(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

के.एम.वी. में नई छात्राओं के लिए नि:शुल्क आईलेट्स कक्षाओं का ऐलान

पी.जी. प्रोग्रामों की सीट भरने तक कम समय अवधि वाला विशेष ऑफर

के.एम.वी. द्वारा समय-समय पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप तथा कंसेशंस प्रदान की जाती रहती है: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर  के द्वारा अपनी छात्राओं के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने और सर्वपक्षीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयत्न किए जाते रहते हैं. इस ही दिशा की ओर एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, छात्राओं की सर्वपक्षीय विकास के मद्देनज़र कन्या महा विद्यालय के द्वारा अपने सरकार द्वारा प्रमाणित आईलेट्स सेंटर के तहत सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली नई छात्राओं के लिए मुफ्त आईलेट्स कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की गई है. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को ज़रुरी भाषा महारत कौशल से लैस कर वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करना है. इस  संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. में इन नि:शुल्क आईलेट्स कक्षाओं की  इंटीग्रेशन के माध्यम से छात्राओं  को योग्य और अनुभवी ट्रेनर्स से व्यापक भाषा ट्रेनिंग प्राप्त होगी. इन कक्षाओं को प्रत्येक पी.जी. प्रोग्राम की मुख्य ज़रूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्राओं को उनके शैक्षणिक विषयों से संबंधित  निर्धारित भाषा समर्थन प्राप्त हो सके. उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय के द्वारा यह ऑफर पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों की सीटस भरने तक कम समय अवधि का है. पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों की आईलेट्स कक्षाएं अत्यधिक कुशल और मान्यता प्राप्त भाषा  ट्रेनर्स द्वारा संचालित की जाएंगी जिनका छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में मदद करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड होगा. कन्या महा विद्यालय एक गतिशील और आकर्षक सीखने के माहौल की सुविधा के लिए आधुनिक भाषा लैबोरेट्रीज़ और रिसोर्सेज से लैस है. छात्राओं को  आईलेट्स की परीक्षा के सभी चार घटकों:  लिसनिंग, रीडिंग, राइटिंग तथा स्पीकिंग के लिए एक व्यापक तैयारी रणनीति प्राप्त होगी। भाषा कौशल से परे, आईलेट्स कक्षाएं छात्राओं के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देने, महत्वपूर्ण सोच, संचार और प्रस्तुति क्षमताओं को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगी। प्रो. द्विवेदी ने आगे कहा कि पी.जी. छात्राओं को ऐसे मूल्यवान अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है क्योंकि के.एम.वी. विश्व स्तरीय शिक्षा के अनुभव प्रदान करने और छात्राओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी एवं सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आवश्यक भाषा महारत कौशल से लैस करना और वैश्विक अवसरों के  रास्ते खोलना है।

सेंट सोल्जर मल्टीमीडिया छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिणामों में चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मल्टीमीडिया छात्रों ने आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बीएससी मल्टीमीडिया परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि छठे सैमेस्टर के छात्रों भारती, लविश ने 8.75 सीजीपीऐ, दीपक ने 8.63 सीजीपीऐ, हरमन ने 8.50 सीजीपीऐ, दिशांत शर्मा, नैंसी, परमीत सिंह ने 8.38 सीजीपीऐ, जसमीत सिंह, रिम्पी ने 8.13 सीजीपीऐ, गुरसिमरन कौर, प्रथम शर्मा, सचिन ने 8 सीजीपीऐ प्राप्त किया हैं।  छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट, अध्यापकों और पेरेंट्स को दिया। चेयरमैन चोपड़ा ने विद्यार्थियों के बेहतरीन परिणामों की सराहना करते हुए  उन्हें भविष्य में भी कड़ी मेहनत कर माता-पिता का नाम रोशन करने को कहा।

शताब्दी की ओर कदम बढ़ाते हुए एचएमवी ने फिर रचा इतिहास

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय का इतिहास लगभग 100 साल पुराना है। शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी ने कई बार स्वयं को मील का पत्थर साबित किया है। कालेज को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व परफारमेंस के चलते कई अवार्डस से नवाजा जा चुका है। द ओपन कालेज सर्वे रैंकिंग 2023 में एचएमवी को शैक्षणिक स्तर पर बेहतरीन रैंकिंग दी गई है। कालेज ने साइंस में प्रथम, आर्ट्स, कामर्स व मॉस कम्यूनिकेशन में द्वितीय रैंक, फैशन डिजाइनिंग में तृतीय रैंक व बीसीए में पांचवां रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्राप्ति के लिए डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति की निरंतर स्पोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने बहुत मेहनत की है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी विभागाध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों व स्टेकहोल्डर्स को उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ तथा वाइस प्रेजीडेंट जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद की निरंतर स्पोर्ट रहती है। उन्होंने कहा कि एचएमवी भविष्य में भी इस रैंकिंग को बनाए रखेगा। प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि एचएमवी ने शिक्षा जगत में सदैव अपना वर्चस्व कायम रखा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रैंकिंग टीम के सदस्यों रमा शर्मा, ज्योतिका मिन्हास, सोनिया महेंद्रू, डॉ. राखी मेहता, नवनीता, डॉ. सिम्मी, डॉ. जीवन, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. शुचि शर्मा को बधाई दी।

डिप्स में बच्चों ने मैंगो पार्टी का लिया मजा

जालंधर (प्रवीण) :- मैंगो डे पर फलों के राजा आम का स्वाद लेते हुए डिप्स स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने यैलो कपड़े औप मैंगो कैप पहन कर स्कूल पहुंचे। दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी अपने घर से आम से बनी हुई डिशेज जैसे की मैगो शेक, मैंगो पुडिंग, राइस, जूस, स्मूदी,केक, ढोलका आदि रेसिपी तैयार करके स्कूल लेकर आए। सभी ने अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हुए उन्हें खाया और उसका मजा लिया। बच्चों ने कविता और डांस पेश कर सबका मन जीत लिया। प्रिंसिपल्स ने बच्चों को बताया कि दुनिया में आम की बहुत सारी प्रजातियां होती है। इसमें दशहरी, लंगड़ा, तोता परी, रामकेला, देसी आदि 1500 से अधिक तरह के आम होते है। आम सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है क्योंकि इसमें पोटाशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामीन, मैगनीशियम, फाइबर आदि काफी मात्रा में पाए जाते है। इससे आप स्किन, कैंसर, पाचन संबंधी कई तरह की बीमारियों से दूर रहते है। एमडी सरदार तरविंदर ने सभी विद्यार्थियो को जंक उड से दूर रह कर सेहतमंद पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को ताजे फल और सब्जियों का हर रोज सेवन करने के लिए कहा। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि दुनिया में पाए जाने वाले फल 

मुंडा साउथहॉल दा की स्टारकास्ट सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पहुंची

जालंधर (अरोड़ा) :- अरमान बेदिल, तनु ग्रेवाल और आने वाली पंजाबी फिल्म 'मुंडा सौथल दा' की स्टार कास्ट ने फिल्म के प्रचार के लिए सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का दौरा किया। तालियों के बीच सितारों ने छात्रों से बातचीत की।  विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सुख संघेरा ने किया है।

सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह और स्टूडेंट वेलफेयर डिविजन के डीन डॉ. अर्जन सिंह ने आने वाली फिल्म के लिए स्टार कास्ट को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को उनके प्रोत्साहन और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।

स्टार कास्ट ने छात्रों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी रहने के लिए प्रेरित किया चेहरों पर बड़ी मुस्कान के साथ उन्होंने ने विदा ली। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री तनु ने कहा कि यहाँ आना और छात्रों के साथ बातचीत करना एक अद्भुत अनुभव था और आशा है कि उन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने आने वाली फिल्म को खूब सारा प्यार देने की भी अपील की। 

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर के छात्र और अध्यापक प्रख्यात व्यक्तित्व प्रोफेसर एच.सी.वर्मा से हुए रूबरू

"भौतिकी लोगों को विस्मय और प्रशंसा के साथ वास्तविकता को स्वीकार करना सिखाती है"

जालंधर (अरोड़ा) :- यह जालंधर के छात्रों के लिए यादगार दिन था जब उन्होंने स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में प्रतिष्ठित प्रोफेसर एच.सी.वर्मा, पदम श्री, पूर्व प्रोफेसर आईआईटी कानपुर के साथ बातचीत की। यह शहर के 22 स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों और शिक्षकों के लिए  एक इंटरैक्टिव और अनोखा अनुभव था। प्रोफेसर एच.सी.वर्मा भौतिकी के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं - कई पाठ्यपुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय और सबसे प्रतिष्ठित CONCEPTS OF PHYSICS Volume 2 शामिल हैं, जिसका उपयोग विभिन्न उच्च-स्तरीय प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है।

उन्होंने आईआईटी कानपुर के परिसर के पास रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक सामाजिक उत्थान संगठन 'शिक्षा सोपान' की सह-स्थापना की है। प्रो. एच. सी. वर्मा इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। 2011 में प्रो. वर्मा ने एक नई परियोजना नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया (एनएएनआई) शुरू की, एनएईएसटी एनएएनआई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। यह एक उल्लेखनीय सत्र था क्योंकि छात्रों ने अवधारणा निर्माण के बारे में समझा, प्रयोग में भाग लिया और खुद को योग्यता आधारित ज्ञान से समृद्ध किया जो जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है। प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो, जो स्वयं भौतिकी में रुचि रखती हैं, ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और छात्रों को अपने वैज्ञानिक स्वभाव को जागृत करने और सीखने को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की प्रिंसिपल और निदेशक अंजू मेहता भी इस बातचीत में शामिल हुईं।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने प्रसिद्ध कंपनियों में छात्रों की रिकार्ड प्लेसमेंट का जश्न मनाया

कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र विकास, व्यापक प्रशिक्षण व सफल कैरियर प्लेसमेंट के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध -  प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में डीएवी कॉलेज जालंधर ने एक बार फिर 2022-23 प्लेसमेंट सीज़न में अपने छात्रों को शीर्ष पायदान के कैरियर अवसर प्रदान करने में रिकार्ड कायम किया है। आईटी फर्मों और बैंकिंग संस्थानों सहित 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रभावशाली और आकर्षक नौकरी के लिए छात्र चुने गए। हाल की उपलब्धियों में चार असाधारण छात्रों ने असाधारण कौशल और समर्पण से 4 एलपीए से 8.25 एलपीए तक के वेतन पैकेज के साथ आकाश बायजस, एडूफा, प्रिस्टिन केयर और एजाइल कैपिटल जैसे प्रसिद्ध संगठनों में प्रतिष्ठित स्थान दिलाया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को सफल करियर के लिए तैयार करने में संकाय, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज के छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यापक प्रशिक्षण और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए समर्पित है जो छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। डीन, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के रूप में डॉ. निश्चय बहल का सफल कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ. मानव अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने छात्रों और भर्तीकर्ताओं के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की रणनीतिक पहल, उद्योग सहयोग और कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने अकादमिक और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच अंतर को प्रभावी ढंग से पाट दिया है। डॉ. राजेश कुमार और डॉ. मानव अग्रवाल ने सफल छात्रों की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और कॉलेज द्वारा प्रदान किए गए समर्थन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता, समग्र विकास और सफल कैरियर प्लेसमेंट के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता दोहराई। कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने वाली कंपनियों में से एम्पॉवर यूथ ने 4 छात्रों, एक्सेंचर ने 2 छात्रों, वोडाफोन प्रोसेस ने 5 छात्रों, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 3 छात्रों, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 16 छात्रों, एक्सिस बैंक ने 14 छात्रों, एसबीआई कार्ड्स ने 48 छात्रों, शिक्षा क्षेत्र में एक उभरती हुई संस्था पीएसीइ ने 7 छात्रों, कैपिटल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने 3 छात्रों का चयन किया। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने 7 छात्रों, पीरामल फाइनेंस सेल्स एंड सर्विसेज और पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड ने 1 छात्र, एजाइल कैपिटल सर्विसेज ने 1 छात्र, एनएचएस अस्पताल ने 6 छात्रों का चयन किया। परनीत कौर ने 8.25 एलपीए का प्रभावशाली पैकेज, युक्ति अरोड़ा का पैकेज 6 से 9 एलपीए, नंदिता और संजना दोनों को 4.50 एलपीए, अलीशा मारवाहा, काजल और नेहा धीर सहित उम्मीदवारों के एक समूह को 2.44 एलपीए, वंशिका का 4.08 एलपीए, आशुतोष सिंह का 3.60 एलपीए, अनिकेत का 3 एलपीए, अर्शदीप सिंह और रॉकसन एस जैकब को 2.50 एलपीए, आरती कुमारी, दीक्षा हांडा, परवीन और सोनू कुमार को 2.15 एलपीए से 2.30 एलपीए, अक्षिता, जानवी वर्मा और पलक के 2 एलपीए से 3 एलपीए के बीच के पैकेज, सपना मदान का 2.04 एलपीए का पैकेज कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में शिक्षा का महान उद्देश्य ज्ञान नहीं बल्कि कार्रवाई है-हर्बर्ट स्पेंसर

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल ने 21 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक मूल्यांकन और मूल्यांकन प्रथाओं को मजबूत करने पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का आयोजन किया। दीपा डोगरा, मुख्य शैक्षणिक अधिकारी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फॉर गर्ल्स, जालंधर और रविंदर कौर, प्रिंसिपल, सत्य भारती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना संसाधन व्यक्ति थीं। कार्यशाला में अन्य जिलों से भी शिक्षक शामिल हुए।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को मूल्यांकन की नवीनतम संरचना के अभिन्न तत्वों को समझाना और नियमित मूल्यांकन के माध्यम से सभी छात्रों में सीखने और विकास को अनुकूलित करना था। शिक्षकों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया क्योंकि उन्हें आवधिक परीक्षणों का खाका बनाने और प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए कहा गया था। इसके अलावा, छात्रों के बीच आलोचनात्मक सोच विकसित करने के लिए ब्लूम की वर्गीकरण का उपयोग करके प्रभावी और कुशल पाठ योजना बनाने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की गई।

सीबीएसई द्वारा अपनाई जाने वाली ग्रेडिंग प्रणाली पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षण सत्र से शिक्षकों को शुरुआती, प्रगतिशील और कुशल शिक्षार्थियों के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन को मापने की कला सीखने में मदद मिली। कुल मिलाकर, यह एक इंटरैक्टिव और सीखने की कार्यशाला थी,जहां शिक्षकों को मूल्यांकन को तनाव मुक्त बनाने के लिए नई तकनीकों और रणनीतियों के बारे में जागरूक किया गया। अंत में, स्कूल प्रबंधन ने ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सत्र आयोजित करने के लिए संसाधन व्यक्तियों की सराहना की।

सेंट सोल्जर के छात्रों ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का दिया संदेश

स्कूल में मनाया वनय महोत्सव, लगाए पेड़

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में 'सेव ट्रीज सेव लाईफÓ नारे के साथ वन महोत्सव मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को जीवन में पेड़ों के महत्व संबंधी जागरूक करना था। कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सेहत विभाग की ओर से डा. लखबीर सिंह ओर विशेष मेहमान के तौर पर गांव शेरगढ़ से ब्लॉक समिति मेंबर बलविंदर सिंह, रमन शर्मा (एक्स सर्विसमैन), रिटा. अध्यापक अश्वनी शर्मा, अशोक शर्मा, वैद वरिंदर दत्त ओर अजय शारदा पहुंचे, जिनका स्वागत स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ओर स्टाफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर  डीएचओ डा. लखविंदर सिंह छात्रों को साथ जीवन के हर पहलू पर बात की।

उन्होंने ने अपने संस्कारों ओर संस्कृति से जुडऩे पर जोर देते हुए पौधे लगाने, संतुलित आहार लेने, जंक फूड से परहेज, मां के हाथ का खाना ओर नशे से दूर रहने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर अजय शारदा ने छात्रों को बताया कि एक पेड़ पर 21000 जीव-जंतु ओर प्राणी आश्रित हैैं। पेड़-पौधों के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं हो सकता। केवल पेड़ लगाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि उनकी संभाल भी हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर छात्रों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए स्कूल डायरेक्टर श्रीमती सूद ने कहा कि मनुष्य ने बहुत प्रगति की है पर इस प्रगति के दौरान पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया गया है। ना हवा साफ रही ओर ना ही पानी। प्रदूषण, पेड़ों की कटाई, प्लास्टिक के प्रयोग, पानी के दुर-प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग ओर बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डा. लखवीर सिंह ने समूह स्टाफ ओर छात्रों के साथ स्कूल कैंपस में पेड़ लगाए गए ओर छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रण करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका रजनी सूद, सर्वजीत कौर, मनप्रीत कौर, रीना ओर हरकमल ने सहयोग दिया।

के.एम.वी. की मुस्कानप्रीत ने हासिल किया पहला स्थान

शानदार रहा एम.वॉक रिटेल मैनेजमेंट सेमेस्टर दूसरा का परीक्षा परिणाम

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता रहता है जिसके फलस्वरूप छात्राएं शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रंखला में विद्यालय के  दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे एम.वॉक रिटेल मैनेजमेंट सेमेस्टर दूसरा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में 8.81 सी.जी.पी.ए. के साथ मुस्कानप्रीत कौर पहले स्थान पर रही. नवजीत कौर ने 8.73 सी.जी.पी.ए. के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मनप्रीत कौर 8.69 सी.जी.पी.ए. के साथ तीसरे स्थान पर रही. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी  और साथ ही रिटेल मैनेजमेंट  विभाग के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar