(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

सेंट सोल्जर में तीज सेलिब्रेशन

भूमिका बनी मिस तीज और अध्यापकों में प्रीती बनी मिसिज तीज

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर में तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिनका स्वागत प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा, स्टाफ और छात्राओं द्वारा किया गया। छात्राओं और अध्यापिकाओं ने प्रोग्राम को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक पहनावें में संस्था में पहुँचे।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा फोक गीत, बोलियाँ, डांस, गिद्दा, भंगड़ा और मॉडलिंग पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यकम्र में गाँव की झलक दिखाने के लिए फुलकारियाँ, छज, चाटियां, माधानियाँ सजाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें छात्रों में भूमिका दादरा मिस तीज, पलकप्रीत कौर को मिस रकान, दिया को मिस पंजाबन, प्रियंका गिल को मिस सोहना मुखड़ा, जस्मीन विर्दी को मिस वखरी टौर, और अध्यापकों में प्रीती को मिसिज तीज, नीतू शर्मा को मिसिज रकान, वंदना कपूर को मिसिज पंजाबन, मनदीप कौर को सोहना मुखड़ा, पूजा चुम्बर को वखरी टौर चुना गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को सन्मानित करते हुए तीज के पर्व की बधाई देते हुए सभी को शुभ कामनाऐं दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्रा यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का  एम.कॉम सेमेस्टर द्वितीय मई 2023  का जीएनडीयू का परिणाम घोषित किया गया। कुमारी खुशी मल्होत्रा ने 1100 में से  908 अंक (82.54%) हासिल कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रा को उसकी शैक्षणिक उपलब्धि और संस्थान को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।

के.एम.वी. की प्रभसिमरन कौर बी.ए. सेमेस्टर दूसरा में रही अव्वल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने हमेशा अपनी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है, जिसके  फलस्वरूप छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर संस्था को गौरवान्वित किया है। इसी श्रृंखला में विद्यालय की बी.ए. दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस स्टेटस के तहत आयोजित इन परीक्षाओं में  प्रभसिमरन कौर ने 716/800 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। अनीशा ने 701/ 800 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अंशिका ने 684/800 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी प्रतिभाशाली  छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा संबंधित प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए योग्य मार्गदर्शन की भी सराहना की।

ऑनलाईन महिला संक्रीर्तन ग्रुप ने मनाई तीसरी वर्षगाँठ

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय जीजीएस एविन्यू एवं सूर्य इन्कलेव क्षेत्र की सुपर सीनीयर सिटिकानस महिलाओं के ऑनलाईन संक्रीर्तन ग्रुप ने कोरोना की शुरुआत से ही विश्व भलाई के लिए परम पिता परमात्मा से निरंतर प्रार्थना एवं संक्रीर्तन कर इस साल तीसरी वर्षगाँठ मना रही है। गौरतलब है कि यह सुपर सीनीयर सिटिकान ऑनलाईन संक्रीर्तन गु्रप की तकरीबन 70 महिलाएँ हर रोका शाम को चार से छ: बजे तक जूम प्लेटफार्म का इस्तेमान करते हुए इस जगत भलाई के कार्यों को तीन वर्षों से कर रहीं हैं। जिसमें भजन संध्या तथा कथा प्रवचन का आनंद लिया जाता है इस संक्रीर्तन ग्रुप में देश व विदेश से भी महिलाएँ शामिल हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। कमला शर्मा व चाँद अरोड़ा इस ऑनलाईन संक्रीर्तन ग्रुप की अध्यक्षा हैं और उन्हें कुसुम भंडारी, ज्योति, कैला, प्रेम आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। तीसरी वर्षगाँठ में दोआबा कॉलेज के प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन ऑनलाई महिला संक्रीर्तन ग्रुप की महिलाओं ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में यहां नई टैक्नॉलजी को अपनाने से लोग जिझकते हैं वहीं दूसरी और इन सुपर सिटिकानस एवं अन्य महिलाओं ने काूम प्लेटफार्म को अपनाते हुए डिजिटल टैक्नीक द्वारा अपनी दिनचर्या से समय निकालते हुए रोजाना संक्रीर्तन कर विश्व कल्याण के लिए एक सार्थक कदम उठाया है जोकि बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर एम.एल ऐरी और सतीश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में वी द पीपल थीम पर आयोजित किया गया क्लास शो

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स अर्बन एस्टेट फेज -1 में छात्रों द्वारा वी द पीपल थीम पर क्लास शो का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शिक्षित करना ही नहीं बल्कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा तथा आत्मविश्वास को भी उभारना है। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर  चेयरपर्सन जसविंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, डायरेक्टर उषा परमार और स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता के साथ पेरेंट्स भी सम्मलित हुए। छात्रों ने कार्यक्रम में भाषण, संगीत, मौलिक अधिकारों पर विचार, ग्रुप सांग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संसद में पारित विषयों पर जैसमीन, ईशदीप, बीनलप्रीत, अनंहदप्रीत सिंह, महिमा, नाजया, हेमा, दक्षीता, समरप्रीत सिंह, प्रीत बैंस ने नेशनल एजुकेशन पॉलसी 2020 ( एनईपी) पर अपने तर्क-वितर्क पेश किए जिसमें अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभूति, मोनीश, अमन, प्रीत बैंस, जैसमीन, ईशदीप, अनहदप्रीत, नाजया, दिलकश, श्रेया, हर्ष ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वातावरण में हो रहे बदलाव के बारे में सबको अवगत करवाया।

 

पेरेंट्स के मनोरंजन के लिए गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें विद्यार्थियों द्वारा बनाए हुए बहुत ही सुंदर रचनात्मक क्राफ्ट उपहार में दिए गए। कार्यक्रम के अंत में अमन, बीनलप्रीत, महिमा, अरमान, दविंदर, दीपांशी, गुरूप्रीत, नवजोत, जपलीन ने डांस पेश कर समय को बांधा। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने छात्रों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम की सरहाना करते हुए भविष्य में भी डिप्स स्कूल में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और विद्यार्थियों की मेहनत के लिए धन्यवाद किया, साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए केवल किसी एक का नहीं बल्कि शिक्षकों, पेरेंट्स और विद्यार्थियों के सहयोग की जरूरत होती है। विद्यार्थी जब मेहनत करते है तो पेरेंट्स और टीचर्स ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई-समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में साइकॉलोजी विभाग की अध्यक्ष मैडम मोनिका सेखों की सेवानिवृत्ति पर विदाई-समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने मोनिका सेखों एवं उनके परिवार का सुगंधित पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मैडम सेखों पिछले 35 वर्ष से निरंतर इस कॉलेज को अपनी सेवाएं दे रहे हैं आज साइकॉलोजी विभाग जिस मुकाम पर पहुंचा है उसकी स्थापना एवं उसको विद्यार्थियों में प्रिय बनाने के लिए इन्होंने निरंतर कठिन परिश्रम करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, डॉ ढींगरा ने कहा कि आज तक जो भी जिम्मेदारी इनको दी गई उन्हें बड़ी तन्मयता एवं निष्ठा से उसको निभाया है बल्कि उसे  बेहतर ढंग से करने के लिए अपनी सृजनात्मक शक्ति का भी निरंतर प्रयोग करती रही हैं।

इस अवसर पर डॉ अंजना ने मैडम सेखों के व्यक्तित्व को समर्पित स्वरचित कविता प्रस्तुत की। म्यूजिक वोकल विभाग से डॉ विवेक वर्मा ने 'सुरों का सागर' में उनके लिए गीतों की शानदार प्रस्तुति की। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर ने  मैडम सेखों के 35 वर्ष की यात्रा को बड़े सुंदर शब्दों में पिरोते हुए कहा कि इन्होंने एपीजे कॉलेज  की विकास यात्रा को प्रत्यक्ष रूप से देखा और महसूस किया है तथा इसके विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है, जिस सौम्यता एवं धैर्य के साथ इन्होंने कॉलेज में अपना समय बिताया है वह वास्तव में सराहनीय है और हम कामना करते हैं कि उनका भावी जीवन भी सुख-समृद्धि से भरपूर रहे।

इस अवसर विशेष पर मैडम मोनिका सेखों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 35 वर्ष का समय बहुत लम्बा समय होता है और आप काॅलेज की जिंदगी के इतने अभ्यस्त हो जाते हो कि इसके बिना आप अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं करते निःसंदेह कॉलेज से मैंने बहुत कुछ सीखा है, कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ सुचरिता शर्मा एवं वर्तमान प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व शक्ति ने मेरी व्यक्तित्व का बहुत विकास किया है।सरदार केपीएस सेखों ने भी इस समय पर अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि रिटायरमेंट पीरियड भी एक बहुत ही सुखद और सुकून देने वाला समय होता है जिसमें व्यक्ति अपने शौक एवं जुनून को पूरा कर सकता है मैडम मोनिका सेखों को साइटेशन एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पंजाबी विभाग से मैडम लवप्रीत कौर ने श्रेष्ठ मंच-संचालन करते हुए तथा स्वरचित कविता प्रस्तुत करते हुए माहौल को और भी सुंदर बना दिया।

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से अधिष्ठापन समारोह का आयोजन डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर, उर्वशी मिश्रा, डीन विद्यार्थी परिषद के निर्देशन अधीन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत परंपरा का प्रतीक प्लांटर भेंट कर किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन व मंगल तिलक लगाकर डीएवी गान से किया गया। उर्वशी मिश्रा ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके श्रेष्ठ व उचित निर्देशों अधीन विद्यार्थी परिषद दिन प्रतिदिन उन्नति के शिखर को छू रहा है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद की विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं और प्रशासन के बीच की कड़ी है जो छात्राओं में प्रशासनिक एवं नेतृत्व के गुणों को विकसित करती है। नेता पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं और यह विद्यार्थी परिषद द्वारा ही संभव है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अलंकृत छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए छात्राओं को सच्चाई, विनम्रता और कृतज्ञता की भावना जैसे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को शक्ति और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने को प्रेरित किया जो उन्हें जीवन में एक सफल व्यक्ति बनाने में मदद करता है।

पदाधिकारी किसी भी संस्थान के संदेशवाहक होते हैं जो अन्य छात्रों और समाज में अच्छे गुणों को विकसित करने में मदद करेंगे। उन्होंने प्रमाण चिन्ह से अलंकृत छात्राओं को कत्र्तव्य निर्वहन को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित करते हुए परमपिता परमात्मा से जिम्मेदारियां उठाने की सक्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।  एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की सृष्टि जैन, +2 कामर्स को संस्था की हैडगर्ल से अलंकृत किया, मुस्कान +2 कामर्स , सौम्या +2 आर्टस, मुस्कान +2 नॉन मेडिकल को ज्वाइंट हैडगर्ल और हरगुण कौर, +1 कामर्स, सुकृति मिगलानी +1 आर्टस, मन्नत +1 नान मेडिकल को असिस्टैंट हैडगर्ल के अलंकरण से अलंकृत किया गया। इस मौके पर 11 सी.आर. व 13 टास्क फोर्स भी नियुक्त कर प्रमाण पत्र भेंट किए व बैज लगाकर सम्मानित किया। अलंकृत छात्राओं द्वारा संस्था की परंपराओं, संस्कृति एवं गरिमानुसार पूरी निष्ठा, लगन व देश हित के प्रति कत्र्तव्य निर्वाह की शपथ ग्रहण की गई। हैडगर्ल सृष्टि जैन ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए कहा कि हम पूरी निष्ठा से संस्था के संस्थापक महात्मा हंसराज जी के आदर्शों को आत्मसात करेंगे। डॉ. सीमा मरवाहा ने मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, उर्वशी मिश्रा, डीन विद्यार्थी परिषद, सविता महेंद्रू, सह-डीन विद्यार्थी परिषद, तकनीकी स्टाफ एवं कॉलेजिएट स्टाफ का धन्यवाद किया व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य प्रशासनिक कौशल को विकसित करना एवं उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ नेता होने के लिए धैर्य जैसे विशेष गुणों का होना अति आवश्यक है जो आपको जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं प्राची एवं कृति ने किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकगण भी मौजूद थे। समागम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर उत्कृष्ट परिणामों के साथ ऊँची उड़ान पर

जालंधर  (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर  बी.एड. सेमेस्टर-४ के  तीन विद्यार्थी-अध्यापक यूनिवर्सिटी मेरिट के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज ने जीएनडीयू बी.एड. परीक्षा (2021- 2023) के परिणाम में 100% प्रथम श्रेणी हासिल की। तैंतालीस प्रतिशत विद्यार्थी-अध्यापकों ने विशिष्टताएँ हासिल कीं। नंदिनी लूथरा ने 82.17 % कुल अंकों के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया, किरणदीप कौर ने कहा, सफलता कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसे आप बिना प्रयास किए प्राप्त कर सकें। यह एक मानसिकता है जिसे आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने के लिए अपनाना चाहिए और इसमें कड़ी मेहनत लगती है। मेरे परिवार ने हमेशा मुझे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, कड़ी मेहनत करने के लिए समर्थन और प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा प्रिंसिपल सर और हमारे कॉलेज के शिक्षकों के सहयोग और मार्गदर्शन ने मुझे हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया है। उन सभी को 'धन्यवाद' कहना ही काफ़ी नहीं है।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की कार्यकारी निदेशक (कॉलेजस) आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा की गई प्रगति की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने भावी शिक्षकों को उन स्कूलों में भी अपने कौशल को निखारने के लिए पूरे मन से काम करने के लिए प्रेरित किया, जहाँ वे निकट भविष्य में पढ़ाएँगे।

मैनेजमेंट के सदस्यों, प्राचार्य और फैकल्टी सदस्यों ने सभी विद्यार्थी-अध्यापकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सभी भावी शिक्षकों ने विजयी महसूस किया और अपने गुरुओं को धन्यवाद दिया।

के.वी.एस नेशनल प्री सुब्रतो कप पहुँचा अपने अंतिम चरण में

जालंधर (अरोड़ा) :- 52वां केवीएस नेशनल प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 (बालक वर्ग) दिल थाम लेने वाले रोमांचक दौर में पहुँच गया है। गुवाहाटी ने दिल्ली पर 3-2 की कठिन जीत प्राप्त की और रांची की आगरा के खिलाफ 4-3 की जीत कौशल और जुनून का नजारा थी। देहरादून की मुंबई पर 5-0 की प्रभावशाली जीत ने उनके प्रभुत्व को प्रदर्शित किया, जबकि एर्नाकुलम ने तिनसुकिया को 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल के करीब आने के साथ, फुटबॉल प्रेमियों के बीच प्रत्याशा बढ़ रही है।

एर्नाकुलम और गुवाहाटी के बीच होने जा रहा पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिलचस्प और रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें प्रतिष्ठित फाइनल स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले  में रांची और देहरादून की टीमें कौशल और रणनीति की लड़ाई का प्रदर्शन करेंगी, प्रत्येक टीम फाइनल की खिताबी जंग के लिए तैयार है। प्रीति सक्सेना, उपायुक्त, केवीएस आर.ओ. चंडीगढ़, जुगल किशोर, सहायक आयुक्त, केवीएस आर.ओ. चंडीगढ़, पी.सी. तिवारी, सहायक आयुक्त, आर.ओ. चंडीगढ़ केवीएस, और करमबीर सिंह, प्रिंसिपल, के.वी. नंबर 4 जालंधर कैंट, एलपीयू फुटबॉल मैदानों में खेल गतिविधियों की व्यवस्था एवं सुचारू प्रबंधन के लिए सराहना का पात्र है।

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में बैच सेरेमनी, छात्रों ने जानी संस्था के प्रति जिम्मेदारियाँ

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों को उनकी संस्था के प्रति जिम्मेदारियाँ समझाने के मंतव से सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच में शपथ ग्रहण और बैच सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर गुरु गोबिंद सिंह हाउस में कनिका, सिद्धांत को कैप्टन, मोहित, करन को वाईस कैप्टन, महाराजा रणजीत सिंह हाउस में कशिश, हिमांशु को कैप्टन, बबिता, नर्मदा को वाईस कैप्टन, छत्तरपत्ती शिवाजी हाऊस में मुस्कान, विशु को हाउस कैप्टन, अदिति, अमित को वाईस कैप्टन, महाराणा प्रताप हाउस में कार्तिक, तान्या को कैप्टन, गरिमा, दिया को वाईस कैप्टन चुना गया। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न कक्षाओं के मॉनिटर चुने गए। इसके अतिरिक्त सभी चुने गए छात्रों, स्टाफ मेंबर्ज़ द्वारा संस्था में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहने के लिए शपथ ग्रहण की। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह द्वारा छात्रों को बैचेस और सैशे से सन्मानित किया गया और उनकी संस्था के प्रति ज़िम्मेदारियों के बारे में बताया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं दीं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar