(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज में वेस्ट सैग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के ईको क्लब एवं एनएसएस विभाग द्वारा वेस्ट सैग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल पर भारत सरकार एवं पंजाब सरकार के स्वच्छता ही सेवा के अभियान के अंर्तगत गारबेज फ्री इंडिया की थीम पर सैमीनार करवाया गया जिसमें डा. नवनीत भुल्लर- फाऊँडर- एक्शन ग्रुप अंगेस्ट प्लॉस्टिक पल्यूशन व सरोज कपूर- फैसिलीटैटर, नगर निगम जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता, श्री भरत बंसल- प्रोग्राम मैनेजर, एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन एवं श्री प्यारे मोहन बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. शिविका दत्ता, प्रो. अर्शदीप सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के उद्योगीकरण के दौर में यह हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घर, कार्यस्थल एवं शहर के आस पास साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा सरकार द्वारा सुझाए गए वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल के तौर तरीकों को पूर्ण रूप से अपनाएँ तभी हम सरकार के अभियान स्वच्छता ही सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग ले पाएंगें। डा. नवनीत भुल्लर ने उपस्थिति को माईक्रो प्लॉस्टिक कचरे द्वारा हमारे समाज के विभिन्न हेल्थ सिस्टमस को तहस नहर करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा माईक्रो प्लॉस्टिक कचरे के सेग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल के तौर तरीकों के बारे में बताया। सरोज कपूर ने उपस्थिति को वेस्ट सेग्रीगेशन की कारूरत एवं वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीकों के बारे में जानकारी दी। भरत बँसल ने एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन से संबंधित करवाये जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। प्रीतकिरण- बीबीयां दी हट्टी ग्रुप ने शहर के टैक्सटाईल वेस्ट से की जाने वाली री-र्र्साईक्लिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रिंयका ने प्रथम, ईशिता ने द्वितीय, नितिश ने तृतीय, डैक्लामेशन में भवलीन ने प्रथम, बबिता ने द्वितीय व नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा. अश्वनी कुमार ने वोट ऑफ थैंकस दिया।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर रनर अप ट्रॉफी जीती

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के विद्यार्थियों  ने रोटरी क्लब जालंधर द्वारा 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (पक्ष और विपक्ष) विषय पर आयोजित अंतर-कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया और रनर-अप ट्रॉफी जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में बी.वोक डेटा साइंस प्रथम सेमेस्टर के छात्र सिद्धार्थ चीमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्रॉफी जीती। बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शोभना ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागी ट्रॉफी जीती। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की 8 टीमों के कुल 16 छात्रों ने भाग लिया। प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए डॉ. नवजोत देओल, मैडम अनुराधा और मैडम पलक के प्रयासों की सराहना की।

आई.के.जी पी.टी.यू के के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया

विशेष दिन पर छात्रों ने "मिशन रानीगंज" फिल्म देखी एवं रेडियो एफ.एम. के स्थानीय स्टेशन का दौरा भी किया

जालंधर (अरोड़ा) :- राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर के अवसर पर आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने अपने छात्रों के लिए फिल्म "मिशन रानीगंज" की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस खास दिन पर छात्रों ने रेडियो एफएम का भी दौरा किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम तैयार किया गया! डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ.) विकास चावला एवं रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के. मिश्र ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पहल की सराहना की। विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह ने कहा कि सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है। यह चीजों को वैसे ही दिखाता है जैसे वे हैं और उन मुद्दों के प्रति हमारी आंखें खोलने में मदद करता है जिन्हें हमने अतीत में हमेशा के लिए नजरअंदाज कर दिया था। यह फिल्म छात्रों के लिए बनाई गई थी, क्योंकि यह दिवंगत जसवंत गिल की सच्ची जीवन की घटना पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। मीडिया छात्रों के रूप में, उनके लिए सिनेमैटोग्राफी की अवधारणा को समझना और फिल्म अध्ययन से संबंधित विभिन्न पहलुओं को जानना महत्वपूर्ण है। सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने कहा कि फिल्म के बाद, छात्रों ने रेडियो स्टेशन की संगठनात्मक संरचना और कार्यप्रणाली को समझने के लिए एफएम रेडियो स्टेशन का भी दौरा किया। एफएम स्टेशन से आरजे बिंदास विकास ने छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को रेडियो स्टेशन और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के साथ-साथ रेडियो पर विभिन्न प्रोफाइलों से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को रेडियो जॉकी कौशल विकसित करने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। छात्रों ने आर.जे. के साथ कुछ गेम्स भी खेलीं और पुरस्कार जीते। विभाग के कुल 45 छात्रों ने फिल्म का आनंद लिया और संकाय सदस्यों मंगला साहनी, एचके सिंह, राजविंदर कौर और गरिमा के साथ रेडियो स्टेशन का भी दौरा किया।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में करवाई गई पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर के पी. जी. डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आई. टी. द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें बी .सी. ए., बी. एस. सी. आई. टी .तथा पी .जी. डी .सी. ए. के फाइनल ईयर की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने चर्चित विषयों जैसे 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, ब्रेन चिप्स,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि पर पोस्टर प्रस्तुत किए तथा उन पर चर्चा की। सोनाली बी .एस .सी. (आई .टी .)- 5, ईशा बी .एस. सी .(आई .टी.)- 5 तथा दिव्या पी. जी. डी .सी .ए.- 1 ने फर्स्ट प्राइज; मनजोत कौर बी .सी. ए. - 5, किरण एवं किरणदीप कौर पी. जी. डी .सी. ए. - 1 ने सेकंड प्राइज; सिमरन बी .सी. ए. - 5 तथा नीतिका बी .सी. ए. - 5 ने थर्ड प्राइज प्राप्त किया। प्रभप्रीत कौर बी. सी. ए .- 5, सोनिया बी. सी. ए. -.5 तथा अंजलि बी. एस. सी. (आई. टी. )- 5 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ .नवजोत जी ने डॉ. रमनप्रीत कोहली अध्यक्ष पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आई. टी. तथा उनकी टीम को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर, में विषय पर समूह चर्चा सह प्रस्तुति का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के पीजी वाणिज्य और प्रबंधन विभाग ने "जी-20 शिखर सम्मेलन- भारत पर इसका प्रभाव और आगे का रोडमैप" विषय पर एक समूह चर्चा सह प्रस्तुति का आयोजन किया। ग्रुप ऑफ 20 (जी20) का 18वां राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली, भारत में हुआ। भारतीय अध्यक्षता के तहत, 2023 में G20 ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' विषय पर ध्यान केंद्रित किया। विषय मनुष्यों, जानवरों, पौधों और सूक्ष्मजीवों के मूल्य और पृथ्वी ग्रह और व्यापक ब्रह्मांड में उनके अंतर्संबंध की पुष्टि करता था। एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम की तनुजा परवीन ने जी-7 के बारे में विवरण देकर चर्चा शुरू की, जिसे जी-8 और फिर जी20 में परिवर्तित किया गया। G20 19 देशों और ईयू से बना है। 19 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और हम हैं। उन्होंने आगे दोहराया कि  शिखर सम्मेलन के निर्माण के पीछे का मकसद अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता था, जो 1973 में तेल संकट, 1998 में वित्तीय संकट और 2008 में महामंदी से उबरने के लिए आवश्यक था। पहला आधिकारिक शिखर सम्मेलन वाशिंगटन में 2008 में हुआ था। दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया ने भारत को राष्ट्रपति पद दिया, जिसे आगे 19वें शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील भेज दिया गया। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम की मुस्कान कालिया ने जी-20 के कामकाज पर प्रकाश डाला, जो दो मुख्य ट्रैकों में काम करता है यानी वित्तीय ट्रैक जिसमें अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निर्णयों की चिंताएं शामिल हैं और शेरपा ट्रैक अन्य वैध निर्णय से संबंधित है। जी 20 शिखर सम्मेलन की प्राथमिकताएँ हरित और सतत विकास, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा, महिला नेतृत्व वाला विकास, कम कार्बन उत्सर्जन आदि थीं। जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों पर आम सहमति विकसित की गई, जैसे, अफ्रीकी संघ को जी 20 का स्थायी सदस्य बनाना, वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन, मेगा इंडिया - मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा, नवीकरणीय क्षमता को तीन गुना करना, क्रिप्टो मुद्रा: क्रिप्टो एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क (सीएआरएफ)। उन्होंने आगे बताया कि नई दिल्ली घोषणा में विकासशील देशों में ऋण कमजोरियों को संबोधित करके लचीले विकास को बढ़ावा देना, जलवायु लचीला और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ विकास, चिकित्सा उपायों तक पहुंच में सुधार और भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए तैयारी बढ़ाना, अपने तापमान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संसाधनों को बढ़ाना, बहुपक्षीय सुधार, विकास बैंक, आदि शामिल हैं। इस आयोजन के बारे में बात करते हुए छात्रों ने 43 प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख की रिकॉर्ड-तोड़  भागीदारी पर भी चर्चा की। एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम के छात्रों ने जी-20 शिखर सम्मेलन के भारत पर प्रभाव, इस तथ्य पर भी चर्चा की कि भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकताएँ सर्वोच्च हैं, और प्रमुख अभिनेताओं के साथ इसके संबंधों की प्रकृति पर भी चर्चा की गई। इस घोषणा का द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा, विशेष रूप से अमेरिका, रूस और चीन के साथ; वैश्विक दक्षिण की आवाज़ बनने की भारत की खोज; और अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में विशेष रूप से निराशाजनक समय में सुधारित बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास पर। जी-20 शिखर सम्मेलन में की गई कार्रवाइयों के माध्यम से एक बेहतर प्रणाली का निर्माण किया जाएगा जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए देश को बेहतर ढंग से सशक्त बनाएगी, और यह प्रणाली अभी भी मानव-केंद्रित है जो मानवता के लिए समृद्धि और कल्याण लाएगी। इस समूह चर्चा सह प्रस्तुतिकरण में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 22 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने गतिविधि के आयोजन में विभाग के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 4 छात्र बने जज

अब तक कॉलेज से 38 छात्र बन चुके है जज

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- पी.सी.एस (जुडिशल) परीक्षा के घोषित किये गए परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के पी.सी.एस सेंटर के 4 छात्रों ने परीक्षा पास कर संस्था का नाम चमकाया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज मैनेजमेंट और छात्रों को बधाई देते हुए गर्व के साथ बताया कि जनरल कैटेगरी में सिमरन, शिवानी, हिमानी, सतनाम ने सफतला प्राप्त की है। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि छात्रों की सफलता में उनकी मेहनत, टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन को दिया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और अध्यापकों के साथ को दिया। चोपड़ा ने बताया कि इसके पहले भी सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के पी.सी.एस सेंटर के 38 छात्र जज के रूप में चुने जा चुके हैं और हर वर्ष यूनिवर्सिटी की पहली पोज़िशनें सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र प्राप्त करते आ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए जो छात्र जज बनना चाहते हैं उन्हें सेंट सोल्जर पी.सी.एस सेंटर ज्वाइन करने के लिए कहा। चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही इन छात्रों के लिए सन्मान समरोह का आयोजन किया जायेगा।

दर्शन अकादमी को सहोदया अंतविद्यालय कविता-वाचन प्रतियोगिता में मिला प्रशंसा पुरस्कार

जालंधर (कूविन्दर) :- जालंधर सहोदया अंत विद्यालय सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता में दर्शन अकादमी सी.सै. स्कूल जालंधर की छात्रा ने प्रशंसा पुरस्कार जीता यह प्रतियोगिता तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थी। इस प्रतियोगिता में स्वरचित और पहले संपादित न. हुई कविता का वाचन' करना था। विद्यालय की छात्रा बानी सरोए ने सुंदर ढंग से' मामला कुछ यूँ बिगड़ा शीर्षक की कविता का वाचन किया और प्रशंसा पुरस्कार जीता।प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने छात्रा को बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

डिप्स के विद्यार्थियों ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया

जालंधर (प्रवीण) :- पंजाब सरकार की पराली जलाने से रोकने की पहल के तहत डिप्स कॉलेज (को एजेकुशनल) के छात्रों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस विंग ने जनता और किसानों को पराली जलाने के खतरनाक प्रभावों जैसे मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट, पर्यावरण प्रदूषण और मानव जीवन पर खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए रैली को हरी झंडी दिखाई गई। गांव मिआनी के एमसी मोहिंदर सिंह और कर्मजीत सिंह पन्नू ने किसानों और डिप्स कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ रैली में भाग लिया और ग्रामीणों को खेतों में पराली जलाने की प्रथा को बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्रों ने पराली के प्रभावी अपघटन के लिए जैव-डीकंपोजर के व्यापक उपयोग को भी बढ़ावा देने और विशेष रूप से पराली जलाने की समस्या और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय कदमों को पहल देने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि फसल अवशेषों को जलाने की प्रमुख समस्याओं में से एक प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन है जो ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनता है। पराली को जलाने के बजाय किसान पराली को गाय के गोबर और कुछ प्राकृतिक एंजाइमों के साथ मिलाकर उच्च श्रेणी के जैविक खाद तैयार कर सकते है।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के 18 प्राध्यापक वृंद ने ऑनलाइन कोर्सेज में प्राप्त किए श्रेष्ठ रैंक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के न केवल विद्यार्थी बल्कि प्राध्यापकवृंद भी निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर  रहते हुए कुछ न कुछ उपलब्धियां प्राप्त करते ही रहते हैं। कॉलेज के विभिन्न विभागों के 18 प्राध्यापकवृंद ने स्वयं नैपटल (National programme on technology Enhanced learning ) के विभिन्न विषयों 'फोक एंड माइनर आर्ट इन इंडिया,' 'डेवलपिंग सॉफ्ट स्किल्स एंड पर्सनैलिटी,' 'एनहांसिंग सॉफ्ट स्किल्स एंड पर्सनैलिटी,' थ्रैडस आफ विजुअल एक्सप्रेशंस: टैक्सटाइल्स एंड एलाइड प्रैक्टिसेज, 'साइकोलॉजी आफ स्ट्रेस:हेल्थ एंड वेल बीइंग साइकोलॉजी ऑफ़ लर्निंग, ' 'एडवांस्ड प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स', 'एसेंशियल आफ डाटा साइंस विद आर सॉफ्टवेयर:प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स इंटरफेयरैंस,'फाइनेंशियल अकाउंटिंग, ' इंट्रोड्यूजि़ग मॉडर्न वेस्टर्नऑर्ट: मूवमेंट एंड आर्टिस्ट, कंजर्वेशन इकोनॉमिक्स, आन-लाइन कोर्सज़ करके श्रेष्ठ रैंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी टीचर्स को बधाई देते हुए कहा कि नैपटल स्वयं का कॉलेज के पास लोकल चैप्टर है जो 2018 में स्थापित किया था जिसके SPOC (Single point of Contact) डॉ केवल कृष्ण नैलवाल है, डॉक्टर ढींगरा ने कहा कि स्वयं भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा प्रोग्राम है जिसको शिक्षा नीति के तीन सौहार्दपूर्ण सिद्धांतों पहुंच, समानता और गुणवत्ता को आत्मसात करते हुए न केवल स्वयं उससे जुड़ना है बल्कि श्रेष्ठ शिक्षण संसाधनों से उन विद्यार्थियों को भी जोड़ना है जो अभी तक सूचना क्रांति से अपरिचित हैं। उन्होंने स्वयं नैफ्टल का कोर्स करने वाले प्राध्यापकों डॉ जीवन कुमारी, मैडम मीरा अग्रवाल, डॉ रूपाली सूद, डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ मोहिद्र मस्ताना,मैडम रजनी गुप्ता, डॉ मोनिका आनंद डॉ गगन गंभीर, डॉ केवल कृष्ण नैलवाल, डॉ सिम्की देव, मैडम रजनी कुमार, डॉ नवजोत देओल, मैडम लवप्रीत कौर, मैडम अनुराधा, डॉ सबीना वर्मा, मैडम मीनल, मैडम कोमल, मैडम जगमीत को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में और भी कोर्सज़ करते रहने के लिए प्रेरित किया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की छात्रा ने खेड़ा वतन पंजाब दिया के चेस मुकाबले में पाया पहला स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- 10 अक्टूबर  2023 को लुधियाना में हुए खेड़ा वतन पंजाब दिया के चेस मुकाबले में एपीजी स्कूल महावीर मार्ग की सातवीं कक्षा की रिद्धि खन्ना ने अंडर -14 गर्ल्स मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय के चेस अध्यापक कंवरजीत, खेल विभाग के अध्यापक संजीव कुमार तथा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने रिद्धि को इस सफलता के लिए बधाई दी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar