(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

शिक्षा

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर की छात्रा ने शानदार प्रदर्शन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर की छात्रा उपिंदरजीत कौर को बी. ए. (ऑनर्स पंजाबी) सेमेस्टर 6 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की 46वीं कन्वोकेशन मेंमेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत जी ने जहां छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं पंजाबी विभाग की अध्यक्षा डा. अकाल अमृत कौर के योग्य निर्देशन और परिश्रम की भी प्रशंसा की।

के.एम.वी. में दि क्वेस्ट 24- इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

पंजाब भर से 15 कॉलेजों और यूनिवर्सिटीओं के विद्यार्थियों ने  बढ़-चढ़ कर लिया भाग

ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में  सकारात्मक मुकाबले की भावना पैदा करते हैं: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर अपनी छात्राओं के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहता है. इसी उद्देश्य से फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एवं सोशल साइंसेज़ के द्वारा दि क्वेस्ट-24 इंटर कॉलेज  प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में समूचे पंजाब से 15 विभिन्न यूनिवर्सिटीओं और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि के.एम.वी.अपनी छात्राओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की और अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा यह आयोजन उसी दिशा में ही एक सकारात्मक कदम है.

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने और पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करते हैं, साथ ही उन्हें व्यावहारिक प्रदर्शन भी मिलता है क्योंकि समय-समय पर के.एम.वी. विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना पैदा करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है. एलोक्यूशन, सलाद मेकिंग, सोलो डांस, क्विज़, फोटोग्राफी, रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग जैसी 07 प्रतियोगिताओं में बंटे हुए इस आयोजन के अंतर्गत एलोक्यूशन के दौरान प्रतिभागियों ने एआई.: दि न्यू टुमॉरो एवं सोशल मीडिया एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन यूथ विषय पर अपने विचार बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली थीम पर आधारित सुंदर रंगोलियां भी बनाईं.

क्विज प्रतियोगिता के दौरान आयोजित छह राउंड में सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. फोटोग्राफी और पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम के लिए, प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए  प्रतिभागियों को ऑन दि स्पॉट थीम प्रदान की गई. उल्लेखनीय है कि इस अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में से ओवरऑल ट्रॉफी कन्या महा विद्यालय को मिली. प्रथम रनर अप ट्रॉफी दोआबा कॉलेज रहा और द्वितीय रनर अप ट्रॉफी हिंदू कन्या कॉलेज, कपूरथला को प्राप्त हुई. मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. गुरजोत,अध्यक्षा, इतिहास विभाग और समूह आयोजक मंडल के कुशल टीम वर्क की बदौलत हुए इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. ने आयोजित की संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी पर वर्कशाप

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की फ्रायेडियन साइकोलाजिल सोसाइटी द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में संज्ञानात्मक व्यवहार थैरेपी को लागू करना - सकारात्मक बदलाव के लिए प्रैक्टिकल रणनीतियां विषय पर  वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. राधिका गुप्ता उपस्थित थी। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने वर्कशाप का शुभारंभ गुस्से पर काबू पाने की तकनीक बताने से किया। उन्होंने कहा कि संज्ञानात्मक व्यवहार थैरेपी का फोकस आटोमैटिक नकारात्मक सोच को दूर करना होता है। हमें अपने आसपास नकारात्मक सोच को नहीं आने देना चाहिए बल्कि हमें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। भावनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए हमें अपनी पांचों इंद्रियों का प्रयोग करना चाहिए। हमें ब्रीदिंग तकनीक पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की सही मात्रा हमारे मस्तिष्क तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि युवाओं में अधिक सोचने की समस्या पाई जाती है। हमारा दिमाग भी उन बातों पर फोकस करना है जो या तो बीत चुकी  होती है या जिन पर हमारा नियंत्रण नहीं होता। जब हम बेसहारा महसूस करते हैं तो हम अधिक सोचते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस वर्कशाप के माध्यम से विभाग ने सोच का नया नकारिया हमारे सामने ला दिया है। प्रियांशु ने मंच संचालन किया तथा हरसिमरत ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर श्रुति बिदानी, अंजलि नंदन व निधि शर्मा भी उपस्थित थे।

सीटी यूनिवर्सिटी ने नॉर्थ ईस्ट रेंडेज़वस की मेजबानी की

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने 'नॉर्थ ईस्ट रेंडेज़वस' की मेजबानी की, जहां सिधवां बेट के पास नहर के किनारे सांस्कृतिक आदान-प्रदान, मजेदार गतिविधियों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए विभिन्न परिसरों के छात्रों के लिए एक पिकनिक का आयोजन किया गया। सीटी ग्रुप के सभी परिसरों में पढ़ने वाले सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा और मेघालय सहित आठ राज्यों के 100 से अधिक छात्र एकत्र हुए। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डाॅ. रोहित शर्मा (प्रिंसिपल, सीटी कॉलेज, जालंधर) और संजय शर्मा (सीनियर मैनेजर, सीटी यूनिवर्सिटी) के मार्गदर्शन में, उत्तर पूर्व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वसर प्रदान किया गया।

इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न खेलों और गतिविधियों का भी आयोजन किया गया और मिजोरम के मंत्रमुग्ध लोक गीत और उत्तर पूर्व क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत देखने को मिली। डॉ. त्रिपाठी अपने संबोधन में,  ने छात्रों से विविधता को अपनाने और विभिन्न समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "नॉर्थ ईस्ट रेंडेज़वस" पिकनिक ने छात्रों के लिए नई दोस्ती बनाने, सांस्कृतिक समझ का आदान-प्रदान करने और स्थायी यादें बनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के छात्रों ने चमकाया ग्रुप का नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पेंटिंग की विभिन्न विधाओं यानी पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्राचार्या अलका गुप्ता एवं कॉलेज के कला शिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम पर बनाई पेंटिंग।

जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गोनिका को प्रथम पुरस्कार और फेस पेंटिंग में खुशाल को प्रथम पुरस्कार मिला। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना की और सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करने और इन प्रतियोगिताओं को एक अवसर के रूप में लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएवी कॉलेज जालन्धर में वर्ल्ड थियेटर डे पर इंक़लाब ज़िंदाबाद का मंचन

जालंधर (अरोड़ा) :- शहीद भगत सिंह को आदर्श बना नशा त्याग कर देश की तरक्की युवा वर्ग अपनी भूमिका निभाएं - प्राचार्य डॉ राजेश कुमार डीएवी कॉलेज जालन्धर की स्टूडेंट कौंसिल ने वर्ल्ड थियेटर डे के अवसर पर महान सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलनों के नायकों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘इंकलाब जिंदाबाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रो मनीष खन्ना द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने भगत सिंह व उनके साथियों द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए संघर्षों व कुर्बानियों का बेहद मार्मिक मंचन किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने नाटक को देखते हुए कहा कि कि वर्ल्ड थियेटर डे के उपलक्ष्य में नाटक के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया है कि आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर इंकलाब की आवाज बनने वाले अमर शहीदों को हम सभी सदैव याद रखें। उनके इतिहास को जाने और प्रत्येक नागरिक अपने देश के प्रति कर्तव्यों को समझते हुए राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी विशेष भूमिका दें। उन्होंने कहा थियेटर एक ऐसा माध्यम है जो आम जनता को हमारी देश की पौराणिक संस्कृति, कला-साहित्य और इतिहास से अवगत करवाता है। थियेटर न केवल आपका-हमारा मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि चिंतन करने पर विवश करता है कि आज समाज में जो भी कुरीतियां है उनका सामना, उनको खत्म कैसे किया जा सके। नाटक के निर्देशक और स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने कहा कि इस नाटक के ज़रिये हमने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। हम चाहते हैं कि हमारी वर्तमान पीढ़ी इससे अतुलनीय साहस और वीरता के महत्वपूर्ण सबक सीखे और अपनी व्यक्तिगत प्रगति के साथ-साथ अपने देश के लिए भी इन गुणों को अपने जीवन में अपनाए। नाटक में सिद्धार्थ शर्मा (भगत सिंह) तुषार चड्ढा (राजगुरु) दिवाकर (सुखदेव), आशीमा (भगत सिंह की माँ), सचिन (वकील), अजयदीप सिंह (जज), पीयूष (हवलदार), अक्षित (इंस्पेक्टर) और रजत (बटुकेश्वर दत्त) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नाटक के सूत्रधार के रूप में तानिया, रिमझिम और रिया ने नाटक के हर दृश्य की जानकारी दी। स्पर्श द्वारा संवादों के बीच मार्मिक संगीत के मिश्रण ने सभी को भावुक और बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना और हर्षदीप ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ एस के तुली, एलएसी मेम्बर डॉ नवीन सूद, प्रो एस एस रंधावा, डॉ राज कुमार, प्रो मनोज कुमार, डॉ एकजोत कौर, डॉ राजवंत कौर, डॉ बलविंदर, प्रो किरंदीप कौर, प्रो संदीपना शर्मा, प्रो प्रदीप कौर, प्रो नम्रता कपूर, प्रो सुरुचि कलिया, प्रो गुरजीत सहित पूरी कौंसिल टीम और छात्र उपस्थित थे। नाटक के अतिरिक्त कौंसिल द्वारा आयोजित कई देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति पर आधारित क्विज में अंशप्रीत कौर व हरजोत सिंह ने प्रथम, मुस्कान व रीमा भाटिया ने द्वितीय, भूमिका गोगिया व हर्षदीप सोढ़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता में तान्या ने प्रथम, दिविषी ने द्वितीय तथा तुषार ने तीसरा स्थान हासिल किया। गायन में सलोनी पहले, रिया दूसरे तथा कल्याणी तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में काजल पहले, गीतांजलि दूसरे, धनुषा तीसरे स्थान पर रही। कहानी में अंकुर पहला और  फैंसी ड्रेस में प्रभदीप सिंह पहले, पीयूष दूसरे, यशु तीसरे स्थान पर रहे।

एच.एम.वी. की स्विमिंग टीम ने जीती इंटर कालेज प्रतियोगिता

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की स्विमिंग टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कालेज स्विमिंग (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हंसराज महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एचएमवी ने खालसा कालेज फॉर वुमैन, अमृतसर की टीम को हराया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम कोच उमेश कुमार व टीम सदस्यों को बधाई दी। इस असर पर यूनिवर्सिटी से राजेश कुमार व पिशौरा सिंह, एचएमवी के डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत ढड्ढा, रमनदीप व प्रगति भी उपस्थित थे।

के.एम.वी. द्वारा इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन

छात्राओं ने किया वेरका मिल्क प्लांट का दौरा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन करवाया गया. इसके अंतर्गत एम.कॉम,बी.कॉम तथा बी.बी.ए. की छात्राओं ने वेरका मिल्क प्लांट का दौरा किया. अपनी फेरी के दौरान छात्राओं ने विभिन्न डेयरी उत्पादों जैसे:- दूध, दही, मक्खन, देसी घी, खीर आदि की प्रोसेसिंग, उत्पादन, पैकेजिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. प्लाट के स्टाफ सदस्यों कुलदीप एवं उनकी टीम ने छात्राओं को प्लांट के विभिन्न विभागों में ले जाकर वहां की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और साथ ही छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. इसके अलावा छात्राओं ने प्लांट में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ विभिन्न डेयरी उत्पादों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी हासिल की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस इंडस्ट्रियल टूर के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा प्राध्यापकों रितु, डॉ. प्राची एवं गिरीशा एवं संजना के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए को कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी सरल ढंग से मुहैया करवाने में सहायक साबित होते हैं।

डीएवी कॉलेज, जालंधर में 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर में 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में डॉ. जी. एस. चौहान, संयुक्त सचिव (एससीटी), यूजीसी, नई दिल्ली, मुख्य अतिथि के रूप और डॉ. संजीव शर्मा, पीसीएस, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा और भाषा विभाग, पंजाब सरकार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गान की प्रस्तुति, दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हुई। कॉलेज की स्थानीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरविंद घई, प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, वरिष्ठ उप- प्राचार्य अर्चना ओबेरॉय, उप-प्राचार्य डॉ. कंवर दीपक, रजिस्ट्रार डॉ. एस. के. तुली, एलएसी सदस्य डॉ. कुंवर राजीव और डॉ. नवीन सूद, बरसर प्रो भारतेन्दु सिंगला, स्टाफ सचिव डॉ. दिनेश अरोड़ा ने सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने शैक्षणिक, पाठ्येतर गतिविधियों, खेल और छात्र विकास पहल में कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गर्व से कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों की घोषणा की, जिसमें डीबीटी स्टार कॉलेज का दर्जा, सीपीई, शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वामी विवेकानंद पुरस्कार जैसे कई पुरस्कार जीतना शामिल है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कॉलेज की उल्लेखनीय उपलब्धियों, जिसमें ऑक्सफोर्ड में तनिष्का आनंद की पूरी तरह से वित्त पोषित एमबीए, एशियाई खेलों में हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाले हमारे पूर्व छात्रों का योगदान, 16वीं युवा संसद में उपविजेता ट्रॉफी और जीएनडीयू परीक्षाओं में कई स्वर्ण पदकों के साथ उत्कृष्ट परिणाम शामिल थे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों से उत्कृष्टता हासिल करने, चुनौतियों का सामना करने और हमेशा बुलंदियों को छूने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। डॉ. संजीव शर्मा ने इस कॉलेज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने उनकी उपलब्धियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम माना। अपने सम्बोधन में डॉ. जी.एस. चौहान ने कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य पं. मेहर चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मैडम क्यूरी का उदाहरण देते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने सामाजिक संरचना में शिक्षकों के योगदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को समाज और राष्ट्रहित में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। अरविंद घई, सचिव, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली और प्रधान, एलएसी, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने कॉलेज की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए समूह स्टाफ व छात्रों को बधाई दी।

समारोह में पुरस्कारों की शृंखला में संकाय सदस्यों डॉ. कुँवर राजीव, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग को मानद डॉक्टरेट और डॉ. पूनम कुमार शर्मा, गणित विभाग को मानद डी. एससी. उपाधि प्राप्त करने, प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, प्रो. पुनीत पुरी व एलए कमल सिंह को रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया। नॉन टीचिंग स्टाफ में बालकृष्ण, जोगीन्द्र सिंह, राकेश कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न सह-पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों के आयोजन में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी, बॉटनी विभाग को प्रथम, आईटी फोरम, कंप्यूटर विज्ञान और डार्विन जूलॉजिकल सोसायटी, जुलॉजी विभाग को द्वितीय और एसडब्ल्यूएसी को विशेष प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉलेज में शैक्षणिक, पाठ्येतर गतिविधियों और खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए लगभग 300 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 73 मेधावी छात्रों को 15,53,808 रुपये की छात्रवृत्ति और विश्वविद्यालय के टॉपर्स और स्वर्ण पदक विजेताओं को 22,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतिष्ठित समाजसेवी सुधीर शर्मा ने कॉलेज के मुख्य द्वार का जीर्णोंदार करवाने की घोषणा की। ईएमए विभाग के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया, वहीं लोक नृत्य गिद्दा ने श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। पुरस्कार वितरण समारोह के संयोजक डॉ. एस.के. तुली ने पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की। मंच संचालन की भूमिका प्रो शरद मनोचा ने निभाई। स्टाफ सचिव डॉ. दिनेश अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिष्ठित समाजसेवी सुधीर शर्मा, प्राचार्य डॉ. जे. सी. जोशी, प्राचार्य एस.के. मिड्डा, प्राचार्य डॉ. एकता खोसला, कॉलेज संकाय सदस्य, नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

बी.वॉक बैंकिंग की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के बी.वॉक (बैंकिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। सलोनी कुमारी ने 350 में से 263 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, गुरलीन कौर ने छठा स्थान, श्रुति ने सातवां, शिल्पी ने नौवां तथा हरनीत कौर ने दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar