(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

शिक्षा

सीटी यूनिवर्सिटी में अमृत कलश यात्रा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी की एनएसएस द्वारा 'मेरी माता मेरा देश' अभियान का एक प्रमुख हिस्सा 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक हरविन्द्र सिंह सोहल एवं छात्र कल्याण विभाग के उपनिदेशक ई.आर. दविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करना था। इस कार्यक्रम में चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी और प्रो वाइस चांसलर डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे। इसके अलावा, सीटी डिग्री कॉलेज (कॉलेजिएट) की प्रिंसिपल हरदीप कौर, सहायक प्रोफेसर (मैनेजमेंट) सुरभि बहल और एनसीसी ट्रेनर तरणजीत सिंह के साथ-साथ स्टाफ और छात्र इस अवसर पर उपस्थित हुए।

अमृत कलश यात्रा यूनिवर्सिटी के ए ब्लॉक से शुरू होकर ओपन एयर थिएटर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान, समर्पित एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा हमारे महान राष्ट्र के सार का प्रतीक मिट्टी को प्रेमपूर्वक एकत्र किया गया और कलश में डाला गया। यह देश के वीर नायकों द्वारा दिए गए वीरतापूर्ण बलिदान के प्रति  श्रद्धांजलि थी। लगभग 150 उत्साही एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की भागीदारी देखी गयी। सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अमृत कलश यात्रा हमारे देश के प्रति हमारे गहरे प्रेम और आजादी के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के हमारे अटूट समर्पण का प्रदर्शन है। विद्यार्थियों को अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।

के.एम.वी. में लाइफ एंड लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह पुस्तक विमोचन पर विशेष प्रोग्राम आयोजित

के.एम.वी. जैसी राष्ट्रवादी संस्था में शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह पर आधारित पुस्तक का विमोचन अपने आप में ही गौरवमई विषय: श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर में शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह पर आधारित प्रो. चमन लाल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'लाइफ एंड लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (ए पिक्टोरियल वॉल्यूम)' के विमोचन के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन करवाया गया. इस प्रोग्राम में चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.  डॉ. रौनकी राम, शहीद भगत सिंह चेयर प्रोफेसर ऑफ़ पोलिटिकल साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ कीनोट स्पीकर के रूप में उपस्थित हुए जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रो. चमन लाल द्वारा की गई. इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ. सतपाल गुप्ता, मेंबर, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के अलावा सुरेंद्र कुमारी कोचर, चिरंजी लाल, देशभगत यादगार हॉल, डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रिंसिपल, दोआबा कॉलेज एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अतिथि स्वागत के साथ अपने संबोधन में पुस्तकों को ज्ञान,बदलाव एवं मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए दिशा प्रदान करने का एक मजबूत आधार बताया.

भारत माता के सुपुत्र के रूप में शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह को परिभाषित करते हुए उन्होंने जहां कन्या महा विद्यालय के द्वारा देश की आज़ादी के संग्राम में डाले गए महत्वपूर्ण योगदान से सभी को अवगत करवाया वहीं साथ ही उसे समय के प्रिंसिपल आचार्या लज्जावती जी तथा सरदार भगत सिंह के  आपसी नाते के साथ संस्था की  छात्राओं को देश स्वतंत्रता की मिली सीख पर भी प्रकाश डाला. प्रो. रौनकी राम ने इस अवसर पर संबोधन के दौरान कन्या महा विद्यालय में आना पवित्र स्थल पर जाने के बराबर बताते हुए उन्होंने संस्था के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जाते निरंतर प्रयत्नों की भरपूर सराहना की. लाइफ एंड लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह पुस्तक के बारे में विस्तार सहित बात करते हुए उन्होंने भगत सिंह के जीवन, देश के प्रति प्रेम, गुलामी से ऊपर उठकर स्वतंत्र जीवन की कल्पना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की.  पुस्तक के लेखक प्रो. चमन लाल ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी छात्राओं को स: भगत सिंह जी के जीवन एवं फलसफे के बारे में बताते हुए उनके परिवार से मिली देश भक्ति को विभिन्न तथ्यों के साथ सांझा किया और साथ ही कन्या महा विद्यालय जैसी अनूठी संस्था में उनकी पुस्तक के विमोचन को अपनी उपलब्धि बताया.

चंद्र मोहन ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए शहीद-ए-आज़म स: भगत सिंह के द्वारा अपने देश के लिए शहादत प्राप्त करने की सोच को आने वाली पीढियां के लिए देश के प्रति मर मिटने के जब्बे एवं जोश को पैदा करने का आधार बताया. उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय जैसी राष्ट्रवादी संस्था में स: सरदार भगत सिंह पर आधारित पुस्तक का विमोचन अपने आप में ही एक गौरव का विषय है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुद से ऊपर उठकर देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा, विकास आदि के लिए एकजुट होकर काम करना ही हम सब के द्वारा स: भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जनरल मोहन सिंह की पुस्तक दि हिस्ट्री ऑफ़ दि इंडियन नेशनल आर्मी सोल्जरस  कंट्रीब्यूशन टू इंडियन इंडिपेंडेंस  को भी रिलीज किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान आयोजित हुए इंटरएक्टिव सेशन में छात्राओं की ओर से भगत सिंह जी एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी अतिथियों के द्वारा बेहद सरल ढंग से दिए गए.  मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन पर डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डीएवी कॉलेज में यूनिवर्सिटी पोज़िशंज़ हासिल करने वाले स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

"कॉलेज को 2022-23 के इवन सेमेस्टर में 5 गोल्ड मेडल, 7 पहली यूनिवर्सिटी पज़िशंज़, 14  दूसरी और 26 मेरिट यूनिवर्सिटी पोज़िशंज़ हासिल करने पेल स्टूडेंट्स हुए सम्मानित, कामर्स डिपार्टमेंट को सबसे अधिक मेरिट पोज़िशन हासिल करने पर भी सम्मानित किया गया।

अगर आपमें सदगुण और नैतिक मूल्यों का समावेश है, आपके विचार, कर्म और व्यवहार सद्गुणों से प्रेरित है और जीवन में आपके उच्च आदर्श है तो आप सही मायने में "शिक्षित" हैँ

                                        -  मुख्य अतिथि प्रो करुणा मित्तल

भारत का नाम दुनिया के युवा देशों में से लिया जाता है और युवाओं से मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ कि आप भी भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश के निर्माता की भूमिका अदा करें

जालंधर (अरोड़ा) :- डी ए वी कॉलेज में कॉलेज के ५२ मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए फेलिसिलेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। यह सेरेमनी कॉलेज की स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो करुणा मित्तल थी जिनका हार्दिक अभिनदंन और स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार, वाईस प्रिंसिपल प्रो सलिल कुमार उप्पल, लोकल एडवाइजरी समिति के मेंबर्स डॉ कुंवर राजीव, डॉ नवीन सूद, रजिस्ट्रार प्रो कुंवर दीपक, कार्यक्रम के संयोजक एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो मनीष खन्ना, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन और अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया। अपनी अकादमिक परम्परा और शुद्ध शैक्षणिक विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज ने 2022-23 के इवन सेमेस्टर में अपनी शैक्षिक प्रदर्शन का बेजोड़ उदाहरण पेश किया, कॉलेज शहर में अपने हर विषय श्रेणी में सबसे अधिक यूनिवर्सिटी पोज़िशंज़ हासिल कर सबसे बड़ा कॉलेज बनने का गौरव हासिल किया। ख़ास बात यह रही कि कॉलेज ने एमएससी फिजिक्स, एमए एकनामिक्स, एमए संस्कृत, एमए पोलिटिकल साइंस, एमएजेएमसी ,एमएससी मेथस, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी ज़ोआलॉजी, एमकॉम, बीकॉम, बीएफएसटी, बीएजेएमसी, बीएससी एकनामिक्स, बीसीए, बीएससी कम्प्यूटर साइयन्स, बीएससी नॉन मेडिकल, डीसीए और बीएससी आइटी जैसे बड़े कोर्सेज़ में यूनिवर्सिटी में पोज़िशंज़ हासिल कर अपना परचम लहराया। मुख्य अतिथि प्रो करुणा मित्तल का स्वागत करते हुए प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा कि प्रो करुणा ने अपने नाम को सार्थक किया है, वाक़ई में वह करुणा की सागर है और स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देने कॉलेज में उपस्थित हुईं है। स्टूडेंट्स से मुख़ातिब होते हुए प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कहा की सभी इस पुरस्कार को नयी ज़िन्दगी की टिकट नही, बल्कि यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए चुन्नौती के रूप में रखें ताकि आप समाज की बुराइयों से लड़ सके। आप सबको बड़े बड़े सपने देखने चाहिए तथा अपने देश के लिए रचनात्मक और विकास कार्य करें क्योंकि आप सब के कंधो पर देश की तरक्क़ी निर्भर है। आप (स्टूडेंट्स) कल का भविष्य हैं, अतः शिक्षा के साथ साथ आप नैतिक मूल्यों को जीवन में स्थान दें, आप अपना हर कार्य अपनी अंतरात्मा एवं उच्च आदर्शों को ध्यान में रखकर करें। भारत का नाम दुनिया के युवा देशों में से लिया जाता है और युवाओं से मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ कि आप भी भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश के निर्माता की भूमिका अदा करें। अंत में प्रिन्सिपल राजेश कुमार ने कहा, हम यह मानते हैं कि यह दुनिया एक बेहतर जगह है और हमें इसे और बेहतरीन बनाना है । इसीलिए जो छात्र और छात्राये हमारे पास आते हैं उन्हें डिग्रीधारक बनाने कि तुलना में अपने आसपास के अन्य मनुष्यों, प्रकृति, पर्यावरण, वन्य जीवन और समाज के प्रति संवेंदनशील जिम्मेदार नागरिक बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।

प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने इस फ़ेलिसिटेशन सेरेमनी को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट एडवाइजरी एंड वेलफेयर कौंसिल की पूरी टीम की सराहना की। मुख्य अतिथि प्रो करुणा मित्तल ने अपने व्याख्यान में कहा कि भारत देश के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान और उनका अपने अल्मा मेटर डीएवी कॉलेज द्वारा आमंत्रित कर उन्हें सम्मान व स्नेह प्रदान किया है उनके प्रति वह सम्मान व्यक्त करती हैं और उनका धन्यवाद करती हैं, अपनी मातृ संस्था में आकर वह गर्व महसूस कर रहे हैँ और इस शिक्षण संस्थान के समग्र विकास से बेहद खुश हैँ। प्रो मित्तल ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी के तौर पर सोचा जाए तो, इस तरह के बड़े अवसर पर सम्मानित होना उनके लिए बेहद गर्व की बात होती है. अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 70 के दशक में इस कॉलेज के बतौर स्टूडेंट और बतौर टीचर बिताए हुए दिनों को आज भी उन्होंने एक खूबसूरत यादों की तरह संजोया हुआ है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं, जो 106 वर्षों के गौरवशाली ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का नाम दुनिया के युवा देशों में से लिया जाता है और युवाओं से मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूँ कि आप भी भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश के निर्माता की भूमिका अदा करें, उन्होंने कहा कि आज पश्चिमी देश भारत को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं जबकि भारत के लोग पश्चिमी देशों में अवसर ढूंढ रहे हैं लेकिन समय बदल रहा है और इन्हीं अवसरों को उपयोग का वक्त आ गया है, आप इस अवसर को अपनी ताक़त बनाये और सफलता के रास्ते पर आगे बढ़े। इवन सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी पोज़ीशंस में सबसे अधिक योगदान कॉमर्स डिपार्टमेंट का रहा जिसके लिए कॉमर्स डिपार्टमेंट को विशेष रूप में पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार कॉमर्स डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रो अशोक कपूर ने डिपार्टमेंट की और से प्राप्त किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ़ ऑनर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट एडवाइजरी कौंसिल की सदस्य आशीमा ने किया।

गोल्ड मेडलिस्ट :

परनीत कौर (एमएससी फिजिक्स IV), दिव्या (एमए संस्कृत.IV) रितिका जालान (एम.एससी ज़ूलॉजी IV), कुनिका गंडोत्रा (बीएफएसटी VIII), सौरव शर्मा (बी.कॉम VI)

फ़र्स्ट यूनिवर्सिटी पोज़िशन:

किरण कुमारी (एमए संस्कृत II, साक्षी शर्मा (एमए पोलिटिकल साइंस II) तरणप्रीत कौर (एम.एससी ज़ूलॉजी II), झलक थापा (बीएफएसटी VI) विश्रुति राणा (बीएफएसटी IV, महक (बीएफएसटी II) धनवी शारदा (बी.कॉम iV)

सेकंड यूनिवर्सिटी पोज़िशन:

जसवीन कौर (एमएजेएमसी II), कंचन (एमएससी मैथ्स IV), स्वाति (एम.एससी केमिस्ट्री II), भावना पाहुजा (एमए इकोनॉमिक्स.II), आरती कौशिक (एमए संस्कृत.II), किरणजीत कौर (एम.एससी ज़ूलॉजी. II), अंशुमा (एम.एससी ज़ूलॉजी. II), तनु विर्क (बीएफएसटी VIII), मलिका डावर (बीएससी इकोनॉमिक्स.VI), दीपिंदर कौर (बी.एससी मेडिकल. VI), कशिश (डीसीए), महक (बीएफएसटी VI), दिव्या (बीएफएसटी IV), हिया साहनी (बीएफएसटी II)

मेरिट पोज़ीशंसः

रुचिका अग्रवाल (एम.कॉम II), आकांक्षा विग (बीएससी सीएससी IV), शवेता (बी.कॉम VI), नवलीन कौर (बी.एससी मेडिकल VI), कृतिका भाटिया (बीसीए II), गुंजन (बीसीए VI), मिताली शर्मा (बी.कॉम VI), मनरूप कौर (बीसीए II), मीनल शर्मा (बीएससी सीएससी IV), रितिका (बीसीए II), बसु कंवर बी.एससी मेडिकल IV), अमीषा टंडन (बी.एससी मेडिकल IV), समृद्धि (बीसीए II), ईशा गुप्ता (बी.कॉम VI), जसमीन कौर (बी.कॉम VI), सिमरन (बी.कॉम VI), भार्गव शर्मा (बी.कॉम VI), दिव्या शर्मा (बीए VI), समाधान सात्रकर (बीए II), आफरीन (बीबीए IV), हिताशा (बी.कॉम II), शिवानी पटयाल (बी.कॉम II), गुणराज कौर (बी.कॉम IV), हेयरित चड्ढा (बी.कॉम IV), महक शर्मा (बी.कॉम IV) मनु (बी.कॉम IV)

संस्कृति केएमवि छात्रा बनी न्यायाधीश

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवि छात्रा ने एक बार फिर सफलता के ऊँचे पायदान पर अपने स्कूल के नाम को सुरक्षित रखने में योगदान देते हुए चाहत छाबड़ा ने पीसीएस परीक्षा में 28वां रैंक प्राप्त कर न्यायालय के क्षेत्र में सबसे कम उम्र की न्यायाधीश बन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चाहत छाबड़ा पुत्री संगीता छाबड़ा एवं राजेश छाबड़ा बताते हैं कि जज बनना उनकी पुत्री का सपना था। चाहत बताती है कि इस अथक परिश्रम की सफलता के पीछे उनके माता-पिता एवं अध्यापकों का अविस्मरणीय योगदान रहा। जिनके निरंतर उत्साहवर्धक मार्गदर्शन ने उसे आज इस मुकाम तक पहुँचाया है। उनके परिवार में वकील तो बहुत हैं किंतु न्यायाधीश कोई भी नहीं था अतः उन्होंने अपने परिवार की इस कमी को पूरा किया। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने चाहत छाबड़ा की असीम सफलता पर उसके परिवार को हार्दिक बधाइयाँ देते हुए कहा कि चाहत ने युवाओं के समक्ष एक मिसाल कायम करते हुए सिद्ध किया है कि अथक परिश्रम आपके सपनों को साकार करने का सामर्थ रखता है।

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में श्री सुखमनी साहिब का पाठ

एनएसएस यूनिट ने लगाए पौधे

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड, डीपीएड, बीपीएड, बीपीईएस, डीएलएड आदि नए सत्र के के आरंभ पर छात्रों को बेस्ट विशीज़ देने के मंतव से श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। सभी ने मिलकर पाठ का उच्चारण किया और गुरु ज़ी द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में जाना। पाठ के उपरांत गुरु का गुणगान करते हुए शब्द कीर्तन किया गया। अंत में संस्था की उन्नति और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की गई।

इसके अतिरिक्त एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। अध्यापकों ने छात्रों को एनएसएस का महत्व बताते हुए इस कैंप का आरंभ किया। एनएसएस के छात्रों ने अपने आसपास को साफ रखने का संदेश देते हुए सारे कैंपस को साफ़ किया और इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को राष्ट्र की उन्नति में एनएसएस के योगदान पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जैसे कि कहा जाता है कि सफाई में ही भगवान का वास होता है वैसे हमारे अपने आसपास की सफाई रखनी बहुत जरूरी है और एनएसएस के वालंटियर्स  हैं वह कॉलेज स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

एच.एम.वी. में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में कालेज के एनएसएस यूनिट, रैड रिब्बन क्लब व रैडक्रास सोसाइटी द्वारा पहल (एनजीओ) और ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल जालंधर के सहयोग से विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंजाब के माननीय कैबेनिट मंत्री बलकार सिंह, राजविंदर कौर, रमन अरोड़ा एमएलए, डॉ. रमन शर्मा, सिविल सर्जन द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी अतिथियों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। माननीय बलकार सिंह ने आज भगवंत सिंह मान के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर पर उन्हें व उनके परिवार को बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी कलम इसी तरह समाज की भलाई के लिए चलती रहे।

रमन अरोड़ा ने छात्राओं के उत्साह की सराहना की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने भगवंत सिंह मान की नीतियों की तारीफ करते हुए उनके जन्मदिन की बधाई दी। पहल संस्था की हरविंदर कौर ने सभी रक्तदाताओं को जूट के बैग देकर जीवन रक्षा के साथ पर्यावरण रक्षा का भी संदेश दिया। डॉ. वीना अरोड़ा व कुलजीत कौर ने सभी रक्तदान करने वाली छात्राओं को शाबाशी दी। इस अवसर पर डॉ. रमन शर्मा (सिविल सर्जन), डॉ. गीता (एम.एस), डा. वरिंद्र कौर (एस.एम.ओ.), डॉ. गुरपिंदर कौर, दिनेश ढल्ल व अनिल ढल्ल भी विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. ज्योति गोगिया, रैड रिब्बन क्लब की एडवाइकार कुलजीत कौर, दीपशिखा, डॉ. दीपाली, हरमनु, डॉ. बलविंदर सिंह भी उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

के.एम.वी. में छात्राओं के लिए हैप्पी आवर का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शैक्षणिक दिनचर्या में सौहार्द को बढ़ावा देने और खुशी के पल पैदा करने के लिए "हैप्पी आवर" का आयोजन किया गया।  स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत स्टूडेंट काउंसिल की ओर से के.एम.वी. डांस क्लब की गतिशील टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने छात्राओं को मौज-मस्ती और मनोरंजन की एक शाम प्रदान की गई। हैप्पी आवर का मुख्य आकर्षण डांसज़ुबा- एक ऊर्जावान और जीवंत कार्यक्रम था, जहां छात्राओं ने विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य गतिविधियों में समकालीन और हिप-हॉप से लेकर पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्यों तक शैलियों की एक विविध श्रृंखला दिखाई गई, जो छात्राओं की समृद्ध विविधता को दर्शाती है।

तालियों के बीच, छात्राओं ने मनोरंजक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे खुशी और उत्सव का माहौल बन गया। इस कार्यक्रम ने छात्राओं को अकादमिक जिम्मेदारियां में आनंद एवं खुशी का एक माहौल प्रदान किया। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने प्रोग्राम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस गतिविधि के आयोजन के साथ हमारा उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ कुछ मौज-मस्ती करने और कैंपस में समुदाय की भावना को मज़बूत करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। उन्होंने आगे कहा कि हैप्पी आवर प्रोग्राम छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए के.एम.वी. की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। मैडम प्रिंसिपल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा स्टूडेंट काउंसिल टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

सीटी ग्रुप ने की मेडिकल एंड हेल्थकेयर सिम्पोजियम 2023 की मेजबानी

50 से अधिक प्रमुख डॉक्टरों ने लिया भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस ने पैरा-मेडिकल छात्रों के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेडिकल और हेल्थकेयर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में 50 से अधिक विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम की शुरुआत शमा रोशन से हुई। इस अवसर पर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी; मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह उपस्थित थे जिन्होंने समारोह के महत्व पर जोर दिया और सभी गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

उनके अलावा कैंपस डयरेक्टर डाॅ. गुरप्रीत सिंह सिद्धू, डीन अकादमिक परमिंदर नैन, अनुसंधान और योजना निदेशक डॉ. जसदीप के. धामी, जीएनडीयू कॉलेजों के निदेशक डा. कुलदीप के ग्रेवाल और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल , फिजियोथेरेपी और फार्मेसी विभागों के संकाय सदस्यों और छात्र उपस्थित थे। पैथोलॉजी में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध डॉ. हर्ष मोहन खास कार्यक्रम पहुंचे और सत्र के माध्यम से जानकारी साझा की। बता दें कि डॉ. मोहन पैथोलॉजी पर आठ पाठ्यपुस्तकों के लेखक हैं, जो कई संस्करणों में उपलब्ध हैं और स्पेनिश और स्लोवाक में अनुवादित हैं।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस सिम्पोजियम में जालंधर के न्यू रूबी हॉस्पिटल से डाॅ. एसपीएस ग्रोवर, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) से रेजिडेंट डायरेक्टर अमित; वरिष्ठ स्पाइन और न्यूरो सर्जन नवीन चितकारा; एनएचएस अस्पताल से डॉ. शुभग अग्रवाल; डीएमसी के ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. दीपेश बत्रा;  रतन हॉस्पिटल जालंधर से डॉ. बलराज गुप्ता, यूरोलॉजिस्ट दमनबीर सिंह चहल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दीपक चावला के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ जालंधर हेल्पिंग हैंड्स ने भाग लिया और भाषण के माध्यम से छात्रों के साथ जानकारी साझा की। डॉ. हर्ष मोहन ने कहा कि 'मेडिकल एंड हेल्थकेयर सिम्पोजियम' ज्ञान साझा करने, नवीन विचारों पर सहयोग करने और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। उन्होंने इसके लिए सीटी ग्रुप की सराहना भी की। 

 

इनोसेंट हार्टस ग्रुप के सदस्यों व विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्टस ग्रुप के सदस्यों व विद्यार्थियों ने विरसा विहार में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करके अपना अहम् योगदान दिया है। यह शिविर  दोआबा अस्पताल खूनदान केंद्र के विशेष सहयोग से लगाया गया। इस अवसर पर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार - पब्लिक रिलेशन रजनीश शर्मा वहाँ उपस्थित थे, जिनके प्रोत्साहन से  इस शिविर में इनोसेंट हार्टस के 25 अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इनोसेंट हार्टस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है।

यह समाज-सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस शिविर में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। सभी को समयानुसार अवश्य ही रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा प्रबंधित इनोसेंट हार्टस ग्रुप सदैव ही समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहा है।

आई.के.जी पी.टी.यू के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विरसा विहार में रक्तदान किया

रक्तदान के लिए यूनिवर्सिटी संदेश पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप, सीटी ग्रुप, एपीजे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, डेविएट, जीएनए और अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लेने के लिए कदम बढ़ाया

जालंधर (अरोड़ा) :- विरसा विहार जालंधर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) एवं इसके एफिलिएटेड कॉलेजों ने अहम भूमिका निभाई! इस शिविर में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर कपूरथला और इससे संबद्ध जालंधर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के 100 से अधिक एनएसएस/एनसीसी वॉलन्टियर्स एवं अन्य छात्रों ने रक्तदान किया! इन बड़े शिक्षण संस्थानों में इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जालंधर और नूरपुर (45 यूनिट), सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जालंधर (27 यूनिट्स), जीएनए फगवाड़ा (15 यूनिट्स), डेविएट (05 यूनिट्स), मेन कैंपस (10 यूनिट्स), एपीजे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम मंडी (10 यूनिट्स) और अन्य ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा, डीन कॉलेज डेवलपमेंट डॉ. बलकार सिंह और डिप्टी रजिस्ट्रार जनसंपर्क रजनीश शर्मा ने छात्रों को रक्तदान महादान के तहत इस बड़े सामाजिक सेवा प्रोजेक्ट के लिए प्रेरित किया! इस शिविर के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के ये उच्च अधिकारी भी शामिल थे! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ मानवीय भावना, सेवा आदि सभी गुण सिखाता है!

यहाँ विद्यार्थियों का हर दृष्टि से विकास होता है और ऐसे अवसर इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि विश्वविद्यालय एवं इसके कालेजों, इससे जुड़े शिक्षण संस्थानों ने इस शिविर में पहले से कहीं अधिक भाग लिया है! उन्होंने इस शिविर में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विंग एवं डिप्टी रजिस्ट्रार जनसंपर्क रजनीश शर्मा की पहल की सराहना की!

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar