषक तत्व और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं, जो उन्हें अपने आहार के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त बनाते हैं। अपने दैनिक आहार में अंडे, मछली, अखरोट, दूध, चावल, चुकंदर, नाशपाती आदि को शामिल करके, आप अपने सेवन को और बढ़ा सकते हैं। पोषक तत्व और आपके भोजन के पोषण प्रोफ़ाइल में वृद्धि कर सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ हमें विशिष्ट स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। लाभ संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करना आपके भोजन विकल्पों को बदलने के लिए भी महत्वपूर्ण है, फलों और सब्जियों को एक सीमा में  अपने आहार में शामिल करना  बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र एक कठोर शैक्षणिक जीवन जीते हैं और छुट्टियों के दौरान वे यात्रा करने की भी योजना बनाते हैं और इस दौरान कई बार वे अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं.  और जंक फूड की और अधिक प्रभावित होते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने, फोकस और एकाग्रता में सुधार करने, उनके समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए उनके ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए पौष्टिक और स्वस्थ आहार को शामिल करना आवश्यक है, । ताकि वे स्वस्थ तरीके से अपने दैनिक कॉलेज जीवन में आगे बढ़ सकें।

प्रो. डॉ. अजय सरीन सांझ फैमिली मेडिएशन टीम में सिविल मैंबर नियुक्त

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को स्पैशल डायरैक्टर जनरल पुलिस ने कम्यूनिटी अफेयर्स डिवीकान के सांझ मेडीएशन टीम में बतौर सिविल मैंबर नियुक्त किया है। कालेज के फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस टीम का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है तथा वह प्रभावित लोगों को फैमिली काउंसलिंग प्रदान करने का भरसक प्रयत्न करेंगी। परिवारों का जुड़े रहना समाज के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तथा वह इसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने लगातार स्पोर्ट के लिए डीएवी मैंटर्स का भी धन्यवाद किया।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वर्कशॉप का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- फैशन डिजाइनिंग के पीजी विभाग, पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने 'सस्टेनेबल फैशन के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज' पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। राजस्थान के एक विशेषज्ञ ने कट पाइल तकनीक का प्रदर्शन किया, एक शिल्प तकनीक जो सैकड़ों वर्षों से प्रचलित है। रग हुकिंग (या सुई पंचिंग) की इस अनूठी तकनीक का उपयोग घर के साथ-साथ कपड़ों के लिए कला के सुंदर टुकड़े बनाने के लिए किया जा सकता है। विशेषज्ञ ने सुई छिद्रण की तकनीक का प्रदर्शन किया और दीवार कला और सजावटी कालीनों के विभिन्न टुकड़े प्रस्तुत किए। वर्कशॉप के जरिए फैशन डिजाइनिंग में बीएससी बी वोक। और एम.एससी। छात्रों ने अच्छी तरह से अध्ययन किया और कला के सुंदर टुकड़ों का निर्माण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की.।

के.एम.वी. द्वारा कौशल विकसित करते नि:शुल्क समर कैंप के दौरान सिखाए जा रहे हैं स्पोकन इंग्लिश के गुर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर द्वारा  आयोजित कौशल विकसित करते नि:शुल्क समर कैंप के दौरान छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश के गुर पूरी गंभीरता के साथ दिखाए जा रहे हैं। विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा आयोजित इन कक्षाओं में  विभिन्न विभागों और कॉलेज के बाहर की छात्रएं पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। इस कोर्स के तहत छात्राओं को अंग्रेज़ी भाषा में संचार को और अधिक कुशल बनाने के लिए विभिन्न मॉड्यूल में पढ़ाया जा रहा है।

मॉड्यूल बुनियादी व्याकरण अवधारणाओं, वाक्य निर्माण, वार्तालाप कौशल, शब्दावली निर्माण, इंटरव्यू स्किल्स और पब्लिक स्पीकिंग पर केंद्रित हैं। इन कक्षाओं के दौरान प्रतिभागियों को बुनियादी अंग्रेज़ी वाक्य रचना सिखाई जा रही है और साथ ही उनकी शब्दावली में सुधार करने के लिए टिप्स भी दिए जा रहे हैं। छात्राएं इस अनुकरणीय पाठ्यक्रम की अत्यधिक सराहना कर रही हैं जिसने उन्हें अपने संचार कौशल में सुधार करने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान किया है तथा जिसकी आज के युग में बहुत ज़रूरत है। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्राओं के लिए यह एक बहुत ही ताज़गी से भरा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से वह अपने समय और ऊर्जा का सदुपयोग कर सकती हैं और इस तरह के पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वपक्षीय विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने इस तथ्य पर भी ज़ोर दिया कि किसी के जीवन में सफलता संचार कौशल पर निर्भर करती है ताकि व्यक्ति अपने आप को अच्छे तरीके से अभिव्यक्त कर सके। साथ ही इस सफल आयोजन पर मैडम प्रिंसिपल ने डा. मधुमीत, अध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग और सभी स्रोत वक्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

वृक्ष हमारे जीवन का आधार है : डीएफओ सतिंदर सिंह

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स में पर्यावरण दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण शुद्धता ओर जीवन में पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस संबंध आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वन्य विभाग की ओर डीएफओ से सतिंदर सिंह उपस्थित हुए, जिनका स्वागत स्कूल डायरेक्टर सरदार सुखदेव सिंह तथा प्रिंसिपल शैली ओर एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। इस अफसर पर डीएफओ सतिंदर सिंह ने छात्रों को संबोधन करते कहा कि हमारे सौर मंडल में धरती ही एक ऐसा ग्रह है यहां जीवन संभव है।

पर्यावरण और  पेड़-पौधे ही मनुष्य जीवन का आधार हैं। यह मनुष्य की हज़ारों ज़रूरतों को पूरा करते हैं। पेड़ ना हो तो धरती पर हमारा जीवन असंभव है। पर अफसोस की बात है कि आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। इसका मुख्य कारण पेड़ों की कटाई ओर प्लास्टिक का प्रयोग शामिल है। इस लिए पर्यावरण शुद्धता तथा ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ओर प्लास्टिक को ना कहने की आदत डालनी होगी। इस दौरान डायरेक्टर सुखदेव सिंह, प्रिंसिपल शैली भल्ला ने डीएफओ के साथ स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण के साथ समूह छात्रों को पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के सदस्यों, विद्यार्थियों व मेडिकल फैकल्टी ने किया रक्तदान

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'दिशा-एन इनीशिएटिव' के तहत इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल में सिविल अस्पताल जालंधर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. चंद्र बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर - मेडिकल सर्विसेज, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) के हाथों हुआ। इस रक्तदान शिविर में इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के सदस्यों, अध्यापकों, मैनेजमेंट, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अस्पताल के सदस्यों व डॉक्टरों ने तथा इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष खुराना तथा कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक राणा ने भी रक्तदान करके इस महान कार्य में अपना अहम् योगदान दिया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह समाज-सेवा से जुडऩे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। अस्पताल का प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा। डॉ. चंद्र बौरी ने बताया कि लोगों को यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमज़ोरी आती है। जबकि ऐसा कुछ नहीं होता, बल्कि इससे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को समयानुसार अवश्य ही रक्तदान करते रहना चाहिए। क्योकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्रों ने सीपीआरआई (आरएस), जालंधर द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा निर्देशन व विभागाध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा के नेतृत्व में बॉटनी विभाग के बीएससी की छात्राएं जाह्नवी और राधिका शर्मा ने भाकृअनुप-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, जालंधर द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी में भाग लिया। दोनों छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2023 की थीम यानी बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। जाह्नवी ने कार्यक्रम के दौरान दूसरा पुरस्कार जीता। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनिल शर्मा (प्रमुख, सीपीआरएस), डॉ. सुगनी देवी (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीपीआरएस), डॉ. आर.पी. कौर (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीपीआरएस) और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर बॉटनी विभाग से डॉ शिवानी वर्मा छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहे। डॉ. कोमल अरोड़ा (एचओडी, बॉटनी) ने डॉ. अनिल शर्मा (हेड, सीपीआरएस) और अन्य स्टाफ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पर्यावरण संबंधी मुद्दों की बेहतर समझ के लिए इस तरह की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का भी धन्यवाद किया। इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए नवीन सोच विकसित करने के लिए छात्रों के लिए उपयोगी साबित होते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar