(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

शिक्षा

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप में मनाया गया शिक्षक दिवस : विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति किया सम्मान व्यक्त

जालंधर (मक्कड़) - डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड), मैनेजमेंट कॉलेज एवं इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन, समर्थन तथा अपने जीवनकाल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाते हुए 'माई मेंटर, माई गाइड' थीम के अंतर्गत बहुत-सी गतिविधियों द्वारा उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों से केक कटवाया, उनका धन्यवाद करने हेतु कार्ड बनाए तथा उन पर बहुत सुंदर संदेश लिखे। इसके साथ-साथ गायन, कविता, नृत्य-प्रस्तुति द्वारा उन्होंने अपने मन के भावों को अपने शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इनोकिड्स के नन्हें बच्चों ने अपने शिक्षकों को बैज लगाए, छोटे-छोटे हाथों से सुंदर संदेश लिखे हुए कार्ड्स अपनी अध्यापिकाओं को दिए। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा विशेष रूप से शिक्षकों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बहुत-सी गतिविधियों व फ़न गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। फ़न गेम्स में विजेता शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा शिक्षकों के लिए लंच का खास प्रबंध किया गया।

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो उन्नत समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी-जीवन में शिक्षकों की अहम् भूमिका होती है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहना ही शिक्षक का मुख्य ध्येय होना चाहिए। विद्यार्थियों में ज्ञान का प्रकाश जगाने वाले सभी शिक्षक प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के कॉमर्स के विद्यार्थियों ने सीखी़ प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के विभिन्न विधियां

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान देता है बल्कि उनको सही रोजगार प्राप्त करने के लिए उनकी प्रतिभा को भी तराशता है। इसी उपलक्ष्य में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की तरफ से 'प्रतियोगी परीक्षाओं को कैसे पास करें' विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में कॉलेज के ही पूर्व छात्र आइ आइ एम (IIM) रायपुर से एमबीए करने वाले आशुतोष छिब्बर जो अभी पिडीलाइट इंडस्ट्री (फेविकोल डिवीजन) में एरिया सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत है उपस्थित हुए। आशुतोष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं परीक्षाओं को पास करने के लिए सर्वप्रथम हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि हम किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं ;उसके पश्चात हमें समय प्रबंधन, निरंतर अभ्यास  एवं स्वयं को अनुशासित करते हुए जिन विषयों से हम डर रहे हैं उन पर ज्यादा मेहनत करनी होगी; आशुतोष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने की तैयारी निश्चित मार्गदर्शन लेते हुए अपनी बैचलर क्लासेस में ही कर देनी चाहिए ताकि हम अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सके। इस अतिथि व्याख्यान पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज विद्यार्थियों को वह मंच प्रदान करता है जिसमें वह अपने कौशल को पहचानते हुए उस पर निरंतर कार्य करते हुए श्रेष्ठ रोजगार को प्राप्त कर सकें। इस अतिथि व्याख्यान के आयोजन के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी विभिन्न ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान करवाती रहे ताकि विद्यार्थी अपने कौशल को पहचान कर उसे विकसित कर सके।

डीएवी कॉलेज जालंधर में पीएसएलवी–सी57/आदित्य-एल1 मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग की गई

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर की बंसीलाल मैथमैटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में इसरो के आदित्य एल1 मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई।  इसे संकाय सदस्यों डॉ. एस.के. तुली (एचओडी, गणित), डॉ. पी.के. शर्मा, प्रो. राजेश पाराशर, प्रो. जसमीन कौर, प्रो. शिल्पा और प्रो. गगन मदान के साथ कॉलेज के लगभग 70 छात्रों ने देखा। सोसायटी प्रभारी डॉ. आशु बहल और प्रो. साहिल नागपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और दर्शकों को इस तरह के आयोजन के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस अभिनव पहल के लिए विभाग को बधाई दी और मिशन आदित्य एल1 लॉन्च की सफलता के लिए टीम इसरो को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पीएसएलवी–सी57 द्वारा आदित्य-एल1 का प्रक्षेपण निर्धारित समय के अनुसार सफलतापूर्वक पूरा किया गया। भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के गंतव्य के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी है। डॉ. एस.के. तुली ने इसरो द्वारा आदित्य एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर छात्रों को बधाई दी और छात्रों को चंद्रयान 3, आदित्य एल1 और आगामी गगनयान मिशन सहित इसरो के हाल के मिशनों के बारे में बताया। उन्होंने ऐसे मिशनों की जरूरतों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को लगातार वैज्ञानिक सोच और सही दिशा में कड़ी मेहनत करके ऐसे मिशनों का हिस्सा बनने के बारे में सोचने पर बल  दिया। प्रो साहिल नागपाल ने प्राचार्य डॉ राजेश कुमार को उनकी निरंतर प्रेरणा और समर्थन के लिए औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही, तकनीकी सहायता हेतु डॉ. निश्चय बहल (एचओडी, सी.एससी.) तथा उपस्थित प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया।

के.एम.वी. की छात्राओं ने एजुकेशनल विज़िट के दौरान रिटेल मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं को जाना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा ही छात्राओं के ज्ञान और रोज़गार कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में पहल करता रहता है ताकि आधुनिक युग में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें सक्षम बनाया जा सके। इन प्रयासों को जारी रखते हुए  विद्यालय की दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक प्रयासरत रिटेल मैनेजमेंट विभाग द्वारा बी. वॉक तथा एम.वॉक रिटेल मैनेजमेंट की छात्राओं के लिए ईस्टवुड विलेज, जालंधर के एक दिवसीय एजुकेशनल विज़िट का आयोजन किया गया। इस ग्रुप के दौरान छात्राओं ने प्यूमा, ऑक्टेव, एडिडास, डब्ल्यू और मेट्रो आउटलेट जैसे प्रसिद्ध स्टोरों का दौरा करते हुए मॉल प्रबंधन, इन्वेंट्री हैंडलिंग, गोदाम प्रबंधन, स्टोर संचालन, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, फिक्स्चर और लाइटिंग, स्टोर लेआउट और डिज़ाइन, कस्टमर डीलिंग आदि से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक पहलुओं का ज्ञान प्राप्त किया। छात्राओं को यह दौरा बहुत जानकारीपूर्ण लगा जिस से रिटेल मैनेजमेंट क्षेत्र की गतिशील दुनिया के बारे में उन्होंने सरलता से ज्ञान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने और कौशल के तहत रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के सफल संचालन के लिए डॉक्टर गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. रश्मि शर्मा, इंचार्ज, रिटेल मैनेजमेंट विभाग तथा चेतना नैयर के साथ-साथ समुह प्राध्यापकों के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की सराहना की।

आई.के.जी पी.टी.यू में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार आयोजित

जीवन को समझें, यह कोई दौड़ नहीं है, जीवन में नशे की कोई जगह नहीं है: बी.के. कमल

जालंधर (अरोड़ा) :- नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है! आज इसकी रोकथाम एवं उन्मूलन हमारे लिए एक चुनौती है! इसे जड़ से खत्म करना माता-पिता, समाज, युवा पीढ़ी, सरकार, शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है! ये विचार ब्रह्माकुमारी कपूरथला की विशेष वक्ता बहन बी.के.कमल के हैं! वह आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत एक विशेष सेमिनार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं! उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय (माउंट आबू मुख्यालय) एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बीच "नश मुक्त भारत अभियान " की जागरूकता पर आवश्यक कदम उठाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत देशभर में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं! यह पहल विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग एवं छात्र कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी! विश्वविद्यालय पहुंचने पर मुख्य वक्ता बी. के. कमल और उनकी टीम का स्वागत डीन अकादमिक प्रोफेसर (डॉ.) विकास चावला की  तरफ से किया गया! डीन अकादमिक डॉ. चावला ने संस्था के बारे में बताया और स्वागत संदेश साझा किया! विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एस.के. मिश्रा ने इस आयोजन के लिए टीम बधाई दी! विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. सुशील मित्तल ने विश्वविद्यालय स्टाफ को इस तरह के जागरूकता से भरपूर सेमिनार लगातार आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों का सामाजिक कुरीतिओं से लड़ने, दूर रहने के लिए मनोबल बढ़ता है और उन्हें सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है! इसी बीच बहन बी.के. कमल ने विद्यार्थियों को नशा न करने और समाज में इसका विरोध करने की शपथ दिलाई ! वक्ता बी.के. कमल द्वारा प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से अवसाद, चिंता, व्यसन आदि रोगों से मुक्त रहने का संदेश दिया गया तथा उपाय भी सुझाये गये! बहन बी.के. कमल समय-समय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वर्कशॉप आयोजित करती हैं! अब तक उन्होंने 3 लाख लोगों को प्रेरित कर उन्हें विभिन्न सामाजिक बीमारियों से दूर किया है! सेमिनार के दौरान उन्होंने छात्रों को ध्यान के माध्यम से खुद को सकारात्मक पक्ष में लाने के बारे में बताया! मोबाइल फोन जैसी तकनीक के बारे में कहा जाता है कि यह जहां हमें सुविधा प्रदान करती है, वहीं यह हमारे जीवन में नकारात्मक शक्तियां भी पैदा करती है! मोबाइल का उपयोग केवल सुविधा के लिए करें! कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया!

सेंट सोल्जर स्कूल में विश्व दिवस पर छात्रों को नारियल के गुणों की जानकारी दी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में विश्व नारियल दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान छात्रों को नारियल के महत्व की जानकारी दी गई। छात्रों ने पोस्टर बनाकर नारियल के इस्तेमाल ओर उसके गुणों के बारे में जागरूक किया। स्कूल प्रिंसिपल गगनदीप सिंह ने बताया कि नारियल का जिक्र वेदों में मिलता है, जिनमें इसे कल्पवृक्ष कहा गया है। पश्चिमी दुनिया नारियल से 6 वीं शताब्दी तक अनजान थी। यह हिंद महासागर के जरिए भारत से इजिप्ट पहुंचा। 20वीं शताब्दी तक निकोबार द्वीप पर सामान खरीदने के लिए साबुत नारियल का बतौर करंसी इस्तेमाल किया जाता था। नारियल के फल को बहुत शुभ माना जाता है और इसे श्रीफल भी कहते हैं। किसी भी शुभ काम की शुरुआत करते वक्त नारियल फोड़ने की परंपरा है। यह परंपरा इस बात का संकेत है कि ऐसा करके एक शख्स अपना अहंकार त्याग कर सब कुछ ईश्वर को सौंप देता है। उन्होंने यह भी बताया कि नारियल एक मल्टी पर्पज फूड आइटम है। नारियल पानी में शुगर, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है, जो प्यास बुझाने के अलावा थकान भी मिटाती है। 48.5 फीसदी लॉरिक एसिड की वजह से नारियल पानी को मां के दूध के बराबर पौष्टिक माना जाता है। उन्होंने अच्छी सेहत के समूह छात्रों को कोल्ड ड्रिंक की बजाए नारियल पानी पीने ओर नारियल खाने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों का बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के  विद्यार्थियों ने 24 अगस्त से 26 अगस्त को हंसराज स्टेडियम जालंधर में हुए डिस्टिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में मायरा चोपड़ा ने अंडर- 11 गर्ल्स सिंगल और डबल्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। उज्ज्वल भारती ने अंडर -11 डबल्स कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। मान्या रत्ती ने अंडर- 17 गर्ल्स कैटेगरी में दूसरा स्थान और अंडर - 15 डबल्स कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया। वीरेन सेठ ने अंडर - 15 बॉयज सिंगल और डबल्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। सानवी रल्हन ने अंडर - 13 गर्ल्स सिंगल में दूसरा स्थान, अंडर 13 डबल्स में पहला स्थान तथा अंडर -15 डबल्स में पहला स्थान हासिल किया। मान्या रल्हन ने अंडर - 19 गर्ल्स सिंगल में पहला स्थान तथा विमेंस सिंगल में दूसरा स्थान हासिल किया। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की प्री. (डाॅ.) पुष्पिंदर वालिया, शहीद भगत सिंह बाक्सिंग क्लब द्वारा सम्मानित

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर की प्री. (डाॅ.) पुष्पिंदर वालिया को शहीद भगत सिंह बाक्सिंग क्लब द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस और हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष रुप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए दिया गया। प्रो. स्वीटी बाला, अध्यक्ष, फिजिकल एजुकेशन और सहायक प्रो. सविता कुमारी, बलदेव राज देव, अध्यक्ष, हरीश कुमार, सब इंस्पैक्टर एवं रूप चंद, तैराकी अध्यक्ष, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर तथा शहीद भगत सिंह बाक्सिंग क्लब के सभी सदस्यों ने डाॅ. वालिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्री. डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने सम्मान के लिए बलदेव राज देव का आभार प्रकट किया। प्री. ने यह सम्मान अपने बी बी के के परिवार के सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा कि बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन सदैव पढ़ाई और स्पोर्टस को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है और भविष्य में भी रहेगा।

डी.ए.वी. कॉलेज के कन्या छात्रालय में हरियाली तीज का पर्व मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के कन्या छात्रालय में हरियाली तीज महोत्सव और नए शैक्षिणक सत्र के आरंभ के अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़ के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख यजमान प्राचार्य डॉ राजेश कुमार उपस्थित हुए। वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए उपस्थित प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने आहुतियाँ डालकर कॉलेज तथा सभी की उन्नति के लिए प्रार्थना की। विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित इस हवन यज्ञ के उपरांत प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने अपने उदबोधन में वैदिक मूल्य तथा नियमों पर चलने के लिए सब को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यज्ञ बाहरी वातावरण को तो शुद्ध करता ही है साथ ही हमारे मानसिक शुद्धिकरण का भी काम करता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक स्तर पर भी यह बात प्रमाणित हो चुकी है जिन घरों में रोज़ाना हवन यज्ञ होता है, वहां बीमारियाँ कम होती है उस स्थान के आसपास रोग पैदा करने वाले करोड़ों की संख्या में कीटाणु व विषाणु शीघ्र नष्ट हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने नारी को पुरुष के बराबर दर्जा देते हुए कन्या पाठशाला के माध्यम से शिक्षा के द्वार खोले। प्राचार्य ने कहा कॉलेज के विश्व विद्यालय में टॉप करने वाले 52 छात्रों को आज सम्मानित किया गया। जिसमें केवल 3 लड़के और बाकी सब लड़कियाँ थी। उन्होंने कहा कि समाज में यह एक बहुत बड़ा बदलाव है जिसका श्रेय स्वामी दयानंद जी को जाता है। इसी के साथ ही उन्होंने हरियाली तीज के त्योहार की सब को शुभकामनाएँ देते हुए इसके महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यतः यह स्त्रियों का त्योहार है और भारत के कोने-कोने में त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बाद में छात्रालय की छात्राओं ने  गिद्दा, लोकगीत, लोकनाच आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवस पर वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार उप्पल, उप-प्राचार्या प्रो. अर्चना ओबरॉय, रजिस्ट्रार प्रो. कुंवर दीपक, प्रो. सोनिका, प्रो. पुनीत पूरी होस्टल वार्डन रेनू महाजन, रोमिला व अन्य संकाय सदस्य तथा गैर शैक्षणिक सदस्य, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डिप्स में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में दी जानकारी

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में पोस्टर के माध्यम से सीनियर क्लास के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की प्रदर्शनी लगाई। प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया की अध्यक्षता में प्रदर्शनी के दौरान स्कूल में ट्रैफिक नियमों से संबंधी पोस्टर लगाए जिसमें फोटो के माध्यम से बताया गया कि वह हमें इन नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है। स्कूल टीचर्स ने बच्चों को प्रदर्शनी का राउंड लगवाते हुए उन्हें बताया कि वाहन चलाते हुए समय अपने पास लाइसेंस, इंश्योरेस रखना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी बिना हलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। जब भी पैदल चले रहे होते है तो सड़क पर पीली पट्टी के एक तरफ चलें और सड़क जेब्रा क्रांसिग से ही पार करें। विद्यार्थियों को वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की के लिए कहा गया। उन्हें सड़क पर बने विभिन्न निशानों जैसे हार्न न बजाना, स्पीड कम रखना आदि साइन बोर्ड के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। प्रिंसिपल रेणुका यादव ने कहा कि नियमों की पालना कर हम न केवल दुर्घटना से बच सकते है बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। सड़को पर बढ़ते हुए वाहनों की संख्या के कारण दुर्घटनाओं की संख्याएं भी बढ़ रही है इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने घरवालो और आसपास वालो को नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar