(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

शिक्षा

के.एम.वी. में आयोजित इंटर-क्लास बिजनेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना को सकारात्मक रूप से पैदा किया जा सके. इसी श्रृंखला में के.एम.वी.-  इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के विमेंतम क्लब के द्वारा छात्राओं के लिए इंटर-क्लास बिजनेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. छात्राओं में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना, इनोवेशन की संस्कृति तथा इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल के उद्देश्यों की जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं बेहद प्रतिभाशाली ढंग से कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज़ की प्रस्तुति की जिनसे वह एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में भविष्य में भी लाभान्वित हो सकती हैं. इस प्रतियोगिता में से टीम एंटरप्रेन्योर्स पहले स्थान पर रही. दूसरा स्थान कोको स्ट्रॉ टीम को प्राप्त हुआ जबकि तीसरे स्थान के लिए टीम क्रिएटिव थिंकर्स तथा टीम गोल्डन एरा फ्रेंड्स गैदरिंग को चुना गया. इसके अलावा टीम पीक परफॉर्मरस तथा टीम अजूनीकरम को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उन्हें इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करते रहने के लिए भी प्रेरित किया. उसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. रश्मि शर्मा प्रेसिडेंट, के.एम.वी.- आई.आई. सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में डॉ. नीरज मेनी, डॉ. संदीप सगू तथा श्रीमती चेतना नईयर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।

दोआबा कॉलेज में सॉफ्ट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस पर एैड-ऑन-कोर्स लगा

जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कॉलेज के डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट-  सॉफ्ट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस का 30 घंटो का वैल्यू एैडिड एैड-ऑन-कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसी सकारात्मक प्रोफैशनल वैल्यू एैडिड- एैड-ऑन-कोर्स करवाएं जा रहें हैं जिसमें विद्यार्थियों को सॉफ्ट सिक्लस, कम्यूनिकेशन स्किलस, स्पोकन इंगलिश, फोनेटिक्स, टेबल मैनरस, एटीकेट्स, ड्रेसिंग सैंस एवं इंटरव्यूका के बारे में डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा विस्तारपूर्वक सिखलाई दी जा रही है। डा. भंडारी ने कहा कि इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी। प्रो. संदीप चाहल ने विद्यार्थियों को इंटरवियू स्किलस, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डॉयलागस, बेसिक गरामर, सेल्फ इंटरोडक्शन और प्रसनल इंटरवियू के गुर सिखाए। डा. अंबिका भला ने विद्यार्थियों को पेयर ऑफ वर्डस तथा कन्फयूजिबल वर्डस, फोनेटिक्स के अंतर्गत अंग्रेजी के साऊंड सिस्टमस, शब्दों के सही उच्चारण तथा क्षेत्रिये भाषाओं का अंग्रेजी बोलते समय उसके प्रभाव से बचने के तौर तरीके बताए। प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड व डै्रसिंग सैन्स के बारे में डिंमाडस्टै्रशन दी। प्रो. प्रदीप कुमार ने टेबल मैनरस, उठने बैठने के तौर तरीके व रैस्टोरेंट में कटलरी एवं करोकरी के सही इस्तेमाल  के बारे में जानकारी दी। प्रो. नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को ह्यूमन प्रसेनलटी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी प्रदान की तथा तनाव दूर करने के तौर तरीके सिखाए। 

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में राष्ट्रभाषा को नमन करते हुए मनाया हिंदी-दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :-  एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में हिंदी-विभाग द्वारा हिंदी-दिवस का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक जालंधर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक जालंधर के मंडल अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक सरदार हरविंदर सिंह रंधावा उपस्थित हुए एवं विशेष अतिथि के रूप में पंजाब नैशनल बैंक जालंधर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र जस्सी उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अतिथि वृंद को सुगंधित पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा हिंदी-दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हिंदी ही वह भाषा है जो न केवल भारत को एक सूत्र में पिरो सकती है बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को भी पूरे विश्व में प्रचारित-प्रसारित कर सकती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए हिंदी एवं संगीत-विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कबीर के दोहे- गायन से किया गया।हिंदी  दिवस के अवसर पर मैडम हरवंश ने जिंदगी पर आधारित स्वरचित कविता की प्रस्तुति की,कहानी-लेखन एवं कविता- उच्चारण में प्रथम शिवांशी खन्ना ने कहानी एवं खुशी शर्मा ने कविता प्रस्तुत की, अक्षत शर्मा ने 'राष्ट्रभाषा हिंदी का महत्त्व'विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। हिंदी-दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज में हिंदी-सप्ताह का आयोजन 14 से 20 सितंबर तक करवाया गया जिसमें 14 सितंबर को निबंध- लेखन प्रतियोगिता, 15 सितंबर को 'कविता-उच्चारण प्रतियोगिता', 16 सितंबर को 'कह तू एक कहानी' प्रतियोगिता, 18 सितम्बर को 'वाद-विवाद लेखन' प्रतियोगिता तथा 19 सितम्बर को हिंदी कवियों पर आधारित पोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

इस अवसर पर सरदार हरविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी भाषा का प्रयोग करें लेकिन उसमें भाषा की शुद्धता का ध्यान जरूर रखना चाहिए न कि हमें खिचड़ी भाषा का प्रयोग करना चाहिए, भाषा हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है इसलिए भाषा का प्रयोग बहुत समझदारी से एवं सावधानी पूर्वक करना चाहिए  निबंध- लेखन प्रतियोगिता में अक्षय भास्कर ने प्रथम, विशाल एवं उर्वी गोयल ने द्वितीय गुरसाहिब सिंह एवं जरमनजीत सिंह ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, कविता- उच्चारण प्रतियोगिता में खुशी शर्मा ने प्रथम,क्रीटीना राय एवं चेतन शर्मा ने द्वितीय, वंशिका कोछड़ एवं शोभना अग्रवाल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, कह तू एक कहानी प्रतियोगिता में शिवांशी खन्ना ने प्रथम, भाविनी एवं प्रज्ञा ने द्वितीय,रजत एवं मन्नत ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, वाद-विवाद लेखन में अक्षय भास्कर ने प्रथम, गुरसाहिब सिंह एवं रितिका ने द्वितीय, जरमनजीत सिंह एवं प्रज्ञा ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, पोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता में साहिल कुमार ने प्रथम, हरमनजीत सिंह एवं शुभवीर ने द्वितीय, जसप्रीत कौर एवं सिमरन ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। विजित विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा, सरदार हरविंदर सिंह एवं नरेंद्र जस्सी ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया विद्यार्थियों को यह स्मृति चिन्ह पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सप्रेम भेंट किए गए। डॉ ढींगरा ने पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों का विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया। रितिका एवं हिमानी ने श्रेष्ठ मंच-संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में इनोवेशन और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम एनेबलर्स के साथ एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :-  डीएवी कॉलेज के आईआईसी के बैनर तले इनोवेशन और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम एनेबलर्स के साथ एक पैनल चर्चा की गई। इनोवेशन एक्टिविटीज़ कोऑर्डिनेटर प्रो. पुनित पुरी ने सभी पैनलिस्टों का परिचय कराया, जिसमें उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता जोगा सिंह अटवाल और उनके बेटे अरुणवीर अटवाल, एक युवा व्यवसाय विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने 2018 में अपना स्टार्ट-अप विचार शुरू किया और चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मोहन सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक जालंधर, सतेन्द्र सैनी जिला समन्वयक ग्रामीण बैंक एवं सरबजीत सिंह सूक्ष्म वित्त विशेषज्ञ शामिल थे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि उद्यमिता और नवप्रवर्तन एक-दूसरे से जुड़े हुए लेकिन अलग-अलग अवधारणाएं हैं। जबकि नवाचार में कुछ नया पेश करना शामिल है, जैसे कि व्यवसाय मॉडल, उत्पाद, विचार या सेवा, उद्यमिता एक महान विचार को व्यवहार्य व्यावसायिक अवसर में बदलने पर केंद्रित है। नवप्रवर्तन विकास को बढ़ावा देने, संगठनों को उभरते बाज़ार रुझानों के अनुरूप ढलने में सक्षम बनाने और अंततः लाभप्रदता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पैनल चर्चा में जोगा सिंह अटवाल ने कहा कि उन्होंने दो मशीनों के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया। और वे बीसवें नंबर पर कैसे पहुंचे। अब वहां सौ से अधिक मशीनें हैं, जहां आसपास के क्षेत्र की महिलाएं आती हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं और अपनी आजीविका के लिए काम करती हैं और हाल ही में उन्हें जी20 शिखर सम्मेलन से जूट से बने 5000 लैपटॉप बैग का ऑर्डर मिला है। जिला प्रबंधक यूको बैंक मोहन सिंह ने बैंक प्रक्रिया को समझाते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) बुनकर मुद्रा योजना (डब्ल्यूएमएस) प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), आत्मनिर्भर निधि योजना, स्टैंड अप इंडिया योजनाएं जैसी सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। सतिंदर सैनी डीसीओ ग्रामीण बैंक जालंधर ने ऋण और उसके पुनर्भुगतान से संबंधित छात्रों के कई प्रश्नों का उत्तर दिया। अरुणवीर अटवाल ने घरेलू उद्देश्यों के लिए फिनोल के साथ-साथ डिटर्जेंट बनाने, साबुन और हैंड वॉश बनाने जैसे अन्य उत्पादों को भी जोड़ा है। उनके सभी उत्पाद स्थानीय हैं और उनमें गांवों के वंचित लोग और महिलाएं शामिल हैं जो ऐसे स्टार्टअप के माध्यम से पैसा कमाकर अपने परिवारों का समर्थन कर रहे हैं। सरबजीत सिंह ने ऋण आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताया और यहां तक कि 4 लाख के ऋण को संसाधित करने में एक दिन लगता है और यह एक सरल प्रक्रिया है, हम ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करके ब्याज कारक की गणना कैसे कर सकते हैं। एलडीएम श्री मोहन सिंह ने छात्रों के लिए डीएवी कॉलेज जालंधर में आरबीआई भारत सरकार से प्रायोजित वित्तीय साहित्यिक शिविर का वादा किया। अंत में प्रो. पुनित पुरी ने सभी पैनलिस्टों को धन्यवाद दिया और आईआईसी, डीएवी कॉलेज के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश को औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. राजन शर्मा, प्रो. विशाल शर्मा, डॉ. नवीन सूद, डॉ. रीना, डॉ. विनोद बिश्नोई, प्रो. पंकज बग्गा, अभिषेक पैनल चर्चा के दौरान उपस्थित थे।

आई.के.जी पी.टी.यू की 54वीं अकादमिक काउंसिल में कुल 45 एजेंडा पर बनी काउंसिल की सहमति

इंस्टीट्यूट सुनिश्चित करें कि प्रत्येक इंजीनियरिंग छात्र उद्योग का दौरा करे, वहां काम करें और प्रशिक्षण ले: कुलपति डॉ. सुशील मित्तल

स्टूडेंट्स को तय समय सीमा में डिग्री पूरी करने को प्रेरित करने के निर्देश, कहा - विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें

जालंधर (अरोड़ा) :-  इंडस्ट्री एवं एजुकेशन सेक्टर में बढ़ती दूरी को समाप्त करना, विद्यार्थिओं को डिग्री करने का सही उदेश्य समझाना, पढाई के प्रति टीचर्स एवं स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी बढ़ाना, यह सभी जिम्मेदारियां एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स की हैं! वर्तमान में इन जिम्मेदारियों को और करीब से समझते हुए काम करने की जरूरत पंजाब, पंजाबियत एवं देश के हित में बेहद जरूरी है! इंस्टीट्यूट सुनिश्चित करें कि प्रत्येक इंजीनियरिंग छात्र उद्योग (इंस्डस्ट्री) का दौरा करें, वहां काम करें और प्रशिक्षण लें! यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डा.सुशील मित्तल के हैं! वे बुधवार को यूनिवर्सिटी की 54वीं अकादमिक काउंसिल की मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे! मीटिंग यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस में हुई! इसमें पंजाब भर के एफिलिएटेड कॉलेजों के प्रिंसिपल्स/डायरेक्टर ने बतौर अकादमिक काउंसिल सदस्य भाग लिया! यूनिवर्सिटी कुलपति डा.सुशील मित्तल ने बतौर चेयरमैन अकादमिक काउंसिल मीटिंग अध्यक्षता की! रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने बतौर काउन्सिल सचिव मीटिंग को शुरू किया! डीन अकादमिक प्रो (डा.) विकास चावला ने सभी एजेंडा काउंसिल के सम्मुख रखे! कुलपति डा.मित्तल ने इस बात को स्पष्ट किया कि अकादमिक काउन्सिल गंभीर होगी, अपनी जिम्मेदारी समझेगी तभी युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ेगी!

अकादमिक काउंसिल की मीटिंग में 45 एजेंडा रखे गए, जिन पर सामान्य प्रतिक्रिया एवं चर्चा के बाद काउंसिल की सहमति बनी! इसमें दो एजेंडा स्टैच्चोरि रहे, दो फॉर इनफार्मेशन जबकि 32 एजेंडा अनुसमर्थन (रेटिफिकेशन) के तौर पर रखे गए! कुल 08 एजेंडा चर्चा एवं प्रस्ताव के तौर पर पेश हुए! केवल एक एजेंडा टेबल एजेंडा का हिस्सा रहा! मुख्य एजेंडा में यूनिवर्सिटी रिसर्च बोर्ड की मई 2022 की मीटिंग में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए हुई करवाई की रिपोर्ट से सभी को अवगत करवाना, पुराने स्टूडेंट्स को स्पेशल चांस (गोल्डन चांस) देने पर सहमति देना, कालेजों द्वारा यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस की फीस में बढ़ोतरी की मांग उठाना, विशेष घटनात्मक पहलुओं के तहत विद्यार्थिओं को आगे बढ़ने की अनुमति देना, नाम शोध के संधर्व में फैंसला लेना शामिल रहा!

कालेजों की तरफ से मांग रखी गई है कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस की फीस में बीते 15 साल से बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि इस दौरान टीचर्स के स्केल एवं ने कैम्पस खर्च में बे-इन्तेहाँ बढ़ोतरी हुई है! इस पर काउंसिल सचिव रजिस्ट्रार डा. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह मद सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई विभाग के पास पहले से फैसले के लिए पेंडिंग है! कार्रवाई चल रही है! इसी तरह गोल्डन चांस परीक्षा एवं विशेष घटनात्मक पहलुओं के तहत विद्यार्थियों को अवसर देने पर कुलपति डा.सुशील मित्तल ने स्पष्ट किया कि इस पर सभी इंस्टीटूशन्स को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि विद्यार्थी पढाई, डिग्री हासिल करना नहीं बल्कि गंभीरता से सही एवं तय समय सीमा में पूरी करें ! उन्होंने कहा कि वे पढाई में ऐसी रिलैक्सेशन के पक्ष में नहीं हैं जो गंभीरता कम करती हो! रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने एवं यूनिवर्सिटी की तरफ से हल ही में लिए गए इन्क्यूबेशन सेंटर इस्टैब्लिशमेंट के फैंसले से सभी को वगत करवाया! उन्होंने आई.एस.बी एवं आई.आई.आई.टी हैदराबाद की तरफ से मिले प्रस्ताव की जानकारी भी काउंसिल से सांझी की! मीटिंग में यूनिवर्सिटी के सभी डीन, विभाग मुखी, अन्य कैम्पस डायरेक्टर एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे!

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :-  पी.सी.एम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा अपने छात्रों के बीच वैचारिक समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए, "इकोनॉमिक डिसीजन ऑन द बेसिस ऑफ मार्किट फोर्सेज" विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की गगनदीप प्रथम और बीएससी इकोनॉमिक्स सेमेस्टर प्रथम की अंशिका द्वितीय स्थान पर रही। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ट उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति  के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा  पराशर ने ऐसे बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभाग के स्टाफ की सराहना की जो छात्रों के ज्ञान को बढ़ाते हैं।

सीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा ओपन माइक सीजन 4 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा ओपन माइक सीजन 4 आयोजित किया गया। जिसमें विविध पृष्ठभूमि के 10 वक्ताओं ने अपनी प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। इस आयोजन ने उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान किया जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, अपने जीवन संघर्षों, चुनौतियों पर काबू पाया और समाज में अपना नाम बनाया। प्रत्येक वक्ता ने अपनी अनूठी यात्रा साझा की। इस अवसर पर चावला नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, जालंधर के संस्थापक डाॅ. सुषमा चावला ने इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जतिंदर सोनी, ग्रीन स्पैरो प्रोजेक्ट की संस्थापक रमनप्रीत कौर, एंडिको पावर टूल्स के प्रबंध निदेशक जतिंदर सिंह, उड़ान स्पेशल स्कूल की संस्थापक मीनू साही, डॉ. इशमान सैनी डेंटल एस्थेटिक एंड कॉस्मेटिक सेंटर से डाॅ. इशमान सैनी, बी ट्रीट के संस्थापक जगतार सिंह, पीएमजी अस्पताल के समर्पित प्रमुख डॉ. सुरजीत कौर, एफ 9 मीडिया की मैनेजिंग डिरेक्टर नवजोत कौर, लास्ट होप एनजीओ से जतिंदर पाल सिंह, इनिशिएटर्स ऑफ चेंज के संस्थापक गौरवदीप सिंह ने भाग लिया और अपनी जीवन कहानी बताकर प्रेरित किया।

इस मौके पर सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह, सीटी ग्रुप की कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह, सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण के डीन डॉ. अर्जन सिंह, सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अमिता शर्मा और फैकल्टी मौजूद रहे। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने जीवन-प्रेरणादायक कहानियाँ साझा करने के लिए वक्ताओं की दिल से सराहना की और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

सीटी ग्रुप में फहराया 25 मीटर का प्रभावशाली राष्ट्रीय ध्वज

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने 25 मीटर का विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 2 पंजाब बटालियन एनसीसी, जालंधर के कर्नल विनोद जोशी इस समारोह में पहुँचे। इस कार्यक्रम में सीटी ग्रुप के एनसीसी कैडेटों का अनुशासित और प्रभावशाली मार्च पास्ट देखने को मिला, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उनका समर्पण और सम्मान देखने को मिला।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे कर्नल विनोद जोशी ने कार्यक्रम की सराहना की और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति का उल्लेख किया। इस अवसर पर सीटी ग्रुप के वाइस हरप्रीत सिंह, कैंपस डायरेक्ट डॉ. जीएस सिद्धू, छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. अर्जन सिंह, स्टाफ़ और छात्र उपस्थित थे।

कर्नल जोशी ने छात्रों के बीच देशभक्ति और एकता की भावना पैदा करने में ऐसे आयोजनों के महत्व बताते हुए उनको प्रेरित किया। सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने समारोह के लिए हार्दिक आभार जताया और कहा कि यह सीटी ग्रुप के लिये यह बहुत गर्व की बात है। 25 मीटर का झंडा राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाता है। यह झंडा अपने आप में एकता और ताकत का प्रतीक है। विद्यार्थियों को इन मूल्यों से जोड़े रखने के लिए यह एक बड़ा कदम है।

बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन अमृतसर की महात्मा हंसराज लाइब्रेरी द्वारा अन्तर-राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक ’एक्सपलोर वर्डस इन वर्डस... ए बुक एग्ज़ीबिशन टू इन्सपायर’ शीर्षक से दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बर्मिंघम यंग यूनिवर्सिटी, यूएसए की प्रोफेसर और इतिहासकार डॉ. ताउनालिन रुदरफोर्ड और प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने दीप प्रज्वलित द्वारा किया। अमृतसर के दो प्रसिद्ध पुस्तक भंडार आहूजा बुक डिपो से संदीप आहूजा और नेशनल बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स के संदीप वासल ने भाग लिया। बड़ी संख्या में विभिन्न विषयों पर  पुस्तकें प्रदर्शित की गईं, जिनमें पाठ्यक्रम की पुस्तकों से लेकर इतिहास, पौराणिक कथाएँ, स्वयं सहायक पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की पुस्तकें और कथा साहित्य सम्मिलित रहा। इस अवसर पर छात्राओं के अतिरिक्त कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने भी उत्साह के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य डिजिटल युग में छात्रों में पढ़ने की प्रवृत्ति को विकसित करना है। पुस्तकें मनुष्य की रचनात्मक क्षमताओं को बढ़ाती हैं और दुनिया को अच्छे ढ़ंग में समझने में मदद करती हैं। कॉलेज की लाइब्रेरियन स्वाति दत्ता ने कहा कि इस तरह की पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कॉलेज लाइब्रेरी के मौजूदा संग्रह को समृद्ध करना है। इसके अतिरिक्त, कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पीजी कॉमर्स विभाग द्वारा एक पुस्तक दान अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों और छात्राओं ने पुस्तकालय को पुस्तकें देकर भाग लिया। कॉलेज के कोरा कागज क्लब ने भी परीक्षा शीटों के बचे हुए पन्नों से नोटबुक बनाकर कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांवों के जरूरतमंद छात्रों को दान करने की पहल की। इस अवसर पर असिस्टैंट लाईब्रेरीयन श्रीमति रवि लोचन एवं काॅलेज बैरियर्स उपस्थित रहे।

डेविएट के मैकेनिकल में इंजीनियर दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- इंजीनियर दिवस के अवसर पर, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीएवीईटी) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर केंद्रित एक व्यावहारिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करके समाज में इंजीनियरों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाया। प्रसिद्ध भारतीय इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाने वाला इंजीनियर दिवस, इस आयोजन के लिए एकदम उपयुक्त पृष्ठभूमि था। DAVIET में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने इस क्विज़ को आयोजित करने की पहल की, जिसका उद्देश्य विभिन्न उद्योगों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निभाई गई आवश्यक भूमिका के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। एक घंटे तक चली इस प्रश्नोत्तरी में विभिन्न विषयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसने प्रतिभागियों को भारत के उद्योगों को नियंत्रित करने वाले मानकों और विनियमों के बारे में अपने ज्ञान और अंतर्दृष्टि का परीक्षण करने के लिए एक मंच प्रदान किया। डेविएट के प्रिंसिपल (ओ) डॉ. संजीव नवल ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों से भाग लेने वाले छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजनों में सक्रिय रूप से शामिल होने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. नवल ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने और बढ़ाने में भारतीय मानक ब्यूरो के महत्वपूर्ण मिशन और उद्देश्यों से भी अवगत कराया। डॉ. नवल ने इस ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन और देखरेख में असाधारण प्रयासों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्री रमनदीप सिंह जोहल की प्रशंसा की। रमनदीप सिंह जोहल ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इंजीनियर दिवस नवाचार और समस्या-समाधान की भावना के लिए एक श्रद्धांजलि है जो इंजीनियर हमारी दुनिया में लाते हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि भारतीय मानक ब्यूरो यह सुनिश्चित करने के केंद्र में है कि हमारे उद्योग अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों के लिए इन मानकों को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे भविष्य के इंजीनियर हैं जो हमारे देश की प्रगति को आकार देंगे।" प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने इंजीनियरिंग और गुणवत्ता मानकों के प्रति अपने गहन ज्ञान और जुनून का प्रदर्शन किया। विजेता रमित देव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 1500 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, दूसरे पुरस्कार विजेता लोविश को 750 रुपये और तीसरे पुरस्कार विजेता रुद्राक्ष को 500 रुपये मिले। इसके अलावा, सावी चोपड़ा को 250 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डेविएट शैक्षिक पहलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है जो छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है और उनके समग्र विकास में योगदान देता है। रमनदीप सिंह जोहल के मार्गदर्शन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग संस्थान में ज्ञान और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar