(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

के. वि. 2 में 52 वें चंडीगढ़ संभाग स्तरीय खो -खो बालक वर्ग का हुआ समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- 52 वें केवीएस चंडीगढ़ संभाग स्तरीय खो-खो बालक वर्ग अंडर 14 और 17 का शनिवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, जालंधर कैंट में समापन हुआ। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ क्षेत्र के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 185 छात्रों की भागीदारी देखी गई। तीन दिनों के दौरान, मैचों में उल्लेखनीय कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन हुआ। खो-खो अंडर-17 वर्ग के फाइनल मैच में, के.वी. नंबर 1 पठानकोट ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और प्रथम उपविजेता के.वी. उभावल को हराकर विजयी हुआ। के.वी. SLIET लोंगोवाल ने दूसरा उपविजेता स्थान हासिल किया।

इसी तरह, खो-खो अंडर-14 वर्ग में के.वी. नंबर 2 आदमपुर ने अपना दबदबा दिखाते हुए प्रथम उपविजेता के.वी.  नंबर 1 पठानकोट पर विजयी जीत हासिल की। के.वी. फाजिल्का ने द्वितीय रनर-अप स्थान हासिल किया। रविंदर कुमार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, जालंधर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने समापन भाषण में इस बात पर जोर दिया कि खेलों में भाग लेना और शामिल होना जीत के नतीजे से भी अधिक महत्व रखता है। स्पोर्ट्स मीट का निर्बाध समन्वय और क्रियान्वयन नीलम सहगल एवं बलराज सिंह टीजीटी पी एंड एचई  के समर्पित मार्गदर्शन में हुआ।

दोआबा कालेज में हैल्थीफाई ओपनऐयर जिम आरम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के कै6पस में फिटनेस एवं सेहत को प्रोत्साहन देने हेतु शहर के नागरिकों व कालेज के विद्यार्थियों के लिए  हैल्थीफाई ओपनऐयर जिम स्थापित किया गया है। चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समीति ने हैल्थीफाई ओपरऐयर जिम का विधिवत रूप से उद्याटन किया। चन्द्र मोहन ने कहा कि स्वास्थ्य तन में ही स्वास्थ्य मन का वास होता है, इसीलिए विद्यार्थियों के स्र्वांगीय का कालेज द्वारा लिया गया यह कदम सराहनीय है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि हैल्थीफाई ओपरऐयर जिम में कुछ उच्च तकनीक वाली, व्यांक करने हेतु मशीने लगाई गई हैं। जिसमें लैगप्रेस, डबल चैस्ट, डबल क्रास वाकल साईकिल, आर्मस शॉल्डर व्हीलस, ब्रिज तथा डबल एबडोमिनल बोर्ड आदि स्थापित की गई है। जिसका शहर के वासी, स्टाफ और विद्यार्थी सुबह व शाम को कालेज से परमिशन लेने उपरांत बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. भण्डारी ने कहा कि इन मशीन का इस्तेमाल कालेज में चल रही बैडमिंटन, स्वीमिंग, फुटबाल व क्रिकेट एकेडमी में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव-डीन एकेडमिकस, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. अरविन्द नन्दा, डॉ. दलजीत सिंह, डॉ. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चौढ़ा व कपिल देव शर्मा-आफिस सुपरैंडेट उपस्थित थे। 

डिप्स के प्राइमरी विभाग द्वारा मदर्स के लिए वर्कशाप का किया गया आयोजन

जालंधर (प्रवीण) :- मदर्स और बच्चों के बीच तालमेल को बढ़िया बनाने और शिक्षा में आ रहे बदलावों को समझाने के लिए डिप्स स्कूल ढिलवां में प्राइमरी विभाग द्वारा मदर्स वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप प्रिंसिपल हरि ओम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसका मुख्य मकसद मदर्स को बच्चों की शिक्षा और बढ़ती उम्र के साथ उनमें आ रहे बदलावों के बारे में अवगत करवाना था। वर्कशाप की शुरूआत में टीचर्स ने मदर्स को बताया कि इस उम्र में बच्चे अधिक समय तक बैठ कर पढ़ते नहीं है इसलिए उन्हें पढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के क्रिएटिव तरीकों को अपनाना चाहिए। मदर्स कोशिश करें की खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को चीजों को समझाने की कोशिश करे जैसे कि गिनती, अक्षर, कलर्स, शेप्स आदि। इसके अतिरिक्त मदर्स को बताया गया कि जब भी बच्चे स्कूल से आए उनके उनकी दिनचर्या के बारे में पूछें और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें।

इसके अतिरिक्त मदर्स के लिए विभिन्न तरह की गेम्स जैसे कि महल बनाना, पासिंग दी पार्सल, टेल दी शेप्स का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रिंसिपल हरि ओम ने मदर्स को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन का समय बच्चों के लिए बहुत ही खास होता है इसमें वह जो सीखते है वह सारी उम्र याद रखते है इसलिए बच्चों के लिए अच्छी यादें बनाए और अनुशासन, अच्छे विचार सीखाएं ताकि वह उनसे प्रेरित होकर जीवन में आगे बढ़ सके। एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी को स्कूल के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चे अच्छे से शिक्षा हासिल कर सकें।

के.एम.वी. में बोटैनिकल एनाटॉमी एक्सपीडिशन आयोजित

छात्राओं ने मॉडल्स बनाकर विभिन्न पौधों के बारे में दी जानकारी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर छात्राओं के लिए बोटैनिकल एनाटॉमी एक्सपीडिशन का आयोजन करवाया गया. अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उनकी  बॉटनी के प्रति कलात्मक सूझ-बूझ को बाखूबी प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करना था. छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से इस गतिविधि में भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के पौधों के अलग-अलग हिस्सों की जटिल सरंचनाओं एवं कार्यों को प्रदर्शित करते हुए शानदार मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए और साथ ही मॉडल में प्रदर्शित किए गए हिस्से का संक्षिप्त वर्णन भी पेश किया गया.

इस प्रतियोगिता में से सानिया एवं रिया ठाकुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ. तबिश, वरसिया एवं आकृति तथा नम्रता दूसरे स्थान पर रही. प्रतिक्षा, मानसी, शिवाली एवं नुसरत ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए कल्पना देवी, मनदीप, अनुप्रीत, जसमीन, बबनप्रीत कौर तथा सुरभि को चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए इस प्रतियोगिता के दौरान उनके द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता के लिए शाबाशी दी और भविष्य में भी ऐसे प्रोग्रामों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने बॉटनी विभाग से शिखा विशिष्ट, डॉ. संदीप कौर, डॉ. संदीप सिंह तथा अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

एचएमवी की एमए इंग्लिश सेमेस्टर-2 की छात्रा नरगिस जेतवानी ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.ए. इंग्लिश सेमेस्टर-2 की छात्रा नरगिस जेतवानी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। नरगिस ने 800 में से 542 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नरगिस को बधाई दी तथा कहा कि नरगिस की यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इंग्लिश विभागाध्यक्षा डॉ. ममता, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, रितु बजाज, लवलीन कौर, नीरज अग्रवाल व परमिंदर सिंह ने भी नरगिस को बधाई दी।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में सत्र 2023- 24 के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एक इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया, ताकि उन्हें संस्थान के नए माहौल और इसकी समृद्ध विरासत से परिचित कराया जा सके कि कैसे इसने शिक्षा के क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित किया है।  प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हे ऐसा वातावरण प्रदान करने की बात की, जहां वे न केवल सीखें बल्कि अपने शिक्षकों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में भी सक्षम हों। उन्होंने छात्र जीवन जीने के लिए अनुशासन, प्रतिबद्धता और समर्पण जैसे महान गुणों पर मुख्य जोर दिया, जिसके आधार पर एक छात्र का पूर्ण विकास हो सकता है। इन सिद्धांतों का पालन करके, प्रत्येक छात्र सबसे असाधारण तरीकों से अपनी योग्यता साबित कर सकता है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत करवायी गई विभिन्न गतिविधियां

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस (NSS) विंग द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय,राष्ट्रीय सेवा योजना चंडीगढ़ के संयुक्त सौजन्य से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में 11-12 अगस्त को विभिन्न गतिविधियां करवायी गयी ।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तन्मयता, लग्न एवं समर्पण से हमारे विद्यार्थी स्वतंत्रता-समारोह की तैयारियों में लगे हुए हैं तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाते हुए देश के विकास में भी निरंतर अपना योगदान देते रहेंगे और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाएंगे,डॉ ढींगरा ने कहा कि आजा़दी का अमृत महोत्सव मनाए जाने की चमक हर विद्यार्थी के चेहरे पर नजर आ रही है।

11-12अगस्त को विद्यार्थियों ने "'मेरी माटी मेरा देश' के अंतर्गत कॉलेज के वृक्षों को राखी बांधते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया तथा कॉलेज के पूरे प्रांगण को, स्टाफ रूम को तिरंगे  के तीन रंगों से सुसज्जित किया,इस अवसर पर नृत्य-विभाग की प्राध्यापिका डॉ संतोष व्यास एवं बीए प्रथम समैस्टर के विद्यार्थी अक्षत शर्मा ने देश भक्ति का गीत गाकर सबको देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। लविशा,एंजेल एवं नंदिनी ने देशभक्ति को समर्पित 'आलोक श्री वास्तव' द्वारा रचित'नये भारत का चेहरा' कविता पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।एनएस एस के विद्यार्थियों ने स्वरांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति के विभिन्न गीतों की सुरमयी प्रस्तुति की। क्रीटीना, भाविनी एवं रजत ने भावपूर्ण मंच-संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इन गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करती रहे।

एच.एम.वी. की बी.वॉक जर्नलिकम एंड मीडिया सेमेस्टर-4 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक जर्नलिकम एंड मीडिया सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। साक्षी बडोला ने 800 में से 655 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और रिया खुराना ने 617 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दोनों छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया भी उपस्थित थे।

डीएवी यूनिवर्सिटी की अमरदीप कौर बनी मिस तीज और इशिका बबूल रनर अप

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी में एमए कर रही अमरदीप कौर को मिस तीज (स्टूडेंट्स) मुकाबले में विनर और बीए एलएलबी की छात्रा इशिका बबूल को रनर अप के ख़िताब से नवाजा गया। यूनिवर्सिटी के एम्प्लाइज के लिए किये गए कम्पटीशन में सहायक प्रोफेसर संजना चीमा को मिस तीज (एम्प्लाइज) घोषित किया गया और एकाउंट्स अफसर नीरज गुप्ता को रनर अप घोषित किया गया। यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। डीएवी यूनिवर्सिटी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां, दिल को छू लेने वाली सूफी प्रस्तुतियां, जोशीला भांगड़ा प्रदर्शन, भावपूर्ण गायन, कविता पाठ और गिद्दा प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता की जज तरवीन कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे अपनी शैक्षणिक गतिविधियों और खाली समय के बीच सामंजस्यपूर्ण संतुलन बनाने का आग्रह किया। यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने एक संदेश में महिलाओं की अदम्य शक्ति और क्षमता के प्रमाण के रूप में तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की भावना को व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह अवसर एक मार्मिक अनुस्मारक है कि महिलाओं में किसी भी बाधा को पार करने और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने की शक्ति है। कार्यक्रम पर स्टूडेंट्स और एम्प्लाइज द्वारा पहनी गई पारंपरिक और शानदार वेशभूषा से उत्सव का आकर्षण और भी बढ़ गया।

चैस टूर्नामेंट में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के विद्यार्थियों ने मास्टर चैस एकेडमी में चौथे एक दिवसीय ओपन चैस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं - अंडर 13 ओपन में रिद्धि खन्ना ने पहला स्थान,अंडर 11 ओपन में नामिश खन्ना ने पहला स्थान, अंडर 9 नोविस में मयन कुमार ने पहला स्थान, अंडर 13 ओपन में शौर्य सरीन ने तीसरा स्थान, अंडर 13 ओपन में ओम आर्य अग्रवाल ने चौथा स्थान, अंडर 9 नोविस में प्रणव कुमार ने छ्ठा स्थान, अंडर 13 नोविस में जहान वीर सिंह ने छठा स्थान, अंडर 9 नोविस में यशिता जैन ने सातवां स्थान और अंडर 11 नोविस में आरूष शर्मा ने सातवां स्थान हासिल किया। इस शानदार सफलता पर विद्यालय की प्रिंसिपल  सुश्री संगीता निस्तन्द्रा जी ने विजेताओं को बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar