(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में सफल ऑयल पैकेजिंग बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग ने तेल पैकेजिंग व्यवसाय के विचार पर केंद्रित एक अंतर-संस्थागत व्यवसाय योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता रजनी कपूर एवं दिव्या बुधिया ने निर्णायक के रूप में की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तेल उद्योग के विभिन्न पहलुओं, अन्वेषण, उत्पादन, वितरण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इसे प्राप्त करने के लिए, छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, उद्योग डेटा, अनुसंधान सामग्री, केस अध्ययन और पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों तक पहुंच प्राप्त थी। प्रतिभागियों को प्रभावी ढंग से तैयार करने के लिए तेल उद्योग में मौजूदा रुझानों, प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों पर का ज्ञान लेने पर जोर दिया गया। प्रथम पुरस्कार इशिता और जसप्रीत को दिया गया, दूसरा पुरस्कार ईशा को दिया गया और तीसरा पुरस्कार गीतिका को मिला। विजेता टीमों को उनके व्यापक विश्लेषण, रचनात्मक रणनीतियों और न्यायाधीशों तक विचारों के प्रभावी संचार के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, टीम वर्क, व्यावसायिकता और प्रतिस्पर्धा दिशानिर्देशों का पालन जैसे कारकों को अंतिम परिणाम निर्धारित करने में प्रभावशाली माना गया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए कॉस्मेटोलॉजी विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।

के.एम.वी. हॉस्टल में छात्राओं के लिए आर्ट ऑफ लिविंग विषय पर वर्कशाप आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा हॉस्टल की छात्राओं के लिए आर्ट ऑफ लिविंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. हॉस्टल परिसर में आयोजित हुई इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सांस, ध्यान और योग के माध्यम से होते कल्याण के बारे में समझाने के साथ-साथ जीवन में प्रतिदिन जोश एवं उत्साह से आगे बढ़ाने के महत्व के बारे में जागरूक करना था. इस वर्कशॉप में विवेक वंसल, सलोनी कालरा, ममता गुप्ता और मोनिका सोंधी ने विशेष रूप से शिरकत की. अपनी बातचीत में उन्होंने छात्राओं का मुख्य रूप से तनाव मुक्त और खुशहाल जीवन, दिमागीपन विकसित करने, व्यक्तिगत विकास को अपनाने, व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन खोजने और समय प्रबंधन के माध्यम से जुनून को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया.

इस के साथ ही उन्होंने फोकस को बेहतर बनाने के लिए छात्राओं को विभिन्न एकाग्रता खेलों और अभ्यासों में शामिल करके सत्र को दिलचस्प बनाया. यह ज्ञानवर्धक और अमूल्य अनुभव छात्राओं के व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास के लिए व्यावहारिक माध्यम साबित हुआ जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न शंकाओं के सरल जवाब भी विशेषज्ञों से प्राप्त किए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस वर्कशाप के दौरान हॉस्टल की छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ बोर्डर्स के लिए ऐसी व्यावहारिक वर्कशॉप्स आयोजित करने के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

एच.एम.वी. ने मनाया इको-केयर दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की सीवी रमन साइंस सोसाइटी ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में इको-केयर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा की गई जिसमें कालेज की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का विषय जैव ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता की खोज और अपशिष्ट प्रबंधन रहा। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 75 छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रस्तुतिकरण मे बीएफए सेमेस्टर -2 की अंकिका को प्रथम, बीएफए सेमेस्टर-2 की राबिया को द्वितीय तथा स्लोगन लेखन में बीएससी सेमेस्टर-2 की लावण्या एवं खुशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार बीएससी (बायोटेक) सेमेस्टर-6 की नवरीन कौर को दिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएफए सेमेस्टर-6 की रीवा शर्मा और नंदिनी ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीए सैम-4 की शिवानी को तृतीय स्थान और बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सैम-2 की भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा छात्राओं को विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर मेेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. साक्षी व डॉ. शुचि की देखरेख में किया गया। सलोनी शर्मा, अध्यक्ष सीवी रमन साइंस सोसाइटी एवं दीपशिखा, डीन, साइंस फैकल्टी ने इको-केयर कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। दोनों ने सभी पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, डीन विज्ञान विभाग, डॉ. जतिंदर विभागाध्यक्ष बायोटेक विभाग और डॉ. राखी मेहता, विभागाध्यक्षा डिजाइन विभाग ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। डॉ. अंजना भाटिया, बॉटनी विभागाध्यक्षा और डॉ. हरप्रीत सिंह, बायोइनफारमैटिक्स विभागाध्यक्ष ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर साइंस विभाग के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

दोआबा कालेज में इक मिट्ठी य़ाद में समागम आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग तथा स्नातकोत्रर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इक मिट्ठी य़ाद समागम का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थी एवं बॉलीवुड के नामवर वाईस ओवर तथा डब्गिं आर्टिस राम किरण चोपड़ा बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल, डॉ. अविनाश चन्द्र, डॉ. सिमरन सिद्धू व प्राद्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम किरण चोपड़ा कालेज के बहुत ही होनहार विद्यार्थी रहें है जिन्होंने बॉलीवुड तथा विज्ञापन की दुनिया में कई मशहूर कलाकारों एवं क्रिकेट के खिलाड़ियों के वाईस ऑवर दिये हैं तथा डबिंग की है। विद्यार्थियों को इनकी शख्सीयत से प्रेरणा लेकर कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। राम किरण चोपड़ा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कालेज के काल में यूनिवर्सिटी एवं इंटर कॉलेज के मुकाबलों में अपने शिक्षण संस्थान के लिए बहुत सी ट्राफियां जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। राम किरण चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने मशहूर हस्तियों विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी व अमिताब बच्चन के पंजाबी के विज्ञापनों के लिए अपनी आवाज़ दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी मशहूर हस्ती की आवाज़ निकालना मिमिक्री नहीं है बल्कि इस कला में विशेष तकनीक एवं उस आवाज़ के स्टाईल व टैक्चर पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आजकल सभी प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी आवाज़ का कॉपी राईट करवा रखा है इसीलिए बिना उनको क्रैडिट दिये किसी भी मंच से उनकी आवाज़ नहीं निकाली जा सकती। उसके उपरान्त उन्होंने बॉलीवुड में जाकर स्थापित हो, बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की आवाज़ के लिए सफलतापूर्वक डब्गिं कर इस क्षेत्र में बहुत नाम कमाया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, समय के पाबंद होना, साकारात्मक सोच तथा काम के प्रति प्रोफेशनल अपरोच के द्वारा ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व उपरोक्त गणमान्यों ने श्री राम किरण चोपड़ा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।

डिप्स स्कूल में किड्स के लिए आयोजित की गई ग्रैजुएशन सेरेमनी

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल नूरमहल में प्रैप क्लास के स्कॉलर्स के लिए ग्रैजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें प्राइमरी क्लास के बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम का शुरूआत करते हुए टीचर्स ने  स्कूल प्रिंसिपल पूनम शर्मा और डिप्स चेन की प्राथमिक विंग की सलाहकार डॉ. नीता माथुर का स्वागत किया किया गया। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने सभी बच्चो के पेरेंट्स का स्वागत किया और बच्चों की क्लास परफोर्मस के बारे में जानकारी दी। प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा सांग और विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्पीच देते हुए अपने पेरेंट्स, प्रिंसिपल और टीचर्स को हमेशा उनका साथ देने के लिए धन्यावाद किया। टीचर्स ने नाटक और पीपीटी के माध्यम से स्कूल में बच्चों के अब तक के सफर के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। प्रेप और केजी के बच्चों ने नाटक पेश किया। इसके बाद सभी बच्चो को सर्टीफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों और पेरेंट्स के लिए विभिन्न तरह की गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें सबने मिलकर काफी एंजॉय किया और अपने जिदंगी के इन पलों को यादगार बनाया। डिप्स चेन की प्राथमिक विंग की सलाहकार डॉ. नीता माथुर ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब भी आप जीवन में कुछ अच्छा करते हैं, तो यह न केवल आपकी जीत होती है, बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल की भी प्रगति होती है। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने कहा कि जब बच्चों को उनकी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते है। इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र में कुशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं दी।

सीटी यूनिवर्सिटी के गिवर्स क्लब ने एसजीबी बाल घर का किया दौरा

बच्चों को आवश्यक खाद्य सामग्री की दान

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के गिवर्स क्लब ने छात्र कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में तलवंडी खुर्द में एसजीबी बाल घर का दौरा किया। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक भावना के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए अनाथालय में रहने वाले बच्चों को आवश्यक खाद्य सामग्री दान की गई। सीटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का बच्चों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। गिवर्स क्लब के छात्रों ने आवश्यक खाद्य सामग्री दान करके बच्चों को पौष्टिक भोजन और आवश्यक प्रावधान प्राप्त करने में मदद की। इस पहल के बारे में बोलते हुए, सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने छात्रों की सेवा भावना और जरूरतमंदों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली इस पहल को लोगों के लिए एक उदाहरण बताया और छात्रों को उनके अटूट समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। इन निस्वार्थ कार्यों के माध्यम से, उन्होंने न केवल इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दी, बल्कि करुणा और उदारता का उदाहरण भी पेश किया।

के.एम.वी. का सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 31-03-2024 को होगा आयोजित

के.एम.वी. के 500 से भी अधिक मॉडल्स एवं डिज़ाइनर्स पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि 31-03-2024 शाम 07:00 बजे को भारतीय विरासत के रंगों को समर्पित बहुरंगी फैशन फिएस्टा सुकृति-24 का आयोजन करवाया जा रहा है. सुप्रसिद्ध तथा बेहद प्रतीक्षित महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते इस फैशन फिएस्टा में सृजनात्मकता, सुंदरता एवं आकर्षक रंगों का संयोजन छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न परिधानों पर देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस शो की बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के 500 से भी अधिक मॉडलज़ एवं डिज़ाइनर्स दिन-रात पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कन्या महा विद्यालय की यह वार्षिक विशेषता इस बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सर की गई है. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि के.एम.वी. का यह मेगा इवेंट पूरे उत्तर भारत में अपनी शानदार प्रस्तुति एवं उत्तमता के लिए पहचाना जाता है. उल्लेखनीय है कि छात्राओं की रचनात्मकता को एक शानदार मंच प्रदान करते इस फैशन शो में विद्यालय के पोस्ट ग्रैजुएट इन डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा बेहद गंभीर प्रयत्न किए जा रहे हैं. उभर रहे डिज़ाइनर्स के द्वारा तैयार किए विश्व स्तरीय डिज़ाइंस को प्रदर्शित करते परिधानों का आत्मविश्वास से भरी हुई मॉडल रैंप पर विशेष प्रस्तुति देंगी. 06 राउंडज़ में बंटे हुए इस प्रोग्राम के प्रत्येक राउंड में दर्शकों एवं जजेस को ग्लैमर से भरी शाम के दौरान भारतीय विरासत को समर्पित विभिन्न पारंपरिक परिधान, टाई एंड डाई ड्रेस, कालबेलिया, मॉड्यूलर ड्रेस, वारली कला, इनोवेटिव साड़ी ड्रेप्स, गोंड कला पोशाक और शाही रानी पोशाक सहित विभिन्न भारतीय और समकालीन में कुछ नई कलाकारी एवं सृजनात्मकता देखने को मिलेगी. मैडम प्रिंसिपल ने फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत तथा समूह प्राध्यापकों सहित उभरते हुए सभी डिज़ाइनर्स एंव मॉडल्स को मुबारकबाद देते हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों को इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने भारत में साइकोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की अवसरों के बारे में जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी के द्वारा भारत में मनोविज्ञान के भविष्य को उजागर करते विषय पर एक वेबिनार का आयोजन करवाया गया. कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और साइकोलॉजी प्लैनेट की निदेशक और एस.एन.एम. आई.ए.एस. अकादमी, चंडीगढ़ की सह- संस्थापक डॉ. शिल्पा सूरी ने इस वेबीनार में स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के प्रति छात्राओं में जागरूकता पैदा करने की मकसद के साथ आयोजित हुए इस वेबीनार में अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. छात्रों से संबोधित होते हुए डॉ. सूरी ने मनोविज्ञान में विभिन्न करियर विकल्पों जैसे अध्यापन, शोध, काउंसलिंग, क्लिनिकल साइकोलॉजी आदि का विस्तार सहित उल्लेख किया. इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को यू.जी.सी. - नेट / जे.आर.एफ., एम.फिल, गेट, जी.आर.ई. जैसी विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बताने के साथ-साथ भारत एवं विदेशों में साइकोलॉजी के क्षेत्र में पी.एच.डी. के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ ही डॉ. सूरी ने साइकोलॉजी के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाती महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में छात्राओं को बताते हुए वेबीनार के अंत में उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान करने के लिए डॉ. सूरी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ कहां की ऐसी आयोजन छात्रों को पस्ताकिया ज्ञान के साथ-साथ विषय की महत्वपूर्ण जानकारी देने में भी बेहद कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

वरुनिधि कोचिंग अकादमी में किया गया एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी 2023–2024 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.डी. निधि जैन कपूर ने बड़े ही धूमधाम से सभी बच्चों के साथ मिलकर अकादमी में तरह-तरह के नए गेम्स, फन एक्टिवी, नृत्य, सरप्राइज गिफ्ट और विभिन्न तरह के दिमागी और शारीरिक खेल खिलवाए। बच्चों ने बढ़ चढ़कर सभी खेल में बहुत ही अच्छे से प्रतियोगिता में भाग लिया। एमडी निधि जैन कपूर ने सभी बच्चों के लिए विभिन्न टॉफी, सरप्राइज गिफ्ट्स, ट्रॉफीज और स्टेशनरी का सामान विभाजित किया। सभी बच्चों को ’स्पार्कलिंग किड्स’ की ट्रॉफी देकर नवाजा गया। 'इंजीनियर वरुण कपूर’ ने सभी बच्चों को अच्छे अंक पाने के लिए स्पीच देकर प्रोत्साहित किया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से नृत्य पेश किया। वरुणनिधि कोचिंग अकादमी के ’पहली’ कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा के छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण किया।

12वीं और 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को निधि जैन कपूर ने अच्छे अंक लाने के लिए गुड लक विश किया। ’स्पार्कलिंग स्टूडेंट’ की ट्रॉफी प्राप्त करके सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। प्रमुख बच्चे जिनको ’स्पार्कलिंग स्टूडेंट’ की ट्रॉफी दी गई उनका नाम इस प्रकार है। गौतम मल्होत्रा, महक, कविश, वान्या, अद्विक महाजन, पर्ल गुप्ता, विहान, वान्या, रूहानी अरोड़ा, मान्या बाहरी, हर्षिता अरोड़ा, लक्ष्य, आराध्या, वंश छाबड़ा, पीयूष कपूर। एमडी निधि जैन कपूर ने सभी बच्चों को कहा कि वह हर साल समय-समय पर इसी तरह नए-नए पर्व और ऑकेजंस पर सभी बच्चों को एकत्रित कर कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगी और किस प्रकार बच्चे अपना लक्ष्य प्राप्त करें और उनके साथ चर्चा करती रहेगी।

संस्कृति केएमवी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल मे शैक्षिक सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम उद्घोष दिवस में अभिभावक अत्यंत प्रफुल्लित दिखाई दिए। अभिभावकों ने विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा एवं अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए अपनी भावनाओं को कलमबद्ध किया एवं शत-प्रतिशत परिणामफल का श्रेय अध्यापकों एवं विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य की समायोजित कार्य प्रणाली को दिया जो समय-समय पर विद्यार्थियों की गतिविधियों के प्रति अभिभावकों को अवगत करावाते हुए उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

स्कूल प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने उत्तम परीक्षाफल की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस सफलता को अभिभावक,विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के संतुलित कार्य सक्षमता एवं अथक परिश्रम का फल बताया बिना समायोजन के इन ऊँचाइयों को प्राप्त करना अत्यंत कठिन बताया। आर्य शिक्षा मंडल प्रधान चंद्र मोहन ने वार्षिक शैक्षिक सत्र 2023-24 के शत-प्रतिशत वार्षिक परीक्षाफल की सफलता के लिए स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय को प्रत्येक वर्ष अपनी विशेष उपलब्धियों को हासिल करते हुए सफलता की ऊँचाइयों पर बने रहने का आशीर्वाद दिया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar