(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के पंजाबी विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका विषय था 'नाटक, एकांगी और नुक्कड़ नाटक'। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता नयन अवस्थी (एसडब्ल्यूए, आईएफटीडीए, आईपीआरएस और आईपीटीए के सदस्य मुंबई) थे। अवस्थी ने नाटक, एकांगी और नुक्कड़ नाटक के बीच के अंतर को समझाते हुए, व्यस्त छात्रों को अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। इसके अलावा, उन्होंने स्टेजक्राफ्ट की पेचीदगियों, प्रकाश व्यवस्था और अवरोधन जैसी आवश्यक तकनीकों पर प्रकाश डाला जो एक नाटकीय उत्पादन की सफलता में योगदान करते हैं। उन्होंने व्यापक तरीके से मंच प्रदर्शन के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया और एक मंच के विभिन्न घटकों को स्पष्ट किया। अवस्थी के सम्मानित पिता, देविंदर कुमार अवस्थी, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित कलाकार हैं, ने अपनी उपस्थिति से कार्यशाला की शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए छात्रों की सराहना की और ऐसी गतिविधियों का आयोजन करवाने पर पंजाबी विभाग के अटूट प्रयासों की सराहना की।

संस्कृति केएमवी स्कूल पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के छात्रों के लिए नाइट स्काई विज़न कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- एक दिव्य प्रयास में, संस्कृति केएमवी स्कूल पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला के शिक्षा सेल के सहयोग से 23 अक्टूबर, 2023 को कक्षा सातवीं  एवं आठवीं के छात्रों के लिए नाइट स्काई विज़न कार्यक्रम की मेज़बानी की है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण: शक्तिशाली दूरबीनों के माध्यम से चंद्रमा, बृहस्पति और शनि जैसे खगोलीय चमत्कारों को देखते हुए ब्रह्मांड की गहराई में उतरने की उत्सुकता को जागृत करने के प्रयास किए।खगोलीय शास्त्र के अंतर्गत प्राप्त ज्ञान के प्रत्यक्ष तथ्य समझ सकें। ‘ब्रह्मांड के आश्चर्यों का पता लगाने के इस अवसर का लाभ उठाएँ। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों की विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक हैं।

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने आईकेजी पीटीयू यूथ फेस्टिवल नॉर्थ जोन की मेजबानी की। इस बार का थीम 'रंगला पंजाब' रहा। संस्कृति और रचनात्मकता के इस उत्सव में 700 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया। गिद्दा, वन एक्ट प्ले, क्विज़, साहित्यिक प्रतियोगिता, शबद गायन, शास्त्रीय गायन, क्ले मॉडलिंग और विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभा और एकता की भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कपूरथला, गुरदासपुर और अमृतसर के साथ-साथ उत्तरी क्षेत्र के 70 प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। इसकी शुरुआत पारंपरिक शमा रोशन करके की गई। इसके बाद माननीय सांसद सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में नशे के खिलाफ एकजुट होने की शपथ ली गयी। इस अवसर पर उपस्थित सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर डाॅ. मनबीर सिंह ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, ऐसे आयोजनों से उन्हें अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है।

माननीय सांसद सुशील कुमार रिंकू और आईकेजी पीटीयू के संस्कृति और युवा मामले विभाग के सहायक निदेशक समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर सीटी ग्रुप की को -चैरपरसन परमिंदर कौर; वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह; कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी; कैम्पस निदेशक डाॅ. जी.एस.सिद्धू अनुसंधान एवं योजना निदेशक डॉ. धामी, सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग के डिप्टी डिरेक्टर दविंदर सिंह और सीटी ग्रुप के छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. अर्जन सिंह उपस्थित रहे।

आयोजन की सराहना करते हुए सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आईकेजी पीटीयू यूथ फेस्टिवल नॉर्थ जोन जैसे आयोजन युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही उनको एक मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने इस उत्सव का हिस्सा बनने पर खुशी और गर्व व्यक्त किया।

सेंट सोल्जर स्कूल की छात्रा ने एथलेटिक्स में जीता रजत पदक

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की छात्रा ने पंजाब सरकार की ओर से खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 तहत जालंधर में करवाए गए स्टेट लेवल एथलेटिक्स मुकाबले में भाग लेते हुए अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। सेंट सोल्जर ग्रुप के वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ओर डायरेक्टर यशपाल कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों के 3 किलोमीटर रेस में 9वीं कक्षा की छात्रा दिया राणा पुत्री रणधीर राणा ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीत कर संस्था के साथ-साथ अपना ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस प्राप्ती के लिए छात्रा दिया को सम्मानित करते हुए वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने बधाई दी ओर भविष्य के लिए शुभकानाएं दी। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और अपने कोच को दिया। इसके साथ अन्य बहुत से छात्र खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 में मैडल जीतकर संस्था का नाम चमका चुके हैं।

के.एम.वी. की कराटे टीम का इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को किया गौरवान्वित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की कराटे टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज कराटे चैंपियनशिप में ढेरों मेडल जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस चैंपियनशिप के अंतर्गत व्यक्तिगत मुकाबलों में 54 किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से शगुन ठाकुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 68 किलोग्राम तथा 68+ किलोग्राम वज़न की श्रेणी में से ज्वाला एवं कलदीप कौर ने ब्रोंज मेडल हासिल किया.  इसके साथ ही काटा ग्रुप प्रतियोगिता में में से हर्षिता, शगुन ठाकुर एवं मनप्रीत कौर भी सिल्वर मेडल की हकदार बनी. इसके अलावा कुमाइट ग्रुप फाइट प्रतियोगिता में से शगुन ठाकुर, हर्षिता, मनप्रीत कौर तथा अमनदीप कौर ने ब्रोंज़ मेडल अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफलता पर सभी खिलाड़ी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. संस्था के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन, खुले प्लेग्राउंडज़, हेल्थ क्लब, स्टेट- ऑफ़-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम आदि जैसी सुविधाएं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ. दविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच सुनील कुमार के द्वारा  खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की महिला सशक्तिकरण सेल और महिला हेल्पर्स ऑर्गनाइजेशन ने महिलाओं की आत्मरक्षा से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 16 अक्टूबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें कॉलेज की सभी कक्षाओं की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।इस शिविर में कोबरा कराटे सेंटर द्वारा छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर का उद्देश्य लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा के समय अपनी रक्षा करने के लिए मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनना सिखाना है। विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के ऐसे प्रयासों के लिए कवलजीत कौर (प्रभारी, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ), अकविंदर कौर, मेंबर डॉ सुगंधी भंडारी, शिखा पुरी एवम मिस दिनाक्षी की सराहना की।

मेहर चंद पॉलिटेक्निक जालंधर ने इंटर पॉलिटेक्निक स्पोर्ट्स मीट में तीन स्वर्ण पदक जीते

जालंधर (अरोड़ा) - पीटीआईएस द्वारा आयोजित पंजाब स्तरीय अंतर-पॉलिटेक्निक खेल प्रतियोगिताओं में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर ने बैडमिंटन, क्रिकेट और बैडमिंटन (स्टाफ) में तीन स्वर्ण पदक और मॉडल बास्केट बॉल और खो-खो में दो रजत पदक जीते। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बठिंडा में हुई और मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बठिंडा को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, बैडमिंटन (स्टाफ इंटर-पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता) गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृतसर में आयोजित की गई, जिसमें मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृतसर के स्टाफ को हराकर दूसरी बार पहला स्थान हासिल किया और अंकुश शर्मा लेक्चरर ने द्वितीय वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। इसी तरह, मेहर चंद पॉलिटेक्निक, जालंधर में इंटर-पॉलिटेक्निक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज फिरोजपुर को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और टीम और स्टाफ व खेल की सराहना की। इस अवसर पर खेल अध्यक्ष डीएस राणा, उप स्पोर्ट्स अध्यक्ष कश्मीर कुमार, दुर्गेश जंडी बैडमिंटन प्रभारी, अंकुश और साहिल, क्रिकेट प्रभारी मोहित और गगन, बिकरजीत सिंह, प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ये छात्र आगामी प्लेटिनम जुबली समारोह में सम्मानित किये जाएंगे।

मेयर वर्ल्ड स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) - मेयर वर्ल्ड स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा नवरात्रि के सुअवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया समारोह का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, निदेशिका सरिता मधोक, डिप्टी उप-प्रधानाचार्या चारू त्रेहण की उपस्थिति में ज्योति प्रज्ज्वलन से हुआ। डिप्टी उपप्रधानाचार्या त्रेहण ने अभिभावकगण का स्वागत किया।

सर्वप्रथम छात्रों द्वारा सरस्वती-वंदना प्रस्तुत की गई। सभी अभिभावकगण रंग-बिरंगें परिधानों में उपस्थित थे और उनमें नवरात्रि उत्सव को लेकर बहुत उत्साह था। नौ दिनों को समर्पित नव दुर्गा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर सभी गद्गद् हो उठे। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण-पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों के लिए डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया था जिसमें संगीत की मधुर धुन पर सबने खूब आनन्द उठाया। इस प्रकार प्रार्थना सभा ने सभी को हर्षित किया। तत्पश्चात तीसरी कक्षा की कोऑर्डिनेटर सुपरीत कौर ने उपस्थितजन का धन्यवाद किया। और अंत मे प्रबंधक कमेंटी के सदस्यों ने उपस्थित अभिभावकगण को नवरात्रि और विजयादशमी की बधाई देते हुए विद्याथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    

सेंट सोल्जर में कंजक पूजन, छात्रों ने खेला डांडिया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर कंजक पूजन किया गया और डांडिया खेला गया। सबसे पहले नवरात्रों की पूजा की गई। स्कूल में  नन्ही बच्चियों के पैर धोए, उनकी पूजा की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त डांडिया का आयोजन किया गया डांडिया उत्सव की विशेषता यह रही कि बच्चों के अभिभावक खूब सज धज कर आए।

जिसमें छात्रों ने हिंदी, पंजाबी भजनों, गीतों पर डांडिया करते हुए भरपूर आनंद उठाया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए सभी की उन्नति की कामना की और सभी को लड़का-लड़की को एक बराबर समझना का सन्देश दिया।

के.एम.वी. की वॉलीबॉल टीम का इंटर कॉलेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

सात खिलाड़ी छात्राएं इंटर यूनिवर्सिटी कैंप के लिए हुई चयनित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की वॉलीबॉल टीम ने इंटर-कॉलेज वालीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. की वॉलीबॉल टीम की 7 खिलाड़ी छात्राएं किरण बेदी, कमलजीत कौर, सिमरन कौर, खुशप्रीत कौर, रणजीत कौर, रमनदीप कौर एवं हरप्रीत कौर इंटर- यूनिवर्सिटी कैंप के लिए भी चयनित हुई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी खेल भावना का शानदार प्रदर्शन करने वाली समूह वॉलीबॉल टीम को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सदा महत्व दिया जाता है. संस्था के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन, खुले प्लेग्राउंडज़, हेल्थ क्लब, स्टेट- ऑफ़-दि-आर्ट जिम्नेज़ियम आदि जैसी सुविधाएं उनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डॉ. दविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग, मनप्रीत कौर तथा कोच तेजिंदर सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar