(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने जीएनडीयू के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया | डीएवी कॉलेज जालंधर और एफएसएटीओ प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ | वरुणनिधि कोचिंग अकादमी ने धूमधाम से मनाई रामनवमी और साथ ही नए सत्र 2024–2025किया आगाज | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया वर्ल्ड आर्ट डे | के.एम.वी. द्वारा राष्ट्रीय क्वांटम सप्ताह मनाते हुए एलिस इन क्वांटम लैंड विषय पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा स्कूली शिक्षा यात्रा से भिन्न, स्वयं को पढ़ाई प्रति गंभीर बनाएं: कुलपति डॉ. मित्तल

आई.के.जी पी.टी.यू में "स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम" की शरूआत, कुलपति डॉ. मित्तल ने नए विद्यार्थियों से की पहली मुलाकात

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा स्कूली शिक्षा यात्रा से एकदम भिन्न है! विद्यार्थियों को स्वयं को पढ़ाई के प्रति गंभीर बनाना है! विश्वविद्यालय में शिक्षा का अर्थ सिर्फ पढाई नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार होना है! कोर्स के दौरान विद्यार्थी यहाँ शिक्षा के अलावा सीखें कि कैसे समाज में, नौकरी में, कारोबार में और जीवन में सफल प्रदर्शन करना है और कैसे हर वर्ग में बेहतर होना है! कार्य में परिपक्वता लाना, क्लासरूम में शत-प्रतिशत हाजिरी एवं पढ़ाई को सुनिश्चित करना ही लक्ष्य होना चाहिए! विद्यार्थियों के नाम यह संदेश आई.के.जी पी.टी.यू (आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी) के कुलपति डा.सुशील मित्तल का है! वे सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित  "स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम" को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! वे नए अकादमिक सत्र 2023-24 में दाखिल हुए विद्यार्थियों से पहली बार रू-ब-रू हुए! कुलपति डा.मित्तल ने कहा कि अपने परिजन (परिवार के लोग) एवं अपना धर्म, जिसमें आप पले-बढ़े हैं, उनसे जरूर जुड़े रहे, क्योंकि परिवार एवं आपका आस्तिक विश्वास आपको सदैव अंतर आत्मिक शक्ति देता है! आपको आगे बढ़ने को हौंसला, विश्वास देगा! इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं को प्रेरित किया कि वे जिस संस्थान में पढ़ने आये हैं, वह पब्लिक यानि आपके अपने पैसे से बना है! सरकार यहाँ कम फीस पर अधिक सुविधाएं एवं प्रबंधन दे रही हैं! ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि अभी से गंभीर होकर, पढ़ाई पूरी कर, इस ऋण को वापसी देने योग्य बने और अपने राष्ट्र, प्रदेश की प्रगति में भागीदारी निभाएं!

प्रोग्राम की शुरुआत में शमा रौशन करने की रस्म अदा करने के बाद शबद गायन से हुई! इसके बाद स्वागत सम्बोधन डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला की तरफ से रखा गया! प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र नरूला की तरफ से एक महीना भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सांझी की गयी! डीन विद्यार्थी भलाई डा. गौरव भार्गव की तरफ से विभिन्न विभागों की जानकारी नए विद्यार्थियों से सांझी की गई! धन्यवाद प्रस्ताव डीन आर एंड डी डा. हितेश शर्मा की तरफ से रखा गया! मंच संचालन पंजाबी के सहायक प्रोफेसर डा.सरबजीत सिंह मान ने किया! इस अवसर पर डीन कालेज विकास डा.बलकार सिंह, प्रोफेसर डा.यादविंदर सिंह बराड़, डीन फैकल्टी डा. सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, सहायक प्रोफेसर डा चन्दर प्रकाश एवं अन्य उपस्थित रहे! 

एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर में एआई और रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- एक और बड़ी उपलब्धि को चिह्नित करते हुए, एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, जालंधर में एक एआई और रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन किया गया। लैब का उद्घाटन स•मुख्तियार सिंह दहिया (मैनेजर) ने किया। प्रार्थना और अरदास के माध्यम से सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के बाद मॉडल, रोबोट, 3डी प्रिंटर आदि पेश किए गए और अधिकारियों के सामने उनकी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया।

सरदार मुख्तियार सिंह दहिया ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए स्कूल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इससे छात्रों को आगामी तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की दुनिया से जुड़ने में मदद मिलेगी। प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा,श्रीमती संगीता भाटिया (हैडमिस्ट्रैस और एकेडमिक कोओर्डिनेटर) और सुखम (इंचार्ज प्री प्राइमरी विंग) ने प्रबंधन को उनकी प्रेरणा और उद्यम के लिए दिए गए अपार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर के एन.एस.एस और रेड रिबन क्लब की तरफ से वन महोत्सव मनाया गया

फिल्लौर (अरोड़ा) :- स्थानीय डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर के एन.एस.एस और रेड रिबन क्लब की तरफ से "मेरी मिट्टी मेरा देश" मुहिम के तहत और भारत की आजादी को समर्पित करते हुए वन महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर पहुंचे हुए मुख्य मेहमान कॉलेज के स्थानीय सलाहकार कमेटी के सीनियर मेंबर, अमरजीत ट्रैवल कारोबार के मालिक और समाज सेवक सरदार रमेशइंद्र सिंह राजपूत जी ने प्रिंसिपल एस.के. मिड्डा कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण मुहिम की शुरुआत की।

इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल एस.के. मिडा ने मुख्य मेहमान का स्वागत करते और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय प्रदूषण की वजह से मुश्किल भरा बनता जा रहा है हम सबको मिलकर वृक्षारोपण करते हुए वातावरण को बचाना चाहिए। जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं वैसे हरियाली कम होती जा रही है। आए हुए मुख्य मेहमान श्री रमेश इंदर सिंह राजपूत जी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि अपने घरों और आसपास भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और विद्यार्थियों से शपथ ली की वह कुदरत की रक्षा करने में अपना समर्थन देंगे और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएंगे।

एचएमवी की एम.ए. राजनीति शास्त्र सेमेस्टर-2 की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.ए. राजनीति शास्त्र सेमेस्टर-2 की छात्रा मनप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। मनप्रीत कौर ने 800 में से 667 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा अल्का शर्मा व डॉ. जीवन देवी भी मौजूद थे।

के. वि. 2 में 52 वें स्पोर्ट्स खो खो बालिका वर्ग का शुभारम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- आज केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जालंधर छावनी में 52 वें स्पोर्ट्स खो खो बालिका वर्ग अंडर 14 एवं 17 का शुभारम्भ सिमरनजीत कौर, प्रेसिडेंट वूमन सेल,  बीएसडीएम जालंधर ने किया। उद्घाटन भाषण में कौर ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील की।

प्राचार्य रविंदर कुमार ने सबका स्वागत करते हुए खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी बताया। खेल शिक्षिका नीलम सहगल, बलराज सिंह और उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों को सहयोगी भावना से खेलने की अपील की। इस स्पोर्ट्स मीट में चंडीगढ़ संभाग के कुल 289 खिलाडी भाग ले रहें हैं । 

के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. शरणजीत को साइकोलॉजिकल रिसर्च पर मूक तैयार करने पर किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं एवं प्राध्यापकों को शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है. इसी श्रंखला में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ साइकॉलजी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवा निभा रही डॉ. शरणजीत कौर को साइकोलॉजिकल रिसर्च विषय पर मूक तैयार करने पर सम्मानित किया. डॉ. शरणजीत कौर द्वारा तैयार किया गया यह मूक शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है. मनोवैज्ञानिक शोध की अवधारणाओं से वाकिफ करवाता चार क्रेडिट्स का यह कोर्स 12 हफ्तों की समय अवधि का है. 12वीं पास विद्यार्थी इस कोर्स में एनरोल हो शिक्षा ग्रहण कर स्वयं पोर्टल के दिशा निर्देश अनुसार सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं. मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. शरणजीत को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी शोध के क्षेत्र में ऐसे ही अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अध्यापकों के द्वारा किए जाते मौलिक कार्य सदा ही विद्यार्थियों को सफलता के पथ पर आगे ले जाने में पथ प्रदर्शक साबित होते हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के  विद्यार्थी निरंतर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों को हासिल करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं । एमए फाइन आर्ट्स चतुर्थ समैस्टर की भाविनी वर्मा ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1424/1600 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, मुस्कान  मीना ने 1364 अंक प्राप्त करके तृतीय,गुरनीत कौर ने 1347 अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान, रागिनी ने 1324 अंक प्राप्त कर नवम स्थान तथा अरुण कुमार ने 1317 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों  एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि वे इसी तरह निरंतर जीवन की राह पर अग्रसर रहें और कॉलेज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ -प्रदर्शन करते रहे।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया गाया। इस का मुख्य उद्देश्य छात्रों आपसी सांझ ओर प्रेम-प्यार से रहने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल शिक्षकों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांचवीं कक्षा की छात्रा आंचल, गुरतेजवीर सिंह, एकमजीत सिंह, जसजीत कौर थंडल, हरनूर कौर, तनवीर कौर, सहजप्रीत सिंह, पवनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, बानी कौर, गुरलीन कौर, सिमरजोत सिंह, जसराज सिंह आदि ने स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी सहित शिक्षकों ओर अपने बेस्ट फ्रेंडस की कलाई पर फ्रेंडशिप बैैंड बांधकर हमेशा मिलजुल कर रहने का वचन दिया।

डायरेक्टर साहनी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए बताया कि यह दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है और इसकी 1935 में दोस्तों के सम्मान में एक दिन समर्पित करने की परंपरा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा जीवन बहुत छोटा है। इस लिए हम सभी को इस दिन पर जाति, धर्म, अमीर, गरीब जैसे बंधनों को तोड़कर, आपसी मनमुटाव भूलकर भाईचारक सांझ को बढ़ावा देते हुए मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने समूह छात्रों को हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का प्रण करवाया।

भाजपा युवा मोर्चा मंडल 3 की कार्यकारिणी की हुई घोषणा

के.डी भंडारी,अशोक सरीन हिक्की,पंकज जुल्का व गुरप्रीत विक्की ने नयी टीम को सम्मानित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल 3 के अध्यक्ष भरत महेंद्रू की अध्यक्षता में मंडल कार्यकारिणी की घोषणा स्थानीय भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में हुई।इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव के.डी भंडारी,जिला भाजपा महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट), ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का, वरिष्ठ भाजपा नेता किशनलाल शर्मा, मंडल भाजपा प्रधान गुरप्रीत विक्की, मंडल महामंत्री राघव ज्योति, शाम शर्मा, अनुज शारदा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर भरत महेन्द्रू ने नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष के पद पर दीपक दुग्गल, राहुल, मोहित नाहर, अरविंद कुमार, रोहित, भानु शर्मा, राहुल कुमार, मंडल महामंत्री पुनीत शर्मा और प्रथम वर्मा, सचिव पद पर राजू कुमार, दिनेश कुमार, हेमंत शर्मा, मनु दुग्गल, दीपक शर्मा, नीरज चोपड़ा,जॉनी खन्ना ऑफिस इंचार्ज जसकरण सिंह, मीडिया इंचार्ज जगजोत सिंह, सचिन भल्ला को सदस्य नियुक्त किया। इस अवसर पर के ड़ी भंडारी ने कहा कि युवा किसी भी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान अदा करते है एयर भाजपा मे नौजवानों को सम्मान स्थान सहयोग भी मिलता है।उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा की युवा पीढ़ी किसी भी देश की रीड की हड्डी होती है तथा जिस देश का युवा मेहनती और राष्ट्र के प्रति समर्पित है उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता। अशोक सरीन हिक्की ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुबारकबाद दे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंकज जुल्का और भरत महेन्द्रू ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुबारकबाद दी।उन्होंने सभी को पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिये मार्गदर्शित किया।इस मौके पर जिला युवा भाजपा उपप्रधान राजेश ठाकुर, कैशियर रोहित ठाकुर, निखिल जोशी, नवीन भल्ला आदि उपस्थित थे।

एचएमवी की बी.कॉम सेमेस्टर-2 की छात्राओं का पहले चार स्थानों पर कब्जा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने मई-2023 की परीक्षा में पहली 4 पोजीशनों पर कब्जा किया। एचएमवी की 10 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। शामली शर्मा ने 700 में से 590 अंक लेकर प्रथम, हर्षदीप कौर ने 577 अंक लेकर द्वितीय, धृति मल्हन ने 572 अंकों से तृतीय व नीतिका रूपरा ने 571 अंकों से चौथा स्थान प्राप्त किया। आरती, खुशी, जिया, हिमानी सिंगला, दिव्यांशी कोहली, सुरदीप कौर ने मेरिट पोजीशन हासिल की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, छात्राओं  एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना, मीनू कुंद्रा व सविता महेंद्रू भी उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar