(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

डीएवी कॉलेज जालंधर ने पीएससीएसटी प्रायोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- जूलाजी व जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर ने पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से भोजन की बर्बादी को कम करने और गीली खाद बनाने पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज के लोगों को भोजन की बर्बादी को कम करने और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनकी भूमिका को समझने के लिए जागरूकता प्रदान करना था। प्रो. पूजा शर्मा ने प्रतिष्ठित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और विषय विशेषज्ञ डॉ. जसविंदर सिंह, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, पीयू, चंडीगढ़, डॉ. आशुतोष शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर और डॉ. सरोज अरोड़ा प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग जीएनडीयू, अमृतसर का संक्षिप्त परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने भोजन की बर्बादी पर उत्साहवर्धक भाषण दिया और विद्यार्थियों को अपने ज्ञान से अवगत कराया। विभागाध्यक्ष प्रो पुनित पुरी (पीएससीएसटी प्रायोजित कार्यक्रम के समन्वयक) ने वर्ष 2022 की ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट पर प्रकाश डाला जहां भारत 29.1 स्कोर के साथ 121 देशों में से 107वें स्थान पर है। उन्होंने संकेत दिया कि इस सूचकांक का मतलब है कि भारत में भूख और अल्प पोषण का स्तर गंभीर है। उन्होंने भारत में भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए समाधान खोजने के लिए वास्तविक कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. जसविंदर सिंह ने भोजन की बर्बादी और भूख के वास्तविक कारण के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारी सड़कें, कूड़ेदान, लैंडफिल, शादी, कैंटीन, होटल, सामाजिक और पारिवारिक समारोह, घर इतना खाना उगलते हैं जो भोजन की बर्बादी को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत है। उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अनुसार, भारत में उत्पादित भोजन का 40% तक बर्बाद हो जाता है। डॉ. आशुतोष शर्मा ने अपने भाषण में वर्मीकम्पोस्टिंग विधियों, विशेष रूप से बिस्तर/गड्ढे विधियों और टिकाऊ कृषि के बारे में जानकारी दी। डॉ. सरोज अरोड़ा ने छात्रों को भोजन की बर्बादी को कम करने और गीले कचरे से खाद बनाने के बारे में खाद निर्माण में उपयोग की जाने वाली केंचुओं की विभिन्न महत्वपूर्ण प्रजातियों के बारे में शिक्षित किया। दूसरे दिन वाद-विवाद एवं तख्ती निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रॉबिन हुड आर्मी के साथ एक जागरूकता रैली भी आयोजित की गई, जो स्वेच्छा से कपूरथला और जालंधर के आसपास के विभिन्न होटलों और रेस्तरां से जरूरतमंद लोगों को अतिरिक्त भोजन उपलब्ध कराने में सक्रिय है। आदर्श नगर पार्क, जालंधर में रैली का विषय 'खाना बर्बाद करना बंद करो और एक जिम्मेदार नागरिक बनें' था, जहां फूड स्टॉल मालिकों और विक्रेताओं को जागरूकता प्रदान की गई। अंत में, डॉ. अभिनय ठाकुर अध्यक्ष, डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी, जूलॉजी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. रेणुका मल्होत्रा (एचओडी, बायोटेक विभाग), प्रो. पूजा शर्मा, डॉ. दीपक वधावन, डॉ. संजय कुमार, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ. कपिला महाजन, प्रो. पंकज बग्गा, डॉ. शुभम कपिल, प्रो. गीतिका, प्रो. सुमन और प्रो. रमनदीप कौर व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सेंट सोल्जर में प्रियंका ने डेक्लामेशन में प्राप्त किया पहला स्थान

टैलेंट हंट में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा टैलेंट हंट का आयोजन किया गया।  जिसमें छात्रों के लिए भाषण, स्लोगन राइटिंग, लोक गीत, सोलो डांस, ग्रुप डांस, गिद्धा, भांगड़ा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह, स्टाफ और छात्रों ने किया।

इस टैलेंट हंट में सिंगिंग में आकाशदीप ने पहला, अनमोल ने दूसरा, जतिंदर ने तीसरा, सोलो डांस में कोनिका ने पहला, सलोनी ने दूसरा, कुसुम ने तीसरा, ग्रुप डांस में कोनिका और ग्रुप ने पहला, आंचल और कोमल ने दूसरा, दीप्ति और ग्रुप ने तीसरा, डेक्लामेशन में प्रियंका ने पहला, राजविंदर कौर ने दूसरा, हरमन ने तीसरा, भंगड़ा में रितिका रानी टीम ने पहला, शबदजात टीम ने दूसरा, जैस्मिन टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह ने सभी छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका संस्था में स्वागत किया और उन्हें संस्था की उपलब्धियों और नियमों के बारे में बताया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए हमेशा मेहनत कर अपने देश और अभिभावकों का नाम चमकाने के लिए कहा। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

डीएवी कॉलेज, जालंधर में बिजनेस स्टार्टअप प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर के आईआईसी ने छात्र कल्याण परिषद के साथ मिलकर एक अंतर-संस्थागत आइडियाथॉन-2023 बिजनेस स्टार्टअप प्रतियोगिता का आयोजन करके दूरदर्शी और उद्यमियों के जीवंत समुदायों को एक साथ लाने की पहल की। कार्यक्रम में कुल 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजहंस इंटरनेशनल के एमडी आशुतोष उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, स्टार्टअप समन्वयक प्रो. मनीष खन्ना और अन्य आईआईसी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. राजेश कुमार ने भाग लेने वाले छात्रों को आईआईसी की कार्यप्रणाली से परिचित कराया और उन्हें भविष्य के उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हमारे प्राचीन वेदों में दर्ज पारंपरिक ज्ञान का अध्ययन करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आधुनिक ज्ञान के साथ इसे लागू करने पर भी जोर दिया। आइडियाथॉन 2023 में विभिन्न स्कूलों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं, जिनमें से कुल 18 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। पहले एलिमिनेशन राउंड में दो समानांतर सत्रों में आयोजित किया गया था, छात्रों को अपनी स्टार्टअप योजनाएं प्रस्तुत करने के लिए 8-10 मिनट का समय दिया गया। दूसरे राउंड में तीन टीम फाइनलिस्ट थे। निर्णायक मण्डल में आशुतोष वाधवा, राजहंस इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक, राजेश कपूर, एवी फूड्स और इश इम्पेक्स के मैनेजिंग पार्टनर, गौरव गुप्ता, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल, भारत के सहायक निदेशक, डॉ. संजीव धवन: एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर थे। बिजनेस स्टार्टअप प्रतियोगिता में कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल की मेहर वृष्टि, नाम्या अरोड़ा, कृतिका शर्मा की टीम ने प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर से गुरनायम कौर, गौरिका, अनमोलदीप, नवलीन की टीम ने दूसरा तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल से महताब कौर, स्मृति शर्मा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीम ने कारपूल ऐप-अर्थवाइज का स्टेटसअप आइडिया प्रस्तुत किया। प्रथम उपविजेता टीम ने दूध की खुराक तैयार करने के लिए एक स्टार्टअप मिल्ककॉलिक प्रस्तुत किया, जबकि दूसरी उपविजेता टीम ने सिप-सत्तू प्रस्तुत किया जो पारंपरिक खाद्य पदार्थों - सत्तू, दूध और गुड़ से बना एक ऊर्जा पेय है। अंत में, आईआईसी संयोजक डॉ. राजीव पुरी ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए स्टार्टअप समन्वयक प्रो मनीष खन्ना और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया दूरदर्शन डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा 64वां 'दूरदर्शन डे' मनाया गया। इस अवसर पर जर्नलिज्म विभाग द्वारा हिंदी में समाचार वाचन, इंग्लिश में न्यूज रीडिंग, क्विज, एडमैड शो एवं पर्सनालिटी रिफ्लेक्शन विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य डॉक्टर नीरज ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी के समय में दूरदर्शन का एक अलग ही क्रेज होता था

कि यह वह समय था कि जब अगर अपने घर में टीवी नहीं होता था तो हम दूसरे के घर में भी टीवी के कार्यक्रम देखने पहुंच जाते थे उसे समय के समाचार वाचक बहुत ही प्रभावशाली ढंग से और बड़े ठहराव के साथ प्रस्तुति देते थे और उस समय दूरदर्शन पर आने वाले हर एक कार्यक्रम का हम बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे, उन्होंने कहा कि आज चैनलों की बढ़ती दौड़ में बहुत कुछ नया आ गया है पर दूरदर्शन का पहला वाला समय अभी भी हमारे दिलों पर अंकित है।

समाचार वाचन प्रतियोगिता में विशाल ने प्रथम, पर्ल काकड़िया ने द्वितीय, रिश्ता उपाध्याय ने तृतीय एवं स्तुति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, इंग्लिश न्यूज रीडिंग में पर्ल काकड़िया को प्रथम, रिश्ता उपाध्याय को द्वितीय, नयना जग्गी एवं रितिका को तृतीय तथा आरुषि एवं क्रीटीना को सांत्वना पुरस्कार मिला,क्विज  प्रतियोगिता में उर्वी,रितिका, श्रेया एवं काव्या की टीम ने प्रथम, मोक्ष, अंश, नंदिनी एवं शिवम की टीम ने द्वितीय, रितिक, आदित्य, सचिन एवं नितिन की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, पर्सनालिटी रिफ्लेक्शन में शिवम शर्मा ने प्रथम, केशव अरोड़ा ने द्वितीय एवं नंदिनी सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, एडमैड शो में एंजेल, रजत, केशव एवं लविशा को प्रथम, मोक्ष, अंश, नंदिनी एवं शिवम को द्वितीय, काव्य, श्रेया, लक्षिता एवं हिमांशी की टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। डॉ ढींगरा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

के.एम.वी. में विश्व ओज़ोन दिवस के संबंध में सप्ताह भर चली विभिन्न गतिविधियां सफलतापूर्वक समाप्त

छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लेते हुए साफ-सुथरे पर्यावरण के महत्व को दर्शाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया. इस संबंध में सप्ताह भर पोस्टर मेकिंग, पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया. कॉलेज एवं कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए जहां अपनी कलात्मक सूझ-बूझ को बखूबी प्रदर्शित किया वहीं साथ ही साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को भी दर्शाया. वृक्षारोपण मुहिम में  छात्राओं ने हरे-भरे पर्यावरण के लिए जहां पौधे लगाए वहीं कई पौधों को अपना बाकियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि के दौरान बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या, ओज़ोन परत के महत्व, प्राकृतिक स्रोतों आदि जैसे विषयों पर बेहद शानदार पोस्टर्स बनाकर प्रस्तुत किए. इसके अलावा पर्यावरण जागरूकता रैली  के दौरान हवा, पानी एवं धरती की स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त संसार, ओज़ोन के बचाव आदि से संबंधित नाअरों से पूरा माहौल गूंज उठा.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि पर्यावरण की सफाई एवं स्वच्छता हम सब की ज़िम्मेदारी है और यह कर्तव्य हमें पूरे समर्पण के साथ निभाना चाहिए ताकि हम प्राकृतिक तालमेल को बराबर रखते हुए ओज़ोंन परत को बचा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. गुरजोत, अध्यक्षा, इतिहास विभाग तथा डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

एचएमवी ने मनाया वल्र्ड ओजोन डे मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बॉटनी की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत वल्र्ड ओजोन डे मनाया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन जीएनडीयू के जूलॉजी विभाग के प्रो. डॉ. अनीश दुआ उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. दुआ एक आदर्श रिसर्चर व अध्यापक हैं। डॉ. दुआ ने कहा कि विज्ञान व कला का साथ बहुत पुराना है। साइंस चीकाों के अस्तित्व का ज्ञान देती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से असंगठित तरीके से विकास हो रहा है। जिससे प्राकृतिक आपदाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि धरती की रक्षा के लिए हमें जिम्मेदारी उठानी चाहिए। हमें निरंतर विकास करने के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

इस मौके पर इंटर क्लास इकोरंगावली व फ्यूललैस कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। फ्यूललैस कुकिंग में 21 टीमों तथा रंगोली प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। रंगोली में मनप्रीत व सिया ने प्रथम, गुरलीन, गीतांजलि, रीति व रजनी ने द्वितीय, खुशबू, सुहानी, आरूषी, किरन व पलक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अकांक्षा, किरन, रिया, जसलीन, गुरलीन व पावनी को दिया गया। फ्यूललैस कुकिंग में नकम, हिताषा, भूमि, बिपाशा व नेहा को प्रथम, ईशिता, तान्या व वृद्धि को द्वितीय, देवांगी, याशिका व रवनीत को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार छवि, सलोनी, किरन, कोमल, भावना व दलजीत को दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बेहतरीन प्रतियोगिता के लिए विभाग को बधाई दी। जजों की भूमिका डॉ. सीमा मरवाहा, दीपशिखा, डॉ. जतिंदर, सलोनी व पूर्णिमा ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. श्वेता, रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे।

एच.एम.वी. की छात्राओं ने जीते मैडल

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने हंस राज स्टेडियम में आयोजित किाला प्रतियोगिता में मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। ईशिता ने 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल तथा वंशिका ने 46 किलोग्राम वर्ग में ब्रान्का मैडल जीता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, अरविंदर कौर बेरी व प्रगति भी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में राष्ट्रीय पोषण माह का जश्न का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2023 मनाया गया। यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य पोषण और स्वस्थ जीवन के महत्व को बढ़ावा देना है। पोषण के बारे में जागरूकता और ज्ञान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ, विभाग ने आकर्षक गतिविधियों करवाई जैसे कि पाक कला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, पोषण जागरूकता पर समूह चर्चा, अंतर कक्षा पोषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, दीपिका (आहार विशेषज्ञ, अरमान अस्पताल, जालंधर) द्वारा संतुलित आहार पर एक अतिथि व्याख्यान भी आयोजित किया गया। व्याख्यान छात्रों के लिए पूरी तरह से फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि इसने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने प्रतिभागियों और गृह विज्ञान विभाग को विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्री प्राइमरी विभाग द्वारा फैंसी ड्रेस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, जालंधर के प्री-प्राइमरी विभाग में नर्सरी फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया।

जिसमें नर्सरी के बच्चों ने अपनी माताओं के साथ विभिन्न थीम्स जैसे कार्टून, नर्सरी रिम्स आदि के अनुसार तैयार होकर आए एवं अपनी - अपनी वेशभूषा के बारे में चार पाँच पंक्तियाँ बोलकर अपनी माताओं के साथ स्टेज पर प्रदर्शन किया।



इस प्रतियोगिता में ए.पी.जे स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल नें नन्हें नन्हें कलाकारों की एवं उनकी अनुभवी माताओं की सराहना की।

सभी प्रतियोगियों को पुरुस्कार दिए गए एवं उनका उत्साह बढ़ाया गया।

प्रतियोगियों को रिजल्ट इस प्रकार रहा

1) बेस्ट कॉन्सेप्ट - ज़ोरान, शौर्य, गुरशान सिंह भसीन

2) बेस्ट डांसर - तुषार, भवनूर, इवान

3) डैशिंग डेब्यू - तक्षवी, अहाना

4) स्टार ऑफ़ दा शो  - क्रिशिव , कायरा, जिग्यांश, प्रिशा, राइमा

5) पावर पैक पे- रहमत, अविराम, आरज़ा, आर्यन
 
6)मोस्ट इरियलीट-

7)ड्रेस तो इम्प्रेस  - एरिश,

8)बेस्ट ओरहेर - द्वीति, समर्थ।

9)सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति -आधवन, रैना

मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंत्र वाचन प्रतियोगिता करवाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज में दयानन्द चेतना मंच द्वारा बीते दिनों संस्कृत दिवस के अवसर पर मंत्र वाचन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अनेक ग्रंथों व शास्त्रों से ली गई प्रार्थनाओं को गाकर अपनी प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाने वाले रोहित प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान शिव तांडव स्तोत्र गाने वाले सुमित ने पाया और तृतीय स्थान पाया मातृभूमि वन्दना गाने वाले भरत ने। तीनों ही विद्यार्थी कॉलेज के फार्मेसी विभाग के हैं। प्राचार्य जगरूप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत न सिर्फ एक वैज्ञानिक भाषा है बल्कि यह नैतिक शिक्षा का भी सर्वोत्तम साधन है, जिसकी आज के समय में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने इस श्रेष्ठ प्रयास के लिए दयानंद चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल को बधाई दी। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में हीरा महाजन व श्रीमती मीना बांसल और अन्य मुख्य मेहमानों में दिलदार सिंह राणा व कश्मीर कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar