(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- जूलॉजी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर के स्नातकोत्तर छात्रों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ-स्टाइल (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय) के तहत "पर्यावरण जागरूकता: चुनौतियां और शमन उपाय" विषय पर आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. कपिला महाजन, सहायक प्राध्यापक (जूलॉजी) ने छात्रों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य भाषण प्रो. (डॉ.) आदर्श पाल विग, चेयरमैन, पीपीसीबी, पंजाब द्वारा दिया गया। यह आयोजन संकाय सदस्यों और छात्रों के लिए नई जानकारी प्राप्त करने और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचार और पर्यावरणीय सफाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसके अनुप्रयोगों का पता लगाने का एक नया अवसर था। इस कार्यक्रम में अपशिष्ट प्रबंधन, क्षमता निर्माण कार्यशालाओं के साथ-साथ ईको-उत्पादों की प्रदर्शनी को कम करने, पुन: उपयोग करने, पुनर्चक्रण और खाद बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली व्याख्यान श्रृंखला शामिल थी। छात्रों ने वर्मीटेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला में भाग लिया और पारिस्थितिक इंजीनियरों के रूप में कार्य करने वाले केंचुओं की मदद से वर्मीकम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया सीखी। कार्यशाला की परिकल्पना और आयोजन विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सरोज अरोड़ा ने किया था। छात्रों ने पुनर्नवीनीकरण सामग्री से तैयार की गई प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की।

के.एम.वी. ने पंजाब सरकार के प्रोग्राम सी.एम. की योगशाला में लिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा विभिन्न खेलों के साथ-साथ  योगाभ्यास तथा ध्यान मुद्राओं के   साथ शारीरिक एवं मानसिक तंदुरुस्ती के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ समय-समय पर विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं. इसी श्रंखला में कन्या महा विद्यालय के द्वारा पंजाब सरकार के प्रोग्राम सी.एम. की योगशाला  में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया गया.

जालंधर की पी.ए.पी. ग्राउंड में आयोजित पंजाब सरकार के द्वारा इस विशेष कार्यक्रम में के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज तथा हॉस्टल की छात्राओं ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए विभिन्न योगासनों तथा मुद्राओं को प्रदर्शित कर तंदुरुस्त शरीर के साथ-साथ सेहतयाब मानसिकता के महत्व को बाखूबी दर्शाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पंजाब सरकार के सभी नागरिकों को योग एवं ध्यान के साथ सेहत कल्याण की मान्यता प्राप्त ट्रेनर्स के द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के प्रयत्न की भरपूर सराहना की और कहा कि कन्या महा विद्यालय द्वारा जनकल्याण कि ऐसे प्रोग्रामों में सदा अग्रणी रूप में योगदान डाला जाता रहता है जो भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पंजाब सरकार के द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

तंदुरुस्त जीवन के लिए फिजियोथेरेपी एक बेहतरीन विकल्प

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज के दौर में खाने-पीने के चीजों में चल रही मिलावट के कारण लोगों को सेहत की परेशानियाँ, हड्डियों में कमजोरी और अन्य समस्याओं के शिकार हो रहे हैं जिसके ईलाज के लिए लोगों का रुझान एलोपैथी को छोड़ फिजियोथेरेपी की तरफ हो रहा हैं जिससे लोगों को कसरत से लोगों की बिमारियों को ठीक किया जाता है। फिजियोथेरेपी में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज, सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी की डिग्री करवाई जा रही है।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिजियोथेरेपी कोर्स के साथ साथ लोगों के ईलाज के लिए भिन्न-भिन्न जगहों पर फिजियोथेरेपी कैंप भी लगाए जाते हैं जिसमें छात्र लोगों को कसरत करवा उनका ईलाज किया जाता है और इसके फायदों के बारे में बताया जाता है। उन्होंने बताया कि कोर्स के पूरा होने पर छात्रों की नामी हॉस्पिटल्स में प्लेसमेंट भी हो रही है। इसके अतिरिक्त मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान है। कॉलेज डायरेक्टर प्रो.वीणा दादा ने बताया कि इस कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं और छात्रों भरपूर रिस्पांस मिल रहा हैं उन्होंने फिजियोथेरेपी में अपना कैरियर बनाना चाहते छात्रों को जल्द अपना दाखिला करवाने के लिए कहा।

सीटी ग्रुप ने किया 'शाइनिंग स्टार' का आयोजन

दसवीं और बारहवीं के होनहार विद्यार्थी को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नॉर्थ कैंपस में 'शाइनिंग स्टार' समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब के मेधावी छात्रों को उनके समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा और एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम ने जालंधर के नामी स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्कूलों की सूची में सीटी पब्लिक स्कूल, यूसीआई (लड़के और लड़कियां), कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, दयानंद मॉडल स्कूल, ब्लिस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और कई अन्य शामिल हैं। ये पुरस्कार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट हासिल करने वाले छात्रों को दिए गए। इस मौके पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें अपने जीवन के अनुभव दर्शकों के साथ साझा करने का मौका मिला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों द्वारा दिखाई गई उल्लेखनीय मेहनत और समर्पण का परिणाम है और उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

पी सी ऍम एस डी कालेज फ़ार वुमन ,जालंधर में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

जालंधर (तरुण) :-योग स्वस्थ तरीके से स्वस्थ दिमाग पर लक्षित जीवन का एक तरीका है। यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। मनुष्य एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्राणी है, योग तीनों के संतुलित विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। एक आकांक्षी कायाकल्प और ऊर्जावान महसूस करता है। इस प्रकार योग प्रत्येक आकांक्षी को शरीर और मन को नियंत्रित करने के लिए सशक्त बनाता है। 2014 में, भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था क्योंकि यह वर्ष का सबसे लंबा दिन, ग्रीष्म संक्रांति है। इस अवसर पर, पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर वुमन की एनएसएस यूनिट ने अपने जीवन में नियमित रूप से योग का अभ्यास करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए परिवार और दोस्तों को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। पीएपी परिसर में जन योग दिवस प्रदर्शन में स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया और अपना उत्साह दिखाया और अन्य लोगों को भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। युवा पोर्टल पर स्वयं को युवा के रूप में पंजीकृत कराने के लिए स्वयंसेवकों को भी नामांकित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पाराशर ने सराहना की। इस प्रयास के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक और एनएसएस विभाग के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर के फिज़िकल एजुकेषन विभाग, एन.सी.सी और एन. एस. एस. युनिट द्वारा 21 जून, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में टीचिंग, नाॅन टीचिंग के कर्मचारियों और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम भारतीय योग संस्थान के राजेश भाटिया, संजना कुंदरा और मीनाक्षी की देख रेख में हुआ। इस अवसर पर राजेश भाटिया ने बताया कि योग, शरीर और मन में संतुलन स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। ऋषि-मुनि योग पद्धति को अपनाकर दीर्घायु प्राप्त करते थे। उन्होंने अत्यंत सरल विधि से विविध योगासन फैकल्टी सदस्यों एवं छात्राओं को सिखाए। उन्होंने बताया कि नियमित योगासनों से अनेकों बीमारियों जैसे हाई ब्लड प्रेषर, शूगर, सर्वाइकल, कमर एवं घुटनों के दर्द से निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर डाॅ. अनीता नरेन्द्र, डीन कम्युनिटी इनिशिएटिव्ज़ ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए पे्ररित करते हुए कहा कि वर्तमान भागदौड़ एवं तनाव से भरे जीवन में योग को अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। योग दिवस के अवसर पर एन एस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर प्रो. सुरभि सेठी, डाॅ. निधि अग्रवाल, एन.एस. एस. प्रोग्राम अफसर, प्रो. स्वीटी बाला, अघ्यक्ष फिज़िकल एजुकेषन विभाग, डाॅ. साहिल गुप्ता, प्रो. सुमेरा छाबड़ा, प्रो. चीना, प्रो. संजीव शर्मा, अंकुर शर्मा एवं सुखबीर कौर, विशेष रुप से उपस्थित रहे। आए मेहमानों को काॅलेज की ओर से स्मृति चिन्ह स्वरुप नन्हें पौधे प्रदान किए गये।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग थीम के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित 'दिशा-एन इनीशिएटिव'' के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए  इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में 'योग के माध्यम से फिटनेस' पर एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने भाग लिया। इस योग सत्र में छात्रों व उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। यह सत्र आयुष मंत्रालय और स्कूल ऑफ योगा के सर्टिफाइड योग प्रशिक्षकों  सोनिया एरोन व मीना गुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि योग एक कला है, स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है। इससे शरीर में संतुलन बना रहता है, ताकत व लचीलापन आता है। उन्होंने भुजंग आसन, वीरभद्र आसन, मरकत आसन और सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न आसनों को करने की उचित तकनीक सिखाई। फिर उन्होंने श्वास व्यायाम प्राणायाम पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने प्राणायाम 'अनुलोम-विलोम व कपालभाति' का प्रदर्शन किया व सभी से करवाया। सोनिया एरोन ने प्रत्येक आसन और प्राणायाम के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने सभी को फिट रहने के लिए प्रेरित किया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सभी की प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए फिट रहने के लिए हर किसी को कोई न कोई व्यायाम अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग-विज्ञान एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो मन और शरीर के मध्य सामंजस्य लाने में मदद करता है।

दोआबा कॉलेज में 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जालन्धर योग समागम आर्ट आफ लिविंग, माई एफ.एम. रेडियो 94.3 एवं हॉक राईडर जालन्धर के संयुक्त प्रयासों से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील रिँकू- मैंबर ऑफ पार्लियामेंट, जालन्धर तथा विशिष्ट अतिथियों में रमन अरोड़ा- एमएलए, जालन्धर सेन्टरल, ध्रुव मित्तल- कोषाध्यक्ष, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, सत्यपाल गुप्ता- मैंबर, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी तथा कुलदीप सिंह- आर्ट ऑफ लिविंग, रोहित- हॉक राईडर उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. सुखविंदर सिंह व डा. सुरेश मागो- ईवेंट कोर्डिनेटरस ने किया। समागम का शुभारंभ माहनुभावों ने ज्योति प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद पसिद्ध भजन गायक राजेश प्रेमी ने अपने भजन ओम बोले रोम रोम बोले ओम ने दर्शकों के मन चित्त को आनंदित किया। 94.3 माई एफ.एम. आर.जे. गैरी, रीत एवं विकास ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने अपने सम्बोधन में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दी तथा योग को चित्तवृति निरूधा अर्थात चित की बुराईयों को समाप्त करने वाला साधन बताया। उन्होंने योग को शरीर, श्वास एवं मन से जोडऩे पर बल दिया। प्रत्येक व्यक्ति को सुनकर सीखने की ओर बढऩा चाहिए ताकि सीखकर जीवन को सुधारा जा सके। सुशील रिंकू- मुख्य अतिथि ने कॉलेज के द्वारा समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशा प्रकट की कि आने वाले समय में कॉलेज शिक्षा के साथ साथ सामाजिक मूल्यों का इसी तरह प्रसार करता रहेगा।  इसके  बाद कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री कुलदीप सिंह एवं श्री रोहित- प्रशिक्षक, आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने शिष्यों के सहयोग से मौजूद दर्शकों से योगभ्यास करवाते हुए भुजुंग आसन, नौका आसन, ताड़ आसन, शुल्भ आसन, पाद आसन एवं नाड़ी शोधन क्रियाओं का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों एवं योग प्रशिक्षकों को पौधे देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, हेल्थ एवं वेल बींग के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के को-कार्डिनेटर प्रो. सुरेश मागो ने सभी का धन्यवाद किाय।

कन्या महाविद्यालय में मनाया गया अन्तर्राष्टरीय योग दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. की ओर से अन्तर्राष्टरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. वॉलंटियर्स के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न विभागों एवं होस्टल की छात्राओं महा विद्यालय पहुँच कर इस योग दिवस ने भाग लिए।

विभिन्न योगासने एवं मुद्राओं से छात्राओं ने योग को व्यायाम का सबसे उत्तम रूप बताया जो मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और उसे ऊर्ध्वगामी प्रवृत्तियों की ओर से अग्रसर करता है। इसके साथ ही उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाते हुए योग जीवन शैली को अनिवार्य बताया। योग का यह सत्र अत्यन्त उत्साहवर्द्धक एवं जीवन को एक नयी प्रसन्नता देने वाला अनुभव था। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं सहायक स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समारोह के आयोजकों को उनके इस सद्प्रयास के लिए बधाई दी और प्रतिवर्ष बिना किसी बाधा के ऐसे सफल आयोजनों की सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हिन्दी विभाग, डीएवी कॉलेज जालन्धर द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान के रूप में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने आहुतियां प्रदान की। हवन यज्ञ का विधिवत् आयोजन पंडित आनंद शास्त्री के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने कहा भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृति है। उसमें वेद सबसे प्राचीन ग्रंथ है। वेद का प्रतिपाद्य विषय यज्ञ-विज्ञान है। यज्ञ से मानसिक शांति मिलती है और साथ ही वातावरण शुद्घि होती है और सद्विचार आते हैं। उन्होंने सभी को ग्रीष्मावकाश के लिए शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को अनुशासन में रहते हुए मेहनत से पढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उप-प्राचार्य  प्रो.सलिल उप्पल, उप-प्राचार्य प्रो.अर्चना ओबरॉय , डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो.नरेश, प्रो. अशोक कपूर, हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. सन्दीपना शर्मा, प्रो. ऋतु तलवाड़, प्रो. सीमा, पीआरओ डॉ.विनोद, डॉ. ऋचा, प्रो. मिन्नी अन्य शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar