(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

सीटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए चुनाव जागरूकता सत्र आयोजित | एनआईटी जालंधर ने विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | डिप्स स्कूल बेगोवाल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन | इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन |

शिक्षा

डिप्स कॉलेज में आयोजित किया गया काउंसलिंग सैल

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड और इंडस्ट्रियल ट्रैनिग चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त डिप्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रड़ा-मोड़ में विद्यार्थियों के लिए गाइडेंस और काउसलिंग सैल का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल जगजीत सिंह ने बताया कि काउंसलिंग सैल का मुख्य मकसद बच्चों को कॉलेज में करवाए जाने वाले विभिन्न कोर्स और उनके दाखिले संबंधी जानकारी से अवगत करवाना है ताकि बच्चे बिना किसी दिक्कत के अपनी ऊंच शिक्षा को पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि सैल में इंजीनियर हरमीत सिंह, इजीनियर बलवीर सिंह दाखिला कोर्डिनेटर, इंजीनियर कश्मीर सिंह दाखिला इंचार्ज, रमनवीर कौर बतौर गाइडेंस और काउंसलर अपनी भूमिका अदा कर रहे है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की तरफ से 2023-2024 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कॉलेज में विद्यार्थी डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ( इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में दाखिला ले सकते है। साइंस, गणित, इंग्लिश के साथ 10 वीँ पास कर चुके विद्यार्थी पहले साल और साइंस विषय में बाहरवीं पास करने वाले या वोकेशनल या आईटीआई पास करने वाले दूसरे साल में दाखिला ले सकते है। विद्यार्थियों को पैक्टिकल नॉलेज देने के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह की वर्कशाप, सेमिनार और इंडस्ट्रीयल ट्रैनिंग का आयोजन किया जाता है। एमडी सरदार तरविंदर सिंह के दिशा निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाई जाती है ताकि विद्यार्थियों को अपने प्रोफैशनल करियर में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

के.एम.वी. द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार नए युग की प्रगतिशील शिक्षा की छात्राओं में हो रही भरपूर सराहना

के.एम.वी. से शिक्षा हासिल कर छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में हो रहीं सक्षम

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने क्षेत्र में प्रगतिशील शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत कर बाकियों के लिए मिसाल कायम की है. के.एम.वी. एकमात्र संस्थान है जो छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वपक्षीय विकास के लिए पूर्ण तौर से प्रतिबद्ध है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. द्वारा प्रदान की जा रही नए युग की शिक्षा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुरूप है. 21वीं की ज़रूरतों के अनुसार सभी प्रोग्रामों के पाठ्यक्रम को लगातार अपग्रेड किया है  ताकि छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करते हुए उनके कौशल का विकास किया जा सके और के.एम.वी. द्वारा प्रदान की जाने वाली कौशल आधारित शिक्षा भी छात्राओं को इस प्रतियोगी युग में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करती है. उन्होंने आगे कहा कि के.एम.वी. द्वारा किए गए इन उत्कृष्ट सुधारों के कारण ही यहां की छात्राएं  देश, समाज, राजनीतिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो रही है. कन्या महा विद्यालय का स्वर्णिम सफर जहां इसकी छात्राओं ने अपनी मेहनत एवं लगन के साथ और अधिक रोशन किया है वहीं साथ ही वह सदा ही इस संस्था के प्रति अपने आपको आभारी महसूस करती हैं जिसे प्राप्त शिक्षा के बल पर उन्होंने सफलता की आयाम स्थापित कर बाकियों का मार्ग रोशन किया है. हाल ही में विद्यालय की छात्रा रूही धीमान ने भारतीय वायु सेना में अपने चयन से जहां विद्यालय को गौरवान्वित किया वहीं साथ ही  अपनी इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए रूही ने कन्या महा विद्यालय में प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के सुयोग नेतृत्व में छात्राओं को अपने संबंधित क्षेत्र में रुचिपूर्वक आगे बढ़ने के लिए दी जाती प्रेरणा के प्रति आभार व्यक्त किया.  इसके साथ ही  विद्यालय से पत्रकारिता के क्षेत्र में शिक्षा हासिल कर  अपने संबंधित क्षेत्र में रोज़गार के उत्कृष्ट अवसर प्राप्त करने वाली छात्राओं मानवी मथारू तथा स्मृति कलेर  ने भी विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां से  पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्राप्त व्यवहारिक शिक्षा के बल पर ही वह आज हुनरमंद बनकर अपनी पैरों पर खड़ा हो सकी है. एन.सी.सी. केडेट श्रुति सिंह ने भी विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व  करने का विश्वास एवं जोश भी कन्या महा विद्यालय जैसी संस्था में रहकर ही प्राप्त किया जा सकता है जहां छात्राओं को ऐसा माहौल प्रदान किया जाता है जिसके साथ वह बुलंद हौसले से निरंतर आगे ही आगे बढ़ना सीखती हैं. इसके अलावा विद्यालय से कौशल विकसित करती शिक्षा हासिल कर समय-समय पर आत्मनिर्भर बन अपनी परिवार की आर्थिकता में योगदान देने वाली छात्राओं ने भी एक सुर होते हुए संस्था को नमन कर कहा कि सचमुच ही के.एम.वी. का कोई जवाब नहीं जिसकी प्रत्येक गतिविधि में छात्राओं के विकास को ही पहल दी जाती है. प्राचार्या ने विद्यालय की इन सभी बेटियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि कन्या महा विद्यालय सदा ही शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए छात्राओं को कौशल प्रदान कर वैश्विक स्तर पर रोज़गार प्राप्ति तथा उद्यमिता के लिए  तैयार करने में अग्रणी रूप में अग्रसर रहेगा।

एचएमवी के पीजी फैशन डिजाइनिंग विभाग ने दी कन्सलटेंसी सर्विस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी के अंगवस्त्र (कानवोकेशन गाउन) सिल कर उन्हें कन्सलटेंसी सर्विस प्रदान की। बीएससी (एफडी) तथा पीजी डिप्लोमा की छात्राओं द्वारा अतिथियों, स्टाफ व छात्राओं के लिए गाउन सिले गए। यह कार्य उन्होंने विभागाध्यक्षा रिशव व बिंदिया की निगरानी में किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह छात्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है और इससे छात्राओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन की इण्डिया टुडेज़ द्वारा बेस्ट काॅलेज रैंकिंग लिस्ट ऑफ़ इंडियास

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर द्वारा श्श्बैस्ट काॅलेज रैंकिंग लिस्ट ऑफ़ इडिया 2023' में शानदार रैंकिंग हासिल कर नई बुलन्दियों को छू लिया है। इण्डिया टुडे पत्रिका द्वारा 14 मानकों में से महाविद्यालय ने छः श्रेणियों में भाग लिया और सभी छः में स्थान प्राप्त किया। काॅलेज को फैशन में 33वाँ, मास कम्यूनिकेशन में 44वाँ, बी.सी.ए में 48वाँ, काॅमर्स में 72वाँ, बी.बी.ए में 90वाँ और सांइसिज़ में 92वाँ रैंक मिला। वहीं पर काॅलेज विद लोएस्ट फीस फाॅर मास कम्यूनिकेशन’ श्रेणी में काॅलेज ने पाँचवाँ रैंक प्राप्त किया। यहाँ यह विशेष रुप से ध्यानयोग्य है कि काॅलेज पिछले छः वर्षों से इस रैंकिंग में आवेदन कर रहा है और प्रतिवर्ष इसकी रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। इण्डिया टुडे पत्रिका एक प्रतिष्ठित साप्ताहिक पत्रिका है और यह पिछले 26 वर्षों से बैस्ट काॅलेजिज़़ की रैंकिंग कर रही है। यह रैंकिंग-इन्टेक क्वालिटी एण्ड गवर्नैंस, अकेडेमिक एक्सलैंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड लिविंग एक्सपिरिएन्स, पर्सनैलिटी एण्ड लीडरशिप डिवैल्पमैण्ट, और कैरियर प्रोगे्रशन एण्ड प्लेसमैंण्ट जैसे 5 व्यापक मानकों के आधार पर की जाती है। काॅलेज प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने रैंकिंग में सुधार के लिए बीबीके डीएवी के स्टाफ की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे ही कुशलता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि क्राॅस कम्पैरिज़न पर आधारित ऐसी रैंकिंगस उत्कृष्टता प्राप्त करने की भावना को मज़बूत करती है। 

सीटी यूनिवर्सिटी में फहराया गया 25 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से सीटी यूनिवर्सिटी में एक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया।  क्षेत्र के सबसे बड़े झंडे में से एक, 25 मीटर का झंडा सीटी यूनिवर्सिटी में स्थापित किया गया। हमारे महान राष्ट्र के प्रति हमारे गहरे प्रेम और अटूट भक्ति का यह ध्वज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे 3 पीबीबी एनसीसी लुधियाना के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की और कि वह सीटी यूनिवर्सिटी यहाँ मौजूद हर किसी के लिए गर्व की बात है। यह एकता और ताकत के प्रतीक के रूप हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा और उनको जिम्मेदारी की याद दिलाता है।

चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि यह सीटी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत गर्व की बात है। 25 मीटर का झंडा राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाता है। यह झंडा अपने आप में एकता और ताकत का प्रतीक है। विद्यार्थियों को इन मूल्यों से जोड़े रखने के लिए यह एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, प्रो वाइस चांसलर (कार्यकारी) अभिषेक त्रिपाठी, डयरेक्टर प्लानिंग एंड डवेलपमेंट डाॅ. अति प्रिये, डिप्टी डयरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर दविंदर सिंह, डीन अकादमिक डॉ. अवधेश कुमार गुप्ता, सभी स्कूलों के मुखी, स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग ने राजेश्वरी पॉल को उनकी जयंती पर याद किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में राजेश्वरी पॉल की जयंती पर विशेष सभा का आयोजन किया गया । वह एपीजे के संस्थापक डॉ सत्यपाल जी की धर्मपत्नी तथा सुषमा पॉल बर्लिया ( प्रेसिडेंट एपीजे सत्य ग्रुप, चेयरमैन ऑफ एपीजे एजुकेशन सोसायटी, को फाउंडर व चांसलर एपीजे सत्य-यूनिवर्सिटी ) इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा, वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना तथा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थीं। सभी ने राजेश्वरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजेश्वरी पॉल का डॉ सत्यपॉल के जीवन में सफलता प्राप्त करने में विशेष योगदान था। उनके मार्गदर्शन तथा सहयोग ने सुषमा पॉल बर्लिया को जीवन में सफलता प्रदान की। राजेश्वरी का कला से विशेष प्रेम था तथा वह जीवन में कला के महत्व को बखूबी समझती थी।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के प्राध्यापकवृंद बुलंदियों को छूने में अग्रसर: प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर संगीत के क्षेत्र में हमेशा से बुलंदियों को चूमता रहा है इसके कई विद्यार्थी आज बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में प्रतिष्ठित गायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और यह इसीलिए है क्योंकि इसके  प्राध्यापक भी निरंतर अपनी प्रतिभा को तराशने में संलग्न रहते हैं। म्यूजिक वोकल स्नातकोत्तर विभाग के प्राध्यापक डॉ विवेक वर्मा को प्रसार भारती ऑल इंडिया रेडियो शिमला के सेंट्रल ऑडिशन बोर्ड (CAB)द्वारा इंडियन क्लासिकल म्यूजिक वोकल में अप्रूव्ड बी हाई ग्रेड(B High  grade) कलाकार के रूप में चयनित किया। गया,

इसके साथ ही म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल स्नातकोत्तर विभाग के डॉ सुमित सिंह को भी प्रसार भारती ऑल इंडिया रेडियो जालंधर के  सैंट्रल ऑडिशन बोर्ड(CAB)द्वारा इंडियन क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल सितार वादन में अप्रूव्ड बी हाई ग्रेड(B High grade) कलाकार के रूप में चुना गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने डॉ विवेक वर्मा एवं डॉ सुमित सिंह को को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर इसी तरह लगातार अभ्यास करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि विद्यार्थी टीचर्स की उपलब्धियों से प्रेरित होकर निश्चित रूप से खुद भी आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

के.एम.वी. का शानदार रहा परीक्षा परिणाम

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाता रहता है जिसके फलस्वरूप छात्राएं शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय की बी.ए. सेमेस्टर छठा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर अपनी मेहनत एवं लगन का शानदार प्रमाण पेश करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में से 2127/2400 अंकों के साथ  नमिता पहले स्थान पर रही. 2025/2400 अंकों के साथ  हितांश ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि 2020/2400 अंकों के साथ महक तीसरे स्थान की हकदार बनी. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सदा सफलता के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी और साथ ही संबंधित प्राध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

डिप्स कॉलेज में ग्लोबल एजुकेशन सिस्टम के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास करता है

जालंधर (प्रवीण) :- गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशनल) ढिलवां में ग्लोबल एजुकेशन सिस्टम के माध्यम विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं बनाए जाती है। विद्यार्थियो को डिग्री के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज और कई तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि वह बिना किसी रूकावट के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। यहीं कारण है कि डिप्स कॉलेज इस समय हर विद्यार्थी की पहली पसंद है।

कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में एडमिशन सैल बनाया गया है, जिसके मदद लेकर विद्यार्थी अगर अपने कोर्स को लेकर किसी भी तरह की शंका को दूर कर सकता है। ग्रेजुएशन कोर्सिस 2023-2024 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिला पंजाब सरकार के नियमों के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो रहे है। विद्यार्थी ग्रैजुएशन में गणित, अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, इलेक्टिव हिंदी, इलेक्टिव पंजाबी, इलेक्टिव इंग्लिश, साइसोलोजी, होम साइंस, कॉस्मैटोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट कंस्ट्रक्शन, इतिहास, पॉलीटिकल साइंस, बीकॉम, बीसीए, बैचलर इन साइंस ( मैडीकल, नॉन मैडीकल, इकोनामिक्स, कंप्यूटर साइंस ) में दाखिला ले सकते है। वहीं  पीजी डिग्री ( एम.एसटी आईटी, एसए हिस्ट्री, एमए पंजाबी ) एम.कॉम, पीजी डिप्लोमा ( पीजीडीसीए, पीजी कॉस्मैटोलॉजी ), डिप्लोमा (डीसीए, सिलाई, यूजी कॉस्मैटोलॉजी ) से संबंधित कोर्स के दाखिला 15 जुलाई से शुरू होगें। डिप्स चेन की ओर से बाहरवीं सीबीएसई और पीएसईबी की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य स्कॉलरशिप का विद्यार्थी फायदा ले सकते है। यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में पॉजिशन हासिल करने के साथ विद्यार्थियो के सर्वपक्षीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह की गतिविधियो, सेमिनार, ट्रैनिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। छात्राओं के हुनर को निखारने में शिक्षित ट्रेनर्स की मदद ली जाती है ताकि वह यूथ फैस्टिवल, स्टेट व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसके साथ ही विभिन्न एरिया में आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सर्विस भी उपलब्ध है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह का कहना है कि आज के समय में विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, इसके साथ उन्हें विश्व स्तर पर हो रही गतिविधियों और अपटेड के बारे में भी पता होना चाहिए। इसलिए डिप्स मैनेजमेंट द्वारा हमेशा कोशिश की जाती है कि विद्यार्थियों को ऐसा माहौल दिया जाए जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सके।

एचएमवी के स्किल विभाग ने फैकल्टी एनरिचमेेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत किया सेशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के स्किल विभाग की ओर से फैकल्टी एनरिचमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत फैकल्टी सदस्यों के लिए सेशन का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन फैकल्टी हैड स्किल व डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता, पिडिलाइट कंपनी से क्रिएटिव आर्टिस्ट नवदीप कौर व कॉस्मेटालिजी विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा उपस्थित थे। सेशन का आरंभ उद्घाटनी सेशन से हुआ। डॉ. राखी  मेहता ने स्टाफ सदस्यों को प्रिटिंग कला एवं सर्फेस ओरनामेटेशन के बारे में जानकारी दी। इनको विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।

नवदीप कौर ने डाईंग की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया। स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न डाई, फैब्रिक्स, प्रिंटिंग पेस्ट व फिक्सर के साथ प्रयोग किए व विभिन्न कलात्मक चीजें तैयार की। दिन का दूसरा सत्र मुक्ति अरोड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने ब्यूटी की दुनिया में प्रयोग होने वाली विभिन्न मेकअप की वस्तुओं की जानकारी दी। डॉ. राखी मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि स्टाफ सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग मिलनी आवश्यक है। स्टाफ को अपडेट रखना एचएमवी की परंपरा है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar