(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनॉमिक्स द्वारा छात्रों को वर्तमान और ज्वलंत आर्थिक मुद्दों पर अपनी राय बनाने और व्यक्त करने का अवसर देने के लिए "विदेशी संबंध या गरीबी उन्मूलन: भारत के लिए क्या प्राथमिकता होनी चाहिए" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। बी.ए., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी. (इकॉनॉमिक्स) की लगभग 20 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके तर्कों से इस संवेदनशील मुद्दे और इसके निहितार्थों के बारे में उनकी समझ का पता चला। एमबीईआईटी सेमेस्टर तृतीय की अर्पणजोत कौर, बी.एससी (इकॉनॉमिक्स) सेमेस्टर पांचवां की याशिका और बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर पांचवां की दीपू राणा अच्छे वाद-विवादकर्ता के रूप में उभरे और उन्होंने वाक्पटुता, आलोचनात्मक सोच और विषय पर गहन ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया। नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में विभाग के स्टाफ के प्रयासों की भी सराहना की जो छात्रों के समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में बहुत योगदान देते हैं।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में लगाया गया रक्तदान शिविर

जालंधर (अरोड़ा) :- मानव कल्याण को आधार बनाकर प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर ने एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में 11 सितंबर 2023  को पंजाब केसरी समाचार के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कॉलेज के  35 प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण इस समाज कल्याणकारी कार्य में अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया।प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने रक्तदान कैंप के आयोजन के लिए फिजियोथेरेपी विभाग के प्रयासों की सराहना की; उन्होंने कहा कि एपीजे एजुकेशन की स्थापना ही एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी द्वारा मानवता की नींव एवं मानवीय मूल्यों के संरक्षण एवं विकास के लिए की गई, उनकी इस समृद्ध विरासत को उनकी बेटी एपीजे एजुकेशन की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया बड़ी तन्मयता से आगे बढ़ा रही है, उन्होंने कहा कि एपीजे कॉलेज सर्वदा समाज में अपना सकारात्मक योगदान  देने में अग्रणी रहता है, कॉलेज में विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम के ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता बल्कि उनमें मानवीय मूल्यों का संचार करते हुए उन्हें श्रेष्ठ मानव बनाने का प्रयास किया जाता है। पिछले 5 दशकों से एपीजे एजुकेशन ने एक परिवार के रूप में 26 शिक्षण संस्थानों जिसमें स्कूल,उच्चशिक्षा संस्थान, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की एक समृद्ध परंपरा को कायम किया गया है। एपीजे एजुकेशन का उद्देश्य नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करते हुए मानव-निर्माण एवं राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देना है।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड तथा महावीर मार्ग, जालंधर ने डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड तथा महावीर मार्ग , जालंधर, के छात्रों ने संस्कृति केएमवी स्कूल में आयोजित 13वीं जिला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लियाl इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में 10 स्कूलों, 4 अकादमियों और 4 कॉलेजों के 190 छात्र थे। स्कूल की तरफ से कुल 7 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और  अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए सभी छात्रों ने  अपनी-अपनी श्रेणियों में पदक हासिल किएl एपीजे स्कूल ने  दूसरे स्थान पर रहते हुए ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त कीl स्कूल की स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा तथा समन्वयक दीप्ति कौशल ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा इसी प्रकार भविष्य में भी अपने माता-पिता का तथा स्कूल का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित कियाl

एल.के.सी.डब्ल्यू. जालंधर की मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर की मेधावी छात्राओं को इनर व्हील क्लब जालंधर एलीट द्वारा मिसेज रंजीत कौर जी के सहयोग स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। मिसेज रंजीत कौर जी एन. आर .आई .हैं और कनाडा की जानी मानी समाज सुधारक हैं। रेशम कौर जो सामाजिक कार्यकर्ता, स्टेट अवार्डी, मोटीवेटर और इस कॉलेज की पुरानी छात्रा हैं और वर्तमान में इनर व्हील क्लब की सदस्य हैं, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ डॉ  तरसेम लाल तथा सुश्री पवनजीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि रेशम कौर ने अपने संबोधन में अपने जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कड़ा परिश्रम करना चाहिए। इसके बाद छात्राओं को स्कॉलरशिप बांटी गईं । प्रिंसिपल डॉ नवजोत ने मिसेज रंजीत कौर तथा इनर व्हील क्लब को इस के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। समारोह के अंत में रेशम कौर जो शारीरिक स्वच्छता के महत्त्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं, ने छात्राओं को इस विषय पर जानकारी दी तथा छात्राओं में सेनेटरी नेपकिन वितरित किए।

के.एम.वी. की छात्राओं ने न्यूट्रिशन एंड ब्रेन हेल्थ के बारे में जानकारी हासिल की

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर की बी.एस.सी. होम साइंस तथा बी. वॉक न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज़ की छात्राओं के लिए डिपार्टमेंट ऑफ डाइटेटिक्स, पी.जी.आई. एम.ई.आर.,चंडीगढ़ के दौरे का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह 2023 मनाते हुए विभाग के द्वारा न्यूट्रिशन एंड ब्रेन हेल्थ विषय पर आयोजित सेमिनार में भी भाग लिया.  एन.एस.आई. और आई.ए.पी.ई.एन. चंडीगढ़ चैप्टर के अंतर्गत आयोजित हुई इस गतिविधि में छात्राओं को डॉ. नैन्सी साहनी, चीफ डाइटिशियन, पी.जी.आई. एम.ई.आर. के साथ बातचीत  का अवसर भी प्राप्त हुआ  जिनसे उन्होंने आहार और संज्ञानात्मक विकार, गट एंड ब्रेन एक्सिस, डाइट एंड विजन, न्यूरोमस्कुलर डिसऑर्डर में पोषण प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा के माध्यम से महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया. पैनल  डिस्कशन के सदस्यों ने उभरते पोषण विशेषज्ञों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में भी मार्गदर्शन किया और विभिन्न तरीके दिखाए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं के लिए आयोजित की गई इस महत्वपूर्ण गतिविधि के लिए किए गए प्रयासों के लिए नीति कपूर, अध्यक्षा होम साइंस विभाग तथा सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की तरनदीप कौर एवं शिवानी बग्गा ने इस दौरे के दौरान छात्राओं का नेतृत्व किया।

एच् ऍम वी में फाइट फियर एंड एचीव गोल्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी द्वारा वल्र्ड सुसाइड प्रीवेेंशन डे के अवसर पर फाइट फियर एंड एचीव गोल्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन साइकोथेरेपिस्ट जतिंदर पाल सिंह उपस्थित थे। डीन यूथ वैलफेयर नवरूप व साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। जतिंदर पाल सिंह ने छात्राओं के साथ इंटरएक्शन आरम्भ की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपने मस्तिष्क को संगठित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि आप 21-90 दिन कोशिश करें तो आप अपना नया व्यक्तित्व देख सकते हैं। उन्होंने तथ्यों का खुलासा करते हुए कहा कि विश्व में प्रति 2 सेकेंड में सुसाइड की कोशिश होती है। इस अवसर पर उन्होंने सुसाइड के विषय पर छात्राओं के विचार भी सुने। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं होता। हमारा जीवन अमूल्य है तथा हमें इसके महत्व को समझना चाहिए। आयुषी ने मंच संचालन किया। वंशिका ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रुति बिदानी व निधि शर्मा भी उपस्थित थे। लगभग 100 छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइंन आर्ट्स जालंधर में वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलॉजी विभाग के साइकोलॉजी फोरम द्वारा 'वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे' के अवसर पर 'इंटरवेंशन एंड स्ट्रैटेजिस फॉर सुसाइड प्रीवेंशन' पर एक दिवसीय वर्कशाप एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग बहुत ही महत्वाकांक्षी, संवेदनशील और कम ही समय में बहुत ज्यादा पैसा बनाने की चाह रखने वाला है; उन्होंने कहा कि वे लोग जीवन में आने वाली मुश्किलों और असफलता का सामना करने के लिए कई बार अपने आप को असफल पाते हैं तो इसलिए कई बार अपनी जिंदगी में गलत निर्णय भी ले लेते हैं। इसीलिए समय-समय पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए हम संवेदनशील विषयों पर वर्कशॉप्स या अतिथि व्याख्यान करवाते ही रहते हैं ताकि विद्यार्थियों को जीवन के महत्त्व के प्रति जागरूक किया जा सके और गुणवत्ता पूर्ण जिंदगी जीने के लिए उत्साहित किया जा सके। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्ता के रूप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से डिप्टी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट दामिनी तिवारी उपस्थित हुई, मैडम तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्महत्या करना और आत्महत्या का प्रयास करना दोनों में फर्क है अगर आत्महत्या करने के विचार कभी भी मन में आए तो हमें जल्दी से जल्दी साइकोलॉजिस्ट के पास जाकर थेरेपी लेनी चाहिए और अपने मन के भाव अपने किसी दोस्त या किसी परिवार के सदस्य के साथ जरूर सांझा करना चाहिए यदि आत्महत्या के बारे में सोचने वाले व्यक्ति को भावनात्मक सहयोग या अपनेपन का भाव मिल जाए तो वह इस आत्महत्या जैसी बुराई से से छुटकारा पा सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि आत्महत्या के प्रयास करने वाले व्यक्ति को कई बार उसके आसपास के लोग बार-बार लेबलिंग की कोशिश करते हैं जिससे वह फिर से निराशा के गर्त में डूब जाता है। मैडम तिवारी ने कहा इसलिए जरूरी है कि एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए आप अच्छे दोस्त बनाएं और सकारात्मक विचारों को ही अपने दिमाग में जगह दें तभी आप आत्महत्या जैसी गलत सोच से बच सकते हैं। इस अवसर पर करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अहाना ने प्रथम स्थान, गुरसिमरन एवं दीया तलवार ने द्वितीय तथा तमन्ना महाजन ने तृतीय स्थान हासिल किया। साइकोलॉजी फोरम की अध्यक्ष गुरसिमरन ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने वर्कशॉप की सफलता के लिए साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर स्कूल का बलाक लेवल मुकाबलों में दबदबा

रस्साकशी में प्राप्त किया पहला स्थान ओर दूसरा स्थान

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिच्यूशंस के छात्रों ने पंजाब सरकार की ओर से खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 तहत करवाए जा रहे ब्लॉक लेवल पर अलग-अलग उम्र वर्ग के मुकाबलों में भाग लेते हुए अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। स्कूल प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कों के रस्साकशी अंडर-19 उम्र वर्ग लड़कियों के मुकाबले में उनकी छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया है। ऐसे ही अंडर-17 उम्र वर्ग में रस्साकशी मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस के अलावा रस्साकशी अंडर-19 उम्र वर्ग लड़कों के मुकाबले में उनके छात्रों दूसरा ओर अंडर-17 उम्र वर्ग मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ऐसे ही सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के छात्र ने एथलेटिक्स मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज प्रिंसिपल इंजीनियर हरजीत सिंह ने बताया कि कंप्यूटर विभाग के पांचवें सेमेस्टर के छात्र भूवनेश मिन्हास ने 1500 मी. दौड़ में दूसरा प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। छात्रों की उपलब्धि में पीटीआई चैैंचल सिंह तथा साइंस टीचर गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह ओर हरपाल सिंह का विशेष योगदान रहा। प्रिंसिपल इंजी. हरजीत सिंह ओर प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने बताया कि अब यह छात्र अगले माह होने जा रहे जिला सत्र के मुकाबलों की तैयारी मे जुट गए है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए समूह छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते के लिए प्रेरित किया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से किया मंत्रमुग्ध

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में दो दिवसीय प्रतिभा खोज मुकाबलों के समापन-समारोह का आयोजन किया गया। पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा उपस्थित हुई। इस अवसर पर डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो विद्यार्थी मंच पर आकर अपने हुनर को दिखाते हैं और परफॉर्म करते हैं वही भविष्य में जाकर श्रेष्ठ कलाकार बन पाते हैं क्योंकि यही वह मंच है यहां आकर न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उनको यह भी पता चलता है कि वह किस क्षेत्र में अपने हुनर को तराशने की और भी जरूरत है।

प्रतिभा खोज मुकाबले में 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया घोषित परिणाम इस प्रकार रहे क्ले मॉडलिंग में पारुल गुप्ता प्रथम,अहाना एवं आशी शर्मा द्वितीय,कंचन तृतीय तथा अदिति कश्यप एवं कृष्ण यादव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, कोलाॅज में युक्ति हांडा ने प्रथम स्थान हासिल किया, कार्टूनिंग में कंचन ने प्रथम गुणशीन कौर ने द्वितीय सिमरत कौर ने तृतीय तथा स्मिता एवं जसताज सिंह बराड़ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में मेहताब कौर ने प्रथम एवं रितिका शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, कविता उच्चारण प्रतियोगिता में सुखनजोत सिंह ने प्रथम, चेतन शर्मा एवं खुशी शर्मा ने द्वितीय अदिति कश्यप एवं सुनील नाथ नारंग ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया, मंच-संचालन में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम खुशी शर्मा ने द्वितीय एवं रिषिता उपाध्याय ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, वाद विवाद प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम, शोभना अग्रवाल ने द्वितीय एवं अदिति कश्यप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, आशु भाषण प्रतियोगिता में सिद्धार्थ चीमा ने प्रथम अहाना ने द्वितीय एवं शोभना अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना महाजन ने प्रथम कंचन ने द्वितीय, दिव्या तलवार ने तृतीय एवं दीक्षा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया, फुलकारी में तरणदीप कौर ने प्रथम,आशी शर्मा ने द्वितीय एवं प्रगति ने तृतीय स्थान हासिल किया, मेहंदी में सुच्चा सिंह ने प्रथम एवं ओम प्रकाश ने द्वितीय स्थान हासिल किया, इंस्टॉलेशन में तेगबीर सिंह,तमन्ना महाजन, दीक्षा धीमान एवं मनप्रीत कौर की टीम ने प्रथम तथा परी कक्कड़,अनमोलप्रीत कौर एवं प्रिया कुमारी की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया, रंगोली में अभिषेक ने प्रथम, दीया मल्होत्रा  एवं वंश ने द्वितीय, मंगजीत कौर एवं पारुल गुप्ता ने तृतीय तथा अदिति अग्रवाल एवं आम्या जैन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में साहिल कुमार ने प्रथम, जैनब हुसैन ने द्वितीय,काव्या शर्मा ने तृतीय तथा नवीन एवं ऋषि कालिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में स्मिता ने प्रथम,मुखदीप कौर ने द्वितीय, गुरलीन सिंह ने तृतीय तथा गुरमहक एवं अमित सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, म्यूजिक वोकल में प्राची,अंजलि, हरकीरत,सर्वप्रिया, दिव्याना एवं अक्षत ने प्रथम रछपाल,युविका एवं कविश ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल में  साहिल, हरप्रीत सिंह एवं हर्ष    ने प्रथम काव्या एवं गगनप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया ग्रुप डांस में गार्गी एंड ग्रुप ने प्रथम धीरज एंड ग्रुप ने द्वितीय एवं वंश  एंड ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया,सैमी क्लासिकल डांस में सभा, गार्गी ने प्रथम, स्नेहा ने द्वितीय, भंगडा में सौरव, कुंवर, अरमान सिंह ने प्रथम, मनप्रीत एवं मुखदीप ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया,थियेटर मे शिवम,अनुरीत, जाह्नवी , सौरिष्टी,आर्यन एवं  साहिब ने प्रथम मीनाक्षी एवं अक्षत ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ नीरज ढींगरा ने सभी विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह से निरंतर मेहनत करते रहे और अपने हुनर का विकास करते रहे जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सके उनको भी उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभागिता करना ही बड़ी बात है अगर वह अगली बार मंच पर आएंगे तो निश्चित रूप से वे भी पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए उन्होंने कार्यक्रम ऑब्जर्वर एवं कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा एवं डीन फंक्शन डॉ मोनिका आनंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

सीटी यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

डाइटिशियन गरिमा ने दिये फिट रहने के टिप्स

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान एक उत्कृष्ट विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया, जिसमें लुधियाना से प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ गरिमा ने जीवन में स्वस्थ विकल्प चुनने के महत्व के बारे में समग्र कल्याण पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा।

इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों और संकाय दोनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। गरिमा ने छात्रों को स्वस्थ रहने की टिप्स भी दिए. इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन एकेडमिक डाॅ. अवधेश गुप्ता, छात्र कल्याण विभाग के उप निदेशक दविंदर सिंह, स्कूल ऑफ हेल्थकेयर एंड पैरामेडिकल साइंसेज के प्रमुख डॉ. अपूर्व कौल एवं स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने आहार विशेषज्ञ एवं पोषण विशेषज्ञ गरिमा को आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अच्छा भोजन और अच्छी जीवनशैली बहुत जरूरी है। ऐसे सत्र छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar