(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

डिप्स के छात्र शरणजीत ने बीएड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां के छात्रों ने जीएनडीयू द्वारा घोषित बीएड सेमेस्टर 2 में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करके डिप्स श्रृंखला का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि शरणजीत ने 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, परमीत कौर ने 74.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अंकिता ने 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए अन्य छात्रों को आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर डिप्स और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और कड़ी मेहनत करने की कामना की, ताकि वे देश की एक बड़ी संपत्ति बन सकें। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने उनसे कहा कि वे अपने सीखने और सिखाने के कौशल में सुधार करें ताकि वे अगली पीढ़ी को नई और उन्नत तकनीकों के साथ पढ़ा सकें।

एच.एम.वी. ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में प्राप्त की ट्राफी

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परेड में अपने देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्ति को समर्पित डांस के माध्यम से अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। एच.एम.वी. की छात्राओं की इस प्रस्तुति का सभी ने आनन्द लिया। छात्राएं एवं अध्यापक इंचार्ज रीतिका ने ट्राफी एवं  प्रमाणपत्र प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस आयोजन में सम्मिलित अध्यापक एवं छात्राओं की सराहना की। इस अवसर पर पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय सदस्यों लोक सभा एमपी सुशील कुमार रिंकू, एमएलए रमन अरोड़ा, डिवीजनल कमिश्नर गुरप्रीत सिंह सपरा, एडीजीपी अमरदीप राय, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, कमिश्नर ऑफ पुलिस कुलदीप सिंह चाहल, पंजाब स्टेट कन्टेनर एवं वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन चेयरपर्सन राजविन्दर कौर थियारा एवं अन्य ने उपस्थित रह समागम की सोभा बढ़ाई।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एलआईसी (LIC) के सौजन्य से किया गया पौधारोपण

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सदा ही पर्यावरण के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है इसी भूमिका का निर्वहण करते हुए एपीजे कॉलेज में एलआईसी के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के पौधों का आरोपण किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर एलआईसी जालंधर ऑफिस के शाखा प्रबंधक कश्मीरी लाल, एएओ(AAO) जसवीर कौर एवं वीणा रानी तथा एचजीए (HGA) इकबाल राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि एलआईसी के पदाधिकारी पर्यावरण के संरक्षण के लिए एपीजे कॉलेज में पौधारोपण करवा कर बहुत ही कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उन पौधों की निरंतर देखभाल करना और भी महत्त्वपूर्ण है, डॉ ढींगरा ने कहा कि हम कॉलेज में निरंतर विद्यार्थियों को पर्यावरण के रखरखाव में अपना योगदान देने के लिए विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करते ही रहते हैं ताकि युवा पीढ़ी पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व को समझ सके और इसमें अपनी सार्थक भूमिका निभा सके।

दोआबा कालेज में जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंटज् विषय पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के स्नातकोत्तर जर्नालिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से  जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंटज् विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मोहमद इम्तयाका- प्रोग्राम एगजीक्यूटिव, ऑल इंडिया रेडियो, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डा.नरिंदर कुमार व प्रो. मनजीत कौर बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू- विभागध्यक्षा, प्रो. प्रिया चोपड़ा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि प्रकृति से सामंजस्य बना के रखना हमेशा भारतीय संस्कृति में विद्यमान रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 की भारत के प्रधानगी दौर में प्रत्येक भारतीय को यह चाहिए कि वह इन मूल भावों को अपने भीतर संचारित कर देश को विश्व गुरू बनाने में अपना सहयोग दे। प्रो. गुरसिमरन सिंह ने जी-20 तथा सस्टेनेबल डिवैल्पमेंट के अंतर्गत आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस तथा उसमें टैक्नॉलजी के रोल पर विस्तृत जानकारी दी। डा. नरिंदर कुमार ने वातावरण में आ रहे बदलावों एवं गलोबल वारमिंग पर चर्चा की। प्रो. मनजीत कौर ने नई एजूकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया कि जिसके अंतर्गत उन्होंने केन्द्र सरकार की ट्रांसफोरमेटिव विकान के बारे में चर्चा की। मोहमद इम्तयाका ने उपस्थिति को जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंट के विभिन्न बिंदुयों पर चर्चा करते हुए कहा कि गलोबल बॉयोडाईवर्सिटी फ्रेमवर्क, डिकाास्टर रिस्क रिडक्शन, बॉयोलोजिकल डाईवर्सिटी आदि पर जानकारी दी। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू व प्रो. प्रिया चोपड़ा ने वक्ताओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. प्रिया चोपड़ा ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।

के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर्स दिवस

के.एम.वी. की छात्राएं सफल उद्यमियों के रूप में अपनी पहचान बना विद्यालय को कर रही हैं गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर्स डे दिवस मनाया। इस अवसर पर बी. वॉक न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज़ एंड हेल्थ के उभर रहे उद्यमियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। इनमें चॉकलेट, डाइट नमकीन, पंजीरी, नारियल के लड्डू और बाजरे से बने बिस्कुट खास आकर्षण का केंद्र रहे।  हम साइंस विभाग के द्वारा लगाए गए इस फूड स्टॉल की सफलता छात्राओ की भारी भीड़ और सभी उत्पादों की 100% बिक्री से चिह्नित हुई। इसके अलावा, छात्राओं को अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपना उद्यम शुरू करने के लिए व्यावहारिक कौशल सीखने का भी अवसर मिला। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है क्योंकि ऐसी सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना केएमवी के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि के मूल आधार है। विभागों की निरंतर प्रेरणा, मार्गदर्शन और समर्थन से, कई छात्राओं ने अपने स्वयं के उद्यम शुरू किए हैं, चाहे वह फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लिनिक,  यूट्रिटिव फूड मैनुफैक्चरिंग, बेकरी हाउस, ई-रिटेलिंग, फ्रीलांस फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग आदि हो। प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. में  इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप पहल से उद्यमिता की प्रमुख क्षमता में सुधार होगा और छात्राओं और शिक्षकों के बीच अधिक नवीन व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा। मैडम प्रिंसिपल ने इस शानदार पहल के लिए होम साइंस विभाग के प्रयासों की सराहना की और साथ ही छात्राओं को उनके भविष्य के उद्यमशीलता उद्यमों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड जालंधर में अंतर-कक्षा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता करवाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में छात्रों के लिए अंतर-कक्षा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता करवाई गईl  जिसमें कक्षा I से IV तक के छात्रों भाग लियाl छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ अपने मार्शल आर्ट कौशल का प्रदर्शन किया।

इस  प्रतियोगिता में  (कक्षा 1 एवं 2) लड़कियों में  प्रथम स्थान शिवन्या दुबे, दूसरा स्थान किरणजीत कौर, तीसरा स्थान समृद्धि शर्मा व लड़कों में प्रथम स्थान प्रणवजोत सिंह, दूसरा स्थान हयान जेरथ, तीसरा स्थान मध्यम कौशल जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कीl (कक्षा 3 एवं 4) लड़कियों में प्रथम स्थान धन्वी शर्मा, दूसरा स्थान हरगुरसिमरनजीत कौर, तीसरा स्थान हृदय़ा व लड़के में पहला स्थान ओनीश कपूर, दूसरा स्थान हरकुंवर सिंह धूपर, तीसरा स्थान धृतिल गुप्ता विजेता बने l

सीटी यूनिवर्सिटी नियोफाइट 2023 इंडक्शन प्रोग्राम के साथ नए छात्रों का किया स्वागत

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने  'नियोफाइट 2023' इंडक्शन प्रोग्राम की मेजबानी की। कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों को कॉलेज और संकाय से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस कार्यक्रम में कैंपस के विद्यार्थियों का उत्साह और उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए शमा रोशन किया गया। इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह, प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह, डीन एकेडमिक डाॅ. अवधेश कुमार, उपनिदेशक छात्र कल्याण विभाग दविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

प्रो चांसलर डाॅ. मनबीर सिंह और प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी का स्वागत भाषण छात्रों और शिक्षकों को उच्च लक्ष्यों के लिए प्रयास करने और आने वाले वर्ष में अपनी क्षमता को अधिकतम करने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित था। दिन की शुरुआत रजिस्ट्रार सर्बप्रीत सिंह द्वारा छात्रों को सहज शैक्षणिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों से परिचित कराने के साथ हुई। डीन एकेडमिक डाॅ. अवधेश कुमार ने अनुशासन और नैतिक आचरण पर जोर देते हुए शैक्षणिक नियमों और विनियमों की रूपरेखा बताई। प्रेरणादायक नाटक "जीना इसका नाम है" ने छात्रों को दृढ़ता और सकारात्मकता से प्रेरित किया। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में छात्रों को समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर "एंटी-रैगिंग" पर एक सशक्त नाटक ने सुरक्षित परिसर वातावरण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। सीआरसी डयरेक्टर  राजेश कपूर ने भविष्य की व्यावसायिक सफलता के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की।

एक शानदार फैशन शो के माध्यम से संस्थान की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया गया। छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डयरेक्टर दविंदर सिंह ने छात्र-केंद्रित पहलों और गतिविधियों के बारे में बताते हुए 'लाइफ एट सीटीयू' का एक दिलचस्प अवलोकन प्रस्तुत किया। तरुण शर्मा ने सीटी ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज और वैश्विक अवसरों के बारे में जानकारी दी। अंत में छात्रों ने छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डीजे का आनंद लिया। इसके बाद चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने छात्रों के भविष्य के लिए अपने विचार भी साझा किये। उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूशंस लोहारां में श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने नए सत्र की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए 18 अगस्त, 2023 को 'श्री सुखमनी साहिब पाठ' का आयोजन किया। सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक परिसर में लाया गया। आशीर्वाद लेने के लिए, गणमान्य व्यक्ति- डॉ. अनुप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), डॉ. चंदर बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज), शैली बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर -स्कूल्स एडमिन. एचआर), आराधना बौरी (एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर- फाइनेंस, कॉलेजिस एंड हेल्थ), डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर-सीएसआर), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर -स्कूल्स एंड कॉलेजिस), डॉ. गगनदीप कौर (ऑफि़शिएटिंग इंचार्ज व एचओडी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर - एक्सपेंशन्स,एफीलिएशन, प्लांनिंग, इम्पलीमेनटेशन, सीएसआर), शालू सहगल (प्रिंसिपल, आईएचएस, लोहारां), एचओडीज़, टीचिंग फैकल्टी,स्टाफ और विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सर्वशक्तिमान परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शामिल हुए। पाठ के बाद शबद-कीर्तन व अरदास हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात सभी ने रिफ्रेशमेंट ली।

आई.के.जी पी.टी.यू के विद्यार्थियों ने मशहूर फोटोग्राफर नक्श के साथ मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए "विशेषज्ञ फोटोग्राफी कार्यशाला" का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- "हम स्मार्टफोन और डिजिटल मीडिया के युग में हैं, जहां हम में से हर कोई एक फोटोग्राफर भी है। हम कुछ क्लिक के साथ क्षणों को कैमरे में कैद करके जीवन की सुंदरता को कैद करते हैं! एक शौंक के रूप में फोटोग्राफी अब हमारा पैशन बन रहा है। अप्रत्याशित मन अब हर अवसर के लिए तैयार है। इंस्टाग्राम की बदौलत मोबाइल फोटोग्राफी निस्संदेह हम सभी के लिए अहम हो गयी है! मोबाइल फोटोग्राफी अब सभी में, विशेषकर युवाओं के बीच अति लोकप्रिय हो गई है। फोटोग्राफी के इस महत्व को समझते हुए, आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय (आई.के.जी पी.टी.यू ) के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया! यह आयोजन "विश्व फोटोग्राफी दिवस" के अवसर पर किया गया! इसमें विभाग ने छात्रों के लिए कैमरा हैंडलिंग और तकनीकों के बारे में विशेष जानकारी साझा की गई! इस "विशेष" कार्यशाला में विषय एक्सपर्ट के तौर पर नामवर फोटोग्राफर नक्श शर्मा उपस्थित हुए! वे एक युवा फोटोग्राफर के साथ-साथ, नक्श फोटोग्राफी के संस्थापक उद्यमी भी हैं एवं उन्हें "कैनन" ब्रांड के साथ काम करने का भी अनुभव है! विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सुशील मित्तल के दिशा-निर्देश हैं कि यूनिवर्सिटी के हर स्टूडेंट को किताबी शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज जरूरी है, इसके लिए फील्ड एक्सपर्ट अधिक से अधिक विद्यार्थिओं से मिलवाये जाएँ!

उसी अनुसार पत्रकारिता विभाग ने यह आयोजन करवाया! कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने एक संदेश के माध्यम से विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों एवं छात्रों को इस रचनात्मक कार्यशाला के आयोजन एवं वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बधाई दी। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला उपस्थित हुए! प्रो (डॉ.) रणबीर सिंह, हेड जे.एम.सी विभाग की तरफ से मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया गया। इस कार्यशाला में बुनियादी कैमरा तकनीक, शटर स्पीड और एपर्चर कैसे सेट करें, पर फोकस  किया गया। इसके इलावा प्रकाश व्यवस्था एवं पेशेवर कैमरों को संभालने के साथ-साथ पेशेवर ग्रेड की तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन एवं पेशेवर कैमरों के उपयोग के महत्व पर भी जोर देते हुए, संसाधन व्यक्ति ने इसे छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद बताया! विषय विशेषज्ञ नक्श शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये और जीवन के हर पहलू में फोटोग्राफी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के लिए जुनून की जरूरत होती है! वर्तमान इंस्टाग्राम युग इसमें जुड़ गया है! उन्होंने कहा, "जब आपमें किसी चीज के लिए जुनून होगा, तो आप काम करने का आनंद लेंगे और अपने कौशल को निखारने के लिए नई चीजें सीखने की कोशिश करेंगे। जितना अधिक आप कैमरे का उपयोग करेंगे, उतनी अधिक तकनीकें सीखेंगे।" उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस वर्कशॉप के दौरान छात्रों को एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस की तस्वीरें खींचनी थीं! ये फोटोग्राफी उन्हें अपने मोबाइल फोन से करनी थी! सबसे अच्छी फोटो खींचने वाले छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने अतिथियों का धन्यवाद किया। मास्टर डिग्री कोर्स के छात्र हेमनप्रीत और पूजा ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर छात्रों के सहयोग के लिए विभाग के सहायक प्रोफेसर मंगला साहनी और एचके सिंह भी मौजूद थे ! 

सेंट सोल्जर के मीडिया विभाग ने मनाया विश्व फोटोग्राफी डे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीच्यूट कपूरथला रोड के मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। जिसमें छात्रों के लिए एक विषय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर फोटोजर्नलिस्ट विजय शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। विजय शर्मा ने मीडिया विभाग के छात्रों को वाइल्ड लाइफ, नेचर, धार्मिक, टूरिस्ट प्लेस, एक्सप्रेशन, खेल कूद, यातायात आदि पर फोटोग्राफी करते कैमरा पोजीशन, लाइट, शटर स्पीड, कैमरा अपर्चर आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने बताया कि एक फोटोग्राफ भावनाओं को व्यक्त करने और कई हज़ार शब्दों के बराबर काम करती है। प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा, अध्यापक जसप्रीत कौर ने छात्रों को फोटोग्राफ क्षेत्र में कैरियर के विकल्प के बारे में बताए।  इस अवसर पर मीडिया विभाग के छात्रों ने भी फोटोग्राफी के बारे में प्रश्न पूछ टिप्स लिए। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी फोटोग्राफर्स को सैलूट किया और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के चाहवान छात्रों को शुभ कामनाएँ दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar