(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज में टैलेंट शो आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज में ईसीए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया जिसमें ध्रुव मित्तल- कोषाध्यक्ष, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अविनाश चन्द्र-डीन ईसीए, प्रो. संदीप चाहल- स्टॉफ सेक्रेटरी, प्रो. के.के. यादव- डीन, अकादमिकस, प्रो. नरेश मल्होत्रा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समारोह का शुभारम्भ ज्योती प्रजवल्न से किया गया। डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि टैलेंट शो विद्यार्थियों की उर्जा को सही दिशा में संचारित करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे की विद्यार्थियों की शख्सीयत बखूबी निखरती है तथा वह जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र में कोई न कोई प्रतिभा होती है। टैलेंट शो इन प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। डा. अविनाश चन्द्र ने कहा कि इस टैलेंट शो में कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्लबों- कृति, रंगबाका, वसदा रहे पंजाब, रूबरू, फ्यूकान, जोश, ब्रेन क्वेस्ट एवं ध्वनी के तहत भाग लेकर अपनी प्रतिभा को बखूबी दर्शाया है तथा अब जीएनडीयू जोनल यूथ फैस्टीवल में भाग लेने के लिए इन विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा रही है। इस मौके पर कॉलेज की इंडियन मियूकिाक टीम अनुराग, जसलीन, पायल, प्रवीण, पलक, हरप्रीत, सूजल व प्रो. संदीप चाहल ने दलजीत सिंह ढिल्लो के संगीत निद्र्रेशन में रावी ग्रुप सोंग पेश कर तथा इसी वेस्र्टन ग्रुप सांग- माई गर्ल पेश कर सबको प्रभावित किया। विद्यार्थी नम्रता ने वेलकम डांस, शुभम, विज्ञान द्वारा वेस्र्टन डांस, वँशिका व तेजस ने हिंदी गीत, कशिश, जसमीत हरमनप्रीत द्वारा पंजाबी नृत्य पेश किए गए। कॉलेज की लुड्डी टीम ने मनोरम लुड्डी पेश की। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा, डा. शिविका दत्ता, अमानत व विधी ने बखूबी किया।

डीएवी यूनिवर्सिटी ने बनाया इंजीनियरिंग छात्राओं को साइबर सुरक्षा में सशक्त मिला सैंटर ऑफ एक्सलेन्स

जालंधर (अरोड़ा) :- अपनी इंजीनियरिंग छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर ने साइबर सुरक्षा पर एक 18-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यूनिवर्सिटी द्वारा यह कार्यक्रम कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत हनीवेल और आईसीटी एकेडमी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर आईसीटी अकादमी द्वारा डीएवी यूनिवर्सिटी को सेंटर ऑफ एक्सलेन्स भी प्रदान किया गया। इस पहल का लक्ष्य बी.टेक सीएसई, बीसीए, बी.एससी. में डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं के कौशल को बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. मनोज कुमार के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिन्होंने व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान, आईसीटी अकादमी, एनसीआर के राज्य प्रमुख, अभिनंदन पांडे ने अपने भाषण में साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के बारे में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने साइबर हमलों से बचाव के उपायों पर भी रौशनी डाली। श्री पांडे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि साइबर सुरक्षा दुनिया भर के आधुनिक संगठनों के लिए चिंता का विषय है। प्रशिक्षण के दौरान व्यापक चर्चा में साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें साइबर खतरे, साइबर अपराध के रूप, साइबर कानून, धोखाधड़ी और हैकिंग शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम ने आज के डिजिटल परिदृश्य में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण महत्व पर महत्वपूर्ण जोर दिया। रवि शर्मा, प्रबंधक अकादमिक संचालन और विशाल शर्मा, विशेषज्ञ प्रशिक्षक, आईसीटी अकादमी ने कहा कि सहयोगात्मक प्रयास शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में काफी मदद करेंगे। सीएसए डिपार्टमेंट के कोर्डिनेटर डॉ. अरविंद महेंद्रू ने कहा कि डीएवी यूनिवर्सिटी तकनीकी रूप से सक्षम और सुरक्षित भविष्य को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

सीटी यूनिवर्सिटी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने 'विश्व फार्मासिस्ट दिवस' धूमधाम से मनाया। पीसीआई की थीम पर अनुसार स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और अंग दान को मजबूत करने वाले 'फार्मासिस्ट' की भूमिका को चिह्नित किया। विभिन्न गतिविधियों में छात्रों ने भाग लिए। रंगोली प्रतियोगिता में कमलजीत कौर, गुरजीत कौर, कोमल प्रीत कौर और शिवम ने पहला स्थान हासिल किया और  पलक, रोली, स्मृति और मोहम्मद फारूक ने दूसरा स्थान और हर्षिन, हरमन और हरजोत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम एल्सेवियर क्विज़ चैंपियन बनकर उभरी, टीम 'विली' ने दूसरा स्थान हासिल किया और टीम 'टेलर और फ्रांसिस' ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 5वें सेमेस्टर से विभा और बिमल और प्रथम वर्ष से अक्सा फार्म डी जीते। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में, "लेज़ी डांस" और बी फार्म 5वें सेमेस्टर के वेस्टर्न डांस के साथ बराबरी पर रहे और पहला स्थान हासिल किया, जबकि 5वें और 7वें सेमेस्टर के छात्रों का "गिद्दा और भांगड़ा मैशअप" और डिप्लोमा लड़कियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

इसके अतिरिक्त, "नॉर्थईस्ट गर्ल्स ट्रेडिशन डांस" ने समारोह में चार चाँद लगाए। विभाग के प्रमुख डॉ. वीर विक्रम ने स्वास्थ्य देखभाल और अंग दान में 'फार्मासिस्ट' की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा फार्मासिस्ट स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने और अंग दान के नेक काम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता सुरक्षित दवा उपयोग सुनिश्चित करती है और अंग दान के निस्वार्थ कार्य के माध्यम से जीवन बचाने में मदद करता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में किया गया नई छात्र परिषद् का गठन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में 2023- 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए नई छात्र परिषद् का गठन किया गया। विशेष समारोह में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत जी द्वारा छात्राओं को बैज लगाए गए। अंजना को प्रेसिडेंट तथा जसमीन को वाइस प्रेसिडेंट का बैज लगाया गया। इसी प्रकार कोमल को हेड गर्ल तथा मनप्रीत को को - हेड गर्ल का बैज लगाया गया। विभिन्न कक्षाओं के क्लास रिप्रेजेंटेटिव्स को भी बैज लगाए गए। प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने नई बनी छात्र परिषद् को अत्यंत समर्पण और गंभीरता से अपने कर्तव्य पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे परिषदों का सदस्य बन कर विद्यार्थी अपनी नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता और अपने आत्मविश्वास में वृद्धि कर सकते हैं। परिषद् का गठन मैडम प्रदीप शर्मा, इंचार्ज, स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी तथा मैडम जसलीन जौहल के निर्देशन में हुआ।

जय माँ ज्वाला सभा मेन बाजार बस्ती गुज़ा की ओर से माता रानी की 14+1 वार्षिक चौकी 18/11/2023 को

जालंधर (अरोड़ा) - जय माँ ज्वाला सभा मेन बाजार बस्ती गुज़ा की ओर से माता रानी की 14+1 वार्षिक चौकी की पहली मीटिंग विजय बब्बर के गृह में हुई। इसमें माता रानी की चौकी का पहला पोस्टर रिलीज किया गया।

यह चौकी हर साल की तरह इस साल भी सारी मार्किट और मोहल्ला निवासियों के सहयोग से 18/11/2023 दिन शनिवार मेन बाजार बस्ती गुज़ा,हरबंस नगर रोड नजदीक पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला जालंधर में बड़ी धूमधाम से हो रही है ।  चौकी का पोस्टर रिलीज करते हुए जय माँ ज्वाला सभा के मेंबर्स विजय बब्बर, प्रेम पाहवा, संजीव बब्बर, गौरव पाहवा, दीपक वर्मा, जगमोहन खोंसला, राजु चावला, नन्नू दुआ, सुमित अरोड़ा, चंकी अरोड़ा, गौरव अत्तरी, नवदीप जरेवाल, विक्की कालिया, दमन सपरा, सन्नी वर्मा, रोहित मिनिया, राहुल अरोड़ा, जतिन नंदा, विक्की नंदा, विकास सरीन, अमन, राकेश सरंगल, कमल, जतिन अर्नेजा, शिवम् लुथर, जसबीर, निशू अरोड़ा व अन्य उपस्थित रहे। सभा की तरफ से आप सभी सादर आमंत्रित है।

डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर में एन.एस.एस दिवस मनाया गया

फिल्लौर (अरोड़ा) - डी.आर.वी.डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फिल्लौर  में एन.एस.एस विभाग की तरफ से एक सेमिनार के रूप में एन.एस.एस दिवस मनाया गया। इस प्रोग्राम में कॉलेज के एन.एस.एस विभाग के साथ जुड़े नए वॉलिंटियर्स बड़ी गिनती में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल एस.के.मिड्डा ने एन.एस.एस वॉलिंटियर्स और प्रोग्राम अफसर के साथ विचार विमर्श करते हुए एन.एस.एस के इतिहास के ऊपर रोशनी डालते हुए संपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर नए वॉलिंटियर्स को आशीष देते हुए उनको तन,मन के साथ इस यूनिट को समर्पित होकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर गुरप्रीत कौर द्वारा मंच का संचालन करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल का स्वागत किया और एन.एस.एस यूनिट के साथ जुड़े अपने अनुभवों को वालंटियर के साथ बांटा। प्रोग्राम का आरंभ संजना के देशभक्ति के गीत के साथ हुआ।कॉलेज के दो वॉलिंटियर सुखविंदर सिंह और अलीशा को फूलों के गुलदस्ते के साथ सम्मानित करके विशेष वॉलिंटियर की तरह मंच पर बिठाया गया, जिन्होंने अंत में सबका धन्यवाद किया।अफसर डा. गुरजीत कौर ने कॉलेज प्रिंसिपल और प्रोग्राम में बड़ी गिनती में पहुंचे नए वॉलिंटियर का धन्यवाद किया। इस मौके पर कॉलेज का स्मूह स्टाफ शामिल हुआ।

एच.एम.वी. ने धूमधाम से मनाई होस्टलर्स की वैल्कम पार्टी शुभारम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में कीर्ति, प्रगति, ओजस्वी हॉस्टल में नए बच्चों के लिए सीनियर छात्राओं ने स्वागत समारोह ‘शुभारम्भ’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन तथा सभी डीन, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर तथा निर्णायक मंडल और सुपरिटेंडेंटस, हॉस्टल कोआर्डिनेटर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया। तत्पश्चात् प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी स्टाफ मैंबरों, वार्डनका तथा हास्टल स्टाफ को ग्रीन प्लांटर भेंट किए। रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने माडलिंग, सोलो सिंगिंग, बंगाली डांस, डोगरी डांस, क्लासिकल, हिप होप, गिद्दा, भंगड़ा, मिमीकरी, ग्रुप सांग इत्यादि प्रस्तुतियां देकर खूब समय बांधा।

डॉ. मीनू तलवाड़ ने सभी मेहमानों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों, सभी डीन, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर, पीआरओ, स्टाफ सेक्रेटरी, ज्वाइंट स्टाफ सेक्रेटरी, नान-टीचिंग स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपना आशीर्वाद देते हुए छात्राओं को कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं कि परमात्मा करे आप सभी अपने लक्ष्यों में कामयाब हो और दूसरी छात्राओं के लिए आप जिस भी राज्यों से आए हैं, उदाहरण बनें। साथ ही उन्होंने डॉ. मीनू तलवाड़ तथा उनकी टीम की सराहना की। हॉस्टल में हैड गर्ल, इंचार्ज, मैस कमेटी, स्पोट्र्स कमेटी, कल्चरल कमेटी, टास्क फोर्स, डिस्पिलन कमेटी इत्यादि, सभी छात्रा इंचार्ज और उनके सदस्यों को बैजिस देकर सम्मानित किया गया। माडलिंग में अमनप्रीत मिस एलीगैंट, रिद्दी सेकेंड रनर अप, धारा महाजन फस्र्ट रनर अप और कृतिका मिस फ्रैशर चुनी गई जिन्हें क्राउन और सैशे प्लांटर्स देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डांस और डिनर का आनन्द लिया।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के छात्रों की प्रख्यात इसरो वैज्ञानिक के साथ वर्चुअल मुलाकात

विज्ञान- ब्रह्मांड और खुद को समझने का सर्वोत्तम साधन है

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के दसवीं तथा ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षा के विज्ञान के छात्रों के लिए इसरो के प्रख्यात वैज्ञानिक श्री राधा कृष्ण कवुलुरू (नेशनल रिमोट सेंसिंग संगठन सेंटर ISRO) के साथ एक वर्चुअल मीट का आयोजन किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने वैज्ञानिक के साथ 'वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रसिद्ध अनुसंधान एजेंसियों में प्रवेश हेतु कैरियर विकल्पों' पर प्रस्तुति दी। छात्रों को अंटार्कटिका में उनके कार्यकाल और विभिन्न अनुसंधान कार्यों की एक झलक मिली।

सत्र में श्री राधा कृष्ण कावुलुरू ने चंद्रयान, खगोलिय उपकरण, वैज्ञानिक स्वभाव और भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों को स्पष्ट किया। सत्र में स्कूल के अध्यक्ष, महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद भी शामिल हुए, जो हमेशा छात्रों में  वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करते हैं। प्राचार्य  डॉ. सोनिया मागो, जो स्वयं विज्ञान प्रेमी हैं, ने छात्रों के लिए इस दुर्लभ अवसर का आयोजन कर छात्रों में वैज्ञानिक उपक्रमों के प्रति गहरी रुचि  जगाई।

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की वॉलीबॉल टीम ने चैंपियन बन विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की खिलाड़ी छात्राएं विभिन्न खेलों में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ सदा विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही है. इस ही श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की वॉलीबॉल टीम ने ज़ोन  तथा ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ चैंपियन बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया. गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉलेज, जालंधर में आयोजित हुए इन टूर्नामेंटस में वॉलीबॉल टीम के द्वारा दिखाई गई अपनी खेल प्रतिभा, टीम भावना एवं समर्पण को सभी के द्वारा बेहद सराहा गया. उल्लेखनीय है कि यह टीम जालंधर के दोआबा खालसा मॉडल स्कूल में आयोजित खेडां वतन पंजाब दीयां में भी विजेता रहकर बाकियों के लिए एक मिसाल कायम कर चुकी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी निरंतर सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने पर डॉ. देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच तेजिंदर सिंह के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में एनएसएस दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :-  एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस दिन कॉलेज की एनएसएस विंग ने गांव बाजरा का दौरा किया और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस दिन को समर्पित किया।  वहां जाकर एनएसएस स्वयंसेवकों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था - "धूंआ" जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा विद्यार्थीयों ने उपस्थित स्थानीय लोगों के बीच पराली न जलाने का संदेश फैलाया जो कि किसानों के बीच एक आम बात है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों से पराली को आग न लगाने की अपील की और इससे होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला, जो हवा को प्रदूषित करता है और फेफड़ों और गले की विभिन्न बीमारियों का कारण बनता है और लोगों को इसके कारण बहुत परेशानी होती है। खराब वायु गुणवत्ता के कारण सांस संबंधी विभिन्न समस्याएं और साथ ही विभिन्न प्रकार की एलर्जी फैलती है और इस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। स्वयंसेवकों ने राजधानी दिल्ली का उदाहरण भी दिया जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक इतना कम है कि सर्दियों में शहर में दृश्यता का स्तर अक्सर गिर जाता है।  इस अवसर पर ईशान (बीडीएम सेमेस्टर 5) ने पराली जलाने की प्रथा के खिलाफ एक कविता सुनाई।

एपीजे कॉलेज की एनएसएस टीम ने अविनाश (सरपंच, प्रधान, गांव बाजरा) को ग्रामीणों को अपने परिवेश में हरियाली लाने और प्रकृति का सम्मान करने के लिए वितरित करने के लिए पौधे दिए, जिससे अंततः पर्यावरण में जानवरों को लाभ होगा। जिससे वातावरण में स्वच्छ वायु गुणवत्ता प्राप्त होगी। काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज में हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं और अपने छात्रों में अच्छे और जिम्मेदार नागरिकों के गुण भी पैदा करते हैं। क्योंकि एक अच्छे नागरिक के रूप में उनमें ऐसे मूल्यों को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे ही कल के नेता हैं। उन्होंने एनएसएस टीम के अध्यापकों  के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने छात्रों को समाज सेवा और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar