(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा यूनिक होम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

यूनिक होम की बच्चियों को हर मदद देगा सेंट सोल्जर ग्रुप : वीसी चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती है बेटियां, घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज है तो आने वाला कल है बेटियां। इसी संदेश के साथ लड़कियों के प्रति अपने प्यार और सनेह को प्रकट करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा यूनिक होम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल मिनाक्षी भगत और यूनिक होम की सेंट सोल्जर स्कूल में पढऩे वाली बच्चियां उपस्थित हुए।

वाइस चेयरपरसन चोपड़ा ने निस्वार्थ सेवा करने और बच्चियों की देखरेख कर विश्व की प्रेरणा स्रोत पदमश्री प्रकाश कौर को धन्यवाद चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बालिका दिवस को समर्पित यूनिक होम की बच्चियों का मुँह मीठा करवाते हुए इस महान दिवस की बधाई दी ओर गिफ्ट वितरित किये। संगीता चोपड़ा ने कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं यहां महिलाओं ने अपने आप को साबित करके ना दिखाया हो। प्रचीन समय से ही भारतीय समाज में लड़कियों को लड़कों से कम सम्मान और महत्व दिया जाता है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, खेल आदि क्षेत्रों में लड़कों की तरह इनकी पहुँच नहीं होती है। लोगों के बीच लड़कियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव कि लिए अत्यधिक जागरुकता की जरुरत है, जिस के लिए छात्र एक अहम रोल निभा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिक होम की बहुत सारी बच्चियों को सेंट सोल्जर ग्रुप की ओर से शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने वचनबद्धता दोहराई कि इन लड़कियों को शिक्षा के अलावा हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी।

के.एम.वी. में मनाया गया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्राओं ने मानसिक सेहत के महत्व को दर्शाया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा वर्ल्ड मेंटल हेल्थ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ साइकोलॉजी के द्वारा पोस्टर मेकिंग, पोट डिज़ाइनिंग तथा रंगोली मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया जिन में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. अपनी प्रस्तुतियों में छात्राओं ने शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी किसी व्यक्ति के सेहतयाब होने के महत्व, मानसिक तौर पर बीमार होने से मानवीय शरीर पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव एवं सकारात्मक सोच के साथ सदा मानसिक तंदुरुस्ती को बढ़ाते रहने की अहमियत को बखूबी दर्शाया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में से सुमनदीप ने पहला स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में से शालिनी एवं पॉट डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता में से सुमनदीप पहले स्थान पर रही. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को मानसिक तौर पर तंदुरुस्त रहने की ज़रूरत एवं अहमियत को समझना बेहद ज़रूरी है तथा इस दिशा की ओर ऐसी गतिविधियां शानदार भूमिका निभाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए साइकोलॉजी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डीएवी कॉलेज जालंधर में फिजिक्स एसोसिएशन द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर के फिजिक्स एसोसिएशन द्वारा 'विश्व ओजोन दिवस' मनाने के लिए एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और दूसरों को भी अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें भाग लेने वाले छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। प्रतियोगिता में मीनल शर्मा और पलक को प्रथम, खुशी को द्वितीय और जानवी को तृतीय पुरस्कार मिला।

प्रो पंकज गुप्ता, डॉ. ऋषि कुमार और डॉ. लवलीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई गई। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुँवर राजीव और संकाय सदस्यों ने विजेताओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया। डॉ. सतीश शर्मा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके अलावा, प्रो शरद मनोचा, डॉ. मानव अग्रवाल, भौतिकी विभाग के संकाय सदस्य और छात्र समन्वयक जानवी और रिधम भी उपस्थित थे।

एच.एम.वी. ने जीती नेशनल ओवरआल जनरल चैम्पियनशिप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022-23 की नेशनल ओवरआल जनरल चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। इस जीत से यह बात स्पष्ट हो गई है कि कालेज टैलेंट को और तराशने, स्पोट्र्समैनशिप व छात्राओं के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। कालेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों व एक्सट्रा करीकुलर गतिविधियों में भी अग्रणी है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एचएमवी ने 29 खेलों में 14 स्वर्ण, 7 रजत व 8 कांस्य मैडल जीते। मैडलों की यह गिनती छात्राओं की निरंतर मेहनत को प्रदर्शित करती है। जिन्होंने अपने कोच के अनुसार ट्रेनिंग ली। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान डॉ. पूनम सूरी, वाइस चांसलर जीएनडीयू डॉ. जसपाल सिंह व डायरेक्टर स्पोट्र्स जीएनडीयू डॉ. कंवर मनदीप सिंह ढिल्लों का धन्यवाद किया। वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह ने एचएमवी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। इसके अतिरिक्त एचएमवी की 5 छात्राओं : हरमिलन, राधिका, सीन, कावेरी तथा मयूरी ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल एचएमवी बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। एचएमवी संस्थान छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए जाना जाता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने गर्व की अनुभूति करते हुए कहा कि एचएमवी आने वाली पीढिय़ों के लिए मिसाल कायम करेगा।

दर्शन अकादमी सी.सै. स्कूल की छात्राओं ने संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया

जालंधर (कुलविंदर) :- भारत विकास परिषद जालंधर द्वारा कराए गए जिला स्तरीय हिंदी एवं संस्कृत भाषा के समूह गान प्रतियोगिता में दर्शन अकादमी सी.सै. स्कूल की छात्राओं ने संस्कृत समूह गान में 'स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा हिंदी समूह गान में भी विद्याल की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतिभागि को मैडल पहनाकर शील्ड और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया: प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने संगीत शिक्षिका तथ छात्राओं को इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी

इनोसेंट हार्ट्स में बुक फेयर का आयोजन : छात्रों ने खरीदी मनपसंद पुस्तकें

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में बुक फेयर का आयोजन किया गया। लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस बुक फेयर में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आए‌। उन्होंने भी पुस्तकों में काफी दिलचस्पी दिखाई और अपनी मनपसंद पुस्तकें भी खरीदी। इस बुक फेयर को लगाने का उद्देश्य बच्चों की पुस्तकों के प्रति रुचि उत्पन्न कर उनका ज्ञानवर्धन करना था। इस बुक फेयर में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें जैसे पत्र-पत्रिकाएँ, शब्दकोश, पंचतंत्र- हितोपदेश की कहानियाँ, दंतकथाएँ, इनसाइक्लोपीडिया, ऑटो बायोग्राफी, ज्ञान-विज्ञान संबंधित पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, चित्रकला की पुस्तकें, खेल जगत पर आधारित पुस्तकें, चित्रकथाएँ, खेल-खेल में गणित सीखें आदि पुस्तकें थीं। बच्चों ने इस बुक फेयर में अपनी-अपनी रुचि अनुसार पुस्तकें खरीदी। इस अवसर पर शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ स्कूल्स) ने बताया कि आजकल बच्चों का रुझान सोशल मीडिया में इतना बढ़ गया है कि वे पुस्तकों को भूल गए हैं, उन्हें किताबें पढ़ने की आदत ही नहीं रही है; जबकि पुस्तकें केवल हमारी सच्ची मित्र ही नहीं बल्कि सही मार्गदर्शक भी हैं जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित करती हैं। इसलिए बच्चों के बौद्धिक, मानसिक विकास के लिए उन्हें किताबें अवश्य पढ़नी चाहिए। इससे न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि  उनकी रीडिंग स्किल भी निखरेगी।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालन्धर में इन्वेस्टचर सेरेमनी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के आईटी फोरम द्वारा इन्वेस्टचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आईटी फोरम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए अपना दायित्व निभाने,समय प्रबंधन करना एवं न केवल अपने व्यक्तित्व को निखारना बल्कि दूसरों के विकास में भी अपना योगदान देते हुए समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना है। आईटी फोरम का अध्यक्ष लड़कों में बीसीए 5th सेमेस्टर के कार्तिक वधवा एवं लड़कियों में  एशिका को बनाया गया, लड़कों में बीसीए 5th सेमेस्टर के उदय को उपाध्यक्ष एवं लड़कियों में एमवाॅक इ कॉमर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग की तरनप्रीत को बनाया गया। शिवम, नौशी एवं मृगन को महासचिव बनाया गया, तनिष्क रोशनी एवं हर्षिता को संयुक्त सचिव की उपाधि प्रदान की गई, वंशिका एवं ग्रीषिका को ट्रेज़रर की उपाधि से सुशोभित किया गया। डॉ ढींगरा एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापकवृंद ने विद्यार्थियों को बैजेज प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा विभाग एवं कॉलेज के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य डॉ नीरजा ने इन्वेस्टचर सेरेमनी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ रूपाली सूद एवं अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

दोआबा कॉलेज ने फिट इंडिया हॉल्फ मैराथॉन में भाग लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज की हेल्थ एवं वेलबींग कमेटी, एनएसएस एवं एनसीसी विभाग द्वारा फिट इंडिया स्वच्छ भारत- स्वास्थय भारत, भारत सरकार के प्रोग्राम के अधीन वन रेस जालन्धर हॉल्फ मैराथॉन में कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि देश के सभी युवाओं को स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान के अंर्तगत फिट इंडिया हॉल्फ मैराथॉन रेस में भाग लेकर अपने स्वास्थय के प्रति सभी जनमानस को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के बदलते तनाव भरे परिवेश में मानसिक और शारीरिक स्वास्थय वरदान की तरह है जिसके लिए हमें सतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ तन और मन वाला मनुष्य समाज के लिए असली धरोहर है। इस मैराथॉन में एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सुरेश मॉगो, डा. राकेश कुमार, विकास करीर, एनएसएस के स्वंय सेवकों और एनसीसी के केडेट्स ने इस रेस में भर चड़ कर भाग लिया।

आईकेजी-पीटीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

50 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, व्हाट्सएप टीम नंबर "सी" ने क्विज प्रतियोगिता जीती 

जालंधर (अरोड़ा) :- आईकेजी-पीटीयू में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में वर्तमान घटनाओं, विषय-विशिष्ट जानकारी, फिल्मों एवं मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय व्यक्तियों और उनकी उपलब्धियों सहित कई विषयों को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में 50 विद्याथियों ने उत्साह के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया! शुरू में एक लिखित मूल्यांकन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप नौ छात्रों का चयन किया गया| इसके बाद  इन छात्रों को तीन अलग-अलग टीमों में विभाजित किया गया।

 

बी.जे.एम.सी (तीसरे सेमेस्टर) के अवस्थी टीम व्हाट्सएप (सी) से , बीएजेएमसी-प्रथम सेमेस्टर से बबनप्रीत कौर और प्रभदीप कौर कर्मवार प्रतियोगिता में विजेता बनकर आगे आई और पुरस्कार जीता, जबकि टीम इंस्टाग्राम (बी) आकाशदीप कौर, बीएजेएमसी-पांचवे सेमेस्टर से,  डिंपल बीएजेएमसी तीसरे सेमेस्टर से,  और दीपक बीजेएमसी-प्रथम सेमेस्टर से दूसरे स्थान पर रहे। प्रतिभागियों ने दर्शकों से भी ढेर सारे प्रश्न पूछे, जिससे कार्यक्रम काफी आनंदमई रहा । प्रश्नोत्तरी का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. राजविंदर कौर ने किया।

विभाग के मुखी  प्रो. (डॉ.) रणबीर सिंह के अनुसार, "इस प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य सामान्य जानकारी, मौजूदा मसलों  और विषय-विशिष्ट ज्ञान के क्षेत्रों में सूचना अधिग्रहण को बढ़ाना था। सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने विजेताओं को बधाई दी और उनसे जिम्मेदार पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान, फैकल्टी मेंबर  मंगला साहनी, एच.के. सिंह और गरिमा के साथ-साथ छात्र भी उपस्थित थे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने प्रिंसिपल कॉन्क्लेव और लीडरशिप समिट की मेजबानी

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने अपने चल रहे सीटी पेरेंट स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम के हिस्से के रूप में प्रिंसिपल कॉन्क्लेव और लीडरशिप समिट 2.0 की मेजबानी की। विभिन्न प्राचार्य और अध्यक्ष के-12 के विभिन्न पहलुओं को जाननेऔर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महत्वपूर्ण शैक्षिक विषयों पर अपनी गहरी अंतर्दृष्टि साझा की। इस अवसर पर डाॅ. वंदना शाही ने आधुनिक शिक्षा को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए 'राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा' की गहन खोज के साथ चर्चा की शुरुआत की।

समीर साठे ने शैक्षिक परिप्रेक्ष्य के विकास पर प्रकाश डाला। स्वालीन कौर ने प्रभावी संचार कौशल के स्थायी महत्व पर जोर दिया। इस समिट में पहुंची  मुख्य अतिथि डाॅ. विनय कपूर ने "उच्च शिक्षा में नेतृत्व की भूमिका" पर मार्गदर्शन किया। पंजाब और हरियाणा के स्कूल जैसे मदर टीचर स्कूल, बरनाला, डीपीएस, धुरी, ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स, ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल, जगराओं और कई प्रसिद्ध संस्थानों के प्रिंसिपल के स्कूलों के प्रतिनिधि, स्कूल प्रिंसिपल और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ उपस्थित थे। प्रिंसिपल कॉन्क्लेव और लीडरशिप समिट का उद्देश्य स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और छात्र विकास के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए सीटी पैरेंट स्टूडेंट कनेक्ट कार्यक्रम के गहरे महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भाग लेने वाले प्राचार्यों की सराहना की। चांसलर चन्नी ने विश्वविद्यालयों और स्कूलों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से व्यापक विकास होता है और छात्रों को सीखने का अच्छा अनुभव मिलता है। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन एकेडमिक डाॅ. अवधेश गुप्ता, डिरेक्टर एडमिशंस गुरविंदर सिंह, छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह, सहायक निदेशक - स्कूल कनेक्ट सुरभि बहल, डिरेक्टर सीआरसी राजेश कपूर, डिरेक्टर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डॉ. अति प्रिये, एडमिस्शन्स विभाग के एसोसिएट डिरेक्टर अमनदीप टांगरी, एडमिस्शन्स टीम के अन्य सदस्य, स्कूलों के मुखी और संकाय सदस्य उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar