(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए पहुँचे सेंट सोल्जर छात्र और स्टाफ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- पंजाब में आई बाढ़ से बहुत से लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं और बहुत से लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है। उन सभी पीड़ितों के साथ इस मुश्किल घडी में साथ देने और सेवा करने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्र और स्टाफ पहुँचे। जिसमें सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) की डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा के दिशा निर्देशों पर कॉलेज के एनएसएस यूनिट, बी.ऐ, बी.कॉम, बीसीऐ, बीबीऐ, फिजियोथेरेपी आदि क्लास्सों के छात्र शामिल हुए। पीड़ितों से मिलकर छात्रों और स्टाफ ने उनकी स्थिति को जाना वहीँ उन्हें हौंसला दिया कि वह सब इस परिस्थिति में उनके साथ हैं।

छात्रों ने वहाँ पानी की बोत्तलें, बिस्कुट, रस, कोल्ड ड्रिंक, अन्य खाने का सामान बांटते हुए सभी को इस समय बाढ़ की स्थिति को झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.दादा ने कहा कि मनुखता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है और इस समय सभी को एकजुट होकर एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चोपड़ा ने कहा कि इस कुदरती आपदा और हालातों को मिलकर ही ठीक किया जा सकता है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि संस्था जरूरतमंदों का पूरा साथ देगी।

डिप्स चेन के बच्चो ने आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि में दिखाई अपनी क्रिएटिविटी

जालंधर (प्रवीण) :- ऑनलाइन क्लास के दौरान घर पर रहते हुए बच्चो को कुछ क्रिएटिव सीखाने और करने के लिए प्रेरित करने के लिए डिप्स स्कूल गिल्जियां में आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि में बच्चों ने टीचर्स के आदेश पर चार्ट पेपर, क्राफ्ट पेपर, कार्ड बोर्ड पेंसिल छिलकों का इस्तेमाल करते हुए अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। बच्चों ने अपनी पेसिंल के छिलकों का इस्तेमाल करते हुए फ्लावर, ट्री बनाए। मानसून मौसम का मजा लेते हुए पेपर की मदद से क्लाउड और रेन बनाकर घर में टांगी। पेपर को रोल करके फ्लावर बनाए, आईसक्रीम स्टीक और कॉटन की मदद से घर बनाया और उसे बहुत ही सुंदर कलर के साथ डेकोरेट किया। इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को विभिन्न कलर्स और चीजों के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल्स गुरप्रीत कौर ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जब हमसे कुछ गलत हो जाए तो हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे ठीक करने का उपाय सोचना चाहिए। इससे वह चीज ओर भी सुंदर बन जाती है। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने बच्चों की क्रिएटिविटी को देखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को कुछ अलग सोचने और करने की प्रेरणा मिलती है। सबसे बड़ी बात बच्चे सीखते है कि किस तरह से अगर कोई चीज एक बार में नहीं बनती तो हमें हार नहीं माननी चाहिए बल्कि बार-बार कोशिश करते रहते रहना चाहिए।

एच.एम.वी. की छात्रा ने पास की सीए परीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा समीक्षा ने सीए फाइनल परीक्षा, मई 2023 पास करके कालेज का नाम रौशन किया है। समीक्षा अब सर्टीफाइड चार्टड अकाउटेंट है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समीक्षा को बधाई देते हुए कहा कि एचएमवी में आईसीएआई. की मान्यता प्राप्त सीए की कोचिंग प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, बीनू गुप्ता व डॉ. सीमा खन्ना ने छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

के.एम.वी. प्रदान कर रहा है रोज़गार-आधारित छह-माह और एक-वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्रामों की रेंज

विदेशों में मान्यता और जॉब्स के लिए लाभदायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर अकादमिक उत्कृष्टता और छात्राओं कैरियर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए अग्रणी नाम है के द्वारा रोज़गार-आधारित डिप्लोमा प्रोग्रामों की एक रेंज  प्रदान की जा रही है। विदेशों में मान्यता वाले इन प्रोग्रामों को छात्राओं को जॉब मार्केट में सफल होने और आशाजनक कैरियर के अवसरों को सुरक्षित करने के लिए ज़रूरी कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए पूरी गंभीरता से डिज़ाइन किया गया है। इस  संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए, प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा जॉब मार्केट की उभरती ज़रूरतों को पहचानते हुए, के.एम.वी. को इन विशेष डिप्लोमा प्रोग्रामों  की पेशकश करने पर गर्व है जो छात्राओं को कम समय सीमा में व्यावहारिक, इंडस्ट्री के अनुसार कौशल प्रदान करने में सक्षम हैं। प्रोग्राम उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि  ग्रेजुएटस  शिक्षा पूरी होने पर रोज़गार के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। रोजगार-आधारित डिप्लोमा  प्रोग्रामों में विभिन्न प्रकार के विषय जैसे कि टेक्नोलॉजी,  हेल्थ केयर, बिजनेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी इत्यादि शामिल हैं। छात्राएं अपनी रुचियों और करियर संभावनाओं के आधार पर विभिन्न विकल्पों में से चुन सकती हैं। इन डिप्लोमा कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण उनकी  समय अवधि है। कॉलेज छह महीने और एक साल दोनों  किस्मों के प्रोग्राम प्रदान कर रहा है जिनमें से  डिप्लोमा इन जेरिएट्रिक केयर (ओल्ड एज केयर एंड न्यूट्रिशन),  अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, कॉस्मेटोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, रिटेल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिस, एनिमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी, न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स आदि के नाम प्रमुख है तथा इन कार्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता 10+2  है। इसके अलावा, के.एम.वी.  द्वारा छात्राओं के लिए पी.जी. डिप्लोमा भी चलाए जा रहे है जिसे छात्रएं  ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद चुन सकती हैं। इन में पी.जी. डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, गारमेंट कंस्ट्रक्शन एंड फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वक्सेतु पी.जी. डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन (अंग्रेज़ी-हिंदी-अंग्रेज़ी), टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी, रिटेल मैनेजमेंट, एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स. आदि के नाम शामिल हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक नई पहल में, के.एम.वी. ने 28 नए युग के ऐड-ऑन सर्टिफिकेट  कोर्स भी शुरू किए हैं। इन सर्टिफिकेट कोर्सेज़ के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 है और इन पाठ्यक्रमों को छात्राएं अपनी नियमित डिग्री के साथ चुन सकती हैं या वे केवल इन  कोर्सेज़ के लिए ही दाखिला कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट कोर्स बेहद कम फीस पर पेश किए जा रहे हैं और के.एम.वी. के बाहर की सभी लड़कियों के लिए भी खुले हैं क्योंकि ये उन्हें कौशल प्रशिक्षण, नौकरी और प्रमाणन के लिए सहायता प्रदान करेंगे। गुणवत्ता से समझौता किए बिना पाठ्यक्रम को संक्षिप्त करके, के.एम.वी. छात्राओं को रोज़गार में प्रवेश करने और कैरियर शुरू करने के लिए सक्षम बनाता है। इन कार्यक्रमों की व्यावहारिकता और वास्तविक दुनिया में प्रयोज्यता को बढ़ाने के लिए, के.एम.वी. ने  इंडस्ट्री लीडर्स और एंपलॉयर्स के साथ मजबूत साझेदारी भी बनाई है। इंटर्नशिप, जॉब प्लेसमेंट और  प्रोजेक्ट कोलैबोरेशंस के माध्यम से, छात्राएं व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हुए अमूल्य उद्योग कनेक्शन विकसित करे सकेंगी जिससे उन्हें जॉब मार्केट में बढ़त मिलेगी। प्रो.द्विवेदी ने आगे कहा कि के.एम.वी. छात्राओं को सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्रदान करने और उन्हें सफल करियर के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये रोज़गार- आधारित डिप्लोमा कार्यक्रम नौकरी बाजार की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने और हमारी छात्राओं के पास अपने चुने हुए क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए कौशल और विशेषज्ञता सुनिश्चित करने के लिए के.एम.वी. के समर्पण को दर्शाते हैं। रोज़गार-आधारित डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिले की इच्छुक भावी छात्राओं को अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जाने के लिए भी उन्होंने प्रोत्साहित किया गया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्रा ने हासिल किया यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी जहां एक तरफ सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का परचम फहराते हैं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में भी वे सदा अग्रणी रहते हैं। बीएससी इकोनॉमिक्स 6th समैस्टर की वंशिका अरोड़ा ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1952/2400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,वहां सुकृति ने 1908 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्होंने इकोनॉमिक्स एवं मैथेमेटिक्स विभाग के प्राध्यापकवृंद  के प्रयासों की सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का परिणाम अत्यंत शानदार रहा

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का बी.कॉम सेमेस्टर छठा का यूनिवर्सिटी का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा। विद्यार्थियों ने विभिन्न यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर प्रशंसा प्राप्त की। उर्वी चौहान ने 2100 में से 1714 अंक (81.6%) हासिल करके जीएनडीयू में 11वां और कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 1700 अंकों (80.95%) के साथ जीएनडीयू में 15वां और कॉलेज में दूसरा स्थान और मुस्कान कालिया ने 1685 (80.24%) अंक प्राप्त करके कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि जीएनडीयू मेरिट लिस्ट में एक ही कक्षा के 11 छात्र डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा और प्रबंध समिति के अन्य माननीय सदस्यों और कॉलेज की  प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) पूजा पराशर ने छात्रों की सफलता उन्हे बधाई दी।

सेंट सोल्जर छात्रों ने पीटीयू में चमकाया नाम, प्राप्त किये बेहतरीन अंक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छठे सैमेस्टर के विभिन्न कोर्सों में 30 से अधिक छात्रों ने 9 से 10 एसजीपीऐ और 65 से अधिक छात्रों ने 8 से 9 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं जिसमें बी.एससी एमएलएस में सिमरन, सुमनदीप, अर्शदीप ने 9.53 एसजीपीऐ, गीता, पायल, चरणजीत, रोजमाइन, इशरत फातिमा ने 9.26 एसजीपीऐ, दलजीत, खुशप्रीत, तजिंदर ने 9.05 एसजीपीऐ, शीमा लतीफ़ ने 9 एसजीपीऐ, फैशन डिजाइनिंग में सरस्वती ने 9.70 एसजीपीऐ, यशिका ने 9.30 एसजीपीऐ, डिंकी कुमारी ने 9.30 एसजीपीऐ, पूजा ने 9.1 एसजीपीऐ, किरणप्रीत कौर ने 9 एसजीपीऐ, बी.ऐ (जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन) में सपना सिंह, वरिंदरजीत, मीनू ने 9.06 एसजीपीऐ, प्रियंका ने 8.59 एसजीपीऐ, करन भाटिया ने 8.35 एसजीपीऐ, बी.कॉम में भवनीत कौर ने 8.80 एसजीपीऐ, कनुप्रिया, निशा ने 8.56 एसजीपीऐ, बीबीऐ में भारती और गरिमा ने 8.80 एसजीपीऐ, हरप्रीत ने 8.56 एसजीपीऐ, बीसीऐ में गुरलीन ने 9 एसजीपीऐ, अंजू बाला ने 8.72 एसजीपीऐ, हरजीत ने 8.6 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं। साथ ही मास्टर कोर्सों के चौथे सैमेस्टर जिसमें एमबीऐ में निकिता ने 8.92 एसजीपीऐ, निशा, नरिंदर, मुस्कान ने 8.77 एसजीपीऐ, एमसीऐ में हरप्रीत कौर, दामिनी ने 8.61 एसजीपीऐ, राहुल, सुखविंदर ने 8.43 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अध्यापकों और छात्रों को बधाई देते हुए शुभ कामनाऐं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ऍम जी एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर में अपशिष्ट सामग्री से सर्वोत्तम विषय पर कार्यशाला

जालंधर (अरोड़ा) :- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के एन.एस.एस यूनिट और अपशिष्ट प्रबंधन सेल ने 'बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट मटेरियल' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उत्पादों से अधिकतम व्यावहारिक लाभ प्राप्त करने और न्यूनतम मात्रा में अपशिष्ट उत्पन्न करने में सक्षम बनाना था।

कार्यशाला के दौरान मिंटगुमरी गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर की सहायक प्रोफेसर श्रीमती जसप्रीत कौर ने छात्रों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अपशिष्ट पदार्थों के सर्वोत्तम उपयोग और सीमित संसाधनों के इष्टतम उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर, प्रिंसिपल नीलू झांजी ने छात्रों से धरती माँ को सांस लेने में मदद करने के लिए संसाधनों और सामग्रियों को पुनर्चक्र और पुन: उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण वालिया ने किया। कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

दोआबा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

यूजीसी नेट और पीएस टीईटी/सीटीईटी परीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी और कालेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्षा प्रो. ईरा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने यूजीसी नैट, पंजाब स्टेट टीचर एलीजीबिल्टी टैस्ट-पीएसटैट व सीटैट उत्र्तीण कर विभाग व कालेज का नाम रौशन किया है। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि कालेज के अंग्रेजी विभाग की छात्रा आबरू शर्मा, नकुल कुंद्रा, दिगविजय सिंह, अर्पणा भारद्वाज, गुरप्रीत कौर, सुधाँशु भारती, रजनीश सेहरा, नीरज शर्मा, यूबी गिल, चरनजीत सिंह, सिमरत खुराना व राहुल भारद्वाज यूजीसी नैट परीक्षा उत्तीर्ण कर पंजाब व देश के अन्य राज्यों के कालजों एवं यूनीवर्सिटीका में बतौर प्राध्यापक पढ़ा रहें हैं। इसी तरहं डा. भंडारी ने बताया कि विभाग की नीधि पराशर, गौरवी, रोहित सिंह सैनी, जवीश कुमार, सुखवर्षा भगत, पवन कपिल, अनमोल अरोड़ा, सुरेश कुमार, व संदीप कौर पीएसटैट व सीटैट उत्तीर्ण कर सरकारी एवं आर्मी स्कूलों में बतौर लैक्चरार पढ़ा कर अंग्रेजी विभाग का नाम रौशन कर रहें हैं। डा. भंडारी ने बताया कि विभाग के प्राध्यापक एम.ए. अंग्रेजी करने वाले विद्यर्थियों को सलैब्स के साथ यूजीसी नैट, पीएस टैट व सी टैट की लिखित परीक्षा की तैयारी सारा साल करवाते हैं जिसकी वजह से स्नातकोतर अंग्रेजी विभाग का नाम सारे पंजाब में है।

के.एम.वी. द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक प्रोग्राम में 70% तक स्किल कॉम्पोनेंट की शुरुआत

के.एम.वी. छात्राओं को भविष्यवादी प्रगतिशील शिक्षा प्रदान कर सशक्त बनाने में सदा ही अग्रणी: प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (अरोड़ा) :- नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण में अग्रणी, भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर कई ऐसे प्रयत्न किए जाते रहते हैं जिनसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टा लाई जा सके. इसी श्रंखला में विद्यालय के द्वारा एक और नई पहल करते हुए अपनी छात्राओं को मौजूदा समय के रोज़गार के अवसरों के अनुसार कौशल प्रदान करने के मकसद के साथ  प्रत्येक प्रोग्राम में 70% तक स्किल कॉम्पोनेंट की शुरुआत की गई है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किए गए स्किल कॉम्पोनेंट अपग्रेडेड सिलेबस, व्यापक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग तथा इंटर्नशिपस के पूरक हैं. मौजूदा पेशेवर युग की मांग को ध्यान में रखते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा क्लासरूम लर्निंग तथा प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के आपसी अंतराल को खत्म करने का एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया गया है.

कौशल पर आधारित पाठ्यक्रम के साथ छात्राएं अपने संबंधित क्षेत्र में व्यावहारिक विशेषज्ञता को विकसित करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगी. इस पहल का एक मुख्य उद्देश्य छात्राओं के लिए प्लेसमेंट के अवसरों में भी बढ़ोतरी लेकर आना है. बेहद मज़बूत ढंग से कौशल प्रदान कर तथा विभिन्न इंडस्ट्रीज़ का अनुभव प्रदान करते हुए कन्या महा विद्यालय छात्राओं को रोज़गार के लिए तैयार करने के इलावा सफल करियर की संभावनाएं सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयासरत है. विद्यालय छात्राओं को रोज़गार हासिल करने में सहायता तथा उन्हें व्यवसायिक सफलता की राह पर अपने आप को स्थापित करने की और भी प्रतिबद्ध है. अपग्रेडेड पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर  बेहद गंभीरता से डिज़ाइन किया गया है ताकि छात्राएं अपने संबंधित क्षेत्र की गहन जानकारी तथा मुहारत हासिल कर सकें.  नई प्रगति तथा नए रुझानों को शामिल कर कन्या महा विद्यालय  छात्राओं को समकालीन तथा ज़रूरी शिक्षा प्रदान करता है जिससे उनमें इनोवेशन तथा अनुकूलन क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके.

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस कोर्स वर्क के अनुसार कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध इंडस्ट्रीज़ तथा संस्थाओं के साथ अच्छी पार्टनरशिपस स्थापित की गई है तथा इन टाई-अप्स एवं सहयोग के द्वारा छात्राएं ज़रूरी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग तथा इंटर्नशिप प्राप्त करते हुए वास्तविक जीवन की चुनौतियों से प्रत्यक्ष रूप में अवगत हो सकेगी. यह अवसर उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स, इंडस्ट्री इनसाइट्स तथा नेटवर्किंग कनेक्शन में सशक्त बनाएंगे जो व्यवसायिक जीवन में सफल बदलाव के लिए बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही कन्या महाविद्यालय के द्वारा समकालीन तथा रोज़गार पर आधारित नए युग के मल्टीडिसीप्लिनरी प्रोग्राम भी अग्रणी रूप से शुरू किए गए हैं तथा इसके साथ ही एक और पहल कदमी करते हुए संस्था के द्वारा दिए बी.ए. में विजुअल कम्युनिकेशन, टूरिज्म, ऑफिस मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड वैलनेस तथा रिटेल मैनेजमेंट जैसे स्किल डेवलपमेंट विषयों की भी शुरुआत की जा चुकी है. प्रो. दिवेदी ने आगे बात करते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय में पहले से ही किए गए शिक्षा से संबंधित सुधार नई शिक्षा नीति के अनुकूल है और कौशल पर आधारित शिक्षा को केंद्र में रखकर ही स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम समय की मांग के अनुसार शुरू किए गए हैं ताकि छात्राएं आत्मनिर्भरता तथा  सशक्तिकरण की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकें. उल्लेखनीय है कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा कौशल केंद्र के अंतर्गत 8 स्किल डेवलपमेंट बी. वॉक प्रोग्राम्स एनिमेशन, रिटेल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिज़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज एंड हेल्थ, टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी तथा ब्यूटी एंड वैलनेस के इलावा 3 एम. वॉक कोर्सेज एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स., रिटेल मैनेजमेंट तथा टैक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी बेहद सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं. अंत में उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को सदा पहल दी जाती है तथा विद्यालय की 70% तक के स्किल कॉम्पोनेंट की यह नई पहल अपग्रेडेड सिलेबस तथा व्यापक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिपस कन्या महा विद्यालय के छात्राओं को एक परिवर्तनकारी शैक्षिक के अनुभव देने की प्रतिबद्धता की गवाही देते हैं. हमें विश्वास है कि यह कदम छात्राओं को ना केवल मौजूदा मुकाबले के युग के लिए सशक्त बनाएंगे बल्कि भविष्य में भी उनके सफल कैरियर का एक मज़बूत आधार साबित होंगे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar