(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

सेंट सोल्जर की क्रिकेट टीम बनी चैंपियन

लड़के और लकड़ियों टीमों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की लड़कों और लड़कियों की क्रिकेट टीम ने 50-बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ पंजाब द्वारा करवाए गए पहले जूनियर 50 बॉल क्रिकेट नैशनल चैंपियनशिप 2023 में भाग लेते ले चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस चैंपियनशिप में चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, झारखण्ड, गुजरात की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें सेंट सोल्जर की लड़कियों की अंडर 17 की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराया और साथ ही लड़कों ने मैच जीतते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया।

एसोसिएशन द्वारा छात्रों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया। छात्रों ने अपनी सफलता ने श्रेय स्कूल द्वारा खेलों के लिए प्रेरित करना, सही ट्रेनिंग मुहैया करना और गाइडेंस को दिया। प्रिंसिपल नीलम बहर ने कहा कि छात्रों को स्पोर्ट्स के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह भविष्य में देश का नाम चमका सके। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि खेलों, शिक्षा और कल्चरल गतिविधियों के लिए संस्था हमेशा छात्रों के साथ है और हर संभव प्रयास कर रही है।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेज, जालंधर की इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ने एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया. चार क्विज़ की एक श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें सूक्ष्म-अर्थशास्त्र, मैक्रो-अर्थशास्त्र, विकास अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र आदि जैसे विभिन्न विषयों पर क्रॉसवर्ड, चित्र पहेलियाँ, एमसीक्यू आदि शामिल थे। विभिन्न पैटर्न और थीम ने छात्रों की जिज्ञासा को उत्तेजित किया। इस क्विज़ में कुल 17 प्रतिभागी शामिल थे, जिनमें से चार को पुरस्कार दिया गया। बीए छठे सेमेस्टर की पूजा ने प्रथम स्थान, बीए/बीएड सेमेस्टर चौथे के दीपू राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए सेमेस्टर छह के तजिंदर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें बीएससी इकोनॉमिक्स सेमेस्टर 4 की दिव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के सदस्य प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर और विभाग के संकाय सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह से मनाया गया इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़ एंड इलिसिट ट्रैफकिंग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस में संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे समाज में विभिन्न पहलुओं से संबंधित जागरूकता पैदा की जा सके. इसी श्रंखला में विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा के.एम.वी. हॉस्टल तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के साथ मिलकर डायरेक्टोरेट, सामाजिक सुरक्षा स्त्री एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत नशीली दवाइयों के दुरुपयोग तथा अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इस संबंध में आयोजित हुई दो दिवसीय गतिविधियों में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए नशीले पदार्थों के सेवन तथा अवैध तस्करी से समाज में पैदा होती अराजकता के संबंध में एक सुर हो कर आवाज़ बुलंद करते हुए जागरूकता फैलाने के लिए शपथ ली. पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्राओं के द्वारा नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी की हो रही हानि को दर्शाती वीडियो बना कर सोशल मीडिया मंचों पर भी साझा की गई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करना बेहद ज़रूरी है ताकि युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपनी मेहनत एवं लगन के साथ आगे बढ़ते हुए खुशहाल पंजाब की तस्वीर को साकार कर सके. इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, होस्टल स्टाफ एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी सराहना की।

सीटी यूनिवर्सिटी में इंटर स्कूल बिजनेस मेनिया 23 का आयोजन किया गया

300 विद्यार्थियों ने लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, सीटी यूनिवर्सिटी ने "इंटर स्कूल बिजनेस मेनिया '23" प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभा, रचनात्मकता और व्यावसायिक कौशल का एक जीवंत संयोजन प्रदर्शित किआ। इसने दिलचस्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें डिजिटल पोस्टर, क्रॉसवर्ड पज़ल, ऐड मैड शो, बिज़टैग प्रतियोगिता, बिजनेस प्लान प्रतियोगिता, जस्ट ऐ मिनट और व्यापार जगत के लिए कार्टूनिंग शामिल थे।

गौरतलब है कि यह 'बिजनेस मेनिया' हर साल आयोजित किया जाता है ताकि छात्रों के कौशल और व्यावसायिक प्रथाओं के माध्यम से सीख सकें। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने एक टीम के रूप में नवाचार और कौशल का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

सीटी यूनिवर्सिटी के स्कुल आफ मैनेजमेंट के असिस्टेंट डीन प्रोफेसर (डॉ.) निखिल मोंगा ने उत्साही प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि इस बिजनेस मेनिया का मुख्य उद्देश्य नवाचार को प्रेरित करना और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह ने कहा कि छात्रों ने "इंटर स्कूल बिजनेस मेनिया '23" के माध्यम से छात्रों ने अपने व्यावसायिक कौशल, नवीन विचारों और सहयोगात्मक भावना का प्रदर्शन किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई भी दी ।

डिप्स कॉलेज के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा लगाया गया सेमिनार

जालंधर (प्रवीण) :- ब्यूटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल) ढिलवां के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में भाग ले रहे विद्यार्थियों को बेहतर हेयर स्टाइलिश बनने के टिप्स दिए गए। प्रोफेसर हरजीत कौर ने कहा कि सबसे पहले समझने की जरूरत है कि एक नाई वह होता है जो बालों को काटने में प्रशिक्षित होता है जबकि हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों को पूरी तरह से नए तरीके से स्टाइल करने में मदद करते है। इसलिए एक स्टाइलिश को बालों के टेक्चर और घनत्व का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको हेयर कटिंग, हाइलाइटिंग, कलरिंग, टेक्सचर सेट और अन्य स्टाइलिंग मेथड के लिए हैरपीन, विग आदि एक्सेसरीज का उपयोग करना आना चाहिए। इसके साथ ही बालो को हेल्दी बनाने के लिए नेचुरल तरीको को भी अपनाना चाहिए। कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि हेयर स्टाइलिंग, ग्रूमिंग के साथ ट्रेंडी कास्मेटिक का ध्यान रखना चाहिए। आज के कोरपोरेट सेक्टर के समय में खुद को सुंदर और आकर्षक दिखना बहुत ही जरूरी होता है। बढ़िया स्किल्स, कम्यूनिकेशन के साथ ग्रुमिंग भी बहुत ही जरूरी है ऐसे में एक स्टाइलिश बहुत ही मुख्य भूमिका अदा करता है।

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी स्थापित

बीबीए ओर बीसीए कोर्स शुरू

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्युशनज़ हमेशा विद्यार्थियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी के चलते छात्रों को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से एक ओर कदम उठाया गया है। ग्रुप की ओर से सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की चब्बेवाल में शुरुआत की गई है। संस्थान में बीबीए ओर बीसीए दो कोर्सों की शुरूआत की गई है ओर इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है। इस के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने बताया कि बीबीए ओर बीसीए दोनों कोर्स आई.के. गुजराल टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला की ओर से मान्यता प्राप्त है। बीबीए कोर्स पूरा करने पर छात्र ब्रांच मैनेजर, रिटेल मैनेजर, होटल मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, इवेंट मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, एयरपोर्ट मैनेजर इत्यादि में अपने भविष्य को सफल बना सकता है। यदि छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटी क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो कंप्यूटर साइंस में बीटेक/बीई की तुलना में बीसीए उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने कहा इन कोर्सों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है ओर छात्र अपने ही जिले में अपने घर में रह कर एक बेहतर भविष्य बना सकते है। चोपड़ा ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई। प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र कभी भी कालेज विजिट कर सकते है।

पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया

जालंधर (तरुण) :- पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया। नशीली दवाओं से मुक्त दुनिया हासिल करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए हर साल 26 जून को यह दिन मनाया जाता है। इस मौके पर कॉलेज के बडी प्रोग्राम के तहत कई गतिविधियां आयोजित की गईं। उनमें से प्रमुख थी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और व्यक्ति, समाज और देश पर इसके प्रतिकूल प्रभावों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित रैली। इस रैली में लगभग 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे, जिनमें नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों को ग्राफिक तरीके से दर्शाया गया था। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करना था। इसके अलावा विद्यार्थियों ने समाज को नशे की बुराई से मुक्त कराने का संकल्प भी लिया और समाज में इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने का भी काम किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के माननीय अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य और कॉलेज के योग्य प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर जी ने सभी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समाज की भलाई और उत्थान के लिए ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाते रहने के लिए प्रेरित किया गया।

मार्केट में हेल्थकेयर पेशेवरों व पोषण विशेषज्ञ की बढ़ती मांग

जालंधर (मक्कड़) :- मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए आशाजनक करियर तैयार करने के मिशन के साथ इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हेल्थकेयर और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान कर रहा है। महामारी के बाद इन स्नातक कोर्सेज की भारी माँग है। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ प्रमुख फोकस बन गई हैं। हम सभी जानते हैं कि पोषण बीमारियों की रोकथाम व जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए आधुनिक पोषण,आहार संबंधी व देखभाल संबंधी अपेक्षित ज्ञान को आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग भोजन व सब्जियों में विटामिन व खनिजों की मात्रा के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। हमने 2015 में मेडिकल साइंस विभाग शुरू किया था और तब से सैकड़ों छात्रों को विभिन्न प्रसिद्ध अस्पतालों और हेल्थकेयर सेन्टर्स  में प्लेस करवाया गया है। हमारा मेडिकल साइंस विभाग छात्रों को पहले दिन से ही विशेष व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहा है। हमने विद्यार्थियों को रेडी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बनाने के लिए अस्पतालों व प्रसिद्ध प्रयोगशालाओं के साथ कई MOUs हस्ताक्षर किए हैं। स्कूल ऑफ मेडिकल लैब साइंसेज में यहाँ बी.एससी., एम.एल.एस, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी व बी.एससी. (एच) पोषण व आहार विज्ञान कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध हैं।  2023 सत्र के लिए इन कोर्सेज में सीट बुकिंग अभी प्रगति पर है और प्रवेश पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हैं। मेडिकल साइंस और माइक्रोबायोलॉजी का दायरा फार्मेसी, क्लिनिकल रिसर्च, डेयरी उद्योग, जल उद्योग और रासायनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देखा गया है। दूसरी ओर बी.एससी. (H) पोषण व आहार विज्ञान कोर्सेज में स्वास्थ्य देखभाल सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खाद्य विनिर्माण उद्योगों, समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, खेलों और सरकारी एजेंसियों के क्षेत्र में विशाल स्कोप है। बीएससी पोषण और आहार विज्ञान पाठ्यक्रम विशेष रूप से भोजन, विज्ञान और चिकित्सा में गहरी रुचि रखने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक रजिस्टर्ड डाइटिशियन के रूप में बीमारी को रोकने और इलाज करने में मदद करने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहते हैं। इस कोर्स को छात्रों के लिए उपयोगी बनाने के लिए हमने एक जर्मन अनुभवी फैकल्टी शेफ गगनदीप हंपल को  अपनी  टीम में जोड़ा है। शेफ गगनदीप हंपल ने कहा कि इन सभी कोर्सेज की विदेशों में भी भारी माँग है। इस तरह से जो विद्यार्थी विदेशों में सेटल होना चाहते हैं, वे इन कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

एच.एम.वी. में जुलाई से आरम्भ होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ सहायता देता रहा है। इसी कड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की शुरूआत जुलाई में की जा रही है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बैंकिंग एसएससी की परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। यह कोचिंग टाइम इंस्टीट्यूट के साथ संयुक्त तत्वावधान में दी जाएगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि इस कोचिंग में लडक़े भी दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए बीनू गुप्ता व डॉ. गगनदीप से सम्पर्क कर सकते हैं।

के.एम.वी. की वल्र्ड क्लास लाइब्रेरी छात्राओं के उत्तम शिक्षा प्राप्ति के सपने को साकार करने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 के अनुसार पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा आउटलुक मैगकाीन एवं टाईम्स आफ इंडिया के सर्वेक्षण 2021 में से  टॉप नेशनल रैंकिंग प्राप्त महिला, सशक्तिकरण की सीट कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान कर समय के साथ चलने में निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। कन्या महाविद्यालय की वैश्विक स्तरीय लाइब्रेरी भी इस दिशा में एक पथ प्रदर्शक की तरह है जो छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति के सपने को पूरा करने में सक्षम है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि अपनी छात्राओं को गुणवत्तता पर आधारित शिक्षा प्रदान कर विश्व स्तरीय नागरिक तैयार करने वाली संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं की निर्विघ्न शिक्षा को यकीनन बनाकर उन्हें उच्च स्तरीय ज्ञान परदान करने के लिए सदा विशेष प्रयत्न किए जाते हैं जिनमें के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा खास रोल अदा किया जा रहा है। 1 लाख से भी अधिक पुस्तकों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण तौर पर लेस विद्यालय की लाइब्रेरी छात्राओं को प्रत्येक डिजिटल सुविधा प्रदान कर रही है। 100 से भी अधिक जनरलका, 50 से अधिक मैगकाीनका, लगभग 6200 ई-जनरलका आदि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश का ज्ञान प्रदान करते हुए उनके जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने में सहायक है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक्सेस कैटलॉग की मदद के साथ छात्राएं लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरत के अनुसार अपनी पढ़ाई से संबंधित सामग्री हासिल कर सकती है। इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद एन-लिस्ट, डेलनेट, एन.डी.एल. आई. तथा एम.एच.आर.डी. के द्वारा परिभाषित बहुत सारे वेब पोर्टलका जैसे ऑनलाइन स्रोत विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ के.एम.वी. की लाइब्रेरी द्वारा प्रत्येक अध्यापक एवं छात्रा को ऑनलाइन रिसोर्सेज पर रजिस्टर भी किया गया है। अंत में उन्होंने हेमा, लाइब्रेरियन तथा समूह लाइब्रेरी स्टाफ द्वारा यह जाते प्रयत्नों के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar