(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जा रहे हैं एंटरप्रेन्योररियल सकिल्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या, महा विद्यालय, जालन्धर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के साथ अग्रणी रहने के साथ-साथ इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी आगे है। संस्था द्वारा पूरी गंभीरता के साथ समय की मांग के मद्देनज़र छात्राओं को उद्यमी गुण प्रदान करने के लिए यत्न किए जाते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. छात्राओं तथा फैकल्टी के लिए इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरल संस्कृति के प्रसार के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है। विद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां की छात्राएं जहां आत्मनिर्भर बन रही है वहीं अपने जीवन में विशेष मकसद तय करते हुए उद्यमी एवं स्वतंत्र कारोबार का रास्ता चुन रही है। उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल भी प्रदान किया गया है जिसका मकसद छात्राओं को स्टार्टअप तथा उद्यम के संबंध में उचित शिक्षा प्रदान करना है। संस्था में छात्राओं को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए हुनरमंद बनाने तथा उनको पूर्ण तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास  के लिए निरंतर प्रयत्नशील संस्था द्वारा आयोजित किए जाते प्रत्येक प्रोग्राम एवं गतिविधि का आधार इनोवेशन तथा उद्यमी गुणों को ही बनाया जाता है। के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को स्टार्टअप्स के लिए निरंतर उत्साहित किया जाता है तथा विद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा छात्राओं को प्रधान उत्साह, मार्गदर्शन एवं सहायता के बल पर ही मौजूदा समय में के.एम.वी. की छात्राओं के द्वारा अपने खुद के फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लीनिक न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, बेकरी हाउस, ई रिटेलिंग, फ्रीलांस फोटोग्राफी तथा वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कार्य किए जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि के.एम.वी. में इनोवेटिव तथा उद्यमी पहलकदमीयां जहां उद्यम की प्रमुख योग्यता में सुधार लाएंगी वही साथ ही छात्राओं एवं अध्यापकों में भी इनोवेटिव व्यवहार पैदा करेंगी।

आई.के.जी पी.टी.यू एवं मल्टी नेशनल ब्रांड एमिल इंडिया के बीच करार पर हस्ताक्षर

विश्वविद्यालय के छात्रों, विशेषकर सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को नवीनतम उपकरणों में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण में मदद मिलेगी

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने एक बहुराष्ट्रीय बड़ी कंपनी एमिल इंडिया के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं! विश्वविद्यालय की यह पहल छात्रों, विशेषकर सिविल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए वरदान साबित होगी! यह एम.ओ.यू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल की उपस्थिति में हस्ताक्षरित कर उनकी स्वीकृति के अनुसार तत्काल प्रभाव से विद्यार्थियों के हित में लागू कर दिया गया है! इस एम.ओ.यू पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा एवं डीन प्रोफेसर (डॉ.) गौरव भार्गव ने खुशी जताई है!

यह समझौता ज्ञापन विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की एक पहल है! कुलपति डॉ. सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डाॅ. मिश्रा एवं डीन डाॅ. भार्गव ने इस पहल के लिए सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) राजीव चौहान को बधाई दी है! प्रो. (डॉ.) राजीव चौहान ने कहा कि इससे सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संयुक्त प्रशिक्षण, अनुसंधान कार्य और परामर्श में मदद मिलेगी! विश्वविद्यालय की तरफ से डॉ. राजीव चौहान एवं एमिल इंडिया की तरफ से सौरभ मुखर्जी ने इस एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये! उन्होंने कहा कि एमिल इंडिया विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि एमिल इंडिया एक प्रमाणित कंपनी है, जिसके 750 से अधिक पेशेवर कर्मचारी देश भर के विशाल नेटवर्क में 80 वर्षों से अधिक समय से इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम कर रहे हैं! भारतीय बाज़ार में अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के अलावा, कंपनी यूके, यूएस, यूरोप और जापान के कई संगठनों को भी अपनी सेवाएँ प्रदान करती है! इस अवसर पर एमिल इंडिया से शाखा प्रबंधक (नार्थ) इंजी.सौरभ मुखर्जी, इंजी अरूण सैनी- तकनीकी प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन), इंजी मयंक राणा - तकनीकी प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग डिवीजन) उपस्थित थे!

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में शिक्षण परिणाम और शिक्षाशास्त्र पर कार्यशाला आयोजित की गई

'सीखना जीवन भर की प्रक्रिया है'

जालंधर (अरोड़ा) :- 8 जुलाई को स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के शिक्षकों के लिए 'शिक्षण परिणाम और शिक्षाशास्त्र' पर एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संसाधन व्यक्ति के रूप में श्रीमती दीपा डोगरा,डायरेक्टर प्रिंसिपल (कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर ) और विनोदिता सांख्यान, प्रिंसिपल (श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, अमृतसर) दिशानिर्देशक रहे। शिक्षकों को प्रस्तुतियों और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के लिए विभिन्न शिक्षण रणनीतियों, उद्देश्यों और परिणामों की पहचान करने के बारे में जागरूक किया गया। प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने एनईपी के अनुसार नवीनतम जानकारी और प्रथाओं पर खुद को अपडेट करने के लिए शिक्षकों के ऐसे शिक्षण सत्रों में भाग लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत और  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने हमेशा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है, जिसके  फलस्वरूप छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर संस्था को गौरवान्वित किया है। इसी श्रृंखला में विद्यालय के  पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन की बी.ए. (जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन) छठे, चौथे एवं दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस स्टेटस के तहत आयोजित इन परीक्षाओं में अगम गर्ग ने छठे सेमेस्टर में 2117/2700 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। साक्षी शर्मा ने 1903/2700 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि स्मृति केलर ने 1890/2700 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह, बी.ए. (जे.एम.सी.) सेमेस्टर चौथा के परीक्षा परिणाम में परांजलि 346/450 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। अमन कुमारी ने 345/450 अंकों के साथ दूसरा स्थान और वाणी गुप्ता ने 344/450 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस कक्षा की 4 छात्राओं ने यह परीक्षा डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण की। इसी प्रकार बी.ए. (जे.एम.सी.) सेमेस्टर दूसरा के नतीजों में वीरपाल कौर ने 298/450 अंकों के साथ पहला स्थान, प्रीति ने 296/450 अंकों के साथ दूसरा स्थान और निहारिका ने 283/450 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी प्रतिभाशाली  छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए योग्य मार्गदर्शन की भी सराहना की।

सेंट सोल्जर के छात्र प्रथम शर्मा बने सीऐ

पहली बार में ही परीक्षा के तीनों लेवल किए क्लीयर

जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा ली गई सीऐ फाइनल की परीक्षा के घोषित किये गए परिणामों की सूची में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम शर्मा ने अपना नाम दर्ज करवा कर संस्था और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि छात्र प्रथम बहुत मेहनती है ओर उसने पहली बार में ही तीनों लेवल में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए यह परीक्षा पास की है। प्रथम की माता नीलम शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उन्होंने सेंट सोल्जर स्कूल स्टाफ का धन्यवाद करते हुए बताया कि सेंट सोल्जर द्वारा हमेशा ही आगे बढ़ने के लिए उनके बेटे की मदद की है। प्रथम ने बताया कि उसके पिता जी स्व. विनीष शर्मा का सपना था कि वह सीए बने। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है और सेंट सोल्जर के स्टाफ ने हर कदम पर उसका साथ दिया। प्रिंसिपल शैली भल्ला ने प्रथम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में किया गया हवन

जालंधर (अरोड़ा) :- आज एमएलयू डीएवी कॉलेज ने सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के साथ नए सत्र 2023-24 की शुरुआत के लिए हवन किया। यह आयोजन प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के मार्गदर्शन में हुआ। यह अनुष्ठान कॉलेज के अध्यक्ष विकास उप्पल और स्थानीय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, पूजा उप्पल, शिव रतन उप्पल, ओम उप्पल, अनिल सिक्का, एस.एन. अग्रवाल और मयंक सोबती. कार्यक्रम को और अधिक रंगीन बनाने के लिए छात्रों के साथ-साथ शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी भाग लिया। हवन अपनी सारी औपचारिकताओं, विशेषताओं और गूंजती भावना के साथ शुरू हुआ। शांति और समृद्धि के लिए पुजारी की प्रार्थना का उपस्थित मण्डली पर गहरा प्रभाव पड़ा। डॉ. रंधावा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा, “इस आयोजन का आशीर्वाद और आह्वान चिरस्थायी रहेगा। यह नए सत्र की अभिव्यक्ति का प्रतीक है और मेरा मानना ​​है कि इसके साथ शांति और प्रगति के नए रास्ते सामने आएंगे।”

डीएवी कॉलेज जालन्धर‌ में वनमहोत्सव‌ मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर‌ के‌ एनएसएस यूनिट की ओर‌ से‌ वन महोत्सव मनाया‌ गया। इस महोत्सव का‌ आरम्भ कॉलेज‌ प्राचार्य‌ डॉ राजेश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व‌ में हुआ। इस दौरान‌ उन्होंने‌  एनएसएस के  कार्यक्रम‌ अधिकारियों और‌  स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते‌ हुए कहा कि वातावरण की सुरक्षा और संभाल‌ के‌ प्रति प्रत्येक मनुष्य‌ को अपने‌ कर्तव्य के‌ प्रति जागरूक होते‌ हुए अनुकूल‌ वातावरण के लिए पौधारोपण करना चाहिए और‌ उस पौधे के विकसित होने‌ तक अपना‌ दायित्व निभाना‌ चाहिए। इस दौरान उन्होंने एनएसएस यूनिट की ओर‌ से‌ वातावरण की सुरक्षा और संभाल संबंधी की गई गतिविधियों  और‌ इसमें निरन्तरता‌ बनाए रखने की भी सराहना की। इस अवसर पर‌ समन्वयक डॉ साहिब सिंह द्वारा‌ उपस्थित स्वयंसेवक छात्र/छात्राओं की पर्यावरण के‌ प्रति तन्मयता से कार्य करने‌ की भूमिका के‌ लिए प्रशंसा की गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक ने छात्रों को‌ ऐसी गतिविधियों के‌ लिए प्रोत्साहन‌ देते‌ हुए अपना दायित्व पूर्ण समर्पण और‌ लग्न‌ से निभाते रहने के‌ लिए कहा। स्वयंसेवकों छात्रों ने कॉलेज प्रांगण में भी भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे‌ लगाए और‌ इर्द-गिर्द‌ के‌ लोगों को भी जागरूक किया। वनमहोत्सव‌ की समाप्ति पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, उप प्राचार्य प्रो. अर्चना उबराय, रजिस्ट्रार प्रो. कंवर दीपक, पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार खुराना, डीएवी कॉलेजिएट स्कूल की प्रभारी प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. सुनील ठाकुर, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

एचएमवी में करवाए जा रहे स्किल आधारित कम्यूनिटी कॉलेज कोर्स

जालंधर (अरोड़ा) :- उच्च शिक्षा एवं रोकागार के बीच की दूरी कम करने के लिए आज की युवा शक्ति को उपयुक्त ज्ञान व स्किल प्रदान करना समय की मांग बन चुका है। हंस राज महिला महाविद्यालय में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा पारित यूजीसी की कम्यूनिटी कालेज स्कीम के अन्तर्गत स्किल आधारित डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं जिनकी अवधि छह महीने से एक वर्ष की है। एचएमवी में वर्ष 2014 से सफलतापूर्वक कम्यूनिटी कालेज कोर्स चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सों में डिप्लोमा इन जर्नलिज्म हैल्थ केयर, डिप्लोमा इन आर्गेनिक फार्मिंग, डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन स्किल, डिप्लोमा इन एपलायड म्यूजिक एंड डांस, डिप्लोमा इन कुकिंग एंड केटरिंग मैनेजमेंट तथा एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग शामिल हैं। इन कोर्सों को महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखकर डिकााइन किया गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इंडस्ट्री पार्टनर की जरूरत को ध्यान में रखकर इन कोर्सों का सिलेबस डिकााइन किया गया है तथा इन्हें जीएनडीयू की स्वीकृति भी प्राप्त है। इनके अन्तर्गत अधिक काोर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री विकिाट व इंटरनशिप पर दिया जाता है ताकि इंडस्ट्री व अकादमिक में कोई गैप न रहे। छात्राओं का सैक्टर स्किल काउंसिल द्वारा भी मूल्यांकन करवाया जाता है तथा इसका सर्टीफिकेट वैश्विक स्तर पर माननीय है। किसी भी आयु की महिला जो +2 पास हो, वह इन कोर्सों में दाखिला ले सकती है। इसकी फीस भी मात्र 1000 रुपए प्रति माह है। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद छात्रा बीवॉक, द्वितीय वर्ष में दाखिला लेकर अपनी शैक्षणिक डिग्री को अपग्रेड कर सकती है। पिछले बैच की छात्राओं ने भी अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की गैस्ट फैकल्टी द्वारा भी उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अभिभावकों ने भी एचएमवी के प्रयास की सराहना की कि इंडस्ट्री सैक्टर के साथ ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए एचएमवी ने तालमेल बिठाया है। पिछले सालों की बहुत सी छात्राएं पहले ही प्लेसमेंट ले चुकी हैं।

के.एम.वी. में स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट ने लगाया हैल्प डैस्क

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, महिला सशक्तिकरण की सीट कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के डिपार्टमैंट आफ स्टूडैंट वैल्फेअर छात्राओं के वैल्फेअर के लिए लगातार नए-नए प्रयास करता रहता है। इसी के तहत इस विभाग द्वारा कालेज परिसर में नई छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है जिसमें पुरानी छात्राओं द्वारा नई छात्राओं को आने वाली परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इसे बनाने का उदेश्शय नई छात्राओं के सामने उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान करना और उन्हें गाईड करना है। यहां इस डिपार्टमैंट से संबंधित अध्यापक एवं स्टूडैंट काउंसिल की सदस्य छात्राएं डेस्क में मदद करने के लिए हर समय उपस्थित होते है। कालेज प्राचार्या ने डा. मधुमीत, डीन स्टूडैंट वैल्फेअर द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज को किया गौरवान्वित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के 4 विद्यार्थियों हरकंवर सिंह, तान्या महाजन, श्रेया खन्ना एवं पूजा सेठी ने सीए (CA FINAL) की परीक्षा जबकि दिनकर साहनी,पुरांजय शांडिल्य, जीवांश खन्ना,दक्ष शर्मा,अभिनव अरोड़ा,ऋषभ महाजन,राघव भारद्वाज,उशाली गुप्ता एवं उदय सिंगला ने सीए इंटर (CA INTER)  की  परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है अपने विद्यार्थियों पर जो बीकॉम करने के साथ-साथ सीए की तैयारी भी उतनी ही तन्मयता से कर पाते हैं, उन्होंने कहा की सीए की परीक्षा पास करना कोई आसान काम नहीं है विद्यार्थी दिन रात मेहनत करके ही इस सफलता को प्राप्त करते हैं। CA पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे किसी तरह जिंदगी में सफलता को प्राप्त करते रहें; सीए इंटर करने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने फाइनल की परीक्षा को पास करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे इसी तरह निरंतर मेहनत करें और निश्चित रूप से वे फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हो सकेंगे विद्यार्थियों की इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर उन्होंने कॉमर्स विभाग के सभी टीचर्स के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह लगातार विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहे और उनका मार्गदर्शन करते रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar