(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

के.एम.वी. आउटलुक मैगज़ीन रैंकिंग के अनुसार एक बार फिर बना नंबर 1 कॉलेज - पंजाब को किया गौरवान्वित

बी.बी.ए., बी.सी.ए., पत्रकारिता एवं जनसंचार और फैशन डिज़ाइनिंग में पंजाब नंबर 1 रैंक हासिल

साल दर साल हासिल की जाती टॉप रैंकिंगस उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति के.एम.वी. की  प्रतिबद्धता का प्रमाण: प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एंव ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने बेमिसाल सफलताओं का सिलसिला जारी रखते हुए एक बार फिर आउटलुक मैगज़ीन रैंकिंगस 2023 में टॉप रैंकिंग हासिल कर पंजाब का नंबर 1 कॉलेज बनकर एक मिसाल कायम की है। इस शानदार उपलब्धि के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. को ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर पूरे पंजाब में पहला और एकमात्र महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिससे यह उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे आगे है और संस्थान द्वारा शिक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण सुधार भी शुरू किए गए हैं। विद्यालय द्वारा शुरू किए गए गुणवत्तापूर्ण और नए युग के कार्यक्रमों के साथ के.एम.वी अन्य शैक्षणिक संस्थानों से मीलों आगे है। आउटलुक मैगज़ीन के अनुसार, कन्या महाविद्यालय की सराहनीय उपलब्धियों में, बी.सी.ए., बी.बी.ए., फैशन डिज़ाइनिंग और जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एक बार फिर पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के  मेरे नंबर 1 रैंकिंग हासिल  करने के साथ ही बी.ए. में पंजाब में से नंबर 2 रैंक हासिल कर अपनी सफलता का इतिहास दोहराया है। उन्होंने कहा कि इन टॉप रैंकिंगस की उपलब्धि इस बात की गवाही देती है कि कन्या महा विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध संस्थान है। 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार जहां विभिन्न प्रोग्रामओं के सिलेबस को डिज़ाइन किया गया है वहीं साथ ही नए युग के नवीन व्यावसायिक कार्यक्रम पूरी तरह से छात्राओं के कौशल को विकसित करने पर केंद्रित हैं।  के.एम.वी. द्वारा संस्था में एक या दो साल की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के लिए विदेशी  यूनिवर्सिटीओं में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रभावी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मैडम प्रिंसिपल ने इस विशेष सफलता के लिए प्राध्यापकों, छात्राओं और पूर्व छात्राओं को उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। साथ ही, श्री चंद्र मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल के कुशल मार्गदर्शन में  केएमवी मैनेजिंग कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिलेबस फॉर मौजूदा ज़रूरतों के अनुसार उन्नत करने में पूरे भारत और विदेशों के शिक्षाविदों और  इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई है। सही मायनों में हर साल भारत और राज्य के टॉप कॉलेजों में स्थान पाने की सफलता हासिल करना अपने आप में बहुत गर्व की बात है। चंद्र मोहन, अध्यक्ष, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी ने अपनी खुशी साझा करते हुए इस प्रतिष्ठित विरासत संस्था के प्रिंसिपल, प्राध्यापकों एवं छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा, "के.एम.वी. ने शिक्षा के उत्कृष्ट मानकों के लिए नए रास्ते खोले हैं और साल दर साल रैंक नंबर 1 का हकदार है। अंत में , मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि इस विशेष उपलब्धि के साथ, कन्या महाविद्यालय- विरासत और ऑटोनॉमस संस्था पूरे शहर को एक बार फिर गौरव का अवसर दिया है।

आई.के.जी पी.टी.यू के शोधकर्ता के प्रोजेक्ट का आई.एन.यू.पी कार्यक्रम के लिए चयन

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शोध वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगी: कुलपति डॉ. सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी यू) की शोधकर्ता नेहा कपिला शर्मा के एक शोध प्रोजेक्ट का आई.एन.यू.पी 2022-23 कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है! इस शोध प्रस्ताव एवं परियोजना का अंग्रेजी शीर्षक "सिमुलेशन एंड फैब्रिकेशन ऑफ पर्विअस काइट सोलर सेल डिवाइस" है! शोधकर्ता डॉ. नेहा कपिला शर्मा विश्वविद्यालय में डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) प्रोफेसर (डॉ.) हितेश शर्मा के मार्गदर्शन में अंशकालिक रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम कर रही हैं। इस परियोजना का चयन राष्ट्रीय स्तर पर 252 अनुसंधान परियोजनाओं के बीच विभिन्न स्तरों की प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी! विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने विश्वविद्यालय के शोध छात्र द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई है! प्रोजेक्ट सबमिट करते समय स्टूडेंट को इससे जुड़े डिवाइस, उससे जुडी कॉन्फ़िगरेशन एवं विषय पर अपनी पकड़, स्पष्टता एवं अन्य डिवाइस निर्माण में प्रशिक्षण से संबंधित तथ्य साझा करने पड़े! यह प्राम्भिक टेस्ट था! विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सुशील मित्तल ने शोधकर्ता स्टूडेंट एवं डीन प्रो. (डॉ.) हितेश शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है! कुलपति डाॅ. मित्तल साँझा किया कि भारतीय नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स उपयोगकर्ता कार्यक्रम (आईएनयूपी) एक संगठन है जो सूक्ष्म और नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कुशल जनशक्ति को बेहतर बनाने के लिए काम करता है! यह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक दूरदर्शी पहल है! यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ एस.के मिश्रा ने भी विभाग को बधाई दी है तथा अन्य स्टूडेंट्स को ऐसे प्रोजेक्ट्स से जोड़ने एवं जुड़ने के लिए विभाग को प्रोत्साहित किया है! डीन प्रोफेसर डॉ. हितेश शर्मा ने बताया कि आई.एन.यू.पी की चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाती है! पहले चरण में 03 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला, दूसरे चरण में ऑफ़लाइन तीन दिवसीय परिचयात्मक कार्यशाला और अंतिम दो चरण में 12 -14 दिनों का प्रशिक्षण शामिल होता है। इसका प्राथमिक कार्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी) गुवाहाटी में है! डीन डाॅ. शर्मा ने कहा कि चयन का अंतिम दौर आईआईटी गुवाहाटी में 3 से 6 महीने तक परियोजनाओं पर काम करना है! इस परियोजना में सफल भागीदारी भावी शोधकर्ताओं, शोध छात्रों को भी नई दिशा प्रदान करेगी! साथ ही शोध के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय का नाम भी आगे आएगा!

एचडी हाउस दिल्ली में सीटी यूनिवर्सिटी को 'पंजाब का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ निजी विश्वविद्यालय 2023' नामित किया गया

लुधियाना(अरोड़ा)  - चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री दिल्ली में पीएचडी को "पंजाब की सर्वश्रेष्ठ उभरती निजी यूनिवर्सिटी 2023" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डायलॉग इंडिया और बिजनेस कनेक्ट मैगज़ीन द्वारा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से सीटी यूनिवर्सिटी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक अनुभव प्रदान करने और छात्रों को उनके आवश्यक कौशल और ज्ञान के साथ सशक्त बनाने की अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के सर्वश्रेष्ठ उभरते निजी विश्वविद्यालय के रूप में यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। यह उपलब्धि हमारे समर्पित संकाय, मेहनती छात्रों और सहायक कर्मचारियों के अथक प्रयासों का परिणाम है। यह विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और हमारे छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी बनने के लिए तैयार करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

प्रोफेसर चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह ने कहा कि यह शीर्षक हमारे दृष्टिकोण की सच्ची पुष्टि है जो नवाचार, शैक्षणिक विकास और समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इस मौके पर उन्होंने डायलॉग इंडिया और बिजनेस कनेक्ट मैगजीन को धन्यवाद दिया।

एचएमवी में नव सत्र के शुभारंभ हेतु हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (मोहित) - हंस राज महिला महाविद्यालय  में नव सत्र के उपलक्ष्य में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सत्र का यह हवन यज्ञ एस.एन. मायर की पवित्र स्मृति में पुनर्निमित यज्ञशाला के उद्घाटन को समर्पित रहा। इस अवसर पर समस्त मायर परिवार सहित जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद, कुन्दनलाल अग्रवाल, अजय गोस्वामी, सुरेन्द्र सेठ, एस.पी. सहदेव, सुधीर शर्मा, डॉ. पवन गुप्ता एवं पी.एन.बी. से श्री गुरचरण सिंह, दलजीत कौर उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के मन्त्रोच्चारण के साथ समस्त वातावरण अध्यात्मिकता से सराबोर हो गया। गायत्री मंत्र का उच्चारण कर संगीत विभाग से डॉ. प्रेम सागर एवं प्रद्युमन की ओर से भजन प्रस्तुत किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम सभी आर्यबन्धुओं का लोकल एडवाईकारी कमेटी की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि आज का दिन वास्तव में बेहद अहम है। सत्र का यह प्रथम दिन संस्था की कामयाबी, कीर्ति एवं यश हेतु आयोजित किया है। उन्होंने पदमश्री आर्यरत्न डॉ. पूनम सूरी जी के वचनों को याद करते हुए कहा कि सामूहिक प्रार्थना का प्रभाव सदैव अत्यधिक होता है। उन्होंने समस्त मायर परिवार का स्वागत करते हुए एन.एस. मायर जी की स्मृति में पुननिर्मित हवनशाला के इस प्रयास हेतु धन्यवाद एवं हार्दिक आभार किया। उन्होंने कहा कि मायर सर केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है जो आने वाले भविष्य के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने परमपिता परमात्मा से संस्था के नव कीर्तिमान स्थापित करने एवं नव ऊर्जा से आगे बढऩे हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर एस.एन. मायर के पुत्र अतुल मायर जी एवं पुत्री सुमन ने अपने पिता सम्बन्धी अपनी यादें सांझी की एवं एच.एम.वी. संस्था के प्रति इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद जी ने अपने शुभाशीष में संस्था की प्रगति हेतु शुभकामना की एवं नव कीर्तिमान स्थापित करने का आशीष दिया।

इस अवसर पर एच.एम.वी. दी विकिान का विमोचन जेएमसी विभागाध्यक्षा रमा शर्मा के संरक्षण में किया गया। एच.एम.वी. न्यूज का विमोचन पब्लिकेशन डीन रितु बजाज, लवलीन, आशीष, डॉ. दीप्ति धीर के संरक्षण में किया गया। पत्रिका इंडिया टुडे न्यूज में सभी स्ट्रीम में प्रथम आने पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को जस्टिस सूद जी द्वारा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस हेतु समस्त रैंकिंग टीम एवं डॉ. अंजना भाटिया एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा को बधाई दी गई। एस.एन. मायर की स्मृति में पौधारोपण किया गया। मायर परिवार को उनकी स्मृति को समर्पित स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रितिका एवं सोनिया ने सुविचार प्रस्तुत किया। अंत में शान्ति पाठ से सर्वमंगल की कामना की गई। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया एवं डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया। इस अवसर पर टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के समस्त सदस्य मौजूद थे।

दोआबा कॉलेज में बुक क्लब- ब्राऊसर स्थापित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों में किताबों के प्रति रूची पैदा करने, समझने व स्टीकता से मुल्यांकन करने के गुण विकसित करने के लिए कॉलेज में बुक क्लब- द ब्राऊसर स्थापित किया गया है। डा. भंडारी ने कहा कि वर्तमाण दौर में सभी विद्यार्थी ज्यादातर समय मोबाइल व इंटरनेट पर बिताते हैं जोकि उनकी मानसिक व शारीरिक सेहत पर नाकारात्मक प्रभाव डालता है। इसका समाधान निकालने हेतु ही बुक क्लब का कॉलेज में गठन किया गया है ताकि विद्यार्थियों की ऊर्जा सही दिशा में लगाई जा सके। इस मौके पर डा. नमरता निस्तांदरा- संयोजक बुक क्लब के दिशा निद्रेश में कालेज की लाईब्रेरी में प्रसिद्ध कहानीकार ओ हेनरी की कहानी- द लास्ट लीफ पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कहानी के थीम, सिंबलस व सृजनता पर अपने विचार पेश किए। इस मौके पर डा. जगजीत सिंह लाईब्रेरिएन, लाईब्रेरी का स्टाफ, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

सेंट सोल्जर छात्रों ने मनाया विशव जनसंख्या दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- विशव में दिन प्रति दिन जनसंख्या बढ़ने के कारण पृथ्वी प्रभावित हो रही इसके प्रति जागरूकता फैलाते हुए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, खाम्ब्रा के छात्रों द्वारा "विशव जनसंख्या दिवस" मनाया गया जिसमें छात्रों ने भाग लेते हुए बढ़ती हुए जनसंख्या के प्रभाव जैसे "गरीबी, "भीड़", "सोशल इफ़ेक्ट", "क्राइम इफ़ेक्ट" आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों मुस्कान, सुखप्रीत, सिमरन, अंजली, अभिनव, नवजोत, वंशिका, महकदीप, परिनूर आदि ने "धरती को सुंदर सुशील संसार बनाओ" "वर्ल्ड पॉपुलेशन डे" आदि के पोस्टर्स बनाकर जनसंख्या पर कंट्रोल करने की अपील करते हुए कहा कि अगर जनसँख्या पर कंट्रोल ना किया गया तो आने वाली पीढ़ी को नेचुरल वस्तुओं का लाभ नहीं मिल पाएगा और इसके बुरे प्रभावों का भी सामना करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों ने अर्थ के सामने खड़े हो कर उसकी सुंदरता बनाए रखने को भी कहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए सभी को छात्रों के इस कार्य में साथ देने को कहा।

बीकॉम की परीक्षा में हरजोत कौर ने पाया पहला स्थान

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए बीकॉम और बीसीए के परिणाम में डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बीकॉम तीसरे सेमेस्टर में हरजोत कौर ने पहला, संदीप कौर ने दूसरा, अमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बीसीए में तान्या ने पहला, रीना ने दूसरा और जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अच्छे अंक हासिल करने पर सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि बाकी विद्यार्थियों को भी इसी तरह कड़ी मेहनत करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी टीचर्स, अभिभावको और विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीचर्स हमेशा इसी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों को भविष्य में भी शिक्षित करे ताकि वह डिप्स चेन का नाम रोशन कर सके।

डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्रों की आठ लाख तक के पैकेज पर प्लेसमेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के चार असाधारण छात्रों परनीत कौर, युक्ति अरोड़ा, नंदिता और संजना ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करके नए मानक स्थापित किए हैं।  प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कॉलेज को गौरवान्वित करने वाले उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज का प्लेसमेंट सेल छात्रों को उनके करियर में सफलत के शीर्ष पर काबिज होने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करता है। इन छात्राओं की उपलब्धियाँ डीएवी कॉलेज में उपलब्ध असाधारण शिक्षा और करियर की संभावनाओं का प्रमाण हैं। कॉलेज प्रतिभा को पोषित करने, व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने और शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच अंतर को पाटने के लिए समर्पित है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के डीन डॉ. मानव अग्रवाल ने इन चारों छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का श्रेय छात्राओं की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि प्लेसमेंट सेल छात्रों को उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार करता हैं। डॉ. मानव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएससी फिजिक्स की छात्रा परनीत कौर को शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी आकाश बायजस से प्रति वर्ष 8.25 लाख का पैकेज मिला है। कंप्यूटर विज्ञान विभाग की बीसीए की छात्रा युक्ति अरोड़ा ने भी शिक्षा समाधान वाले संगठन इडीओओएफए से 6 से 9 लाख प्रति वर्ष के वेतन पैकेज पर प्लेसमेंट हुई है। बी.कॉम की नंदिता तथा एम.कॉम प्रथम वर्ष की संजना ने स्वास्थ्य सेवा संगठन प्रिस्टिन केयर से 4.50 लाख प्रति वर्ष का उल्लेखनीय पैकेज मिला है। इन छात्राओं की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि कॉलेज अपने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने पर बल देता है। डीएवी कॉलेज द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट शिक्षा व बेहतरीन मार्गदर्शक के कारण ही होनहार विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के के विद्यार्थियों का परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के बीकॉम सिक्स सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पराग ने 1737/2100 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, जगजीत सिंह ने 1696,जैसमीन गिल ने 1688,संचय महाजन ने 1673 अंक प्राप्त करके क्रमशः सत्रहवां, तेइसवां  एवं बत्तीसवा स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने कॉलेज का तथा अभिभावकों का नाम रोशन करते रहे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका  मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त करते रहे।

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जा रहे हैं एंटरप्रेन्योररियल सकिल्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या, महा विद्यालय, जालन्धर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के साथ अग्रणी रहने के साथ-साथ इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भी आगे है। संस्था द्वारा पूरी गंभीरता के साथ समय की मांग के मद्देनज़र छात्राओं को उद्यमी गुण प्रदान करने के लिए यत्न किए जाते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. छात्राओं तथा फैकल्टी के लिए इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरल संस्कृति के प्रसार के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है। विद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां की छात्राएं जहां आत्मनिर्भर बन रही है वहीं अपने जीवन में विशेष मकसद तय करते हुए उद्यमी एवं स्वतंत्र कारोबार का रास्ता चुन रही है। उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल भी प्रदान किया गया है जिसका मकसद छात्राओं को स्टार्टअप तथा उद्यम के संबंध में उचित शिक्षा प्रदान करना है। संस्था में छात्राओं को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए हुनरमंद बनाने तथा उनको पूर्ण तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास  के लिए निरंतर प्रयत्नशील संस्था द्वारा आयोजित किए जाते प्रत्येक प्रोग्राम एवं गतिविधि का आधार इनोवेशन तथा उद्यमी गुणों को ही बनाया जाता है। के.एम.वी. द्वारा छात्राओं को स्टार्टअप्स के लिए निरंतर उत्साहित किया जाता है तथा विद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा छात्राओं को प्रधान उत्साह, मार्गदर्शन एवं सहायता के बल पर ही मौजूदा समय में के.एम.वी. की छात्राओं के द्वारा अपने खुद के फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लीनिक न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, बेकरी हाउस, ई रिटेलिंग, फ्रीलांस फोटोग्राफी तथा वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कार्य किए जा रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि के.एम.वी. में इनोवेटिव तथा उद्यमी पहलकदमीयां जहां उद्यम की प्रमुख योग्यता में सुधार लाएंगी वही साथ ही छात्राओं एवं अध्यापकों में भी इनोवेटिव व्यवहार पैदा करेंगी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar