(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

के.एम.वी. में स्टार्टअप एंड मिनिमम वायबल प्रोडक्ट विषय पर मेंटरिंग सेशन आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के साथ  लीन स्टार्टअप एंड मिनिमम वायबल प्रोडक्ट विषय पर एक मेंटरिंग सत्र का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सुखजीत चीमा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पुखराज ऑर्गेनिक प्राइवेट इंडिया लिमिटेड स्रोत वक्ता उपस्थित हुए. छात्राओं से संबोधित होते हुए उन्होंने स्टार्ट-अप के लिए ज़रुरी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे जल्दी से लॉन्च कर  सकने और उपयोगकर्ता इंटरैक्शन से सीखना की जरूरत पर भी जोर दिया. इसके अलावा न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद के स्टार्टअप और उत्पादन की जटिल संरचनाओं और महत्व को भी छात्राओं को समझाने के साथ-साथ लीन स्टार्टअप मेथडोलोजी के सिद्धांतों और एमवीपी बनाने की अवधारणा के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ ही चीमा ने लीन स्टार्टअप के प्रमुख सिद्धांतों जैसे उद्यमिता प्रबंधन, निर्माण-माप-सीखना, मान्य शिक्षण, अभिनव लेखांकन और एक स्थायी कारोबार के निर्माण के बारे में भी बताया. 60 से भी अधिक प्रतिभागियों वाले इस मेंटरिंग सेशन में प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का जवाब भी स्त्रोत वक्ता से बेहद सरल ढंग से प्राप्त किया.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा दिवेदी में विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए श्री सुखजीत चीमा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाने वाली शिक्षा से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाते हैं जिसके फलस्वरूप विद्यालय की कई छात्राओं ने अपने पसंदीदा क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू कर परिवारिक आर्थिक कुशलता में अपना योगदान डाला है. तथा इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभागाध्यक्षा श्रीमती शिखा वशिष्ठ तथा समूह अध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में वैल्यू ऐडड कोर्सस 21 अगस्त से शुरू

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज 21 अगस्त से शुरू होने वाले वैल्यू ऐडड कोर्सस शुरू होने जा रहे है। ये नवोन्मेषी पाठ्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक सीखने, शैक्षणिक सिद्धांतों और उद्योग की मांगों के बीच एक पुल बनाने के लिए तैयार किए गए हैं। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और डॉ. मानव अग्रवाल के कुशल निर्देशन में वैल्यू ऐडड कोर्सस में उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों की एक प्रभावशाली श्रृंखला तैयार की है। ये कार्यक्रम आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन पाठ्यक्रम में वाणिज्य विभाग सीए चिराग जैन द्वारा संचालित एक पाठ्यक्रम "कम्प्यूटरीकृत अकाउंटिंग", कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा "व्यावसायिक वेबसाइट विकास", "डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स", "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग" पाठ्यक्रम छात्रों को डिजिटल परिदृश्य को आकार देने वाले बुद्धिमान सिस्टम और एल्गोरिदम का निर्माण करने के लिए बनाया गया है। अंग्रेजी विभाग द्वारा "स्पोकन इंग्लिश", खाद्य विज्ञान विभाग "आधुनिक बेकरी प्रौद्योगिकी", पत्रकारिता विभाग "न्यूज रीडिंग, एंकरिंग और वॉयस आर्ट", गणित विभाग "मात्रात्मक योग्यता और तर्क", संस्कृत विभाग "योग और यौगिक आहार", जूलॉजी विभाग का "मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी" पाठ्यक्रम छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल निदान के क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में कॉलेज शिक्षाविदों की सैद्धांतिक अंतर्दृष्टि और उद्योग विशेषज्ञों के व्यावहारिक ज्ञान का मिश्रण है, जिससे सर्वांगीण सीखने की कला का विकास होगा। डीएवी कॉलेज शिक्षा के प्रति इस नवोन्वेषी दृष्टिकोण की अगुवाई कर रहा है, यह गतिशील भविष्य के लिए प्रासंगिक कौशल, ज्ञान और आत्मविश्वास के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के प्रति अपने समर्पण को दोहराता है। इन गेम-चेंजिंग पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन शुरू है, इच्छुक छात्र इस अद्वितीय अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

डिप्स आईएमटी में सुखमनी साहिब पाठ के साथ नए सेशन की हुई शुरूआत

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स आईएमटी में नए सेशन 2023-2024 की शुरूआत हो गई है। इस मौके कॉलेज में सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन कर कॉलेज और विद्यार्थियों की दिन रात चौगुनी उन्नति की कामना की। पाठ में मुख्य तौर पर चेयरपर्सन जसविंदर कौर और डायरेक्टर केके हांडू शामिल हुए। इस मौके पर रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया गया। इसके बाद सभी ने मिलकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की। छात्रों द्वारा गुरू का गुणगान करते हुए शब्द कीर्तन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को गुरू साहिबान की वाणी से अवगत करवाते हुए कड़ी मेहनत करने और हमेशा सच का साथ देते हुए सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सच के रास्ते पर उन्हें कभी भी जिदंगी में हार का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज के टाइम टेबल, नियमों के बारे में जानकारी दी। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियो को प्रेरित करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर डिप्स चेन का नाम हमेशा रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कॉलेज की पिछले वर्षों की उपलब्धियों और शानदार परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खुद को अपने टेलेंट में निपुण होने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वह भविष्य में अपने करियर आसानी से आगे बढ़ सके।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में तीज का जश्न मनाया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के कल्चरल एनलाइटमेंट सेल द्वारा पंजाबी विभाग के सहयोग से 'तीज' का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस दिन की मुख्य अतिथि प्रबंधक समिति की सदस्य चंदर मोहिनी मारकंडा थीं। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत 'जागो दीया' जलाकर की गई। छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने पूरे आनंद में भाग लिया। विद्यार्थियों ने लोक नृत्य और लोक गीतों के माध्यम से अपनी आंतरिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हँसी, नृत्य और उत्सव की गूँज परिसर में गूंजने लगी तथा तीज उत्सव ने सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक संबंधों के सार को समाहित कर दिया। एकता और आनंद के धागों से बुनी ये परंपराएं हमारी विरासत की समृद्धि और हमारी सामूहिक भावना की ताकत की याद दिलाती हैं। इस अवसर पर नेल आर्ट, मेहंदी और चूड़ी के स्टॉल लगाए गए। इस त्योहार की प्राचीन विरासत को जीवंत करने के लिए कॉलेज परिसर में एक झूला लगाया गया था, जो हर साल मानसून में नवविवाहित महिलाओं द्वारा अपने माता-पिता के घर जाकर पंजाबी संस्कृति और उसके माहौल की सुखद याद के रूप में लगाया जाता है। इस अवसर पर, 91.9 एफएम रेडियो सिटी के आरजे एसीपी सैंडी ने परिसर का दौरा किया। उन्होंने विद्यार्थियों से 'तीज' की प्रासंगिकता के बारे में प्रश्न पूछे। उल्लेखनीय है कि यह त्योहार देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने पीढ़ियों तक वार्षिक उत्सव की विरासत को कायम रखने में विभाग के प्रयासों की सराहना की।

संस्कृति केएमवी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय विषय-एकीकृत प्रदर्शनी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय विषय-एकीकृत प्रदर्शनी, “वेलोसिटी फेस्ट’ का शुभारंभ आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान माननीय चंद्र मोहन ने एवं स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने किया। इसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के 250 से अधिक छात्रों ने  140 से अधिक मॉडलों की एक विविध श्रृंखला प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम न केवल हमारे महान देश की स्वतंत्रता के 76 साल पूरे होने पर एक श्रद्धांजलि के रूप में है, बल्कि इसके द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय चंद्रयान 3 अंतरिक्ष मिशन की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इसमें विभिन्न विषयों के एकीकरण  के माध्यम से प्रदर्शनी में विज्ञान के चमत्कारों को उजागर कर ज्ञान के सामंजस्यपूर्ण एवं अभूतपूर्व आयामों का खुलासा किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा एवं ज्ञान का प्रदर्शन कर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित के रहस्यों को  कुछ मॉडल “वेलोसिटी फेस्ट – प्लेनेटेरियम, जुरासिक पार्क वैक्यूम क्लीनर, मास कैलकुलेटिंग स्कूल बैग, लूनर मिशन, प्रोबेबिलिटी, स्पोर्ट्स और मिथक, सिंधु घाटी सभ्यता के माध्यम से उजागर किया। माननीय अध्यक्ष चंद्रमोहन ने अपने सराहनीय संबोधन में वेलोसिटी फेस्ट के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा के दिशा निर्देशन में दिन -रात नए मानकों को स्थापित कर भविष्य के लिए नई युवा शक्ति के निर्माण में अमूल्य भूमिका निभा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने संबोधन में माननीय अध्यक्ष चंद्रमोहन की गरिमामय उपस्थिति, गहन अवलोकन और व्यक्तिगत टीम के साथ बातचीत के लिए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी स्कूल ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा ।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की इरा जैन बी-डिजाइन मल्टीमीडिया की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी में प्रथम

जालंधर (मोहित) - एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने बी डिजाइन मल्टीमीडिया आठवें समैस्टर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। इरा जैन ने 4004/4300 अंक प्राप्त करके प्रथम, युक्ता जलोटा ने  3938 अंक प्राप्त करके तृतीय, सुखमण सिंह राय ने 3901 अंक प्राप्त करके पांचवा, रक्षिता ने 3880 अंक प्राप्त करके सातवां, गुरलीन कौर ने 3825 अंक प्राप्त करके बारहवां, दीक्षा ने 3824 अंक प्राप्त करके तेरहवां, अतुल मल्होत्रा ने 3819 अंक प्राप्त करके सोलहवां एवं सचिन शर्मा ने 3807अंक प्राप्त कर सताहरवां स्थान हासिल किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी तरह जिंदगी के हर मुकाम में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और अपने सपनों को साकार करने में तन्मयता से आगे बढ़े, उनकी इस उपलब्धि पर उनका  मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मल्टीमीडिया के  प्राध्यापक स वरिन्द्र सिंह सग्गू एवं अंकित गोयल के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उन्हें कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का पथ प्रशस्त करते रहे।

एपीजे स्कूल की मान्या रल्हन ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन

जालंधर (मोहित) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की मान्या रल्हन ने मोहाली में 29 जुलाई से 1 अगस्त 2023 को हुए पंजाब स्टेट सीनियर एंड जूनियर टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पंजाब राज्य सीनियर और जूनियर रैंक में गर्ल्स डबल्स  एकल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और वूमेंस डबल में भी में सिल्वर मेडल  जीता। मान्या रल्हन 4 से 7 अगस्त 2023 तक बरनाला में आयोजित जूनियर पंजाब स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में पंजाब चैंपियन बनीं। गर्ल्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। इसी चैंपियनशिप में गर्ल्स सिंगल्स में सिल्वर मेडल भी जीता। मान्या ने 10 अगस्त से 13 अगस्त को जालंधर में आयोजित अंडर 19 नॉर्थ जोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गर्ल्स डबल एंड मिक्स डबल्स में रजत पदक जीता। अंडर-19 में गर्ल्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक और सीनियर मिक्स्ड डबल्स में कांस्य से पदक जीता। इसी चैंपियनशिप में उसने सीनियर टीम चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और जूनियर टीम चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया।

विद्यालय के प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा, खेल विभाग से संजीव कुमार और भूपेंद्र ने मान्य को तथा उसके अभिभावकों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।

सेंट सोल्जर स्कूल में छात्र-छात्राओं को ईंधन बचत के प्रति जागरूक किया गया

बेहतर भविष्य के लिए 'गो ग्रीन विद बायो फ्यूल' का नारा

जालंधर (तरुण) - सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में बायो फ्यूल दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को ईंधन के सीमित स्रोतों और उसके विकल्पों के बारे में जानकारी देना था। छात्रों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने 'गो ग्रीन विद बायोफ्यूल' का नारा देकर जैव ईंधन के उपयोग का संदेश दिया। प्रतियोगिता में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अच्छे प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल रूपिंदरजीत सिंह ने कहा कि ईंधन वह पदार्थ है जो ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके ऊर्जा पैदा करता है। ईंधन संस्कृत शब्द 'इन्ध' से बना है, जिसका अर्थ है 'ईंधन'। यह ठोस, तरल, गैस, परमाणु आदि विभिन्न प्रकार का होता है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि हमारे पास प्राकृतिक ईंधन संसाधन बहुत सीमित हैं। इसलिए हमें कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करते हुए जैव ईंधन का उपयोग करना चाहिए। इससे न केवल ईंधन की बचत होगी बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ईंधन बचाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

डीएवी कॉलेज, जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार को उनके सराहनीय कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी कॉलेज, जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार को जिला प्रशासन द्वारा मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष जयकिशन सिंह रोड़ी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद  सुशील कुमार रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, एडीजीपी एएस रॉय, डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल भी मौजूद रहे। डॉ. राजेश कुमार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी निस्वार्थ और समर्पित सेवा, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील, समाज के विकास की दिशा में उनके सराहनीय प्रयासों और सामाजिक सरोकारों के लिए दृढ़ता से काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं को मान्यता देकर यह सम्मान प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने पदमश्री डॉ. पुनम सूरी, प्रधान डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली और शिव रमन गौड़, निदेशक उच्च शिक्षा, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली की भी सराहना की और उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर ने हमेशा छात्रों के समग्र और सर्वांगीण विकास के लिए काम किया है। कॉलेज समकालीन भारत के युवाओं को वैदिक परंपराओं के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि यह सब उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि कॉलेज के संपूर्ण शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ का है।

के.एम.वी. की छात्राओं ने हासिल की शानदार प्लेसमेंट्स

जालंधर (अजय) - भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, हमेशा छात्राओं में कौशल को समृद्ध  करने के लिए सदा ही प्रयासरत हैं। संस्था उन्हें न केवल आगे बढ़ने के लिए भीड़ से अलग खड़ा करती है, बल्कि सही कैरियर के चुनाव में भी पथ प्रदर्शक के रूप में छात्राओं के लिए काम करती है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि के अंतर्गत विद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ रिटेल मैनेजमेंट की एम. वॉक रिटेल मैनेजमेंट तथा बी. वॉक रिटेल मैनेजमेंट की छात्राओं ने शानदार प्लेसमेंट हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

छात्राओं ने शॉपर्स स्टॉप, वेरो मोडा, जैक एंड जोन्स, ओनली, कैपसंस, पैंटालून, लाइफस्टाइल, मैक्स जैसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ-साथ रिटेलर्स एसोसिएशन के स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और सहकारी बैंक के साथ प्रत्येक को 10,000 रुपए के सटाइफंड पर आधारित इंटर्नशिप सफलतापूर्वक संपन्न की। इस दौरान छात्राओं को रिटेलिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग की अवधारणाओं, पाइलिंग, बोर्ड फिलिंग, अकाउंट्स हैंडलिंग, कस्टमर डीलिंग, नवीनतम बैंकिंग प्रथाओं, अकाउंट्स हैंडलिंग और कई अन्य व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराया गया. इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं के  शानदार कार्य किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण, कई छात्राओं को रिटेल ऑर्गेनाइज़ेशंस से नौकरी के  प्रस्ताव भी मिले।

रिटेल मैनेजमेंट की एक छात्रा जगवीर कौर को ट्रेजरी इंटरनल रेवेन्यू सर्विस विभाग (आई.आर.एस.) कनाडा में 25  रुपए लाख प्रति वर्ष के शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। छात्रा मुस्कानप्रीत कौर, एम. (रिटेल मैनेजमेंट) असिस्टेंट मैनेजर और छात्रा अमनदीप कौर बी.वॉक (रिटेल मैनेजमेंट) को ब्लेस्ड एंड ड्रेस्ड, पी.पी.आर. मॉल, जालंधर में 4-5 लाख  रुपए प्रति वर्ष के शानदार पैकेज पर नौकरी मिली है. इसके अलावा बी. वॉक (रिटेल मैनेजमेंट) की अन्य छात्राओं नैना शर्मा, गगनदीप कौर और किरणप्रीत कौर को भी आकर्षक वेतन पैकेज के साथ क्रमशः केपसंस और वेरो मोडा, जालंधर में नौकरी मिली है।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को हमेशा सर्वोत्तम पेशेवर तरीके से मार्गदर्शन करने के लिए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. रश्मी शर्मा, इंचार्ज तथा चेतना के साथ-साथ रिटेल मैनेजमेंट विभाग के संकाय के प्रयासों की सराहना  करते हुए छात्राओं को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर मुबारकबाद दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar