(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

डिप्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन में हासिल की पोजीशन

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए बीए पहले सेमेस्टर और पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी के परिणाम में डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्टिंक्शन में पोजीशन हासिल की। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी के सारे विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन में पोजीशन हासिल की। कोर्स में गगनदीप कौर ने पहला, जसविंदर कौर ने दूसरा, शरणजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर सभी विद्यार्थियो को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और इसी तरह अब अगली परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कहा। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह दिन रात मेहनत करके डिप्स चेन का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

दोआबा कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर रन फॉर वॉरियर्स आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज और हॉक राइडर्स जालन्धर ने कारगिल विजय दिवस को समर्पित च्च्रन फॉर वॉरियर्सज्ज् कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आलोक सोंधी- महासचिव, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान, डा. सतपाल गुप्ता, श्री रोहित शर्मा- हॉक राइडर्स, डा. पूजा कपूर, डा. मँजुला, डा. मंजु, डा. संजीव दुगल, सुनील शर्मा- कोच एवं मैरार्थनर, सर्वराजकुमार, सर्वजीत शर्मा, गगन कुमार बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सुरेश मागो एवं प्रो. नवीन जोशी- ईवेंट कोर्डीनेटरस, प्रो. अरविंद नंदा, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं हॉक राइडर्स के मैराथॉन रर्नस ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कारगिल में सीमित साधन व मुशकिल हालात होने पर भी देश के सैनिकों ने निस्वार्थ भाव से देशप्रेम दर्शाते हुए अपने प्राणों को नौशावर कर देश की सीमाओं की रक्षा की। हम सभी को इन वीर सैनिकों से प्रेरणा लेते हुए अपने अपने कार्यों को तनमंयता एवं ईमानदारी से करना चाहिए जोकि हम सब की ओर से एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आलोक सोंधी ने कॉलेज द्वारा कारगिल विजय दिवस पर आयोजित की गई इस सकारात्मक च्च्रन फॉर वॉरियर्सज्ज् की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसे देश के शहीदों के बलिदान को याद रख कर देश के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए कहा। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व आलोक सोंधी ने इस रन में भाग लेने आए सभी नामवर डाक्टरों व शहरियों को सम्मान चिन्ह व मैराथान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। आलोक सोंधी ने झंडा दिखा कर मैराथान का शुभारंभ किया जिसमें दोआबा कॉलेज कैम्पस से मैराथान को आरंभ कर दौड़ाकों ने दोआबा चौंक, पठानकोट बाईपास चौंक, लम्बा पिंड चौंक, किशन पुरा चौंक से दौड़ते हुए 4.8 कि.मी. तय कर समाप्त किया।

के.एम.वी. प्रदान कर रहा है ग्लोबल यूनिवर्सिटीज़ द्वारा मान्यता प्राप्त ऑनर्स के साथ चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम्स

सभी स्ट्रीम के लिए पांच वर्षीय  इंटीग्रेटेड मास्टर्स प्रोग्राम्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया आयाम स्थापित करते हुए भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार विज्ञान, कॉमर्स, आईटी तथा ह्युमेनेटिंग में पांच वर्षीय  इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स की शुरुआत की है. इस प्रणाली के तहत छात्राओं को मल्टीपल एग्जिट सिस्टम की पेशकश की जाती है। तीन साल के बाद छात्राएं बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम  की डिग्री मेजर सब्जेक्टस के साथ हासिल कर सकती हैं. प्रमुख विषय में डिग्री. चार साल के बाद छात्राएं ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकती हैं जबकि पांच साल के बाद मास्टर डिग्री हासिल कर सकती हैं. इससे छात्राओं को अपनी पसंद के अनुसार अपनी डिग्री पूरी करने में मदद मिलेगी क्योंकि जो विद्यार्थी नौकरी चुनना चाहते हैं वे तीन साल के बाद डिग्री हासिल कर रोज़गार के लिए जा सकते हैं जबकि बाद में वह अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन या ऑनर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इससे विद्यार्थियों को जब चाहें विशेषज्ञता लेने में मदद मिलेगी. ऑनर्स प्रोग्रामों को समर्पित वर्ष विशेष रूप से संबंधित स्ट्रीम पर विशेषज्ञता पर केंद्रित होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं और शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत ढांचे को केंद्र में रखकर तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही  विद्यार्थी क्रेडिट सिस्टम में अध्ययन करेंगे जिससे उन्हें विश्व स्तर पर अपने क्रेडिटस जुटाने में मदद मिलेगी। क्रेडिट ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया कागज़ रहित होगी क्योंकि छात्राएं अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिटस (ए.बी.सी.) में रजिस्टर्ड हो रही हैं. विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के साथ के.एम.वी. के रहे विभिन्न प्रोग्राम तेज़ी से परस्पर जुड़ी दुनिया में छात्राओं को सफलता के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अंतरराष्ट्रीय मानकों और सर्वोत्तम प्रैक्टिसिज़ के अनुरूप अपने कार्यक्रमों को डिज़ाइन करके, के.एम.वी. यह सुनिश्चित करता है कि ग्रैजुएट्स के पास एक पूर्ण कौशल सेट हो जो विभिन्न उद्योगों और देशों में  रोज़गार के विभिन्न अवसरों की प्राप्ति के लिए कारगर साबित हो. के.एम.वी. एक व्यापक और विविध शैक्षिक अनुभव पर भी जोर देता है, जिसमें छात्राओं को वैश्विक नौकरी बाज़ार  के लिए तैयार करती ज़रूरी अवधारणाओं से लैस करने के लिए सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान दोनों को शामिल किया जाता है.

दुनिया भर में मान्यता प्राप्त और सम्मानित पाठ्यक्रम प्रदान करके, यह छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता और उनके चुने हुए क्षेत्रों में शानदार बढ़त के अवसर प्रदान करता है. के.एम.वी. कई प्रतिष्ठित अमेरिकी, यूरोपीय और  कनेडियन  यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के साथ विभिन्न सहयोगों, एकेडमिक टाइअप्स एवं स्टूडेंट एक्सचेंज के माध्यम से छात्राओं में वैश्विक दक्षताओं को बढ़ावा देने का प्रयास करता है. के.एम.वी. की चैथम यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए., बोस्टन यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए., इओटवोस लोरैंड यूनिवर्सिटी, हंगरी आदि के साथ अंतरराष्ट्रीय भागीदारी है और पिछले कुछ वर्षों में छात्राओं ने कई लाभकारी कार्यक्रमों का लाभ  भी उठाया है. यह इन अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि  केएमबी की छात्राओं ने ना केवल अक्सर अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीओं का दौरा किया है और बल्कि विभिन्न प्रशंसित अमेरिकी  यूनिवर्सिटीओं में प्रवेश भी प्राप्त किया है.  विद्यालय की कई छात्राओं को के.एम.वी. बेमिसाल वैश्विक प्रदर्शन के बल पर संस्था द्वारा संचालित असाधारण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से  बोस्टन विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. जैसी फॉरेन यूनिवर्सिटीओं में भी प्रवेश मिला है. इसके अलावा, के.एम.वी. प्रत्येक प्रोग्राम में 70 प्रतिशत तक स्किल कॉम्पोनेंट की पेशकश भी कर रहा है, जो एक उन्नत पाठ्यक्रम और व्यापक औद्योगिक प्रशिक्षण और इंटर्नशिप द्वारा पूरक है. पेशेवर दुनिया की उभरती मांगों को पहचानते हुए, के.एम.वी. ने कक्षा में सीखने और व्यावहारिक  ज्ञान के बीच अंतर को खत्म के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है. इन सभी पहलों का एक मुख्य उद्देश्य छात्राओं के लिए प्लेसमेंट के अवसरों को अधिकतम करना है. उन्हें एक मजबूत कौशल सेट से लैस करके और विभिन्न उद्योगों में अनुभव प्रदान करके, के.एम.वी. का लक्ष्य उनकी रोज़गार क्षमता को बढ़ाना और उत्कृष्ट कैरियर की संभावनाएं सुनिश्चित करना है. कॉलेज छात्राओं को रोज़गार हासिल करने में सहायता कर करती हुए  उन्हें व्यावसायिक सफलता की राह पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि ऑटोनॉमस  दर्जा पाने वाला पहला और एकमात्र महिला कॉलेज होने के नाते, के.एम.वी. ने कॉलेजों की उच्च श्रेणी में प्रवेश किया है और नई शिक्षा नीति के साथ शिक्षा में कई सुधार पेश किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और विदेश के शिक्षाविदों और हमारे औद्योगिक भागीदारों ने 21वीं सदी के कौशल के अनुसार  विभिन्न प्रोग्रामों के सिलेबस को अपग्रेड करने में हमारी मदद की है और के.एम.वी. ने शिक्षा में सर्वोत्तम मानक का मार्ग खोला है।

डिप्स के विद्यार्थियों ने देश के लिए शहीद हुए वीरों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जालंधर (प्रवीण) :- ए मेरी जमीन अफसोस नहीं, जो तेरे लिए सौ दर्द सहे गीत गुनगुनाते हुए डिप्स चेन के विद्यार्थियों ने कारगिल के युद्ध में देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिक को याद कर श्रद्धासुमन भेंट कर नमन किया। प्री प्राइमरी विंग के बच्चे वीर जवानों की भेषभुषा पहन कर स्कूल पहुंचे। सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपने भाषण में बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। कारगिल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में लड़े गए इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने साहस का प्रदर्शन किया था।

नाटक के माध्यम से बच्चों ने युद्ध के कुछ महत्वपूर्ण और इतिहासिक किस्सो को पेश कर उनके बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने मिलकर शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा..... ए मेरे वतन के लोगों...., कल चले हम फिदा जान और तन साथियों..., आदि देशभक्ति से भरे गीतो पर डांस किया। कार्यक्रम के दौरान सारे विद्यार्थी देशभक्ति से भावना से झूम उठे। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि भारत के वीर जवानों ने अपनी जान न्योछावर करके पाकिस्तान के कब्जे से कारगिल की ऊंची चोटियों को आजाद करवाया था। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा अपने देश का मान बढ़ाते है। अपने परिवार को छोड़ कर मीलों दूर बार्डर पर बिना अपनी जान की परवाह किए देश की सुरक्षा करने वाले देश के इन वीर सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन करते हुए कहा कि हमें अपने जवीनों की वीरता पर गर्व है। भारतीय सेना के वीर जवानों ने कारगिल में विपरीत स्थितियों में दुश्मनों को खदेड़ कर जीत हासिल की थी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का  एमएससी फैशन डिजाइनिंग और मर्केंडाइजिंग सेमेस्टर द्वितीय मई 2023 का जीएनडीयू का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे कुमारी ज्योत्सना ग्रोवर ने 1100 में से  1043 अंक (94.8%) प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य उदार सदस्यों एवम प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रा को उसकी शैक्षणिक उपलब्धि और संस्थान को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- खुद शहीद होकर कारगिल फतेह करने वाले जवानों को सलाम करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्री-विंग के नन्हें-मुन्ने छात्र घरों से फौजी वर्दी में सजकर स्कूल पहुंचे। छात्रों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भक्ति के गीत गाए ओर पोस्टर तैयार कर शहीद जवानों को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखने का संदेश दिया। नन्हें छात्रों की ओर से पेश किए गए देश भक्ति के गीतों ने पूरे माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। स्कूल प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों व पुलिस के कारण ही हम ओर हमारे परिवार सुरक्षित है। इसलिए हम सब को तिरंगे, सैनिकों व उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को शहीदों को अपना आदर्श बनाकर देश के लिए एक मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर देश के लिए जान की कुर्बानी देने वाले सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम का अंत राष्ट्र गान से हुआ। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि एक आम नागरिक के मुकाबले एक सैनिक का जीवन अनुशासन में बंदा ओर मुश्किलों से भरा होता है पर देश प्रेम और देशवासियों का प्यार उनमें हर चुनौती का सामना करने का हौसला पैदा करता है। उन्होंने छात्रों को बीएसएफ, आर्मी या कोई भी पैरा मिल्ट्री फोर्स ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।

बी बी के डी ए वी काॅलेज में नव शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन, अमृतसर में नव शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकत्र्री समिति एवं प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने अपनें सम्बोधन में नव सत्र के शुभारम्भ पर शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की, कि इस नये सत्र में महाविद्यालय कामयाबी की नई बुलंदियाँ छुए। अपने संदेश में उन्होनें कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने भीतर मौजूद पंचविकारो से निरंतर संघर्ष करना पड़ता है और ईश्वर के भजन व स्मरण से ही इन पर विजय पाना संभव है। उन्होंने कहा कि सत्संगति से मनुष्य अपने जीवन मंे आध्यात्मिक उन्नति कर सही मार्ग अपना सकता है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आर्य समाज के दस नियमों को अपने जीवन में धारण करें। उन्होंने स्टाफ को नए सत्र में नए उत्साह एवं नई स्फूर्ति से काम करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुदर्शन कपूर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राआं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार एवं विजय महक ने ’मेरे मन के गोपाल भजो ओ३म्, भजो ओ३म’ का गायन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आर्य समाज माॅडल टाऊन से कर्नल वेद मित्तर, डीएवी पब्लिक स्कूल की पिं्रसिपल पल्लवी सेठी, आर्य युवती सभा के सदस्य, टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग के पदाधिकारी, स्टाफ तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं। अंत में प्रसाद वितरण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।

एपीजे कॉलेज जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया

जालंधर (मोहित) - एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने नवागत विद्यार्थियों के लिए और ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियो के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि वह अपने टीचर्स को जानने के साथ-साथ अपने विषय की जानकारी भी ले सके और कॉलेज की उपलब्धियों एवं खूबियों से भी परिचित हो सकें। विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला ने विद्यार्थियों को कॉमर्स में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री करने के बाद रोजगार के अवसरों की जानकारी विस्तृत रूप से दी। डॉ वंदना गौतम ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को कहा कि सबसे पहले आपको अपने आप को इस विभाग से जोड़ना है फिर सही अवसर को देखते हुए अपने व्यक्तित्व एवं रूचि के अनुसार उन अवसरों को पकड़ते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करना है।

डॉ पायल अरोड़ा ने सभी टीचर्स से विद्यार्थियों का परिचय करवाया एवं कॉलेज के सभी विभागों से रूबरू करवाने के लिए ट्रैयर हंट गेम्स का आयोजन भी किया जिसका विद्यार्थियों ने बहुत आनंद लिया। गेम्स में विजित विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। ओरियंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कॉमर्स विभाग के सभी टीचर्स के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में छात्रों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

जालंधर (मोहित) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग छात्रों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। संसाधन व्यक्तियों की एक टीम में परवीन अबरोल, अध्यक्ष, एनजीओ दिव्य दृष्टि और इंस्पेक्टर संजीव भनोट, प्रभारी, सब डिवीजन सांझ केंद्र मध्य और उत्तर, कमिश्नरेट जालंधर भी शामिल थे। इस सेमिनार में प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसिज़ एक्ट 2012, पास्को एक्ट, प्रिवेंशन ऑफ फ्रॉड कॉल, एसएमएस एंड साइबर क्राइम, विक्रम रिलीफ  सर्विसेज़, लीगल प्रोविजन ऑफ आईपीसी, सेक्सुअल हरासमेंट ऑफ वूमेन एक वर्क प्लेस, प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस, राइट्ज़ ऑफ वूमेन एंड चिल्ड्रन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर संजीव भनोट, कॉन्स्टेबल सुनीता रानी इंस्पेक्टर गुरदीप लाल शामिल हुए। विद्यालय के प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को कहा कि हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए।


एचएमवी में कारगिल दिवस को समर्पित समारोह का आयोजन

जालंधर (मोहित) - हंसराज महिला महाविद्यालय में एन.सी.सी. यूनिट की ओर से एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन, भोगपुर के सहयोग से शहीदों को नमन, कारगिल विजय दिवस नारियों को सम्मानित करने को समर्पित किया गया। समागम का शुभारंभ संस्था परम्परंपरानुसार ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप कमांडर आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव, मेजर इरविन कौर (पीसीएस) एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एवं एक्स सर्विसमैन वैलफेयर एसोसिएशन, भोगपुर  से कैप्टन गुरमेल सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल लुधियाना के प्राचार्या सतवंत भुल्लर एवं सुरजीत लाल उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम को दैनिक सवेरा, सहारा समिति एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम कारगिल दिवस के अवसर पर वीर नारियों एवं शहीदों के प्रति नमन प्रस्तुत किया एवं कहा कि आज का दिन केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी को समझने का भी है। उन्होंने युवा वर्ग को भारत माता के प्रति पूर्ण समर्पित होकर भारत के गौरव के लिए वचनबद्ध रहने हेतु शिक्षित किया एवं सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर भी बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने एनसीसी यूनिट के लैफिटनेंट सोनिया महिंद्रू एवं पूर्णिमा की उनके प्रयत्नों हेतु सराहना की एवं डॉ. शालू बत्तरा के सहयोग को सराहा। मुख्य अतिथि कमांडर आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव ने संस्था में आकर गौरव महसूस किया एवं संदेश दिया कि प्रत्येक नारी वीर नारी है तथा हमें अपने सभी कार्य ईमानदारी व कर्मठता से करने चाहिए। मेजर इरविन कौर ने अपने संभाषण में सबसे पहले कारगिल शहीदों को नमन किया तथा छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मुश्किलों का सामना करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर वीर नारियों में दलविन्दर कौर, कमलजीत कौर, हरप्रीत कौर, कुलवन्त कौर, मनजीत कौर, हाक्को कौर, हरजिन्दर कौर, सीतल कौर, सुरिन्दर कौर, राजकुमारी, गुरबख्श कौर, सुखबीर कौर, महिन्दर कौर एवं मोहिन्दर कौर को सम्मानित कर गौरव अनुभव किया गया। इसी उपलक्ष्य में सेवानिवृत आफिसर में मेजर सिंगारा सिंह, सुरजीत सिंह, किशन सिंह, तेज राजिन्दर सिंह एवं अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। समागम के अंत में कैप्टन गुरमेल सिंह द्वारा एक्स सर्विसमैन सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली सहूलियतों की जानकारी दी गई। समागम का अंत राष्ट्रगान से किया गया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar