(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

डी.आर.वी डी.ए.वी कॉलेज फिल्लौर में नए सत्र के आरंभ में हवन का आयोजन

फिल्लौर (अरोड़ा) - डी.आर.वी डी.ए.वी कॉलेज फिल्लौर में नए सत्र के आरंभ में हवन करवाया गया। हवन का आरंभ आर्य समाजी पंडित राजेश कुमार द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण करके आहुति प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामनाएं करते हुए किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल एस.के. मिडा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने सरस्वती स्वामी दयानंद जी और महात्मा हंसराज जी द्वारा उच्च विद्या की उन्नति में दिए योगदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करवाया,कि किस तरह उन्होंने डी.ए.वी संस्था की सफलता में अपना सारा जीवन अर्पण किया।

इस मौके पर डी.ए.वी कॉलेज की सफलता में जिन दानवीरों ने अपना सहयोग दिया उनको याद किया गया और प्रोफेसर करनैल सिंह का विशेष धन्यवाद किया गया उन्होंने विद्यार्थियों को हर साल 5100 रुपए की पाच स्कॉलरशिप  डी.ए.वी कॉलेज जालंधर के इकोनॉमिक्स विभाग के प्रोफेसर गुलशन कुमार की याद में देने का वायदा किया। उन्होंने पांच और स्कॉलरशिप प्रिंसिपल एम.ऐल.तनेजा की याद को ताजा करते हुए कुल ₹25000 की राशि देने का वायदा किया। इस मौके पर कॉलेज का स्मूह टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल था।

डीएवी कॉलेज जालन्धर की लाइब्रेरी में चार दिवसीय कक्षावार ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

लाइब्रेरी ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत से बच्चों का मानसिक विकास होता है, वे अनुशासन बनाए रखना सीखते हैं और अपने ज्ञान में वृद्धि करते हैं - प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार
                      
डीएवी कॉलेज में नए छात्रों हेतु कॉलेज की लाइब्रेरी में चार दिवसीय कक्षावार ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरूआत  हुई। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में आज ग्यारहवीं के छात्रों ने लाइब्रेरी विजिट किया। आगामी दिनों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए बीसीए, बीएजेएमसी के छात्र विज़िट करेंगे। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज के नए विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी के सभी अनुभागों का दौरा किया। उन्होंने सर्कुलेशन सेक्शन, रेफरेंस सेक्शन आदि सहित सभी अनुभागों की कार्यप्रणाली के बारे में सीखा। छात्रों ने भाषा, साहित्य और विज्ञान, वाणिज्य आदि से संबंधित विभिन्न जानकारी ली।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि डीएवी कॉलेज लाइब्रेरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी कॉलेज लाइब्रेरी में से एक है, जिसमें 2 लाख से अधिक पुस्तकों का विशाल संग्रह है, जहां छात्रों को अपने विषयों की पुस्तकों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें भी मिलेंगी। बुक बैंक योजना के माध्यम से जरूरतमंद एवं वंचित विद्यार्थियों को पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं, ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आये। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करते हैं और उनके ज्ञान को बढ़ाते हैं।

लाइब्रेरियन प्रो. नवीन सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि कॉलेज की लाइब्रेरी अपने आप में एक पूरी तरह से स्वचालित लाइब्रेरी है जिसमें कॉलेज प्रत्येक छात्र को "इन्फ्लिबनेट" के माध्यम से एक यूजर नेम, पासवर्ड सुविधा भी प्रदान करता है, ताकि छात्र कहीं भी बैठकर ई-जर्नल्स और ई-पुस्तकें पढ़ सकें। छात्र पुस्तकालय देखकर बहुत खुश हुए और यह जानकर प्रभावित हुए कि कॉलेज पुस्तकालय अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सेवाएँ प्रदान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की लाइब्रेरी में "वेब-ओपीएसी" भी उपलब्ध है। इसके माध्यम से छात्र कंप्यूटर पर यह देख सकते हैं कि कॉलेज की लाइब्रेरी में कौन सी किताबें उपलब्ध हैं, उनके लेखक क्या हैं, कहां रखी हैं आदि। लाइब्रेरियन प्रो. नवीन सैनी, लाइब्रेरियन श्वेता, अरुण पाराशर, नरिंदर खुल्लर, राम चंदर और अन्य पुस्तकालय स्टाफ सदस्य इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर का बीबीएफ का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा

जालंधर (परवीन) - पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग की छात्राओं ने कम्युनिटी कॉलेजों के तहत यूजीसी द्वारा घोषित ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस कोर्स सेमेस्टर चौथे के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नेहा रावत 95% अंकों के साथ पहले और शिखा वर्मा 93% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। हमारा कॉलेज इस कोर्स को करवाने वाला एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है। इस कोर्स की पात्रता 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) है और इसमें प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा भी नहीं है। यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से कौशल विकास पर आधारित है ताकि छात्रों को रोजगार और उद्यमिता के लिए तैयार किया जा सके।

अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और कॉलेज के  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी इस उपल्ब्धि के लिए बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने साल दर साल शानदार नतीजों के लिए कॉस्मेटोलॉजी विभाग को भी बधाई दी।

के.एम.वी. की एस.यू.ओ वीनाक्षी चौधरी ने इंटर डायरेक्टोरेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से विद्यालय को किया गौरवान्वित

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास कर उन्हें सशक्त बनाना एक मिशन है। हाल ही में एन.सी.सी. कैडेट एस.यू.ओ. विनाक्षी चौधरी ने तिरुवनंतपुरम, केरल में  आयोजित हुई इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में भाग लेकर अपने  शानदार प्रदर्शन से विद्यालय को किया।  उल्लेखनीय है कि बिना क्षी चौधरी वह एकमात्र कैडेट थीं, जिसे 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी. से चुना गया था  तथा उसने इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। जहां उसने  प्रतियोगिता के दौरान अच्छे स्कोर्स प्राप्त किए वहीं साथ ही प्री नेशनल शूटिंग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। चंडीगढ़ ग्रुप में 5 सिलेक्शन कैंपस में भाग लेने के बाद वीनाक्षी को विश कैंप के लिए चुना गया। 

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा ने इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें छात्रा को मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही कन्या महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट के द्वारा सभी केडेटस को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

सीटी वर्ल्ड स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र सुखराज सिंह ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड बनाने का किया प्रयास

जालंधर (अजय) - सीटी वर्ल्ड स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र सुखराज सिंह ने हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया, उनकी असाधारण प्रतिभा का सम्मान करने के लिए, स्कूल ने उनके लिम्का बुक प्रयास का दस्तावेजीकरण करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। आपको बता दें कि सुखराज ने 15 मिनट में सबसे ज्यादा रूबिक्स क्यूब्स सॉल्व किए और अब वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं। केवल 15 मिनट में, उन्होंने अपने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 49 रूबिक क्यूब्स को हल किया।

सुखराज हमेशा एक उत्कृष्ट छात्र रहे हैं, जो एक साथ पियानो बजाने और रूबिक्स क्यूब्स को हल करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी अनोखी प्रतिभा ने उन्हें एक अलग पहचान दी है. कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सुखराज की कहानी सामने आई, जिसने कई लोगों को प्रेरित किया। महामारी की सीमाओं के बावजूद, सुखराज का सीखने और आत्म-सुधार के प्रति जुनून अटूट रहा।

इस अवसर पर सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अमिता शर्मा, वाइस प्रिंसिपल नमिता मल्होत्रा, स्कूल स्टाफ, सुखराज के पिता और सहकर्मी शामिल हुए। इस विशेष कार्यक्रम ने सुखराज की सफलता का जश्न मनाया और काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता दी। उन्होंने सुखराज की प्रतिबद्धता का जश्न मनाते हुए और सम्मान करते हुए कहा कि सुखराज एक ज्वलंत उदाहरण हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से दुनिया में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। यह सफलता दृढ़ निश्चय का प्रमाण है और उन्हें सुखराज पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सुखराज सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

एचएमवी की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-4 की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (मोहित) - हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। रूहानी ने 800 में से 716 अंकों से प्रथम, बस्मा ने 800 में से 655 अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।0

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में मनाया गया कारगिल दिवस

जालंधर (मोहित) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में कारगिल दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में विद्यालय  के एनसीसी छात्रों ने विशेष सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने दीपक प्रज्वलित करके किया।
 
विद्यार्थियों को कारगिल दिवस की जानकारी दी गई तथा एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई  कारगिल के वीरों पर एक पीपीटी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार हमारे देश के जांबाज़ सैनिकों ने अपने देश के लिए वीरता से लड़ कर कारगिल पर विजय प्राप्त की। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने विद्यार्थियों को कारगिल दिवस पर प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें हमेशा अपने वीरों पर गर्व करना चाहिए तथा अपने देश की सेवा के लिए तन- मन लगाना चाहिए ।
 


 

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा 'कारगिल विजय दिवस' पर शहीदों को शत-शत नमन

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व नूरपुर) में  कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। कक्षा सातवीं के बच्चों ने देशभक्ति पर स्लोगन राइटिंग द्वारा अपने मन के विचार व्यक्त किए। कक्षा आठवीं के बच्चों ने 'नेशनल इंटीग्रेशन' विषय पर पोस्टर मेकिंग गतिविधि में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को दर्शाते हुए सच्चे हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कक्षा नवम के बच्चों से 'एनेक्टमेंट एस फ्रीडम फाइटर' गतिविधि करवाई गई तथा कक्षा दसवीं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएँ सुनाकर सैनिकों की जीवन-गाथा प्रस्तुत की। अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में विद्यार्थियों को 'कारगिल विजय दिवस' की मह4ाा समझाई तथा मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर जवानों की शहादत से प्रेरणा लेने की सीख दी।

डीएवी कॉलेज के छात्र ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज की छात्रा गुंजन कटारिया ने जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा घोषित बीसीए सेमेस्टर-6 के परिणाम में 2400 में से 2056 अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि डीएवी कॉलेज, जालंधर अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह योग्य छात्रों के करियर को आकार देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान विभाग के ईमानदार और समर्पित प्रयासों की सराहना की। मेधावी और जरूरतमंद छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान सत्र 2023-24 के लिए छात्रों को सही स्ट्रीम चुनने में मार्गदर्शन और मदद करने के लिए एक प्रबुद्ध टीम द्वारा सलाह और परामर्श सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार (प्रिंसिपल), डॉ. निश्चय बहल (प्रमुख, कंप्यूटर साइंस विभाग), प्रोफेसर विशाल शर्मा (कंप्यूटर साइंस विभाग) ने गुंजन कटारिया को डीएवी कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। गुंजन कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। गुंजन एक सफल सॉफ्टवेयर पेशेवर बनना चाहती है। इस लक्ष्य के साथ सीखने का जुनून उसके प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। उसने बताया कि नियमितता, समय की पाबंदी, अनुशासन, कड़ी मेहनत और दृढ़ विश्वास उपलब्धि के कारक हैं।

सेंट सोल्जर छात्रों की मालदीव्स और फ्रांस में प्लेसमेंट

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के छात्रों की नैशनल और इंटरनैशनल स्तर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं l छात्र की विदेशों में विश्व प्रसिद्ध होटल और रेस्टोरेंट्स में अपनी पहचान बना चुके हैंl  इसी परंपरा को संस्थान के दो और छात्र तराना और हरि कृष्ण ने आगे बढ़ाया है l प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा तराना की प्लेसमेंट आयात रेस्टोरेंट्स मालदीव्स में हुई है और छात्र हरिकिशन की प्लेसमेंट फ्रांस के विक्टोरिया रेस्टोरेंट में हुई है। छात्र हरिकिशन ने कहा कि वे संस्थान के आभारी हैं जिन्होंने उनके भीतर कुलिनरी स्किल्स डिवलप किए जिसके बदौलत आज वह विदेश में ज्वाइन करने जा रहे हैं l वहीँ छात्रा तराना ने संस्थान के सभी फैकेल्टी मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया जिनकी बदौलत आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने बताया कि दोनों छात्रों का चयन बेहतरीन पैकेज पर हुआ है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का प्रयास हमेशा छात्रों में वह आवश्यक स्किल्स डिवलप करने के होते हैं जिससे वह अपने भविष्य की फील्ड में एक्सेल कर सकें उन्होंने बताया किस संस्थान के पूर्व छात्र भी समय-समय पर ऑनलाइन माध्यम से इन बच्चों से संपर्क में रहते हैं और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए दिशा निर्देश देते रहते हैं l वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया और साथ ही संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की l

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar