(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा टैलेंट फिसटा 2023 का सफल आयोजन

100 से अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग

गुरलीन बनी मिस फ्रेशर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर द्वारा आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल की छात्राओं के लिए टैलेंट फिसटा 2023 का आयोजन करवाया गया.100 से अधिक छात्राओं ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़ कर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए डांस, सोलो गीत, रंगोली, कविता उच्चारण, स्टिल लाइफ, पोस्टर मेकिंग, मॉडलिंग, कोरियोग्राफी, फैंसी ड्रेस आदि जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा एवं सूझ-बूझ को बखूबी प्रदर्शित किया. इस अवसर पर संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि ऐसे प्रोग्रामों को आयोजित करने का मकसद छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने एवं संवारने के साथ-साथ उन्हें एक उचित मंच प्रदान करना है ताकि उनमें आत्म विश्वास एवं टीम में रहकर काम करने की भावना को पैदा किया जा सके.

इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में डांस में पहला स्थान पावनी तथा उसके ग्रुप ने हासिल किया, दूसरा स्थान  हररूप और उसके ग्रुप को मिला तथा तीसरा स्थान जसमीन तथा उसके ग्रुप ने हासिल किया सोलो गीत प्रतियोगिता में  रूहानी पहले स्थान पर रही, सुखमण दूसरे तथा हर्षप्रीत तीसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में मनप्रीत और भानू ने पहला स्थान हासिल किया.  साक्षी और खुश वंदना दूसरे स्थान पर रहीं तथा तीसरा स्थान सुप्रिया और हिमाक्षी ने प्राप्त किया. कविता  उच्चारण प्रतियोगिता में हररूप पहले,  कोमलप्रीत एवं रूपा मिश्रा दूसरे एवं तनीषा और राखी तीसरे स्थान पर रही.

सटिल लाइफ  प्रतियोगिता में  विधिता पहले, हररूप दूसरे एवं  हिमांशी तीसरे स्थान पर रही. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में से कृतिका ने पहला, आकांक्षा ने दूसरा तथा लीज़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया. कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में से नो टू प्लास्टिक विषय पर प्रस्तुति पहले स्थान पर रही, सोशल मीडिया पर प्रस्तुति दूसरे स्थान पर तथा एसिड अटैक पर प्रस्तुति तीसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में से प्रभलीन ने पहला, श्रेया ने दूसरा तथा आशना ने तीसरा स्थान हासिल किया.मॉडलिंग में  गुरलीन को मिस फ्रेशर चुना गया और फर्स्ट रनर्स अप तनीषा और सेकंड  रनर्स अप रिद्धिमा रही. इसके अलावा मिस एलीगेंट का खिताब जसलीन को दिया गया. मिस चार्मिंग प्रभलीन रही. मिस ब्यूटीफुल स्माइल के लिए दृष्टि, मिस ब्यूटीफुल अटायर के लिए वृत्तिका तथा मिस कॉन्फिडेंट के लिए तरुणदीप को चुना गया. मैडम प्रिंसिपल ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल के साथ साथ सभी प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस जानकारीपूर्ण सत्र का आयोजन संजीव भनोट, इंस्पेक्टर और प्रभारी उपमंडल सांझ केंद्र सेंट्रल और नॉर्थ कमिश्नरेट जालंधर, रमनप्रीत कौर, अध्यक्ष, एसएएस फाउंडेशन सोसाइटी, ग्रीन स्पैरोज़ प्रोजेक्ट की संस्थापक, एनजीओ दिव्य दृष्टि की अध्यक्ष और एक उच्च प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण अबरोल और बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन के एएसआई, सुरजीत सिंह द्वारा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो द्वारा अधिकारियों का पौधे देकर स्वागत किया गया।

प्रवीण अबरोल और कुमारी रमनप्रीत कौर ने छात्रों को फ़िशिंग, वित्तीय धोखाधड़ी,  मालवेयर और वायरस संक्रमण से जुड़े घोटालों का शिकार न होने के बारे में जागरूक किया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध के बारे में रिपोर्ट करने, घरेलू हिंसा और  महिलाओं के यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012, पोस्को अधिनियम, धोखाधड़ी कॉल और एसएमएस की रोकथाम के बारे में भी बताया।  छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय सतर्क और सुरक्षित रहने की चेतावनी दी। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने ऐसे मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के प्रयासों की सराहना की और तेज़ी से आगे बढ़ रही डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

संस्कृति केएमवी स्कूल में जालंधर सहोदय अंतर स्कूलीय पावरपॉइंट प्रतियोगिता 2023

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल ने 7 अगस्त 2023 को जालंधर सहोदया स्कूलों की 34 स्कूल टीमों की सामूहिक भागीदारी के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जीवन में क्या जोखिम हैं? विषय पर आधारित एक व्यापक जानकारीपूर्ण कार्यक्रम ने एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हमारे जीवन में इसके समावेशन के छोटे और व्यापक पहलुओं को उजागर किया। युवा प्रस्तुतकर्ताओं ने अपने अनुसंधान, तकनीकी और प्रस्तुति कौशल के साथ कार्यक्रम के पाठ्यक्रम को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया। जालंधर सहोदय के स्कूलों की 34 टीमों द्वारा प्रस्तुति कौशल और विचार सृजन पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए नए आयामों को जोड़ते हुए इस कार्यक्रम को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। निर्णायक मंडल और भाग लेने वाली टीमों के औपचारिक स्वागत समारोह के साथ आगे बढ़े प्रतियोगिता को आगे गति प्रदान की गई।

प्रिंसिपल रचना मोंगा ने तकनीकी रूप से तैयार पीढ़ी और उनके गुरुओं का उत्साहवर्धक संबोधन के द्वारा स्वागत किया। पायल गुप्ता. व्याख्याता. कन्या महा विद्यालय और प्रोफेसर गुरसिमरन सिंह. कंप्यूटर विज्ञान और आईटी विभाग. दोआबा कॉलेज. जालंधर इस आयोजन के प्रमुख निर्णायक मंडल थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संत स्वामी दास स्कूल फगवाड़ा, द्वितीय स्थान सीजेएस पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा एवं साथ ही सांत्वना पुरस्कारों में प्रथम सांत्वना पुरस्कार पुलिस डीएवी स्कूल जालंधर द्वितीय सांत्वना पुरस्कार डिप्स नूरमहल तृतीय सांत्वना पुरस्कार मेयर वर्ल्ड स्कूल जालंधर ने प्राप्त किया। प्रिंसिपल रचना मोंगा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने शानदार प्रस्तुतियों और बुद्धिमान कृत्रिम जीवन रूपों के निर्माण के जोखिम पर टीमों द्वारा व्यक्त की गई चिंता की अत्यधिक सराहना की। सभी टीमों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया।

डीएवी कॉलेज जालंधर के वाणिज्य विभाग के छात्र जीएनडीयू परीक्षाओं में चमके

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की बीबीए सेमेस्टर चतुर्थ की छात्रा आफरीन तथा एम.कॉम-द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रुचिका अग्रवाल ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित के परिणामों में विश्वविद्यालय मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करके अपने संस्थान का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कपूर तथा अन्य संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उपलब्धि पर बधाई दी। विभागाध्यक्ष प्रो कपूर ने कहा कि विभाग ने अपने छात्रों के लिए हमेशा एक आदर्श शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। छात्रों ने मार्गदर्शन के लिए और लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए अपने अध्यापकों का आभार प्रकट किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियो ने यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने बीकाॅम द्वितीय समैस्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। नंदिनी बजाज ने 560/700 अंक प्राप्त करके सांतवा,नीकिता कुमार ने 549 अंक प्राप्त करके इक्कीसवां, नंदिनी  लूथर  ने 545 अंक प्राप्त कर छब्बीसवां,पलक सहगल ने 545 अंक प्राप्त कर सताइसवां एवं तुषार ने 537 अंक प्राप्त कर संतालीसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने सपनों को साकार करने में तन्मयता से आगे बढ़े, उनकी इस उपलब्धि पर उनका  मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त करते रहे।

सेंट सोल्जर छात्र ने जेवलिन थ्रो में चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, मुख्य कैंपस जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच के छात्रों ने पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा नैशनल जेवलिन डे को समर्पित जेवलिन कम्पटीशन में मैडल जीतकर संस्था का नाम रौशन किया। प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने छात्रों को सम्मानित करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाबभर से 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था जिसमें अंडर 14 वर्ष कैटेगरी में संस्था के नौवीं क्लास के छात्र आर्यन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल जीतकर नाम चमकाया।

आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय सही गाइडेंस को दिया और कहा कि वह अपना भविष्य जेवलिन थ्रो में बनाना चाहता है और इंटरनैशनल में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम चमकाना चाहता है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कोच करनवीर और छात्र को शुभ कामनाऐं देते हुए सभी छात्रों को खेलों को मेहनत कर आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा छात्रों को स्पोर्ट्स में भविष्य बनने के लिए हर संभव सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही है।  

पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के में पहला स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की  बी.वॉक वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट (आईटी) के चौथे सेमेस्टर की छात्रा अंकिता ने 85.7% अंकों के साथ विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल करके कॉलेज को गौरवान्वित किया। मेधावी छात्रा की सफलता पर उसकी सराहना करते हुए अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देने वाली कुशल शिक्षण पद्धति के लिए पीजी कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के स्टाफ सदस्यों की भी सराहना की।

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने सहोदया इंटर स्कूल तथा टेॅकमंथन मुकाबलों में जीते पुरस्कार

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों ने जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल्स सहोदया कंपलेक्स तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। शिव ज्योति स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कविता वाचन प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा की अवाना ने 'वंडेया प्यार देवे ज़िंदगी श्रृंगार,आओ मनुखता च प्यार वधाइए' शीर्षक पर अपने हृदयगत भावों को कविता के माध्यम से उजागर कर इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। आठवीं कक्षा की शांभवी 'जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल सहोदया कंपलेक्स' द्वारा संत रघबीर सिंह एम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 'सहोदया ई-पोस्टर' प्रतियोगिता में शीर्षक 'साइकैट्रिक डिसऑर्डर एंड प्रीवेंशन' में द्वितीय स्थान पर रही। बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना में आयोजित 'टेॅकमंथन' प्रतियोगिता में पाँचवी कक्षा के विद्यार्थियों निखिलेश तथा अर्नव मदान ने इवेंट 'स्पेस हॉपर्स' के अंतर्गत थीम 'एस्ट्रोनिक एक्शन' के तहत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए 'स्पेस' पर आधारित एक गेम तैयार की, जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। ‌विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

के.एम.वी. में मनाया गया राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के द्वारा 9वां राष्ट्रीय हैंडलूम पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. देश में स्वदेशी के प्रचार एवं प्रसार के लिए की अहमियत को दर्शाते इस दिवस के उपलक्ष पर संबोधित होते हुए प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. हैंडलूम तथा हस्तशिल्प को लोकप्रिय बनाने  की ओर सदा अग्रसर है. आगे बात करती हुई उन्होंने कहा कि हम सभी को कारीगरों का समर्थन करना चाहिए ताकि उन्हें आजीविका मिल सके क्योंकि वह न केवल हितधारक हैं बल्कि हमारी अमीर सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने में भी मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि के.एम.वी. बडिंग डिज़ाइनरो को उद्यमियों के रूप में सशक्त बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता के साथ-साथ मुकाबले के इस युग में अपने आप को स्थापित करने के लिए फैशन डिज़ाइनिंग में सभी ज़रूरी कौशल प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइन डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा इस दिवस को मनाने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

डिप्स आईएमटी में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स आईएमटी में नए विद्यार्थियों के स्वागत पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के दौरान डिप्स कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. केके हांडू और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बच्चों को कॉलेज के नियमों और जीवन में सफलता हासिल करने के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी। डॉ. केके हांडू ने प्रोग्राम की शुरूआत पर बच्चों को बताया कि किस तरह से हम विभिन्न माध्यमों जैसे कम्यूनिकेशन, पहरावे और सोच में बदलाव ला कर हम अपनी पर्सनेलिटी को निखार सकते है और एक बढ़िया शख्सियत बन सकते है। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने नए विद्यार्थियों का पुराने विद्यार्थियों से इंट्रोडक्शन करवाया। उसके बाद कॉलेज के करवाए जा रहे कोर्स, नियम, टाइम टेबल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियो को किसी भी विषय संबंधी कोई जानकारी हो तो वह अपनी क्लास टीचर्स या विभागाध्यक्ष से इस बारे में बात कर सकते है। इसके बाद उन्होंने  जीवन में 4 डी यानि डेडिकेशन, डिटरमिनेशन, डिवोशन, डिस्पलेन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में हमारा लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए ताकि आप अनुशासन में रह कर पूरे मन से जीवन में सफलता हासिल कर सकें। इसके साथ ही बच्चों को कॉलेज में होने वाली विभिन्न लैंग्वेज क्लास जैसे इंग्लिश स्पोकन, फ्रेंच आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस नए सेशन की शुरूआत पर उन्हें शुभकामनाएं दी ताकि वह बिना किसी दिक्कत के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। डायरेक्टर डॉ. केके हांडू ने कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में टाइम मैनेजमेंट बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से हम अपनी पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के बीच पूरा संतुलन बना सकते है। के ओवर ऑल डिव्लपमेंट और मंजिल को हासिल करने के लिए जरूरी है कि वह अपनी पढ़ाई, स्पोर्ट्स और हॉबी के बीच संतुलन बनाए।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar