(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट छात्रों ने पौधे लगा पर्यावरण संभालने की सबसे की अपील

पेड़-पौधे मनुष्य जीवन का आधार : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया। सभी ने कालेज कैंपस और आस-पास में पौदे लगाए। इस दौरान मेरीगोल्ड, आम, ऑरेंज, स्पाइडर प्लांट, लिल्ली फ्लावर, डेज़ी, हिबिक्स अज़ली आदि पौदे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया। छात्र कॉलेज टाइम में उन पौधों का ध्यान रखेंगे, खाद डालेंगे और पानी की ज़रुरत का भी ध्यान रखेंगे। छात्रों को पौधों को फलने के लिए किस मौसम में कितने पानी और कितनी खाद की ज़रुरत है इसकी जानकारी भी दी गई। प्रिंसिपल और क्लास इंचार्ज द्वारा पौधों को हर सप्ताह चेक किया जाएगा।

प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने कहा कि इससे पर्यावरण के प्रति छात्रों में जिम्मेदारी की भावना पैदा होगी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि पर्यावरण में बढ़ रहे पर्दूषण को कम करने तथा पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए छात्रों ओर अध्यापकों द्वारा यह प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौदे लगा कर उनको संभालना पड़ेगा और इसके लिए युवा पीढ़ी को बहुत मोटीवेट करने की ज़रुरत है क्यूंकि हरेभरे वृक्ष ही हमारा भविष्य हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि मनुष्य जीवन का वृक्ष ही आधार हैं। पेड़-पौदे मनुष्य की हज़ारों ज़रूरतों को पूरा करते हैं। अगर पृथ्वी पर पेड़ ना हो तो हमारा जीवन असंभव है।

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन ने बीए फाइनल ईयर की परीक्षा में क्लीन स्वीप किया

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की बी ए अंतिम वर्ष ;मई, 2023 की परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान एवं मैरिट में नौं अन्य स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। बी ए समस्तर छः की मनमीत कौर ने 86.7 % (2081/2400) अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, अनुधि मेहता ने 84.8 % (2036 /2400 ) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और राधिका शर्मा ने 84.7 % (2035/2400) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं पर मनतृप्त कौर ने 81.9% (1966/2400) अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवाँ, शिप्रा सभ्रवाल ने 81.8% (1965/2400) अंक प्राप्त कर ग्याहरवाँ स्थान, गुरप्रीत कौर ने 80.9% (1943-2400) अंक प्राप्त कर अठारवाँ स्थान, अनमोल कौर ने 81.1% (1924-2400) अंक प्राप्त कर छबीसवाँ स्थान, गरिमा शर्मा ने 79.8% (1917-2400) अंक प्राप्त कर उनतीसवाँ स्थान, कनिष्का अरोड़ा 78.% (1894-2400) अंक प्राप्त कर चालीसवाँ स्थान, कीर्ति गंभीर ने 78.9% (1893-2400) अंक प्राप्त कर ब्यालीसवाँ स्थान, हरलीन कौर ने 78.6% (1887-2400) अंक प्राप्त कर इक्यावनावाँ स्थान और सिमरन कहर ने 78.5% (1886-2400) अंक प्राप्त कर बावनवाँ स्थान प्राप्त किया। पिं्सिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में शानदार परिणाम के लिए छात्राओं को बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डाॅ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, प्रो. रेणु वशिष्ठ, डाॅ. रानी, डाॅ. नरेश, प्रो. जीजिना गुप्ता, प्रो. शेफाली जोहर, प्रो. नरेन्द्र ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

डीएवी कॉलेज जालंधर में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान के रूप में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने आहुतियां प्रदान की। हवन यज्ञ का विधिवत् आयोजन पंडित बुद्धदेव‌ शास्त्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने नए सत्र हेतु स्टाफ व छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृति है। भारतीय संस्कृति में हवन यज्ञ का अन्यतम महत्त्व स्वीकार गया है। उन्होंने हवन यज्ञ के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से हवन यज्ञ द्वारा हमारे आसपास हानिकारक वाइरस व बैक्टीरिया नष्ट होते है, जिससे शुद्ध वातावरण होने से रोगों की रोकथाम में मदद मिलती है। आध्यात्मिक दृष्टि से हवन यज्ञ मानसिक शांति और ईश्वर के प्रति समर्पण भाव का प्रतिपादक है। हवन यज्ञ के समय हम विश्व कल्याण की भावना से जुड़ते है। यज्ञ के समय उच्चारित पवित्र मंत्रों से उत्पन्न सद्विचारों से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसीलिए हवन यज्ञ को संसार का सबसे श्रेष्ठ कार्य माना गया है। उन्होंने कॉलेज की गौरवशाली परम्परा व उपलब्धियां बताते हुए छात्रों को अनुशासन में रहकर मेहनत से पढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो.सलिल उप्पल, उप-प्राचार्य प्रो.अर्चना ओबरॉय, रजिस्ट्रार प्रो. कुँवर दीपक, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो.नरेश, स्टाफ सचिव डॉ. संजीव धवन, संयुक्त स्टाफ सचिव प्रो. मनीष खन्ना, डीन ऐकडेमिक प्रो. पुनीत पूरी, प्रो. अशोक खुराना, प्रो. भारतेन्दु सिंगला, प्रो. तुली, प्रो. कुँवर राजीव, प्रो. सुखदेव सिंह रँधावां, प्रो. सन्दीपना शर्मा, प्रो. ऋतु तलवाड़, प्रो. कोमल अरोड़ा, प्रो. आशु बहल, प्रो. सीमा, पीआरओ डॉ. विनोद, अन्य स्टाफ सदस्य, गैर शिक्षक वर्ग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एच.एम.वी. की बीबीए सेमेस्टर-6 की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर-6 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप पर रहीं। गौरिका ने 2150 में से 1740 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा गीतांजलि ने 1668 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली व बीनू गुप्ता भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. में नई छात्राओं को संस्था के गौरवमई इतिहास एवं विरासत से करवाया गया अवगत

हमें गर्व है कि हमने इस शानदार विरासत संस्था में दाखिला लिया है-नई छात्राओं ने एक सुर होकर कहा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के द्वारा नई छात्राओं के लिए गाइडेड टूर का आयोजन करवाया गया। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा विशेष रूप से आयोजित करवाई गई इस गतिविधि का मकसद विद्यालय में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं को संस्था के स्वर्णिम सफर, गौरवमई इतिहास एवं अमीर विरासत के साथ रूबरू करवाते हुए गुणवत्ता पर आधारित उच्च शिक्षा छात्राओं को प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न इनोवेटिव स्टूडेंट-ओरिएंटेड प्रोग्रामों से अवगत करवाना था। नई छात्राओं को विभिन्न छोटे समूहों में बांटा गया तथा विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने उनका नेतृत्व किया। इस टूर के दौरान छात्राओं को कन्या महा विद्यालय के स्टेट-ऑफ-दि-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इस विरासत तथा ऑटोनॉमस संस्था के द्वारा ग्लोबल सिटीजंस तैयार करने के लिए किए जाते प्रयत्नों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा छात्राओं ने विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास की गवाही देते हॉल ऑफ फेम को देखने के साथ-साथ विभिन्न विभागों में सुसज्जित शानदार लैब, हॉस्टल, हैरिटेज बिल्डिंग, वैश्विक सतरीय लाइब्रेरी, हेल्थ क्लब, जिम्नेजियम, ऑडिटोरियम, प्ले ग्राउंड, बोटैनिकल गार्डन आदि का दौरा किया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी नई छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को कन्या महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय सुविधाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में भूतपूर्व छात्राओं की बनी हुई पहचान इस बात को और पक्का करती है कि कन्या महाविद्यालय गुणवत्ता पर आधारित प्रदान की जाती शिक्षा अंतरराष्ट्रीय सतर के अनुकूल है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा इस सफल प्रयत्न के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशन) ढिलवां के विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए बीए छठे सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में  डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशन) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए। कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में पायल ने पहला, निशा ने दूसरा और अणु ने तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर सेमेस्टर में विद्यार्थियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाता है। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह आगे आने वाली परीक्षा में भी हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ताकि इसी तरह वह डिप्स चेन का नाम रोशन करते रहे। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि एक बेहतरीन भविष्य के लिए परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के साथ विभिन्न तरह के स्किल्स भी जरूरी है। इसलिए डिप्स में बच्चों को विभिन्न तरह के स्किल्स सीखाए जाते है।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बीसीए सेमेस्टर छठा का परिणाम शानदार रहा

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग की बीसीए की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में 7 डिस्टिंक्शन हासिल करके संस्थान को गौरवान्वित किया। खुशी, रिया, हरजीत, कृतिका, जसमीत, पूजा और रोहिणी को जीएनडीयू मेरिट लिस्ट में डिस्टिंक्शन मिला। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य माननीय सदस्य और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन उत्कृष्ट परिणामों के लिए कंप्यूटर विज्ञान के अत्यधिक समर्पित और नवोन्वेषी विभाग की भी सराहना की।

कल से खुलेंगे पंजाब के सभी स्कूल - हरजोत सिंह बैंस

जालंधर (JJS) : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कल 17 जुलाई से पंजाब के सभी स्कूल खोले जाएंगे। उसके लिए एक शर्त रखी गई है। उसके लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को आदेश जारी किए गए हैं कि वह पंचायत, शिक्षा, स्थानीय सरकार , लोक निर्माण, सिंचाई या और विभागों से तालमेल करके यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल की इमारतें बच्चों के लिए सुरक्षित है या नहीं ।

सभी स्कूलों के मुखी तथा प्रबंधक कमेटियां को भी हिदायत है कि वह अपने स्तर पर आज ही यह तय करेगी इमारतें विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित हैं और बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधक होगी। अगर किसी स्कूल या इलाके में पानी भरा हुआ है या किसी स्कूल की इमारत में पानी से नुकसान हुआ हो तो उस जिले में छुट्टी करने का अधिकार डिप्टी कमिश्नर के पास होगा।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियो ने परीक्षाओं में पहले 8 में से 4 स्थानों पर किया अपना वर्चस्व स्थापित यूनिवर्सिटी

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने बीबीए(BBA)सिक्स सेमेस्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में पहली आठ स्थानों में से चार स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया।अभिराज सिंह बख्शी ने 1732/2150 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान,केविन खुराना  ने  1713 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान,ईशा चावला ने 1664 अंक प्राप्त कर सातवां एवं राशि रांदड़ ने 1656 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने सपनों को साकार करने में तन्मयता से आगे बढ़े, उनकी इस उपलब्धि पर उनका  मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त करते रहे।

बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए पहुँचे सेंट सोल्जर छात्र और स्टाफ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- पंजाब में आई बाढ़ से बहुत से लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं और बहुत से लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है। उन सभी पीड़ितों के साथ इस मुश्किल घडी में साथ देने और सेवा करने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्र और स्टाफ पहुँचे। जिसमें सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) की डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा के दिशा निर्देशों पर कॉलेज के एनएसएस यूनिट, बी.ऐ, बी.कॉम, बीसीऐ, बीबीऐ, फिजियोथेरेपी आदि क्लास्सों के छात्र शामिल हुए। पीड़ितों से मिलकर छात्रों और स्टाफ ने उनकी स्थिति को जाना वहीँ उन्हें हौंसला दिया कि वह सब इस परिस्थिति में उनके साथ हैं।

छात्रों ने वहाँ पानी की बोत्तलें, बिस्कुट, रस, कोल्ड ड्रिंक, अन्य खाने का सामान बांटते हुए सभी को इस समय बाढ़ की स्थिति को झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.दादा ने कहा कि मनुखता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है और इस समय सभी को एकजुट होकर एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को मदद के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चोपड़ा ने कहा कि इस कुदरती आपदा और हालातों को मिलकर ही ठीक किया जा सकता है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि संस्था जरूरतमंदों का पूरा साथ देगी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar