(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

संस्कृति केएमवी स्कूल में दो दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023-24

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- पंजाब स्पोर्ट्स काउंसिल और पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के माध्यम से 8 सितंबर और 9 सितंबर को मेजबान संस्कृति केएमवी स्कूल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ जिसमें 7 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के लिए ओपन डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 के लिए 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें विधायक रमन अरोड़ा और संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा विशेष रूप से उपस्थित हुए। स्कूल प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धाएँ युवा पीढ़ी की बढ़ती आकांक्षाओं और सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन मेज़बान स्कूल संस्कृति के एम वी, दर्शन एकेडमी व लाला जगत नारायण स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल व फाइनल में अपनी जगह बनाई। इन युवा किकबॉक्सरों के समर्पण और प्रतिभा का प्रदर्शन देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि खेलों में चरित्र को आकार देने और स्थायी मूल्यों को स्थापित करने की शक्ति है। कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने कहा कि खेल शारीरिक गतिविधियों से कहीं अधिक हैं; वे व्यक्तिगत विकास के लिए एक माध्यम हैं। हमारा उद्देश्य, ‘दिमाग को सशक्त बनाना, समृद्ध बनाना है’’ जीवन’ केवल एक नारा नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक सिद्धांत है। खेल के माध्यम से, हम अपने छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और दृढ़ संकल्प सहित आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने में भी मदद करते हैं। कौशल विकसित करने के लिए सशक्त भी बनाते हैं।

सीटी वर्ल्ड स्कूल में में मनाई गयी श्री कृष्ण जन्म अष्टमी

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी वर्ल्ड स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं की विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा कृष्ण और राधा का उत्कृष्ट चित्रण, उनकी उत्तम वेशभूषा देखने लायक थी।

छात्रों द्वारा 'दही हांडी' भी तोड़ही गयी जो भगवान कृष्ण द्वारा मक्खन की चोरी का प्रतीक है। फूलों और कपूर की मनमोहक सुगंध और घंटियों की ध्वनि से माहौल और भी खुशनुमा हो गया था। सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अमिता शर्मा ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और छात्रों के साथ एक प्रेरक संदेश साझा किया, जिससे उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करते हुए भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की एनसीसी इकाई ने पर्यावरणीय पहल की अगुवाई की

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ब्रिगेडियर अजय तिवारी (एसएम, ग्रुप कमांडर, जालंधर एनसीसी ग्रुप) और कर्नल मनिंदर सिंह सचदेवा (कमांडिंग ऑफिसर, 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन) के गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन में, एनसीसी आर्मी विंग ने जी20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख विषयों के अनुसार पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता को बढ़ावा देना जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। ये प्रयास 'पुनीत सागर अभियान' के बैनर तले आयोजित किए गए थे। पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण से संबंधित गंभीर वैश्विक चुनौतियों के आलोक में, एनसीसी विभाग ने इन मुद्दों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई है। एनसीसी कैडेटों ने शपथ समारोह और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। अटूट प्रतिबद्धता के साथ, उन्होंने प्लास्टिक को ना कहने की कसम खाई और इस प्रकार एक शक्तिशाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई। इतना ही नहीं, एनसीसी कैडेटों ने जी20 की पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण-चेतना को बढ़ावा दिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने एनसीसी इकाई को पुनित सागर अभियान तहत, G20 के पर्यावरण और प्लास्टिक मुक्त एजेंडे के साथ सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी विंग की प्रभारी कैप्टन प्रिया महाजन के श्रमसाध्य प्रयासों की भी सराहना की।

डॉ. शिल्पी जेटली ने संभाला डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन का प्रिंसिपल पद

डॉ. जितेन्द्र शर्मा नेसंभाला Pt. Deendayal Upadhyaya National Institute of Persons with Physical Disabilities, New Delhi का निर्देशक पद

जालंधर (अरोड़ा)- भारत सरकार द्वारा प्रिंसिपल डॉ. जितेन्द्र शर्मा को निर्देशक के रूप में Pt. Deendayal Upadhyaya National Institute of Persons with Physical Disabilities, New Delhi के पद पर नियुक्त किया गया है। यह हम सभी के लिए बहुत गौरव और सम्मान की बात है कि दिनांक 01 सितंबर 2023 को डॉ. शिल्पी जेटली ने प्रतिष्ठित संस्थान डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन, जालंधर में प्रिंसिपल पद का कार्यभार संभाला। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मानजनक है कि आप इस संस्थान की पहली महिला प्रिंसिपल पद पर नियुक्त हुई हैं। गत 20 वर्षों से आप ने इस संस्थान में अकादमिक रजिस्ट्रार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आप में आत्मविश्वास, धैर्यशील, बुद्धिमान, मधुर वाणी और प्रेम स्वभाव वाले अनेक गुण विद्यमान है जो इस संस्थान को उन्नति और प्रगति के पथ पर ले जाएंगे। इस मौके पर संस्थान के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने नई प्रिंसिपल डॉ. शिल्पी जेटली का गरमजोशी से स्वागत किया और प्रिंसिपल बनने की खुशी में हार्दिक बधाई दी। साथ ही प्रिंसिपल डॉ. शिल्पी जेटली ने डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान श्री पुनम सूरी जी, उपाध्यक्ष श्री रमेश आर्य जी, महासचिव श्री. शिव गौर जी और Director of Higher Education जी का आभार प्रकट किया कि उन्हें इस संस्थान की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

इनोसेंट हार्ट्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम: वातावरण हुआ कृष्णमयी

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां,कैंट जंडियाला रोड,नूरपुर रोड व कपूरथला रोड) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी आस्था, श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया‌। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया। फूलों से  सुसज्जित झूले में बाल कृष्ण को झूला झुलाना विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।कृष्ण तथा गोपियों के वेश में सजकर आए इनोकिड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। सिंफनी क्लब के विद्यार्थियों ने 'ओ पालनहारे' भजन गायन कर ईश्वर का स्मरण किया। बच्चों ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य कर सारे वातावरण को कृष्णमयी बना दिया‌। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन करते हुए उनमें से किसी विद्यार्थी ने सुदामा बनकर श्रीकृष्ण के साथ मित्रता निभाने का चरित्र प्रस्तुत किया तो किसी ने गोवर्धन पर्वत उठाने की लीला दिखाई। विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुतीकरण द्वारा कालिया नाग का वध दिखाया, मटकी फोड़ी तथा वृंदावन की रासलीला भी दिखाई‌। कृष्ण लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। सभी स्कूल के प्रिंसिपल्स ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी तथा उन्हें श्रीकृष्ण द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्मपथ पर चलने के लिए कहा। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को कराने का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना, उनमें सांस्कृतिक मूल्यों, आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश करना है।

संस्कृति के .एम .वी .स्कूल के प्रागंण की फुलवारी के नन्हें पुष्पों विभिन्न रूप धारण कर मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के .एम .वी .स्कूल के प्रागंण की फुलवारी के नन्हें पुष्पों ने विभिन्न रूप धारण कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर  फूलों की महक, कपूर की सुखदायक सुगन्ध और घंटियों की झंकार से सारा वातावरण गुंजायमान कर श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न अंशों का प्रदर्शन झांकियों द्वारा किया गया।

इस आयोजन में स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा  ने भगवान कृष्ण को पुष्पांजलि अर्पित करके विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम और विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से श्री कृष्ण की जीवन यात्रा को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर नन्हें - मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा पहनकर आए । खूबसूरत पोशाकों से सजे बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं का प्रस्तुतिकरण नृत्य झांकियों के माध्यम से किया।

डीएवी कॉलेज में शीर्षक पर राखी बनाने एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

हर भाई इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को शिक्षा का उपहार दे फिर देखें उनकी बहने सफलताओं की कितनी ऊंची उड़ान भरती है  -  प्रिंसिपल राजेश कुमार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज में देश की सरहदों पर तैनात फौजी भाइयो के लिये रक्षा बंधन हेतु स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल की तरफ़ "एक राखी एक सन्देश" राखी एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई राखियों को सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, डीन, एसएडब्ल्यूसी प्रो मनीष खन्ना, डिप्टी डीन, कोमल सोनी और पूरी कौंसिल की टीम उपस्थित थीं। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने फ़ौजी भाईयों तक प्रेम का संदेश राखी के माध्यम से उन तक पहुचाएँ ताकि उन्हें एहसास हो कि हम उनके साथ है। वर्ष में एक बार धूमधाम से मनाये जाने वाले रक्षा बन्धन के दिन उनकी कलाई राखी के बिना सुनी न रहे। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने रक्षाबंधन और वैदिक स्वाध्याय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के प्यार को बढ़ाता है। इस रक्षाबंधन हर भाई अपनी बहनों को शिक्षा का उपहार दे ताकि हर बहन पढ़ लिखकर अपने सपनों को साकार कर सके और भाई होने के नाते यह हर भाई की यह जिम्मेदारी भी है कि वह अपनी बहनों कि देखभाल करें और देखें कि वह अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम बने। एसएडब्ल्यूसी के डीन प्रो मनीष खन्ना ने बताया जिन विद्यार्थियों द्वारा फौजी भाइयों के लिए राखियाँ बनाई गई उनकी राखियों को, हस्तलिखित संदेशों को कॉलेज की एनसीसी विंग के माध्यम से फ़ौजी भाईयों तक पहुँचाया गया जो सीमा पर तैनात होकर रात-दिन देश रक्षा करते है। प्रो खन्ना का कहना था कि विद्यालय में बहुत ऐसी छात्राएं है, जिनके भाई नही है वैसे ही बहुत सीमा पर तैनात वीर सैनिक भाई होंगे जिनके बहने नही होगी उनको बहन न होने की कमी महसूस न हो इसके लिए कॉलेज परिवार की तरफ से उनके लिए राखी भेजी गई है इस दौरान विद्यार्थियों ने बेहतरीन राखियां बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में राखी बनाने में सुनेहा (बीएससी इकोनॉमिक्स 3) और धानवी (बीकॉम 3) ने प्रथम स्थान, सोनाली (एम ए संस्कृत 1) और सिमरन (बीकॉम 3) ने द्वितीय, होमा फ़ातिमा (बीकॉम 2), टीसा (बीकॉम 1) और गरिमा (बीकॉम 3) ने तृतीय तथा अक्षित (बीसीए 3), कंचन (एमकॉम 2), दिव्या, तान्या सहगल (बीकॉम 1), ख़ुशबू ने कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में हर्षिता प्रथम, निहारिका (बी ए 2)और मनु (बीकॉम 3) ने द्वितीय, निकिता (बी कॉम 3)और काजल ( बीएससी 3) ने तृतीय स्थान तथा बेस्ट थाली बनाने में रिमझिम (बीए 2) ने प्रथम, हर्षिता (बीसीए 2) ने द्वितीय, निहारिका (बीए 2)और पारुल (एमकॉम 2) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

दोआबा कालेज में अध्यापक दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा अध्यापक दिवस मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजक, प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विद्यार्थी हमारे धरोहर है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर उनकी हमसे अपेक्षाएँ हैं कि हम उन्हें सही मार्ग दर्शन, सेध, संरक्षण और अपनेपन से न केवल पाठ्यक्रम को करवाएंगे बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का भी ज्ञान बखूबी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन शिक्षकों को समाज एवं शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दौहराने का है। इसके उपरांत प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, स्टाफ व विद्यार्थियों ने प्राध्यापक दिवस के मौके पर केक काटा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य पेश किया। प्राध्यापकों ने भी फन गेम्स एवं मॉडलिंग राऊंड में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। डॉ. वनीत मेहता, प्रो. संदीप चाहल व प्रो. गुलशन शर्मा ने गीत पेश किया। डॉ. ओमिन्द्र जोहल ने कविता पेश की। प्रो. प्रिया चोपड़ा ने प्राध्यापकों को रोचक टाईटल्स बुझने वाली गेम का संचालन किया। छात्रा करिना व विधि ने मंच संचालन किया।

डिप्स स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स श्रृंखला के सभी शैक्षणिक संस्थानों ने कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। सभी छात्र कृष्ण और राधा की पोशाक पहनकर स्कूल आए और सबका मन मोह लिया। सुबह के समय विद्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बगीचे और कक्षा को रंग-बिरंगे दुपट्टे और फूलों से सजाया। विद्यार्थी मिट्टी के बर्तन में मिठाइयाँ भरकर भी लाए। राधा कृष्ण के रूप में तैयार होकर पहुंचे विद्यार्थियों ने राधे-राधे, यमुना किनारे, मियाँ यशोद्धा आदि गानों पर डांस किया।

 

सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण जी की जीवन लीला पर नाटक पेश किया गया और उनके जीवन के बारे में जानाकरी दी। शिक्षकों ने बताया कि यह त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। डिप्स संस्थानों के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भगवान कृष्ण की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया।

एच.एम.वी. ने पूरे जोश से मनाया अध्यापक दिवस जश्न-ए-उस्ताद

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में अध्यापक दिवस ‘जश्न-ए-उस्ताद’ का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अध्यापकों ने विभिन्न नृत्य व एक्ट की पेशकश की। कुलजीत कौर, डॉ. ज्योति गोगिया, सुरभि, उर्वशी मिश्रा, शिफाली व डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने डांस परफारमेंस दी। प्रोतिमा, डॉ. दीपाली, डॉ. संदीप व श्रीमती लवलीन कौर ने अध्यपक की महत्ता पर नाटक प्रस्तुत किया। सभी अध्यापकों ने मॉडलिंग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। मिस एचएमवी का टाइटल श्रुति बदानी व मिस्टर एचएमवी का टाइटल प्रदीप मेहता ने जीता। एचएमवी एम्बैसेडर हैपीनेस का खिताब डॉ. नीरू भारती शर्मा, सलोनी, डॉ. शैलेन्द्र व रवि कुमार को दिया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, फैकल्टी इंचार्ज आट्र्स नवरूप व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान के प्रकाश की भूमिका निभाते हैं। वह उन्हें जीवन में सही दिशा दिखाते हैं। अपने अध्यापक का सम्मान करना हमारा परम धर्म है। इस अवसर पर पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन का मासिक समाचार पत्र ‘एचएमवी विकान’ के सितंबर अंक का विमोचन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा की देखरेख में किया गया। इसके अतिरिक्त मॉस कम्यूनिकेशन विभाग की नई फिल्म का टीकार व पोस्टर भी रिलीका किया गया। डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्य व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar