(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

शिक्षा

के.एम.वी. की छात्राओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता से अपनी सूचनात्मक का किया बखूबी प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के एनवायर्नमेंटल स्टडीज़ विभाग के द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ ज़ुलॉजी के साथ मिलकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट  प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया.  इस गतिविधि में कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को बखूबी प्रदर्शित किया और साथ ही घर में पड़े अनावश्यक सामान को उत्तम तरीके से उपयोग में लाते हुए विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर जीवन में सरलता लाने के प्रति जागरूक भी किया. इस गतिविधि में से मनमीत कौर, कमलप्रीत कौर तथा सिमरन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. विद्यालय प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस गतिविधि के सफल आयोजन पर एनवायर्नमेंटल स्टडीज़ विभाग तथा ज़ुलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्रा ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में हासिल किया प्रथम स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। बीवाॅक ब्यूटी एंड वैलनेस (Bvoc beauty and wellness) छठे समैस्टर की छात्रा इशनीत कौर ने 2262/2400 अंक प्राप्त करके गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया, सिमरन गुलाटी ने 2222 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वह इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने बीवाॅक ब्यूटी एंड वैलनेस विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के  प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करती रहे।

सेंट सोल्जर ने इंडो तिब्तियन बटालियन फाॅर्स के जवानो के साथ मनाई राखी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- बहन भाई के पवित्र रिश्ते का त्यौहार राखी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा इंडो तिब्तियन बटालियन फाॅर्स के जवानो के साथ अपना स्नेह व्यक्त करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, आई टी बी पी के कमांडेंट बूटा सुमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास स्थित ब्रांच प्रिंसिपल रीना के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने खूबसूरत राखियां बनाई और भाई बहिन के प्यार को इसमें पिरोया। चोपड़ा और छात्राओं ने फौजी जवानों की क्लायिओं पर खूबसूरत राखियां बाँधी ,माथे पर तिलक लगा उनकी लम्बी आयु की कामना की। जवानो का मुँह मीठा करवा उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी वही सभी ने इन जवानो को सलूट किया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने देशभक्ति पर लघु नाटिका पेश की। चोपड़ा ने छात्राओं द्वारा बड़ी हैंडमेड राखी जवानों को सौंपी।

के.एम.वी. में पोस्टर प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता

छात्राओं ने स्टार्टअप एंड लिंकेज विद इनोवेशन एंबेसडरस फॉर मेंटरशिप सपोर्ट विषय पर प्रस्तुत किए अपने पोस्टर्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ ज़ुलॉजी के द्वारा इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर भारत सरकार के युक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. स्टार्टअप एंड लिंकेज विद इनोवेशन एंबेसडरस फॉर मेंटरशिप सपोर्ट विषय के अंतर्गत आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. छात्राओं को इनोवेशन के विकास की प्रक्रिया एवं स्टार्टअप के साथ-साथ अपने विचारों को सफल प्रोग्राम में बदलने के बारे में समझाने एवं सफल प्रदर्शन के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करने के मकसद के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में युवा छात्राओं को उनके विचारों को अच्छे स्टार्टअप में तब्दील करने के लिए समर्थन एवं प्रोत्साहन प्रदान करने को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए बेहद प्रभावशाली पोस्टर्स की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थी बेहद सरल रूप से इनोवेशन से संबंधित ज्ञान एवं जानकारी को प्राप्त करते हुए अपने कार्य के दौरान पैदा होने वाली किसी भी समस्या के निदान के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को भी विकसित करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए इनोवेशन एंबेसडरस डॉ. नरेंद्रजीत कौर तथा डॉ. मनदीप कौर के साथ-साथ केमिस्ट्री एवं ज़ुलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिया

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा परिणाम में डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए। प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी एमएलएस सेकेंड सेमेस्टर में तनिषा ने 9.43, अंशिका ने 9.14, हरप्रीत कौर ने 8.57, अमृत ने 8.24, लक्ष्मी, समिता ने 8, चौथे सेमेस्टर में अनिकेत ने 8.71, मोनिका ने 8.52, सुरभी ने 8.38, नीरू ने 8.19, महिमा, नेहा ने 8.14, विष्णु ने 8.10, बंदना, प्रदीप कुमार, रमन ने 8.05, हीना, अरनप्रीत कौर, निशा  ने 8, बीएससी एफडी 4 सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 9.21, हरजोत विरदी ने 8.5, अनिषा ने 8.38, राजविंदर कौर ने 8.25, बीटीटीएम चैथे सेमेस्टर में मोना, विशाली ने 8.16, अंजलि ने 8.12, पलक ने 8.04, बीसीए चौथे सेमेस्टर में नताशा ने 8.13, बिपनजीत सिंह ने 8.04, बीबीए चौथे सेमेस्टर में सिमरन ने 8.07, रिंपी ने 8.04, तनु ने 8, बीएचएमसीटी सेकेंड सेमेस्टर में अजय ने 8 एमएससी एमएलएस बायोकेमिस्ट्री सेकेंड सेमेस्टर में सुनैना ने 9.14, कुलवंत ने 8.69, साहिल ने 8.45, अकीब, अमृत ने 8.41, जसदीप ने 8.28, नासिर, शिवालिका ने 8.10 एसजीपीए हासिल किए। डॉयरेक्टर डॉ. केके हांडू और प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और सम्मानित किया। डिप्स एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने परीक्षा में बढ़िया अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और इसी तरह हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जैसे हम हासिल नही कर सकते बस हमें थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए।

सीटी यूनिवर्सिटी में नजर आयी तीज की धूम

गिद्दा और फैशन वाक में पेश की पंजाब की संस्कृति की झलक

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग द्वारा 'तियां तीज दीआं' का आयोजन किया गया और तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस रोमांचक उत्सव को छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करके मनाया। रंग-बिरंगी सजावट से परिसर का नजारा देखने लायक था। अलग-अलग फूड स्टॉल, चूड़ियां और थीम बेस्ड सजावट देखने को मिली।

सीटी डिग्री कॉलेज (कॉलेजिएट) और कल्चरल डिपार्टमेंट के छात्रों ने आकर्षक गिद्ध के माध्यम से पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया। फैशन शो के जरिए विद्यार्थियों ने पंजाब के पारंपरिक पंजाब की झलक पेश की। इस अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ की प्रिंसिपल डाॅ. सिमरन गिल, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड फिजिकल एजुकेशन की सीओएस डॉ.पुनिता शर्मा जज के रूप में मौजूद रहीं।

स्टाफ में सीटी डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल हरदीप कौर ने 'मिस तीज' का खिताब जीता, जबकि स्कूल ऑफ लॉ की बीए एलएलबी की हरविंदर कौर ने छात्रों के बीच मिस तीज का खिताब जीता। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन एकेडमिक डाॅ. अवधेश गुप्ता, छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डिरेकटर दविंदर सिंह, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड फिजिकल एजुकेशन की सीओएस डाॅ पुनिता शर्मा, लिवन सैलून से निधि उपस्थित रहीं और विजेताओं को सम्मानित किया।

छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डयरेक्टर दविंदर सिंह ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने का एक अवसर है और उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. के खिलाड़ी एशियन गेमस में लेंगे हिस्सा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के खिलाड़ी 23 सितंबर से 8 अकतूबर, 2023 तक हैग्काहऊ में आयोजित होने वाली एशियन गेमों में भाग लेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कु. कावेरी (कैनोइंग), कु. शिखा चौहान (कायक), कु. ल्यूटे मयूरी (साइक्लिंग) तथा कु. राधिका (रेस्लिंग) एशियन गेमों में भाग लेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों, कोच तथा स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत ढड्ढा, रमनदीप कौर व प्रगति को बधाई दी।

एचएमवी की एमएससी (बॉटनी) की छात्राओं ने पास की नेट/जेआरएफ परीक्षा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी (बॉटनी) की छात्राओं ने कालेज का नाम रौशन किया है। अपने संस्थान की प्रथा को कायम रखते हुए 2 छात्राओं ने नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास की। यह परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से गिनी जाती है। यह परीक्षा भारत की यूनिवर्सिटियों व कालेजों में सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलो की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती हैं। नेहा देवी ने आल इंडिया रैंक 197 के साथ जेआरएफ/नेट की परीक्षा पास की तथा काजल शर्मा ने आल इंडिया रैंक 54 के साथ नैट परीक्षा पास की। परीक्षा परिणाम एनटीए द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि उन्होंने संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं की उपलिब्ध पर उन्हें बधाई दी।

डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थी जीएनडीयू परीक्षा में अव्वल

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर की एम.एससी. गणित सेमेस्टर-द्वितीय की अंजला अरोड़ा ने 80% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में तीसरे स्थान हासिल किया। इस अवसर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने उपलब्धि प्राप्त छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. तुली व विभाग के संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. तुली ने इस उपलब्धि और संस्थान का नाम रोशन करने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। अंजला ने प्राचार्य और शिक्षकों के बहुमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन के लिए उनके प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। कॉलेज विभिन्न योग्यता छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने नेशनल प्रिंटमेकिंग वर्कशॉप में प्रतिभागिता की

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ग्राफिक्स डिजाइन  विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कलसी ने ललित कला अकादमी नई दिल्ली,चंडीगढ़ ललित कला अकादमी एवं गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशनल प्रिंटमेकिंग वर्कशॉप में प्रतिभागिता की। इस वर्कशॉप में देश भर से 75 प्रतिष्ठित प्रिंटमेकिंग कलाकारों ने भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मक एवं रचनात्मकता का परिचय दिया। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, विशेष अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के एडवाइजर (IAS) धर्मपाल,सेक्रेटरी कल्चर विनोद पी कावले ,डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स चंडीगढ़ प्रशासन सौरभ कुमार अरोड़ा (PCS) उपस्थित थे। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा ने कहा कि इस वर्कशाप का आयोजन विशेष रूप से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित है।

यह वर्कशॉप गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंट मेकिंग स्टूडियो एवं CLKA ओपन हैंड आर्ट स्टूडियो में संपन्न हुई। इस प्रिंटिंग वर्कशॉप में कलाकारों ने प्रिंटिंग के विभिन्न माध्यमों वुडकटर, लिनोकट,एचिंग, एक्वा, लिथोग्राफी, एक्वांटि,प्लेटोग्राफी आदि प्रिंट तकनीकों का प्रयोग करते हुए अपनी कलाकृतियों का सृजन किया राजेश कलसी ने डिजिटल एवं कन्वेंशनल प्रिंटस को लेकर एचिंग तकनीक द्वारा 'ट्रैवलर' नामक कलाकृति का सृजन किया जिसमें उन्होंने जीवन-चक्र का पहलू दिखाया कि जीवन एक नदी के समान है और विचार मछली की तरह जो निरंतर इधर से उधर आते जाते रहते हैं माया अपना काम जिससे विचारों को जन्म देना चलता रहता है और इन दोनों के बीच में आत्मा चेतन रूप है जो इस जीवन क्रम को एक यात्री की तरह व्यतीत करती है और जिसको सहज रूप से ही किनारा मिल जाता है। कलसी ने बताया कि प्रिंटिंग मैन्युअल कलाकृतियों को बनाने का ज़रिया है जिसमें की बहुत ही धैर्य एवं सृजनात्मकता की मांग होती है, उन्होंने कहा इसमें ऐसा नहीं होता की बटन दबाते ही आपके हाथ में हजार या 2000 प्रतियां आ जाए इसमें 10 11 प्रतियां बनाने के लिए भी बहुत लंबा समय लगता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने राजेश कलसी की इस उपलब्धि पर उनको हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे निरंतर इसी तरह सृजनात्मक कार्यों में संलग्न रहे और अपना एवं कॉलेज का नाम रोशन करते रहे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar