(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

के.एम.वी. में नई छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

के.एम.वी. ने छात्राओं के हित में नई शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक लागू किया है: प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी

नो युअर के.एम.वी. प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों ने संस्था के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर में नई  छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ऑटोनॉमी के विभिन्न पहलुओं और विभिन्न नवीन प्रोग्रामों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने नई छात्राओं को ऐतिहासिक संस्था का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने नई छात्राओं से संबोधित होते हुए कन्या महाविद्यालय की समृद्ध विरासत और गौरवशाली वर्तमान से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह व्यक्ति को निर्णय लेने, अपनी क्षमता का एहसास करने, एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने, अपने लक्ष्यों को खोजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। प्रो द्विवेदी ने छात्राओं की बढ़ती ज़रूरतों और बदलती वैश्विक  ज़रूरतों से मेल खाने वाली अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने की संस्था की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया और बताया कि अपग्रेडेड सिलेबस को गंभीरता से 21वीं सदी की ज़रूरतों, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसके अलावा, कन्या महा विद्यालय ने ऑटोनॉमस दर्जे के तहत नई शिक्षा नीति के प्रमुख सुधारों को भी सफलतापूर्वक लागू किया है। नई शिक्षा नीति के दृष्टिकोण के अनुरूप, कॉलेज ने मल्टीपल एग्जिट सिस्टम के साथ चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की भी पहल की है। छात्राओं को उनकी आकांक्षाओं और कैरियर लक्ष्यों के आधार पर  विभिन्न शैक्षणिक पथों को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय सदा ही दिशा प्रदान करता है। यह लचीला दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि छात्राएं विभिन्न स्तरों पर प्रमाणपत्र और डिग्री चुनने के साथ अपनी उपलब्धियों को पहचान सकते हैं और आजीवन सीखने को प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉलेज ने तनाव मुक्त शिक्षा का माहौल और  सर्वपक्षीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कई परीक्षा सुधार भी पेश किए हैं। इन सुधारों का उद्देश्य छात्राओं की व्यापक समझ, वैचारिक स्पष्टता और व्यावहारिक प्रयोग का मूल्यांकन करना है। संस्थान छात्राओं को इन परिवर्तनकारी परिवर्तनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है, क्योंकि ये अगली पीढ़ी को समृद्ध और गतिशील भविष्य के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए ज़रूरी हैं। मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वह कॉलेज केंपस में पेश किए जा रहे सभी इनोवेटिव तथा वैल्यू एडिट प्रोग्रामों में सक्रिय रूप से भाग लें। मैडम प्रिंसिपल ने छात्राओं के लाभ के लिए विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न इंट्रडिसीप्लिनरी तथा सर्टिफिकेट कोर्सेज़ पर भी प्रकाश डाला। डॉ. मधुमीत, डीन,  स्टूडेंट वेलफेयर ने इस अवसर पर नो युअर के.एम.वी. विषय पर प्रेजेंटेशन दी जिस दौरान, के.एम.वी. की विरासत, दृष्टिकोण, छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं, कैंपस प्लेसमेंट एवं स्कॉलरशिप, बुनियादी ढांचे, छात्र सहायता प्रणाली का प्रदर्शन, मूल्य संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने छात्रों को परिसर में पेश किए जा रहे कार्यक्रमों और स्वायत्तता प्राप्त करने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस सार्थक गतिविधि के आयोजन के लिए मैडम प्रिंसिपल डाॅ. मधुमीत और डॉ. गुरजोत के प्रयासों की सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम रैंक प्राप्त करते रहने के कीर्तिमान को 2023 में भी रखा बरकरार

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने सख्त राहों पर अग्रसर रहते हुए निरंतर नित्य नई बुलंदियों को छूने की अपनी विरासत को  कायम रखते हुए भारत की प्रतिष्ठित पत्रिका 'ओपन' द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों 2023 के लिए करवाए गए सर्वेक्षण में लगातार विभिन्न कोर्सज़ में प्रथम रैंक प्राप्त करते हुए विजय का शंखनाद किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष सुषमा पॉल बर्लिया के दिशा-निर्देश एवं दूरदर्शिता से आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं, उन्होंने कहा की शिक्षा के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को देखते हुए एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के संकल्प के कारण ही कॉलेज निरंतर इन उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है और भविष्य में भी हम निरंतर इन उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु अग्रसर रहेंगे। डॉ ढींगरा ने कहा कि हमारे ज्यादातर टीचर्स के पास डॉक्टरेट की उपाधि है और अपने क्षेत्र विशेष में उनको विशेष अनुभव प्राप्त है। डॉ ढींगरा ने कहा कि विद्यार्थियों की निरंतर नया सीखने की जिज्ञासा और हर पल शीर्ष स्थान पर बने रहने की उत्कट इच्छा, सकारात्मक ऊर्जा एवं आगे बढ़ने की ललक एवं मेहनत के कारण ही आज इस स्वप्न को साकार किया जा सका है। भारत के सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइन कॉलेजों के समकक्ष ही एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फैशन डिजाइन (private) काॅलेज के रूप में पंजाब में प्रथम एवं उत्तर भारत में तीसरा रैंक प्राप्त किया है, इसी तरह  बैचलर आफ आर्ट्स (private) में भी पंजाब में प्रथम एवं उत्तर भारत में सातवां रैंक,कामर्स (private) में भी पंजाब में प्रथम एवं उत्तर भारत में आठवां रैंक, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) (private) में भी पंजाब में प्रथम एवं उत्तर भारत में आठवां रैंक, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में कॉलेज ने पंजाब में प्रथम एवं उत्तर भारत में नौवां स्थान हासिल किया है इंडिया के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में अपना रैंक बरकरार रखने के लिए कॉलेज को 'बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कॉलेजेस' का सम्मान भी हासिल हुआ है। सुषमा पॉल बर्लिया ने इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, प्राध्यापकवृंद एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें और नए कीर्तिमान स्थापित करके कॉलेज का नाम रोशन करते रहे।

डिप्स के विद्यार्थियों ने टाइगर को बचाने का दिया संदेश

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल के बच्चों ने विश्व टाइगर दिवस मनाते हुए बच्चों ने मिलकर टाइगर को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर बनाए, ड्राइंग, कलरिंग करके, मास्क पहन कर सेव टाइगर के स्लोगन लिखे। विद्यार्थियों ने बताया कि बाघ अलग अलग रंग जैसे सफेद, काली धारियों वाला सफेद व भूरा और गोल्डन टाइगर होता है। टाइगर को चलते हुए देखना बहुतं ही अद्भुत नजारा होता है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपने सहपाठियो को टाइगर से जुड़े तथ्यों से अवगत करवाया।

टीचर्स ने बच्चों की जानकारी में वृद्धि करते हुए बताया कि बाघ का वैज्ञानिक नाम पैंथरा टाइग्रिस है और दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में पाए जाते है। भारत में पाए जाने वाले टाइगर मुख्य रूप से बांग्लादेश, नेपाल, भूटान चीन और म्यांमार में पाए जाते है लेकिन अब इनकी संख्या में भी कमी आ रही है। विश्व भर में इन्हें बचाने के लिए विभिन्न तरह के अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाए गए है, साथ ही इनके अवैध शिकार और बाघ के शरीर के अंगों जैसे हड्डी, त्वचा की तस्करी पर भी रोक लगा दी गई है क्योंकि यह उनके लिए काफी खतरे की बात है। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां करवाने का मुख्य मकसद विदयार्थियों का सर्वागीण विकास है। इससे विद्यार्थी समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत होते है और खुद को समाज के प्रति जिम्मेदार मनाते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा न सभी छात्रों और शिक्षकों के इस प्रयत्न की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय एन.एस.एस ऑफिसर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

एन.एस.एस व्यक्तित्व निख़ार में अहम भूमिका निभाती है: कुलपति डा.सुशील मित्तल

प्रदेश भर के कॉलेजों से पहुंचे एन.एस.एस ऑफिसर्स, वॉलंटियर्स

जालंधर (अरोड़ा) :- शिक्षण संस्थानों का दायित्व अब स्टूडेंट्स को ओवरआल पर्सनालिटी डेवलपमेंट से है! यह कल की बात हो चुकी है कि शिक्षण संस्थान पढाई, उच्च स्तरीय नंबर दिलाने या नौकरी लगवाने तक सीमित थे! अब शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी स्टूडेंट्स को अच्छा नेतृत्व करने योग्य बनाना, बेहतर प्रशासक बनाना अधिक है! नेशनल सर्विस स्कीम (एन.एस.एस) इसके लिए बेहद कारगर विषय है! एन.एस.एस व्यक्तित्व निख़ार में अहम भूमिका निभाती है! यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डा. सुशील मित्तल के हैं! कुलपति डा. मित्तल वीरवार को यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में आयोजित एक दिवसीय एन.एस.एस ऑफिसर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! प्रोग्राम में प्रदेश भर के कॉलेजों से एन.एस.एस ऑफिसर्स, वॉलंटियर्स पहुंचे! प्रोग्राम का आगाज़ शमा रौशन के साथ हुआ!

कुलपति डा. मित्तल ने कहा कि समाज हित में कार्य करना ही जिम्मेदारी है! सर्विंग थे सोसाइटी पूरी ज़िन्दगी का मोटो (सन्देश) होना चाहिए! उन्होंने सभी एन.एस.एस ऑफिसर्स को स्टूडेंट्स में नेतृत्व की क्षमता भरने, उन्हें एन.एस.एस से जुड़ने को प्रेरित करने के लिए पर्सनल इंटरेक्शन एवं पर्सनल इन्वॉल्वमेंट से काम करने की सलाह दी! उन्होंने कहा कि इसे एक चैलेंज के तौर पर लें और जोश से आगे बढ़ें ताकि आप सभी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह कर पाएं! प्रोग्राम का आयोजन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट के नेतृत्व में एन.एस.एस विंग की तरफ से किया गया! इसमें एन.एस.एस डायरेक्टरेट चंडीगढ़ की रीजनल डायरेक्टर हरिंदर कौर, स्टेट लाइजन अफसर नेमीचंद विशेष तौर पर शामिल हुए! यूनिवर्सिटी मेजबान मंडल में डीन कॉलेज डेवलपमेंट डा. बलकार सिंह, डीन अकादमिक डा. विकास चावला, डीन पी एंड ई.पी डा.आर.पी.एस बेदी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. गौरव भार्गवा, डीन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोफेसर (डा.) सतवीर सिंह, वित्त अधिकारी डा. सुखबीर वालिया, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एन.एस.एस डा. चन्दर प्रकाश, नवीन शर्मा, संजीव शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे!

सीटी ग्रुप द्वारा अराम्बाह 2023 का आयोजन किया गया

5 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में नए विद्यार्थियों का किया गया स्वागत

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप शाहपुर और सीटी ग्रुप मकसूदां दोनों परिसरों में नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए 5 दिवसीय इंडक्शन 'आरंभ 2023' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों को कॉलेज और स्टाफ से परिचित कराने के लिए करवाया गया था। साथ ही उन्हें विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सीटी ग्रुप शाहपुर और सीटी ग्रुप मकसूदां कैंपस के विद्यार्थियों का उत्साह और खुशी भरे चेहरे देखने लायक थे। शुभारंभ हेतु शमा रोशन एवं सरस्वती वंदना की गई। मैनेजिंग डयरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह, साउथ कैंपस के निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह और नॉर्थ कैंपस के निदेशक डा. योगेश छाबड़ा ने अपने स्वागत भाषणों में छात्रों और शिक्षकों को उच्च लक्ष्यों के लिए प्रयास करने और आने वाले वर्ष में अपनी क्षमता को अधिकतम करने के लिए प्रेरित किया ।

दिन की शुरुआत डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. परमिंदर नैन ने अनुशासन और नैतिक आचरण पर जोर दिए।  शैक्षणिक नियमों और विनियमों की रूपरेखा तैके बारे में बताया।। सीटी म्यूजिकल सोसायटी की मधुर धुनों ने वातावरण को सद्भाव और आनंद से भर दिया। छात्र कल्याण के डीन डा. अर्जन सिंह ने छात्रों को सीटी परिसर के जीवन से परिचित कराया और उन्हें उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कहा। नितन अरोड़ा सीसीपीसी विभाग के बारे में बताया और छात्रों को उनके कैरियर के अवसरों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर "एंटी-रैगिंग" पर एक सशक्त नाटक ने सुरक्षित परिसर वातावरण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। अनु किरण ने  सीटी ग्लोबल के बारे में बताया। सीटी ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के सभी प्रिंसिपलों ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं औद्योगिक संबंधों के बारे में जानकारी दी। रिसर्च एंड इनोवेशन की निदेशक डॉ. जसदीप कौर धामी ने भी छात्रों का स्वागत किया और उन्हें सीटी ग्रुप में किए गए अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

प्रेरणादायक नाटक "जीना इसका नाम है" ने छात्रों को दृढ़ता और सकारात्मकता से प्रेरित किया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में छात्रों को समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन भव्य भांगड़ा के साथ हुआ। जिसके बाद सीटी ग्रुप के चेयरमैन ने कॉलेज व छात्रों के भविष्य के लिए अपने विचार भी साझा किये। उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की। सीटी ग्रुप के  मैनेजिंग डयरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियों और छात्रों को प्रदान किए गए अवसरों के बारे में बात की और छात्रों को उपलब्ध अवसरों और संसाधनों का पूरा लाभ उठाने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने फैकल्टी को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई भी दी। 

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की सनत जिंदल का गोल्फ में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) - चंडीगढ़ गोल्फ क्लब द्वारा 17 जुलाई 2023 को करवाए गए गोल्फ टूर्नामेंट में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की सनत जिंदल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सनत जिंदल ने इंपीरियल गोल्फ क्लब द्वारा मल्लांपुर में करवाए गए गोल्फ प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सनत को तथा उसके अभिभावकों को  इस शानदार सफलता पर बधाई दी तथा आगामी  मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।

इनोकिड्स ऑफ इनोसेंट हार्ट्स के युवा कवियों ने देशभक्ति कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

जालंधर (मक्कड़) - इनोकिड्स के सभी पांच स्कूलों में, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी स्कूलों ने खोजकर्ताओं के छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति कविता पाठ का आयोजन किया। अमृत ​​महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता 'मेरा भारत, मेरी शान' थीम पर आधारित थी। कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रेरणादायक देशभक्ति कविताएँ सुनाईं। कविताओं में बच्चों ने देश की आजादी में शहीद हुए सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को बहुत सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया। उन्होंने कविताओं के माध्यम से देशभक्ति व्यक्त की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति की कविताओं ने सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

इस प्रतियोगिता में ग्रीन मॉडल टाउन की गार्गी शर्मा, वनयशा सरीन, निपुण थापर, योनित गंगवानी और अनन्या प्रथम स्थान पर रहीं। लोहारां में आस्था, काशिव, कैरा चावला और कैंट-जंडियाला रोड में कविश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नूरपुर रोड में हमाया मित्तल और धान्वी प्रथम रहे, जबकि कपूरथला रोड में जिशा गुप्ता और देवांश अरोड़ा प्रथम रहे। उप निदेशक सांस्कृतिक कार्य शर्मिला नाकरा ने बच्चों में निहित देशभक्ति की भावना की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच के डर को दूर करना और उनकी आत्म-अभिव्यक्ति और उच्चारण कौशल को बढ़ाना है।

डीएवी यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र साहिल धीमान को मिला सर्वश्रेष्ठ थीसिस का पुरस्कार

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर के पूर्व छात्र साहिल धीमान को जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध के लिए सर्वश्रेष्ठ एमएससी थीसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मल्ला रेड्डी विश्वविद्यालय, हैदराबाद, सतत कृषि और मानव संसाधन विकास संस्थान (आईएसएएचआरडी), चंडीगढ़ और जस्ट एग्रीकल्चर एजुकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित "इन्नोवेशंस टू ट्रांसफॉर्म एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड अलाइड सेक्टर्स" विषय पर आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। यह सम्मेलन हैदराबाद के मल्ला रेड्डी विश्वविद्यालय में हुआ।

साहिल धीमान का थीसिस, "हॉर्सग्राम (मैक्रोटिलोमा यूनिजलोरम) में वर्मीवॉश मीडिएटेड साल्ट स्ट्रेस एमिलियोरेशन के दौरान प्लांट स्ट्रेस बायो-मार्कर्स", डीएवी यूनिवर्सिटी में कृषि विज्ञान संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। यह अनुसंधान उत्तर भारत में कुल्थी के रूप में जानी जाने वाली औषधीय दलहन फसल पर नमक के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए तरल वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग पर केंद्रित है। अध्ययन में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कृषि फसलों में सुधार के लिए स्थायी समाधान खोजने की कोशिश की गई है।

साहिल धीमान की थीसिस परियोजना डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा स्पॉन्सर्ड रिसर्च का हिस्सा थी। धीमान ने बी.एससी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर की पढ़ाई और उसके बाद एम.एस सी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के बाद, साहिल की प्रतिभा को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान पहचान मिली। उन्हें भट्टी टिश्यू टेक में जॉब ऑफर हुई। इसके बाद, उन्हें नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी सिंजेंटा इंडिया ने अपने यहाँ प्लेसमेंट दी।

 

केवीएस राष्ट्रीय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राष्ट्रीय प्री सुब्रतो कप प्रतियोगिता का समापन

गुवाहाटी ने किया खिताब पर कब्जा

जालंधर (अरोड़ा) :- 52वें केवीएस राष्ट्रीय प्री-सुब्रतो कप अंडर-17 (बालक वर्ग) टूर्नामेंट का समापन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक रोमांचक समापन समारोह के साथ हुआ। 5 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में, देशभर से केंद्रीय विद्यालयों के अंडर-17 लड़कों के 25 क्षेत्रों के 399 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने अद्वितीय खेल कौशल  का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस, हॉकी ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता सरदार सुरिंदर सिंह सोढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

एलपीयू के वरिष्ठ डीन डॉ. सौरभ लखनपाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। केवीएस चंडीगढ़ संभाग की उपायुक्त महोदया प्रीति सेक्साना ने अपने स्वागत भाषण से जोशीला माहौल तैयार कर दिया। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में  में गुवाहाटी ने  देहरादून को 2-1 के  स्कोर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। एर्नाकुलम के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे उपविजेता का खिताब दिलाया। एर्नाकुलम के केल्विन थॉमस ने 17 गोल के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

मुख्य अतिथि ने गौरवान्वित विजेताओं को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए सम्मानित किया। छात्रों की सांस्कृतिक प्रतिभा ने उनकी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए उत्सव के माहौल को और भी  बढ़ा दिया। दर्शकों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि ने छात्रों के जीवन में खेल के महत्त्व पर जोर दिया और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह पी.सी. द्वारा व्यक्त हार्दिक आभार के साथ संपन्न हुआ। सहायक आयुक्त पीसी तिवारी ने इस भव्य आयोजन को संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

सेंट सोल्जर में तीज सेलिब्रेशन

भूमिका बनी मिस तीज और अध्यापकों में प्रीती बनी मिसिज तीज

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर में तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिनका स्वागत प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा, स्टाफ और छात्राओं द्वारा किया गया। छात्राओं और अध्यापिकाओं ने प्रोग्राम को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक पहनावें में संस्था में पहुँचे।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा फोक गीत, बोलियाँ, डांस, गिद्दा, भंगड़ा और मॉडलिंग पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यकम्र में गाँव की झलक दिखाने के लिए फुलकारियाँ, छज, चाटियां, माधानियाँ सजाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें छात्रों में भूमिका दादरा मिस तीज, पलकप्रीत कौर को मिस रकान, दिया को मिस पंजाबन, प्रियंका गिल को मिस सोहना मुखड़ा, जस्मीन विर्दी को मिस वखरी टौर, और अध्यापकों में प्रीती को मिसिज तीज, नीतू शर्मा को मिसिज रकान, वंदना कपूर को मिसिज पंजाबन, मनदीप कौर को सोहना मुखड़ा, पूजा चुम्बर को वखरी टौर चुना गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को सन्मानित करते हुए तीज के पर्व की बधाई देते हुए सभी को शुभ कामनाऐं दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar