(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंतर सदन योग प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंतर सदन योग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विद्यालय के चारों सदनों अरावली, विंध्या, नीलगिरी और शिवालिक सदनों के मिडिल तथा सीनियर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासनों को प्रस्तुत किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में योग के प्रति दिलचस्पी बढ़ाती हैं और इसके द्वारा विद्यार्थी स्वस्थ रहते हैं। स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे मिडिल स्तर की प्रतियोगिता - पहला स्थान नीलगिरी सदन (376 अंक) आराध्या अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल, दिया भल्ला, आरव और युवराज। दूसरा स्थान अरावली और बिंध्या सदन(373 अंक) के विद्यार्थियों ने हासिल किया-अरावली हाउस की अस्मिता पराशर, चिंकी, चरणप्रीत, पान्या चोपड़ा और विंध्या सदन की मायरा कोहली, मोइशा प्रिशा, दिव्यांश, सरताज लोहिताश। शिवालिक सदन ने तीसरा स्थान हासिल किया (360 अंक) पूर्वी बेदी, गीतांश अग्रवाल, दिया पूरी, विहान शर्मा। सीनियर सदन से पहले स्थान पर विद्या सदन रहा इसके अंक 432 आए। इसमें मान्या जयसवाल, आकृति भगत, विशाखा डब, अंशु गुप्ता, सायना और साहस थे । अरावली सदन ने दूसरा स्थान हासिल किया 422 अंक । इसमें आनंदिता आनंद, मान्या कोहली, रिशिता महाजन, नैतिक शर्मा, निकुंज थे । तीसरे स्थान पर नीलगिरी सदन ने 410 अंक हासिल किए। इसमें नमिशा चोपड़ा, खुशी, भावना अग्रवाल, अनमोल, नमिश बेरी और हिया थे ‌।

विद्या भारती पंजाब द्वारा एन.आई.टी. जालंधर के सहयोग से एन.आई.टी. में 'आर.ए.एस.ई. 23' 9 से 11 जून तक : विजय नड्डा

वर्तमान की चुनौतियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर की जाएं शिक्षा की नवीन व्यवस्थाएं : विजय नड्डा

'आर. ए. एस. ई. - 23' बना एक जन आंदोलन, 2000 से भी अधिक शैक्षणिक संस्थानों को किया गया आमंत्रित



जालंधर (अरोड़ा) - महाकुंभ मात्र एक धार्मिक प्रथा या कार्यक्रम नहीं है बल्कि 12 वर्षों पश्चात समाज के ऋषियों, ज्ञानियों और मनस्वियों द्वारा तत्कालीन सामाजिक चुनौतियों और आवश्यकताओं पर गहनता से विचार मंथन करने को 'महाकुंभ' कहा जाता था। इस अवसर पर संपूर्ण देश के कोने-कोने से आए मनीषियों द्वारा म समस्याओं पर चिंतन कर उनका य समाधान खोजा जाता था । यह पद्धति पूर्णतः मनोवैज्ञानिक थी । 'आर.ए.एस.ई.-23' में भी शिक्षा के सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक चिंतन मनन के बाद जो नवनीत प्राप्त होगा प उससे शिक्षा की अनेक विसंगतियों का समाधान सरलता से हो सकेगा। इसी कारण 'आर.ए.एस.ई-23' को 'शिक्षा का महाकुंभ' नाम दिया गया है। यह विचार विद्या भारती उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय नड्डा ने डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहे।

उल्लेखनीय है कि 9, 10 व 11 जून को विद्या भारती, पंजाब द्वार  एन.आई.टी. जालंधर के सहयोग से एन. आई.टी. में 'आर.ए.एस.ई.-23' का आयोजन किया जा रहा है। इसी की जानकारी देने के लिए डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य वार्ताकार विजय नड्डा थे। पत्रकार द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में विजय नड्डा ने बताया कि पूरे देश में दो हजार से भी अधिक संपर्क किया जा चुका है जिनमें शिक्षण संस्थान, केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद्, राज्यपाल, उप-कुलपतियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदेशों के माननीय राज्यपाल शामिल हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और पंजाब के राज्यपाल ने आर.ए.एस.ई-23' में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में नड्डा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तीनों दिनों की 'थीम' अलग अलग होगी। 10 जून को प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था जिसका पूरा विश्व गुणगान करता है, को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार लागू करना। 11 जून की थीम रहेगी 'स्किल इंडिया' जिसके अंतर्गत 'हम नौकरी देने वाले बनें न कि नौकरी मांगने वाले। 12 जून का मुख्य विषय रहेगा 'स्कूली व उच्च शिक्षा में तालमेल'। नड्डा ने कहा कि बड़े बड़े कालेजों और विश्व विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त व अनुभवी स्टाफ होता है। इनको शिक्षा में 'बिग ब्रदर' की भूमिका में कार्य करते हुए 10-15 स्कूलों का विकास करना चाहिए। इससे पूर्व विजय नड्डा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आर.ए.एस.ई.-23 के कार्यालय का उद्घाटन किया।

डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी में शिक्षा महाकुंभ की व्यवस्था देखने वाले डा. राहुल ने सभी का परिचय करवाया। डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने करतल ध्वनि के मध्य एसोचैम से पिछले वर्ष मई, दिसंबर और इस वर्ष मई में प्राप्त तीन पुरस्कारों का प्रदर्शन किया। अंत में डीन आर. के. सेठ ने आए हुए सभी अतिथियों और पत्रकारों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विजय नड्डा के अतिरिक्त आर.ए.एस.ई.- 23 के पंजाब के प्रमुख मनदीप तिवारी, विद्या भारती पंजाब के वित्त सचिव विजय ठाकुर, प्रकाशन सोसायटी के महामंत्री मुनीष शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज का पी.एस.ई.बी 10वीं के परिणाम रहा शानदार

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा घोषित किये गए 10वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी के परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत और शानदार रहे। जिसमें छात्रों माधव घई ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में पहला स्थान, भूमी ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, कृष्ण सिंह ने 82% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि दसवीं के सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्टाफ मेंबर्ज़ और छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही मेहनत कर संस्था का नाम चमकाने को कहा और कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए संस्था द्वारा हर तरह की सहूलत दी जाती है ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके और इस शत-प्रतिशत परिणामों का श्रेय स्टाफ मेंबर्ज़ और छात्रों की मेहनत जाता है। उल्ल्खनीय है कि पिछले दिनीं आये पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के +2 में सेंट सोल्जर के 305 के करीब छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसके परिणाम शत-प्रतिशत रहे थे और 27 छात्रों ने 81 से 95 प्रतिशत, 83 छात्रों ने 71 से 80 में, 140 छात्रों ने 60 से 70 प्रतिशत में अंक प्राप्त किये थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखा अपने भीतर छिपी कला को तलाशना और तराशना

जालंधर (अरोड़ा) :-  एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए' Sketch and paint like an Artist' विषय पर चलाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने भीतर छिपी कला को तलाशते हुए पोट्रेट, स्केचिंग एवं लैंडस्केप बनाना सीखा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति के मन में कलाकार छुपा होता है जरूरत है उसको ढूंढने की और सही मार्गदर्शन लेते हुए उस तरफ आगे बढ़ने की, अगर सही समय पर इस दिशा में अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ा जाए तो इस क्षेत्र को विद्यार्थी अपने प्रोफेशन के रूप में भी चुन सकते हैं। डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ कला के मूलभूत सिद्धांतों को जाना वहां दूसरी तरफ उन्होंने अपनी रूचि पोट्रेट मेकिंग, पेंटिंग, लैंडस्केप एवं स्केचिंग में भी दिखाई, इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के कला के प्रति सौंदर्यवादी दृष्टिकोण को भी निखारा गया। विद्यार्थियों ने इस कक्षा के बारे में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि  निःसंदेह इस कक्षा ने हमें अपनी प्रतिभा को तलाशने में मदद की है और भविष्य में भी हम पोट्रेट,लैंडस्केप एवं स्केचिंग का अभ्यास निरंतर करते रहेंगे।

पीसीएम एसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ्लेमलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :-  पीसीएम एसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर वूमेन, जालंधर के गृह विज्ञान विभाग ने ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं के लिए फ्लेमलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभिन्न धाराओं के लगभग 20 छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और प्रोटीन शॉट्स, चीज़ी क्रैकर्स, पानीपुरी, वर्जिन मोजिटो, हेल्दी शेक्स और ताज़ा पेय तैयार किए। भव्य व्यंजन रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किए गए थे। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर और कॉलेजिएट ब्लॉक की प्रभारी सुषमा शर्मा ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. में एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह

जालंधर (अरोड़ा) :-  हंसराज महिला महाविद्यालय उत्तर भारत का अग्रणी संस्थान है जिसे नैक द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कोर द्वारा अलंकृत किया गया है। छात्राओं के पढऩे के लिए यह सर्वोत्तम संस्थानों में शुमार है। भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से छात्राएं यहां दाखिला लेने के लिए आ रही हैं। एडमिशन के बारे में बताते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कालेज द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार के स्कालरशिप दिए जा रहे हैं। स्पोट्र्स की छात्राओं को स्पेशल रियायतें देकर दाखिला दिया जा रहा है। पिछले वर्ष कालेज द्वारा एक करोड़ के स्कालरशिप प्रदान किए गए हैं। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए बोर्ड में पहली दस पोजीशन प्राप्त करने वाली छात्राओं को टोटल फी कन्सेशन दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी टोटल फी कन्सेशन दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10,000/- की कन्सेशन, 93 प्रतिशत से 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 8000/- की कन्सेशन, 90 प्रतिशत से 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 4000/- की कन्सेशन, 88 प्रतिशत से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000/- का कन्सेशन दिया जाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में दाखिले के लिए यूजी स्तर पर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को टोटल फी कन्सेशन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिस्टर कन्सेशन, फादरलैस, पेरेंटलैस कन्सेशन भी प्रदान किए जा रहे हैं। भारत सरकार की स्कालरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, स्पोट्र्स स्कालरशिप भी उपलब्ध है। इन स्कालरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

डिप्स चेन के विद्यार्थियों का रहा शत-प्रतिशत परिणाम

पीएसईबी 10वीं के परिणाम में डिप्स की दमनजीत कौर ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :-  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10 वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्स चेन के तहत जीबी स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़िया अंक प्राप्त किए। जीबी पब्लिक स्कूल ढिलवां की दमनजीत कौर ने 84.30 प्रतिशत, राजदीप कौर ने 83.7, युवराज सिंह ने 83.53, जीबी बैगोवाल की सिमरनप्रीत कौर ने 83.2, रमनदीप कौर ने 82.3 अशमीत कौर ने 79.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। सभी विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह पूरी मेहनत के साथ ग्याहरवीं में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने स्कूल प्रिंसिपल, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते है कि अगले साल भी विद्यार्थी इससे अधिक मेहनत करके अच्छे अंक हासिल कर डिप्स चेन का नाम रोशन करेगें।

के.एम.वी. द्वारा अध्यापक अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन रिसर्च से सम्मानित

शोध कार्यों को बढ़ावा देने की ओर एक शानदार पहलकदमी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और ऑटोनॉम संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा फैकल्टी एवं छात्राओं में गुणवत्ता पर आधारित शोध के माध्यम से बौद्धिक आधार विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधान अध्यापकों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की एक अन्य पहल में, तीन प्राध्यापकों को संस्थान द्वारा सत्र 2020-21 और 2021-22 के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन रिसर्च से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए कॉमर्स विभाग से डाॅ. रश्मि शर्मा को सीनियर वर्ग के तहत एवं  साइकोलॉजी विभाग से डॉ. प्रतिमा महेंद्रू को जूनियर वर्ग के तहत सम्मानित किया गया। साथ ही कॉमर्स विभाग की श्रीमती रश्मि बिंद्रा को वर्ष 2020-21 के लिए सम्मानित किया गया है। इस सम्मान में 10000 रुपये का नकद पुरस्कार और पुरस्कार प्रमाण पत्र भी प्राध्यापकों को प्रदान किया गया। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सम्मान हासिल करने वाले सभी प्राध्यापकों और रिसर्च सेल, के.एम.वी. के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि शोध पर आधारित गतिविधियों में फैकल्टी सदस्यों की भागीदारी जहां उन्हें ज्ञान को बढ़ाने और विषय के बारे में अपडेटेड रहने में मददगार साबित होते हैं, वहीं विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं।

स्वामी संत दास किंडरगार्टन स्कूल जालंधर में नर्सरी के बच्चों के लिए पूल पार्टी

जालंधर (अरोड़ा) :-  स्वामी संत दास किंडरगार्टन स्कूल जालंधर में नर्सरी के बच्चों के लिए पूल पार्टी नर्सरी के छात्रों ने फन पूल पार्टी में पूल में डुबकी लगाकर आनंद लियारंगीन स्विमिंग ड्रेस में छात्रों ने गेंदों, खिलौनों और स्लाइडों का आनंद लिया, तैराकी के साथ  वितरित की गई स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक ने चिलचिलाती गर्मी में राहत  का मज़ा कई गुणा बढा दिया । प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने इस मजेदार गतिविधि की सराहना की और छात्रों के लिए और अधिक मनोरंजक गतिविधियों का संचालन करने का आश्वासन दिया।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेडिकेयर कॉम्प्लेक्स-यूनियन ऑफ अफोर्डेबल हेल्थकेयर एंड कम्पैशन कंपलेक्स की स्थापना

जालंधर (अरोड़ा) :- वास्तविक और स्थायी सामाजिक परिवर्तन में दृढ़ विश्वास के साथ सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने ड्रीम वेंचर सीटी मेडिकेयर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। योगदान की अपनी लंबी विरासत के बाद सीटी ग्रुप ने बेंचमार्क सेवाओं और बुनियादी ढांचे के साथ एक चिकित्सा देखभाल परिसर शुरू किया है। परिसर में उपचार और आशा की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह समझते हुए कि अच्छी चिकित्सा देखभाल सभी का विशेषाधिकार है। सीटी मेडिकेयर कॉम्प्लेक्स की स्थापना आस-पास के गांवों की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है। एक उदार 50 रुपये की ओपीडी लागत को बनाए रखा जाता है, और उचित मूल्य पर प्रयोगशाला परीक्षण भी पेश किए जाते हैं। सभी सुविधाओं को स्वास्थ्य पेशेवरों की एक टीम द्वारा संचालित किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बलजीत कौर रूबी, उप निदेशक (दंत) जिला दंत चिकित्सा अधिकारी, विजिटिंग कंसल्टेंट डॉ. बलराज गुप्ता, एमडी, कार्डियो-डायबिटोलॉजिस्ट, डॉ. अभिनव आनंद, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. नलिनी सक्सेना, नेत्र सर्जन, डॉ. मंजीत कौर बावा, स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्व एसएमओ सिविल अस्पताल जालंधर, डॉ. कुलदीप सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ और सुनील लाइफ केयर लैब से उपस्थित थे। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डायरेक्टर कैंपस डॉ. जी.एस.सिद्धू, डायरेक्टर रिसर्च एंड प्लानिंग डॉ. जसदीप कौर धामी, डीन एकेडमिक्स डॉ. परमिंदर नैन, सीटीआईएचएस के प्राचार्य डॉ. सीमा अरोड़ा फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण भी समारोह में  मौजूद थे।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े पैमाने पर समाज में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की और उनकी इच्छा का समर्थन करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सीटी मेडिकेयर कॉम्प्लेक्स आसपास के गांवों के लोगों को बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगा और उनके जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देगा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar