(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

शिक्षा

इनोसेंट हार्ट्स में वर्ल्ड हेल्थ डे पर करवाई गई अनेक गतिविधियाँ

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा संचालित 'दिशा- एक इनीशिएटिव' के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व  कपूरथला रोड) में 'वर्ल्ड हेल्थ डे' मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए अवेयरनेस लेक्चर दिया गया। उन्हें 'कनेक्टिंग विद यूअर सोल' गतिविधि के माध्यम से मेडीटेशन करना सिखाया गया। स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कक्षा छठी के विद्यार्थियों से 'योगालेट्स' गतिविधि करवाई गई, जिसमें उन्हें आध्यात्मिक प्रक्रिया द्वारा मन को संयमित करना,मन पर नियंत्रण रखना सिखाया गया। हेल्थ एंड वैलनेस क्लब द्वारा कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से 'सिम्पोजियम थ्रू पियर्स' गतिविधि करवाई गई जिसमें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने 'पर्सनल हाइजीन' व न्यूट्रिशियस फूड' पर प्रीजेंटेशन दी। छात्रों ने हेल्दी डाइट पर डेमोंसट्रेशन दिया कि किस प्रकार हेल्दी और न्यूट्रिशियस डाइट के अभाव में रोग पनपते हैं और इन  कमियों को दूर करने के लिए पौष्टिक आहार लेना अनिवार्य है।बच्चों को पौष्टिक आहार, स्वच्छता और खान-पान के प्रति जागरूक किया गया। हेल्थ एंड वैलनेस व आर्ट क्लब द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से पोस्टर मेकिंग गतिविधि करवाई गई। कक्षाओं में अध्यापिकाओं द्वारा हेल्दी डाइट पर कुछ टिप्स साझा किए गए। विशेष प्रार्थना सभा में प्रिंसिपल्स ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का अहमू योगदान होता है। इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 7 अप्रैल को विश्वभर में 'वर्ल्ड हेल्थ डे' मनाया जाता है।

सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा रूबरू का आयोजन

बोइपाबालो मात्सोले और आयुष मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर रहे

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग द्वारा एक फ्रेशर पार्टी, 'रूबरू' का आयोजन किया गया। बहुसांस्कृतिक छात्रों के इस उत्सव में विविधता और खुशी ने इस शाम को खास बना दिया। 22 राज्यों और 10 देशों के छात्रों का स्वागत करते हुए नृत्य, संगीत और मनमोहक फैशन शो ने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश वंदना से लेकर नृत्य प्रस्तुतियों और गायन तक, छात्रों का उत्साह देखने लायक था। अनंत प्रतिभा और रचनात्मकता से भरी इस शाम को ' जियोंदे रहो भूत जी ' के कलाकारों ने और भी खास बना दिया।

प्रसिद्ध अभिनेता बिन्नू ढिल्लों और भावना शर्मा ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बाकमाल फैशन शो के बाद पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें बीसीए के आयुष ने मिस्टर फ्रेशर और बीएससी कंप्यूटर साइंस की बोइपाबालो मात्सोले ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। बीएएलएलबी की महुआ बख्शी ने मिस कॉन्फिडेंट , बैचलर्स ऑफ सोशल वर्क के ब्राइट रोंडोजाई ने मिस्टर कॉन्फिडेंट, बीबीए के विजय ने मिस्टर हैंडसम, बीएससी एयरलाइंस एंड टूरिज्म की कोमलप्रीत ने मिस चार्मिंग का खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी 'रूबरू' न केवल एक नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि छात्रों के लिए एक संपूर्ण और समृद्ध अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता भी है। छात्रों द्वारा दिखाई गई जीवंत भावना और प्रतिभा सराहनीय है। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, रजिस्ट्रार विपुल यादव, डीन एकेडमिक्स डाॅ. सिमरन, छात्र कल्याण विभाग के डरेक्टर दविंदर सिंह, सभी विभागों के मुखी और स्टाफ उपस्थित थे।

एच.एम.वी. में वातावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन समारोह आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के कलात्मक वातावरण में पर्यावरण महाकुंभ इकोवाइब्स का सफलतापूर्वक समापन समारोह प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी के साथ मिलकर तथा पर्यावरण, वन व क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इको बाइब्स के दूसरे दिन विभिन्न वर्कशाप्स व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया गया। वर्कशाप जैसे हस्तकागका, ग्रीन एक्शन तथा इकोप्रेनयोर का आयोजन किया गया जिनमें पेपर रीसाइक्लिंग, वर्मीकस्पॉटिंग तथा एग्रीकल्चर वेस्ट में एन्ट्रेप्रेन्योरशिप तथा हर्बल प्रोडक्टस की जानकारी दी गई। इन वर्कशाप्स के रिसोर्स पर्सन बॉटनी व स्किल विभाग के फैकल्टी सदस्य थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आयोजकों डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, इको क्लब कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थिों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के बढ़-चढक़र भाग लेने के जज्बे की प्रशंसा की। इकोवाइब्स के विभिन्न मुकाबलों के जज मीनल वर्मा, आर्किटेक्ट रमनप्रीत, ग्रीन स्पैरो प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर तथा हरजीत बावा थे।

समापन समारोह में सभी विजयी विद्यार्थियों को समानित किया गया। उन्हें ट्राफी व सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। स्लोगन राइटिंग (स्कूल कैटेगरी) - नंदिनी कुमारी डी.आर.डी.डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर फस्र्ट, प्रभलीन कौर एसडी माडल स्कूल जालंधर सैकेंड, बानी कैंट बोर्ड गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर थर्ड, कालेज कैटेगरी- विनीता, केएमवी, जालंधर फस्र्ट, राजविंदर कौर जीएनएन कालेज फार वुमैन नकोदर सेकेंड, प्रभदीप सिंह, जीएनडीयू वेरका थर्ड, क्विज कंपीटिशन स्कूल वर्ग- एसडी माडल स्कूल जालंधर फस्र्ट, गर्वमैंट माडल को-एड सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, लाडोवाली सेकेंड, एचएमवी कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर थर्ड, कालेज सैक्शन - एचएमवी जालंधर फस्र्ट, डीएवी जालंधर सेकेंड, गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन कपूरथला थर्ड, इनोवेटिव फैशन - स्कूल कैटेगरी - खुशरीति पराशर टैगोर माडल स्कूल फस्र्ट, कालेज वर्ग - अर्शिता ठाकुर और पलक ठाकुर, खालसा कालेज, गोइंदवाल फस्र्ट, आशु - खालसा कालेज आफ एजुकेशन, अमृतसर, हर्शदीप और युक्ति आर.आर. बावा कालेज, बटाला, मनप्रीत कौर जीएनडीयू कालेज वेरका थर्ड, नुक्कड़ नाटक - गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन फार वुमैन, कपूरथला फस्र्ट, टैगोर माडल स्कूल नकोदर सैकेंड, एच.एम.वी. जालंधर थर्ड, फेस पेंटिंग - स्कूल वर्ग- कुशल, सेंट सोल्जर स्कूल - फस्र्ट, निहारिका कैंट बोर्ड गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेकेेंड, हरसिमरत - एसडी माडल स्कूल थर्ड, कालेज वर्ग -हरसिमरन, सीटी इंस्टीट्यूटस फस्र्ट, संदीप-एमजीएन कालेज आफ एजुकेशन सेकेंड, अमीशा - सेंट सोल्जर कालेज थर्ड, रंगोली में स्कूल वर्ग में सेंट सोल्जर लॉ कालेज फस्र्ट, लायलपुर खालसा कालेज जालंधर सेकेंड, हिन्दू कन्या कालेज, कपूरथला/एसयूसी थर्ड, पोस्टर मेकिंग स्कूल वर्ग में आयूषी - एसडी माडल स्कूल जालंधर फस्र्ट, दिशा, दयानंद माडल स्कूल सेकेंड, कर्मजीत डीआरवीडीएवी पब्लिक स्कूल फिल्लौर थर्ड, एग्जीबिशन क्रिएटिव डेन में बीडी विभाग फस्र्ट, हिस्टरी एंड एन्वायरमेंट में इतिहास विभाग सेकेंड व बॉटनी विभाग तृतीय रहे। ओवरआल ट्राफी स्कूल वर्ग में एसडी स्कूल जालंधर व कालेज वर्ग में गुरु नानक कालेज ऑफ एजुकेशन कपूरथला ने जीती। इस आयोजन से विद्यार्थियों को विकास के बारे में पढऩे व समझने का अवसर तो मिला ही, इसके साथ-साथ धरती के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी हुआ। कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व को-कोआर्डिनेटर सुमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, नव प्रवेशित छात्रों के लिए द बिगिनिंग ओरिएंटेशन सत्र

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग ने प्री-विंग कक्षा  से पहली तक के नव प्रवेशित छात्रों के लिए "द बिगिनिंग" ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद, माता-पिता के स्वागत, स्टाफ सदस्यों और शामिल अभिभावकों के साथ स्कूल प्रिंसिपल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। अभिभावकों को स्कूल के नियम-कायदों, पाठ्यक्रम और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल की इस पहल पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें ग्रुप के साथ आगे की पढ़ाई के लिए नया सफर शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

डिप्स के छात्रों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स कॉलेज ( को- एजुकेशनल ) के छात्रों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त किये। जानकारी देते हुए कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि बी.ए. के पांचवें सेमेस्टर में मनप्रीत कौर पहले, जोतिका बजाज दूसरे और रमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं इसके इलावा बी.ए. के तीसरे सेमेस्टर में अरनदीप कौर पहले, जसमीत कौर दूसरे और सीमा तीसरे स्थान पर रहीं। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने सभी को आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में स्थान पाने के लिए प्रेरित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ​​ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्रों से संस्थान, माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाने के लिए भविष्य में भी सफलता की इसी लय को बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

सीटी वर्ल्ड स्कूल में छात्र, अभिभावक और शिक्षक कनेक्ट कार्यक्रम कैरियर कार्निवल की मेजबानी करेगा

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप आज, 7 अप्रैल, 2024 को जालंधर में 66 फीट रोड स्थित सीटी वर्ल्ड स्कूल में छात्र, अभिभावक और शिक्षक कनेक्ट प्रोग्राम कैरियर कार्निवल की शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित है। सुबह 10:00 बजे शुरू होने वाला यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों के लिए अन्वेषण और सीखने के अवसरों से भरे दिन का वादा करता है। यह रोमांचक कार्निवल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ आने और असंख्य शैक्षिक और करियर मार्गों का पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। प्री-नर्सरी से लेकर पीएचडी तक करियर विकल्पों को समझने से लेकर। यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए, कार्निवल हर किसी की आवश्यकताओं के अनुरूप एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है। उपस्थित लोगों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा, जिसमें सांकरा आई हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जाने वाली आंखों की जांच, एडुटेनमेंट एक्सपो में शामिल होना, लाइव प्रोजेक्ट और कला प्रदर्शनियां देखना और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और करियर मार्गदर्शन पर सत्र में भाग लेना शामिल है। इसके अतिरिक्त, एक कानूनी जागरूकता शिविर कानूनी मामलों में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेगा। छात्र, अभिभावक और शिक्षक कनेक्ट प्रोग्राम कैरियर कार्निवल को सभी प्रतिभागियों के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि, संसाधन और नेटवर्किंग अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

के.एम.वी. में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान छात्राएं साथ 700 पुरस्कारों से सम्मानित

कैडेट विनाक्षी चौधरी को मिला स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर अवार्ड

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महा विद्यालय ,जालंधर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. उमेश कुमार शर्मा,साइंटिस्ट एफ, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार मुख्यातिथि के रूप में सहभागी हुए. चंद्रमोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कर्तृ सभा की सदस्या सुशीला भगत, शिव मित्तल एवं कुंदन लाल अग्रवाल, सदस्य, आर्य शिक्षा मंडल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया. विद्यालय प्राचार्या प्रो. आतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन किया. ज्योति प्रज्ज्वलन और विद्यालय की छात्रा द्वारा शिव स्तुति पर नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिस दौरान प्राचार्या महोदया ने सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत की  तथा बताया कि विद्यालय प्रबंधक कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में के.एम.वी. उच्च शिक्षा में नए आयामों की ओर निरंतर सफलतापूर्वक बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि विरासत एवं स्वायत्त स्टेटस,'क्यूरी' और 'फिस्ट' जैसे राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठित अनुदान वैश्विक मानदंडों और चुनौतियों के मद्देनज़र नवीन अकादमिक और परीक्षा प्रणाली में किए गए  सुधार, निःशुल्क वैल्यू एडिड प्रोग्राम, उल्लेखनीय राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध, संस्कृत और विदेशी भाषा शिक्षण की व्यवस्था के साथ सीड मनी द्वारा उत्कृष्ट शोध को प्रोत्साहन, विभिन्न कक्षाओं में चॉइस बेस्ड पाठ्यक्रमों की शुरुआत और अन्य बहुत से सार्थक अकादमिक प्रयास इस बात का प्रमाण है कि के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के द्वारा दिए गए सुझावों की दिशा में उसकी प्रस्तावना के कई वर्ष पहले से ही सार्थक एवं सफलता पूर्वक प्रयत्न शील है. प्राचार्या महोदया ने आज के पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों की प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए मुबारकबाद देते हुए उन्हें उज्ज्वल और प्रशस्त भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस समारोह के दौरान अकादमिक, सह अकादमिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों, युवा महोत्सव, खेल प्रतियोगिताओं, एवं अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली छात्राओं को 700 पुरस्कारों के साथ पुरस्कृत तथा सम्मानित किया गया.

इसी के साथ नियमित रूप से लाइब्रेरी जाने वाली छात्राओं, कक्षा में 100% हाज़िरी, सर्वोत्तम आंत्रप्रेन्योर, मौलिक रचनात्मकता (अवार्ड फ़ॉर इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी), कुशल नेतृत्व क्षमता (अवार्ड फ़ॉर लीडरशिप एंड इनिशिएटिव), सर्वोत्तम एन. सी.सी कैडेट, सर्वोत्तम समाज सेवक, सर्वोत्तम मॉडल और सर्वोत्तम डिज़ाइनर इत्यादि श्रेणियों के अंतर्गत भी छात्राओं को उनकी योग्यता, आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता एवं उनकी कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया गया. विनाक्षी को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड के साथ अवार्ड फ़ॉर बेस्ट कैडेट इन  एन.सी.सी. से सम्मानित किया गया. सिमरजीत कौर को हेड गर्ल के रूप में उनके कार्यों के साथ-साथ अकादमिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. जसवीर,सोनिया, बलप्रीत कौर, वनिता, प्रांजलि को बेस्ट इन ई. सी.ए., चंचला रानी, कीर्ति शर्मा को क्रिएटिव राइटिंग श्रेणी में हर्षिता, अंकिता को बेस्ट स्पीकर ऑफ द ईयर, हरमनप्रीत, बीनू कुमारी को बेस्ट इन साइंस, पवनप्रीत, जसप्रीत कौर, प्रीति ,खुशी जैन, दपिन्दर को एक्सीलेंस अवार्ड इन कॉमर्स, नवनीत मनदीप कौर मुल्तानी, जसकरणदीप और अनुष्का को अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस इन कंप्यूटर साइंस श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स विभाग की गतिविधियों एवं खिलाड़ी छात्राओं की उपलब्धियों पर आधारित 'स्पोर्ट्स न्यूज़ लाइन'और सह अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित ई.सी. ए न्यूज़ लाइन 'यूथ पलस' का विमोचन भी किया. समारोह के अध्यक्ष महोदय चंद्रमोहन ने अपने  संबोधन सभी पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दीं. छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज़ादी के पश्चात निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था है. ए.आई. और वैज्ञानिक उन्नति के नए आयाम हमारे जीवन की गति और व्यवहार को बदल रहे हैं किंतु अभी देश में ज़मीनी स्तर पर बहुत से परिवर्तन होने शेष और आवश्यक हैं अतः विविध क्षेत्रों में उपलब्धियों प्राप्त करने वाली छात्राओं को अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ समसामयिक सामाजिक तथा वैश्विक परिवेश के प्रति भी जागरूक रहना है जिससे वह अपनी शिक्षा और जागरूकता से समाज निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकें. उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यातिथि महोदय ने अपने संबोधन में छात्राओं को  संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का स्वप्न युवा विद्यार्थियों की सहभागिता के बिना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि हम समाज के जिस भी क्षेत्र में हैं जिस भी पद पर हैं यदि वहीं रहते हुए ईमानदारी, प्रतिबद्धता और अनुशासन और परिश्रम से कार्य करें. मुख्यातिथि महोदय ने ज़ोर देकर कहा कि देश के विकास की गति को तीव्रगामी बनाने के लिए आवश्यक है कि साइंस को समाज तक लाया जाए. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शोध परियोजनाओं से जुड़कर देश और समाज के विकास का हिस्सा बनने के लिए सभी छात्राओं को प्रेरित किया. पी. जी डिपार्टमेंट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स के द्वारा प्रस्तुत की गई सितार वादन और 'उपलब्धियों का बसंत' नृत्य प्रस्तुति ने सबको संगीत की सुगंध से सराबोर कर दिया. प्राचार्या ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेंनी, अध्यक्षा कॉमर्स विभाग तथा डॉ. रश्मि शर्मा एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने पंजाब सरकार के निर्देशानुसार कॉलेज में चलाए जा रहे बड्डी प्रोग्राम के तहत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) की सहायता से 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग और सामाजिक ताने-बाने पर इसके प्रभाव' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग बारह विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता पैदा करना था। इस प्रतियोगिता में बी.ए. सेमेस्टर छठा की रिया ने पहला, बी.एससी (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर द्वितीय की ब्लॉसम ने दूसरा और बी ए सेमेस्टर द्वितीय की पल्लवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.) पूजा पराशर ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रेरित किया। समाज में जागरूकता फैलाते रहना। प्राचार्य ने कॉलेज बड्डी कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले स्टाफ के प्रयासों की भी सराहना की।

डीएवी कॉलेज जालंधर में 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कल (रविवार) को

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 07 अप्रैल, 2024 (रविवार) को 11.00 बजे होगा। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में डॉ. जी. एस. चौहान, संयुक्त सचिव (एससीटी) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली बतौर मुख्य अतिथि तथा डॉ. संजीव शर्मा, पीसीएस, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा और भाषा विभाग, पंजाब सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुरस्कार विजेताओं के लिए अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने का सुअवसर है। रजिस्ट्रार डॉ. एस के तुली ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इस समारोह में लगभग 300  स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थी व संकाय सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की रिहर्सल कॉलेज ऑडिटोरीयम में रविवार को ही सुबह 8.30  बजे होगी। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ 11.00 बजे होगा। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए यह पुरस्कार वितरण समारोह अविस्मरणीय अनुभव होगा।

संस्कृति केएमवी स्कूल में वैश्विक स्वास्थ्य दिवस मनाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- स्वास्थ्य संवेदनशीलता के प्रति जागरूकता को समझते हुए संस्कृति केएमवी स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की आवश्यकता को समझा जाता रहा है संस्कृति केएमवी स्कूल में वैश्विक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में स्वास्थ्य स्वच्छता की आवश्यकता को कविता गायन द्वारा स्पष्ट करते हुए विशेष प्रार्थना सभा आयोजन द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियाँ जिनके प्रति लापरवाहियों के चलते कई बार भीषण बीमारियों का भी सामना करना पड़ जाता है इसलिए दैनिक जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित स्वच्छता एवं खाद्य पदार्थों की पौष्टिकता एवं संतुलन , व्यायाम और योग की उपयोगिता को स्पष्ट किया गया। खाद्य पदार्थों में जंक फूड के बढ़ते प्रचलन के कारण पौष्टिक आहार एवं पेय पदार्थ के सेवन के प्रति सचेत किया।

खेल विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यायाम एवं योग प्रशिक्षण द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता को समझाया गया व्यायाम एवं योग हमारे दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग होने की अनिवार्यता को समझाया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 7 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह विशेष दिवस स्वास्थ्य संरक्षण के लिए लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करता है। ताकि स्वास्थ्य संरक्षण की ज्वलंत समस्याओं पर विचार करे एवं उनके समाधान की तरफ हमारा ध्यान केंद्रित हो। उन्होंने सजगता प्रदान करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं खाद्य पदार्थों के प्रति लापरवाहियाँ एवं उचित दिनचर्या की पालना न करने के कारण विभिन्न प्रकार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें हमें समय रहते हैं ही सुधार लाना होगा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar