(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

मार्केट में हेल्थकेयर पेशेवरों व पोषण विशेषज्ञ की बढ़ती मांग

जालंधर (मक्कड़) :- मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए आशाजनक करियर तैयार करने के मिशन के साथ इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान कर रहा है। महामारी के बाद इन स्नातक कोर्सेज की भारी माँग है। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ प्रमुख फोकस बन गई हैं। हम सभी जानते हैं कि पोषण बीमारियों की रोकथाम व जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए आधुनिक पोषण,आहार संबंधी व देखभाल संबंधी अपेक्षित ज्ञान को आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग भोजन व सब्जियों में विटामिन व खनिजों की मात्रा के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। हमने 2015 में मेडिकल साइंस विभाग शुरू किया था और तब से सैकड़ों छात्रों को विभिन्न प्रसिद्ध अस्पतालों और हेल्थकेयर सेन्टर्स  में प्लेस करवाया गया है। हमारा मेडिकल साइंस विभाग छात्रों को पहले दिन से ही विशेष व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहा है। हमने विद्यार्थियों को रेडी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बनाने के लिए अस्पतालों व प्रसिद्ध प्रयोगशालाओं के साथ कई MOUs हस्ताक्षर किए हैं। स्कूल ऑफ मेडिकल लैब साइंसेज में यहाँ बी.एससी., एम.एल.एस, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी व बी.एससी. (एच) पोषण व आहार विज्ञान कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं।  2023 सत्र के लिए इन कोर्सेज में सीट बुकिंग अभी प्रगति पर है और प्रवेश पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं। मेडिकल साइंस और माइक्रोबायोलॉजी का दायरा फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, डेयरी उद्योग, जल उद्योग और रासायनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देखा गया है। दूसरी ओर बी.एससी. (H) पोषण व आहार विज्ञान कोर्सेज में स्वास्थ्य देखभाल सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खाद्य विनिर्माण उद्योगों, समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, खेलों और सरकारी एजेंसियों के क्षेत्र में विशाल स्कोप है। बीएससी पोषण और आहार विज्ञान पाठ्यक्रम विशेष रूप से भोजन, विज्ञान और चिकित्सा में गहरी रुचि रखने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक रजिस्टर्ड डाइटिशियन के रूप में बीमारी को रोकने और इलाज करने में मदद करने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहते हैं। इस कोर्स को छात्रों के लिए उपयोगी बनाने के लिए हमने एक जर्मन अनुभवी फैकल्टी शेफ गगनदीप हंपल को  अपनी  टीम में जोड़ा है। शेफ गगनदीप हंपल ने कहा कि इन सभी कोर्सेज की विदेशों में भी भारी माँग है। इस तरह से जो विद्यार्थी विदेशों में सेटल होना चाहते हैं, वे इन कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

एच.एम.वी. में जुलाई से आरम्भ होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ सहायता देता रहा है। इसी कड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की शुरूआत जुलाई में की जा रही है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बैंकिंग एसएससी की परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। यह कोचिंग टाइम इंस्टीट्यूट के साथ संयुक्त तत्वावधान में दी जाएगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि इस कोचिंग में लडक़े भी दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए बीनू गुप्ता व डॉ. गगनदीप से सम्पर्क कर सकते हैं।

के.एम.वी. की वल्र्ड क्लास लाइब्रेरी छात्राओं के उत्तम शिक्षा प्राप्ति के सपने को साकार करने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 के अनुसार पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा आउटलुक मैगकाीन एवं टाईम्स आफ इंडिया के सर्वेक्षण 2021 में से  टॉप नेशनल रैंकिंग प्राप्त महिला, सशक्तिकरण की सीट कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान कर समय के साथ चलने में निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कन्या महाविद्यालय की वैश्विक स्तरीय लाइब्रेरी भी इस दिशा में एक पथ प्रदर्शक की तरह है जो छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति के सपने को पूरा करने में सक्षम है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि अपनी छात्राओं को गुणवत्तता पर आधारित शिक्षा प्रदान कर विश्व स्तरीय नागरिक तैयार करने वाली संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं की निर्विघ्न शिक्षा को यकीनन बनाकर उन्हें उच्च स्तरीय ज्ञान परदान करने के लिए सदा विशेष प्रयत्न किए जाते हैं जिनमें के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा खास रोल अदा किया जा रहा है। 1 लाख से भी अधिक पुस्तकों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण तौर पर लेस विद्यालय की लाइब्रेरी छात्राओं को प्रत्येक डिजिटल सुविधा प्रदान कर रही है। 100 से भी अधिक जनरलका, 50 से अधिक मैगकाीनका, लगभग 6200 ई-जनरलका आदि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश का ज्ञान प्रदान करते हुए उनके जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने में सहायक है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक्सेस कैटलॉग की मदद के साथ छात्राएं लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरत के अनुसार अपनी पढ़ाई से संबंधित सामग्री हासिल कर सकती है। इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद एन-लिस्ट, डेलनेट, एन.डी.एल. आई. तथा एम.एच.आर.डी. के द्वारा परिभाषित बहुत सारे वेब पोर्टलका जैसे ऑनलाइन स्रोत विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा प्रत्येक अध्यापक एवं छात्रा को ऑनलाइन रिसोर्सेज पर रजिस्टर भी किया गया है। अंत में उन्होंने हेमा, लाइब्रेरियन तथा समूह लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा यह जाते प्रयत्नों के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

मौज-मस्ती, उत्साह भरे सीटी किंडरगार्टन समर कैंप की हुई शुरुआत

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी किंडरगार्टन में छात्रों के मनोरंजन के लिए एक सप्ताह के 'समर कैंप' का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और सुरक्षित वातावरण में नई चीजें सीखीं। इस  समर कैंप के माध्यम से रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में स्वतंत्रता और आत्मविश्वास की भावना विकसित की।

अलग अलग गतिविधिओं जैसे मार्शल आर्ट, तैराकी, नृत्य कला और आर्ट एंड क्राफ्ट में छात्रों का उत्साह देखने लायक था। एक अच्छे मार्गदर्शन और सहायता के जरिये मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह समर कैंप आयोजित किया गया। मज़ेदार और स्वागत योग्य माहौल में बच्चों को बाहत कुछ सिखने को मिला। इस दौरान छात्रों ने बड़े पैमाने पर बहुत कुछ सीखा और हँसी, आशा और ऊर्जा के बारे में सिखाया।

इस मौके पर सीटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल और वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर मौजूद रहीं। अनुराधा चंदेल ने कहा कि छात्रों के लिए कक्षा से बाहर सीखना और दुनिया के साथ बातचीत ककरने का एक अनोखा और मजेदार अनुभव था। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया और आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बच्चे कम उम्र में ही अधिक सीख सकें।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने पिंगलवाड़ा मकदूमपुरा ब्रांच में राशन किया भेंट

जालंधर (JJS) - अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए व फूड फार हंगर के तहत प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा ब्रांच में राशन भेंट किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर रविंदर सेठ ने अपने पिताजी की याद में सहयोग किया। पूर्व प्रधान केवल शर्मा ने कहा कि हर इंसान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। समर्पण क्लब प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में लगातार ऐसे प्रोजेक्ट कर रहा है जोकि सराहनीय है। इस मौके पर सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष जय देव मल्होत्रा, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा ,रविंद्र सेठ, गुलजारी लाल गुप्ता, ऐ के बहल ,सी आर जलोटा, संजय भल्ला, अशोक कुमार एंव अन्य सदस्य उपस्थित थे.

MGN पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

जालंधर (प्रवीण) :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 1 एयर एनसीसी, जलंधर के कैडेट्स, एएनओ और इंस्ट्रक्टर्स ने MGN पब्लिक स्कूल में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए योग प्रशिक्षक अभिषेक मेहरा ने कैडेट्स को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराने के साथ ही उन्हें योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया और उन्हें निरंतर नियमित योग करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर MGN पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के.एस. रंधावा, हेड मिस्ट्रेस संगीता भाटिया, एयर एनसीसी के ट्रेनिंग इंचार्ज जेडब्ल्यूओ दिगम्बर सिंह और एएनओ अमनदीप कौर उपस्थित रहीं।

मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - अकाल अकादमी, कलगीधर ट्रस्ट सोसाइटी, पी.ओ. के सहयोग से मोंटगोमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर का प्लेसमेंट सेल, बरू साहिब (वाया राजगढ़), जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश ने 21.6.2023 को सभी बीएड सेमेस्टर-IV के छात्रों के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव का मकसद कॉलेज के छात्रों को विभिन्न संस्थानों में भर्ती करना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्र संगठन के पैनल द्वारा कठोर भर्ती से गुजरे। विभिन्न शिक्षण विषयों के बी.एड सेमेस्टर-IV के छात्र सोसायटी के तहत विभिन्न संस्थानों में चयन के लिए लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार में उपस्थित हुए।

कॉलेज की प्रिंसिपल नीलू झांजी ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने और छात्रों को ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ अपना करियर शुरू करने के लिए एक मंच देने के लिए सभी समन्वयकों और पैनल सदस्यों को धन्यवाद दिया। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन प्रिंसिपल नीलू झांजी की देखरेख में गीतांजलि मिट्ठू द्वारा किया गया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ रैंक प्राप्त को 2023 में भी रखा बरकरार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने सख्त राहों पर अग्रसर रहते हुए निरंतर नित्य नई बुलंदियों को छूने की अपनी विरासत को कायम रखते हुए इंडिया टुडे द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों  2023 के लिए करवाए गए सर्वेक्षण MDRA (Marketing and development research associates) में लगातार तीसरी बार विभिन्न कोर्सज़ में टॉप रैंक प्राप्त करते हुए विजय का शंखनाद किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के दिशा-निर्देश एवं दूरदर्शिता से आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं, उन्होंने कहा प्राध्यापकवृंद की लगातार मेहनत एवं विद्यार्थियों की सकारात्मक ऊर्जा एवं आगे बढ़ने की ललक एवं मेहनत के कारण ही आज इस स्वप्न को साकार किया जा सका है। भारत के सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइन कॉलेजों के समकक्ष ही एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फैशन डिजाइन काॅलेज के रूप में पंजाब में प्रथम रैंक प्राप्त किया है, इसी तरह बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)  में भी कॉलेज ने पंजाब में प्रथम रैंक हासिल किया है, इंडिया के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में अपना रैंक बरकरार रखने के लिए कॉलेज को 'बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कॉलेजेस' का सम्मान भी हासिल हुआ है; बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) मे भी कॉलेज ने लगातार इस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा रैंक हासिल किया है, बीकॉम (Bcom), एवं बीसीए (BCA) में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण कॉलेज को क्रमशः पांचवा और आठवां रैंक प्राप्त किया है। सुषमा पॉल बर्लिया ने इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, प्राध्यापकवृंद एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें और नए कीर्तिमान स्थापित करके कॉलेज का नाम रोशन करते रहे।

एच.एम.वी. की एमएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी (फैशन डिकााइनिंग) सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त की है। नवनीत कौर ने प्रथम तथा बलजीत कौर ने दसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं अध्यापकों को बधाई दी।

सेंट सोल्जर के छात्रों ने बाल श्रम विरुद्ध किया जागरूक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मे बाल मजदूर विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा बाल मजदूरी के विरोध में आवाज उठाने का संदेश दिया। इस दौरान छात्रों ने बगीचे में पौधों को पानी देकर तथा झाड़ू लगाकर बाल श्रमिकों की स्थिति से अवगत करवाया। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने छात्रों को बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व भर में मनाए जाने वाले इस दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाल श्रम भारत के साथ-साथ सभी देशों में गैर कानूनी है। बाल श्रम हमारे समाज के लिए एक कलंक बन चुका है। बाल मज़दूरी की समस्या समय के साथ-साथ बहुत उग्र रूप लेती जा रही है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान शिक्षा से वंचित हुए बाल श्रमिक छात्रों को साथ जोडऩे पर जोर देते हुए कहा कि इस समस्या को अगर समय रहते जड़ से मिटाया नहीं गया, तो इससे पूरे देश का भविष्य संकट में आ सकता है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar