(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में सूचना तंत्र के युग में गुरु की भूमिका और भी अहं एवं चुनौतीपूर्ण:प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सदा ही गुरु शिष्य परंपरा को आत्मसात करते हुए बदलते युग की चुनौतियों के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने एवं उन्हें सही गलत में फर्क समझाने के लिए तत्पर रहता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते समय में गुरु जो भी कहते थे शिष्य उसको चुपचाप गुरु का आदेश समझकर मान लेते थे और गुरु से कोई भी प्रश्न करने का साहस नहीं करते थे, लेकिन वैश्वीकरण एवं सूचना तंत्र के कारण आज शिष्य हर तरह की सूचनाओं से लैस है तो वे किसी भी बात को भावावेश में आकर स्वीकार नहीं करते बल्कि उनको तर्क के साथ आज हर बात समझानी होती है, बीते समय में विवेकानंद जैसे कोई एकआध शिष्य ही ऐसे होते थे जो गुरु को ठोक बजाकर स्वीकार करते थे लेकिन आज का हर युवा इंटरनैट की मेहरबानी से सूचनाओं के जाल में ऐसे घिरा हुआ है कि वह स्वयं असमंजस की स्थिति में है और सही-गलत का चुनाव नहीं कर पा रहा तू ऐसी स्थिति में गुरु का दायित्व बनता है कि वी विद्यार्थियों को सूचना और ज्ञान के बीच के अंतर से परिचित करवाएं और उसे सही दिशा की ओर आगे बढ़ने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आज के युग में गुरु की भूमिका ज्यादा महत्त्वपूर्ण, चुनौतीपूर्ण एवं सजग रहने की है ताकि विद्यार्थी गलत दिशा की ओर भटक न जाए।

आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति डा.मित्तल ने कर्मचारी हरजिंदर सिंह को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में सोमवार को कर्मचारी हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ सहायक को सेवानिवृति के अवसर पर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया! अपने मुख्य भाषण में उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ अपने-अपने पदों पर अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस. के मिश्रा एवं संयुक्त रजिस्ट्रार एवं डीन पी एंड ईपी डॉ आर.पी.एस बेदी ने भी सहकर्मियों के साथ अपने विचार साझा किये! कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के एच.आर विभाग की ओर से किया गया,

जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एकोंकार सिंह जोहल की तरफ से कुलपति डॉ. सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा एवं डीन पी.एण्ड ई.पी डा.आर पी एस बेदी के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारी हरजिंदर सिंह को सम्मानित करवाया गया! वरिष्ठ सहायक हरजिंदर सिंह यूनिवर्सिटी में आने से पहले भारतीय सेना में थे और वहां से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2010 में विश्वविद्यालय में क्लर्क के तौर पर भर्ती हुए थे! वर्ष 2013 में उन्हें वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया था !

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने परधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर, जालंधर ने सेक्टर 43बी चंडीगढ़ स्थित परधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स,  के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता परधुमन गर्ग, अधिवक्ता जगतेश्वर सिंह, अधिवक्ता रूपिंदर कौर और अधिवक्ता चाहत बंसल ने हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी का उद्देश्य सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ और प्रधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ाना है। इस अवसर पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की प्रिंसीपल डाॅ. युगदीप कौर ने कहा कि यह छात्रों और कर्मचारियों दोनों के लिए पेशे को बेहतर ढंग से समझने और पेशेवर कौशल विकसित करने का एक शानदार अवसर है। इसके साथ ही उन्होंने परधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स से जुड़ने की खुशी भी जाहिर की। 

एचएमवी की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-एक की छात्राअंो ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। पर्ल सेखरी ने 400 में से 337 अंक प्राप्त कर प्रथम, मनमीत कौर ने 335 अंकंो से द्वितीय, अकांशा ने 325 अंकंो से तृतीय, रिधिमा सहगल ने 322 अंकंो से चतुर्थ व जिया ने 286 अंकंो से पांचवां स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राअंो, विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

के.एम.वी. का बोटैनिकल गार्डन छात्राओं को प्रदान कर रहा है वैज्ञानिक तथा व्यवहारिक शिक्षा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनामस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर सदा छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी प्रदान करवाने के लिए प्रयत्नशील है। इस ही सोछ के अंतर्गत के.एम.वी. में स्थापित किए गए बोटैनिकल गार्डन का मकसद छात्राओं को वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना है। विभिन्न जड़ी-बूटियों चिकित्सक तथा सजावटी शानदार पौधों के साथ सभी ऋतुओं में जीवंत यह गार्डन विद्यालय की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ छात्राओं को कमल के पौधे के समेत विभिन्न फूलों एवं फलों की प्रजातियों के संरक्षण एवं महत्व के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान कर रहा है। प्रत्येक पौधे को लेबल कर उसके रिकॉर्ड को पौधों से संबंधित अध्ययन में उपयोग किया जाता है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय सदा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केन्द्र में रखता है और यह प्रयत्न इस दिशा में एक विकासशील कदम है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि बोटैनिकल गार्डन छात्राओं के लिए किसी भी पौधे के विकास पड़ावो उनके आकार तथा व्यवहार को जानने में कारगर माध्यम है जहां खुले माहौल में छात्राएं विषय की व्यवहारिक जानकारी हासिल कर रही है।

सरकार आपके द्वार पर एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को शिक्षा मंत्री के आश्वासन को पूरा करने का इंतजार - जगदीप सिंह

जालंधर (अरोड़ा) - पंजाब सरकार के स्लोगन सरकार आपके द्वार का दावा खोखला होता नजर आ रहा है क्योंकि पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल हरजोत सिंह बैंस, उच्च शिक्षा मंत्री पंजाब सरकार को दिनांक ६ जून को मिला जिसकी अध्यक्षता राजीव शर्मा, प्रधान प्राईवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह सहित अपने साथियों  के साथ मिलकर अपनी मांगे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी थी।  उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ मकान किराया और चिकित्सा भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है।  

शिक्षा मंत्री बैंस ने समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था और कहा था कि उन्हें १५ दिनों का समय दिया जाए और नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का नोटिफिेकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके तहत नॉन टीङ्क्षचग कर्मचारियों ने श्री आनन्दपुर साहिब में धरने को स्थगित कर दिया था जबकि आज तक किसी भी अधिकारी की तरफ  से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।  जिसका समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है और इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए यूनियन के महासचिव जगदीप सिंह ने सरकार से अपील की कि समय रहते नोटिफिकेशन जारी किया जाए अन्यथा पंजाब के एडिड एवं अनएडिड कॉलेजों का समूह नॉन टीचिंग कर्मचारी संघर्ष के लिए मजबूर होगा और इसकी सारी जिम्मेदार सरकार की होगी। 

सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स के छात्रों को नशा मुक्त समाज सृजन के लिए किया प्रेरित

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त देश बनाने का संदेश देते हुए अंतर राष्ट्रीय नशा ओर नशा तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता सेमिनार करवाया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में छात्रों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार को संबोधन करते हुए डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी नशा एक रोग है, जो पीड़ित को शारीरिक ओर मानसिक तौर पर कमजोर बनाता है। इसके अलावा नशे अपराध को भी जन्म देते हैैं। अगर नशा ओर नशा तस्करी पर रोग लगा ली जाए तो देश में अपराध का ग्राफ कम किया जा सकता है। नशे के कारण होने वाले रोग जैसे कैंसर इत्यादि के मामलों को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समूह नागरिक नशे को खत्म करने का सांझा प्रयास करे तो नशों को खत्म करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। जरूरत है तो इतनी कि युवा वर्ग को इसके बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक करने की। इसके विरुद्ध आवाज उठाने की। नशा मुक्ति से युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो जायेगा। विद्यार्थी वर्ग इस में अहम भूमिका निभा सकता है। डायरेक्टर साहनी ने सभी छात्रों को नशा मुक्त समाज सृजन में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

एचएमवी में एक दिवसीय हैंडस ऑन ट्रेनिंग व वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार कालेज स्कीम के अन्तर्गत एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व वर्कशाप का आयोजन किया गया।  इसका विषय कशेरूकी जंतुओं के परजीवियों का अलगाव, संरक्षण और पहचान था। इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को प्रैक्टिकल अनुभव देना था। वर्कशाप में बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग से डॉ. हरप्रीत कौर उपस्थित थी। डीन अकादमिक व जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने प्लांटर भेंट कर डॉ. हरप्रीत कौर का स्वागत किया। डॉ. हरप्रीत कौर जो कि एक प्रख्यात परजीवविज्ञानी है, ने विभिन्न प्रकार के जंतुओं के अंत: परजीवियों पर चर्चा की जिनमें मनुष्य भी शामिल था।

उन्होंने इन परजीवियों से बचाव के तरीकों को अपनाने पर काोर दिया। उन्होंने अकेलेपन की विधियों, इनकी पहचान के लक्ष्णों आदि पर चर्चा की। डॉ. कौर ने छात्राओं को हैंडस ऑन ट्रेनिंग सेशन भी दिया जिसमें रिसर्च फैलो सुशील कुमार व नितिन घई ने उनकी सहायता की। बीएससी मेडिकल तथा बीएससी बायोटेक्नालोजी की छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रैक्टिकल सैशन करवाने वाली वर्कशापस में भाग लेने की प्रेरणा दी। डॉ. सीमा मरवाहा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ. साक्षी वर्मा ने किया। रवि कुमार ने वर्कशाप प्रबधन में सहयोग दिया। लैब सहायक सचिन कुमार ने वर्कशाप के लिए जरूरी सभी सामान का प्रबंध करने में सहयोग दिया।

के.एम.वी. की दविंदर एम.ए.(जे.एम.सी.) सेमेस्टर चौथा तथा हरमनदीप सेमेस्टर दूसरा में रहीं अव्वल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता रहता है जिसके फलस्वरूप छात्राएं शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ  जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की एम.ए. (जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) सेमेस्टर चौथा एवं दूसरा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में  सेमेस्टर चौथा मीन से 1099/1600 अंकों के साथ देवेंद्र कौर पहले स्थान पर रही. 1080/1600 अंकों के साथ मुगरजीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि 1018/1600 अंकों के साथ निक्की दुबे तीसरे स्थान की हकदार बनी. इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत एम.ए.(जे.एम.सी.) सेमेस्टर दूसरा के परीक्षा परिणामों में 7.54 एस.जी.पी.ए. के साथ हरमनदीप कौर पहले स्थान पर रही.  अग्रिमा जैन ने 7.52  एस.जी.पी.ए. के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि  प्रिया यादव 6.97 एस.जी.पी.ए. के साथ तीसरे स्थान पर रही. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की |

मिशन लाइफ थीम के तहत डिप्स कॉलेज द्वारा किया गया पौधारोपण

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन ढिलवां द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन लाइफ थीम के तहत एनएसएस यूनिट द्वारा कॉलेज कैंपस में पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए। सबने मिलकर अपने पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण के महत्व की जानकारी दी। सुखमिंदर वीर कौर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की जगह पर हमें उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो पर्यावरण के लिए नुक्सानदायक न हो। प्लास्टिक में कई तरह के खतरनाक रसायन पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए नुक्सानदायक होते है। प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी धरती के लिए पौधे लगाने बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही आर्गेनिक खाद, गोबर आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। समान लाने के लिए कपड़े के बने थैले का उपयोग करें और बिजली का कम इस्तेमाल करते हुए घर में सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करना चाहिए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar