(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन में फ्रेशर्स के लिए फ्रेशर्स फिएस्टा 2023 का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन में प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया के कुशल मार्गदर्शन में काॅलेज में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन के लिए ‘फ्रेशर्स फिएस्टा’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिं्रसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया, अध्यक्ष और डाॅ. ताओनालिन रुदरफोर्ड, प्रो. एवं हिस्टोरियन, बर्मिंघम यंग युनिवर्सिटी, यू.एस.ए. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। काॅलेज की वरिष्ठ छात्राओं ने नई छात्राओं के स्वागत में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे-सूफी गान, हिन्दी गीत, पंजाबी गीत एवं नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमे सौन्दर्य और दिमागी कुशाग्रता के सर्वश्रेष्ठ मिश्रित व्यक्तित्व विजयी रहे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने फ्रैशर्ज़ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए टेलेंट हंट प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम काॅलेज में एक पखवाड़े से विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जा रहे थे। छात्राओं को संदेश देते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि बाहरी सुन्दरता तो समय के साथ फीकी हो जाती है। इसलिए हमें भीतरी सौन्दर्य को निखारना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं की सर्जनात्मकता को निखारते हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने यूथ वैल्फेयर विभाग को बधाई दी, और 100 छात्राओं को इनाम प्रदान किए। मुख्य अतिथि डाॅ. रुदरफोर्ड ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें भारत में अध्यापकों के लिए सम्मान को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। माॅडलिंग में मिस नूर, बी एफ ए अप्लाईड आर्ट सम. एक, मिस चार्मिंग, मिस वैष्णवी, +1 आर्टस ने मिस कान्फिडैंट और मिस अर्पिता, बी.वाॅक बैंकिंग एण्ड फाइनांस सम. एक ने मिस बी बी के एलिगैंट 2023 का खिताब जीता। निर्णायकों की भूमिका प्रो. संदीप जुत्शी, डाॅ. सिमरदीप, प्रो. कामायनी, प्रो. जिजिना गुप्ता द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में काॅलेज का समूह स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेे। कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के यूथ वेलफेयर विभाग के अधयक्ष प्रो. नरेश कुमार के निर्देशन में किया गया।

दोआबा कालेज में पेंटिंग कम्पीटिशन आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा अल्फा महेन्द्रू फांऊडेशन के सहयोग से आर्ट सिम्पसन पेंटिंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन डॉ. अविनाश बावा-डीन ईसीए, श्री रमेश महेन्द्रू-प्रधान अल्फा महेन्द्रू फांऊडेशन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि ईसीए विभाग सारा साल गैर शैक्षणित गतिविधियाँ बढ़-चढ़ कर करवाता है ताकि विद्यार्थियों की सृजनता व उनके टैलेंट को सही मंच प्रदान कर सके। इस मौके पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग कम्पीटिशन में हिस्सा लिया जिसमें विद्यार्थी अंकित ने पहला, बबिता ने दूसरा, बिपाशा ने तीसरा तथा सिमरनजीत ने कांउसुलेशन पुरस्कार प्राप्त किया। इम मौके पर विजय विद्यार्थियों को प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश बावा, रमेश महेन्द्रू, सुप्रिया जामवाल महेन्द्रू, महेश शर्मा, ललिता मेहता, जयपाल शर्मा, जसविन्द्र सिंह, सुनिल चोपड़ा, प्रो. प्रवीन कौर और प्रो. जसविन्द्र सिंह ने सर्टिफिकेट और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। 

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बी-डिजाइन आंठवे समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव के यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में  श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले 10 स्थानों में से 8 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कॉलेज एवं अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया। दानिश जैन ने 4144/4400 अंक प्राप्त करके प्रथम,भानु ने 4116 अंक प्राप्त करके द्वितीय, अक्षिता जैन ने 4063 अंक प्राप्त करके तृतीय, अंशिका पाॅल ने 4062 अंक प्राप्त करके चतुर्थ, खुशी ने 4039 अंक प्राप्त करके छठा, सिरजन कथूरिया ने 4020 अंक प्राप्त करके सातवां, अवनीत कौर ने 4015 अंक प्राप्त करके नौंवा एवं काव्या सिंगला ने 3999 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह से निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वह इसी तरह अपने कॉलेज का नाम  रोशन करते रहे तथा अपने जीवन के सपनों को साकार करते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर ने मनाया राष्ट्रीय हिंदी दिवस

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स में राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इनोकिड्स के नन्हे मुन्ने बच्चों ने 'आओ गुनगुनाएँ' थीम के अंतर्गत हिंदी में कविता पाठ किया तथा स्काउट्स व गाइड्स के विद्यार्थियों ने कविता वाचन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,जालंधर की एनएसएस इकाई ने हिंदी दिवस बड़े गर्व और गरिमा के साथ मनाया। उन्होंने संदेश दिया कि 'हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र की रीढ़ है और हमारी भारतीय सांस्कृतिक विरासत की आत्मा है।' हिंदी भाषा के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा अपने शिक्षण अभ्यास के दौरान विद्यालयों में डिस्प्ले-बोर्ड सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी में स्वरचित कविताएँ, ऐतिहासिक घटनाएँ, कहानियाँ, उद्धरण और रचनात्मक कार्टून स्क्रिप्ट लिखीं। विद्यार्थियों में आध्यात्मिक मूल्य विकसित करने हेतु एनएसएस वालंटियर्स द्वारा हिंदी भाषा में कबीरदासजी के दोहे, रहीमजी के दोहे, तुलसीदासजी के दोहों को लेकर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। विभिन्न दृश्यों के माध्यम से एनएसएस वालंटियर्स-सोनिया, सारिका गौतम, सोनमदीप कौर, बन्नी सोढ़ी, एना, तानिया व नितिका ने भारत संघ की आधिकारिक भाषा हिंदी भाषा के प्रति अपने प्यार और सम्मान को दर्शाया। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने विद्यार्थियों की परफॉर्मेंसेस की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा को उसके शुद्ध रूप में संरक्षित करने तथा आने वाली पीढ़ियों तक प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया क्योंकि यह भावी शिक्षकों का मुख्य कर्तव्य है।

डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा डीबीटी प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डी ए वी कॉलेज जालन्धर के एफएसटी विभाग ने खाद्य सुरक्षा में हालिया रुझानों पर एक डीबीटी प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. भारतेंदु सिंगला, प्रो. अनु गुप्ता, प्रो. पंकज गुप्ता एवं प्रो. स्वाति सिंगला ने रीगल ग्रुप के चेयरमैन और कॉलेज के पूर्व छात्र ब्रिटेन के प्रसिद्ध खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ परमवीर का फूलों से स्वागत किया। प्रो. भारतेंदु सिंगला ने स्वागत भाषण में खाद्य सुरक्षा सर्वोपरि के विषय पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने खाद्य सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि भारत में बहुत अधिक मात्रा में मिलावटी खाद्य उत्पाद उत्पादित होते हैं, जिनका निवारण अति जरूरी है। परमवीर ने छात्रों को खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में नवीनतम विकास, टीएसीसीपी, वीएसीसीपी, एफएसएमएस 22000, एफएसएमए, जीएफएसआई और बीआरसी जैसे भारतीय और वैश्विक खाद्य सुरक्षा मानकों से अवगत कराया। उन्होंने विभाग के छात्रों के लिए मुफ्त खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम और कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। उन्होंने विभाग के उन छात्रों के लिए 50,000 रुपये का पुरस्कार गठित किया जो सर्वश्रेष्ठ शोध परियोजना करेंगे। उन्होंने बताया कि वह औद्योगिक प्रशिक्षण और शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन के कुछ विश्वविद्यालयों के साथ विभाग के सहयोग के लिए प्रयास करेंगे। छात्रों ने सेमिनार में गहरी रुचि दिखाई और खाद्य सुरक्षा और उनके करियर के संबंध में कई प्रश्न पूछे। अंत में प्रो अनु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में कक्षा यूकेजी की  छात्रा हरिद्या शर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करते हुए एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की l  पाँच वर्षीय हरिद्या शर्मा ने स्टील की थाली पर खुद को संतुलित करते हुए 50 सेकंड और 90 मिलीसेकंड में आश्चर्यजनक 12 राउंड पूरे करके एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर स्कूल की समन्वयक दीप्ति कौशल ने छात्रा तथा उसके माता-पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व इसी प्रकार स्कूल का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया l

पी सी ऍम एस डी कॉलेज फॉरवुमन, जालंधर में हिंदी दिवस पर कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (तरुण) :- प्रेम चंद मारकंडा एस  डी कॉलेज फॉरवुमन,जालंधर में मातृभाषा, राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्वपूर्ण दिवस पर कालेज की हिन्दी साहित्य धारा द्वारा कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई। कॉलेज के बी ए तथा बीए.बी एड के 60 छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डा. पूजा पराशर ने छात्राओं को हिंदी का महत्व बताते हुए हिंदी के प्रति  अपना समर्पण देने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्रबंधकीय समिति के प्रधान नरेश बुधिया तथा उप प्रधान विनोद दादा तथा प्रबंधकीय समिति के सदस्यों व प्राचार्य डा .पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु बी ए तथा बीएड विभाग की सराहना की।

एच.एम.वी. में हिन्दी दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश अधीन हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय हिन्दी व संस्कृत साहित्य में जीवन कला के स्वर्णिम सूत्र रहा। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मुख्य वक्ता राजू वैज्ञानिक का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने सर्वप्रथम हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सुखमय जीवन का रहस्य सरल होना है। उन्होंने कहा कि हिन्दी जन-जन की भाषा है एवं अभिव्यक्ति का सरल माध्यम है। इसलिए हिन्दी भाषा के प्रति सदैव समर्पित रह उसके प्रचार व प्रसार में अपना योगदान दें।

मुख्य वक्ता राजू वैज्ञानिक ने अपने वक्तव्य में हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि साहित्य का प्राण कला एवं संस्कृति हैै। सरल जीवन का रहस्य अहम् का त्याग करना है। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है एवं समाज के द्वारा ही वह गतिशील रह सकता है। अहंकार, अन्धविश्वास जैसे विकार हमारे जीवन को दुर्गन्धमय बनाते हैं। पाखण्ड मृत्यु है और ज्ञान आपको अमरता प्रदान करता है। इसलिए ज्ञान को प्राप्त कर जीवन को उपयोगी बनाएं। इस अवसर पर हिन्दी भाषा को समर्पित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया के निर्देशन एवं लेखन में यह नुक्कड़ नाटक तैयार किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान एवं रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़, हिन्दी विभाग से पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर व अन्य टीचिंग सदस्य उपस्थित रहे।

सेंट सोल्जर ने मनाया ग्रैंडपेरेंट्स डे छात्रों ने बुजर्गों का किया सम्मान लिया आशीर्वाद

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, अर्जुन नगर ब्रांच द्वारा दादा दादी, नाना-नानी, बजुर्गों के प्रति प्यार और स्नेह को प्रगट करते हुए "एक शाम दादा-दादी के नाम" फंक्शन का आयोजन कर ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमें छात्रों के ग्रैंड पेरेंट्स विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल मनीष अरोड़ा द्वारा किया गया।

छात्रों द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स के लिए मेकिंग गारलैंड, पिक दा बैंगल्स आदि मनोरंजक गेम्ज़ज़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा ने नाना-नानी, दादा-दादी को समर्पित एक भावुक कार्यकम्र भी पेश किया गया और उनके प्रति भावनाऐं प्रगट की।

जिसमें उन्होंने बढ़े -बजुर्गों को परिवार की नींह बताते हुए उनका सन्मान करने के सन्देश दिया। इसके अतिरिक्त आये हुए बुजुर्गों ने छात्रों के साथ नाचते-गाते हुए शाम का आनंद उठाया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को संस्कारों से जोड़ना चाहते है तो उन्हें उनके ग्रैंड पैरेंट्स से दूर ना करे क्योंकि वह खुद एक विरासत है और विरासत से दूर हो के कोई बच्चा खुश नहीं रह सकता।

संस्कृति केएमवी स्कूल में हिंदी दिवस समारोह मनाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की सांस्कृतिक विरासत और भाषा समृद्धि के लिए संस्कृति केएमवी स्कूल ने साहित्यिक और भाषा प्रतिभा के अद्वितीय प्रदर्शन के साथ हिंदी दिवस का शुभारंभ किया। स्कूल ने विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला की मेज़बानी की जो न केवल भारत की आधिकारिक भाषा का स्मरणोत्सव था बल्कि साहित्यिक कौशल और सांस्कृतिक प्रशंसा का एक जीवंत प्रदर्शन था। छात्रों ने अपने मनमोहक प्रदर्शन के माध्यम से हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अपने गहरे प्रेम को प्रदर्शित किया।

भारत की आधिकारिक भाषा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सप्ताह का उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें कविता पाठ, प्रसिद्ध कवियों और लेखकों को समर्पित फ़्लैश कार्ड, कहानी का वर्णन हिंदी साहित्य के विविध परिदृश्य के ज्वलंत चित्र को चित्रित करता एवं छात्रों की कहानी कहने की क्षमता को रेखांकित करता है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने अपने प्रेरक संबोधन में सभी छात्रों को सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने और भारत की विविध आबादी को एकजुट करने में हिंदी भाषा के अपूर्व योगदान के बारे में बताया। उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति छात्रों के अटूट समर्पण की सराहना की और उन्हें अपनी साहित्यिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar