(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में समारोह का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा ल्यूमिनेंस 2023 -इररेडिएटिंग ब्रिलिएंस थीम पर आधारित अलंकरण समारोह सह कॉमर्स क्लब समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. पूजा पराशर थीं। प्रिंसिपल मैडम के साथ कॉमर्स डिपार्टमेंट की प्रमुख अलका शर्मा, कॉमर्स क्लब की डीन श्रीमती शिखा पुरी और अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद जसप्रीत द्वारा गणेश वंदना पर प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। डीन कॉमर्स क्लब शिखा पुरी ने दर्शकों का औपचारिक स्वागत किया। विभागाध्यक्ष अलका शर्मा ने मैडम प्रिंसिपल का स्वागत किया। अलंकरण समारोह की शुरुआत हुई जहां प्रिंसिपल और अलका शर्मा ने कॉमर्स क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को बैज दिए। कुल 44 बैज प्रदान किए गये। सत्र 2023-24 के लिए पीजी कक्षाओं के इन पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।• अध्यक्ष- ख़ुशी मल्होत्रा • उपाध्यक्ष – उर्वी • सचिव– नम्रता • संयुक्त सचिव- नैंसी • कोषाध्यक्ष- चाहत यूजी कक्षाएं • अध्यक्ष–जसप्रीत कौर • उपाध्यक्ष– सिल्वी • सचिव– किमप्रीत • संयुक्त सचिव- मुस्कान कालिया • कोषाध्यक्ष- वैष्णवी मंच पर आत्मनिर्भर भारत की थीम पर कोरियोग्राफी, बिजनेस टाइकून और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, बी.कॉम सेमेस्टर- प्रथम के लिए मॉडलिंग और एम.कॉम के छात्रों के लिए कॉर्पोरेट थीम पर मॉडलिंग जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सेल्स प्रमोशनल टूल्स, कैप्शन राइटिंग (मैनेजमेंट कोट्स पर आधारित), विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में विश्व पर्यटन पर पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग (चंद्रयान-3 पर) और लोगोली (लोगो पर रंगोली) जैसी ऑफ स्टेज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्नातक छात्रों ने पारंपरिक पोशाकें पहन रखी थीं, जबकि स्नातकोत्तर छात्रों ने औपचारिक पोशाकों के साथ कॉर्पोरेट थीम का प्रदर्शन किया। बी.कॉम (एफएस) सेमेस्टर- प्रथम के छात्रों ने पंजाबी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। एक और मंत्रमुग्ध कर देने वाला अर्ध-शास्त्रीय नृत्य बी.कॉम सेमेस्टर-प्रथम की सीमा द्वारा किया गया मॉडलिंग प्रतियोगिता के सत्र 2023-24 के विजेता थे । बी.कॉम सेमेस्टर प्रथम 1. मिस फ्रेशर – जिया 2. मिस वोगुइश – अर्शदीप 3. मिस चार्मिंग – नेहा एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम और तृतीय  1. मिस फ्रेशर - मुस्कान कालिया (एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम) 2. मिस गॉर्जियस - हिमांशी बेदी (एम.कॉम सेमेस्टर प्रथम) 3. मिस एलिगेंट - ख़ुशी मल्होत्रा (एम.कॉम सेमेस्टर तृतीय) मंच का संचालन शिखा पुरी और रचना रल्हन कपूर ने बखूबी किया। इन गतिविधियों का मूल्यांकन विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों द्वारा किया गया, विभिन्न गतिविधियों के निर्णायक छात्रों के प्रयासों और प्रतिभा से आश्चर्यचकित थे। प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर, ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार प्रदान किये। विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी उपलब्धियों के लिए 45 छात्रों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मैडम ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए छात्रों को भविष्य में भी कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग प्रमुख अलका शर्मा के प्रयासों की सराहना की। समारोह में कॉलेज के विभिन्न संकाय सदस्यों ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा और क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन किया।

एचएमवी की विद्यार्थी परिषद की इंस्टालेशन का आयोजन

जालंधर (मोहित) - हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में विद्यार्थी परिषद 2023-24 की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ डीएवी गान से हुआ तथा डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा व को-डीन सविता महेंद्रू ने प्लांटर भेंट कर प्राचार्या जी का स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के यह बैज जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं तथा उन्हें अच्छे व बुरे में अंतर बताते हुए अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने के लिए प्रेरित  करते हैं। उन्होंने छात्राओं को सच्चाई, विनम्रता तथा सहजता का भाव स्वयं में जागृत करने की सीख दी। उन्होंने छात्राओं को कालेज की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं जैसे 28 एकड़ का हरा-भरा कैंपस, बेहतरीन प्रोफेसर, फस्र्ट रेट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में मैं की अपेक्षा हम पर जोर देना आवश्यक है। उन्होंने अपने हैड गर्ल के कार्यकाल की कुछ यादें भी सांझा की। लगभग 216 छात्राओं को बैज देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर भी उपस्थित थे। अदिति शर्मा को पीजी हैड गर्ल व कृति को यूजी हैडगर्ल नियुक्त किया गया। 18 छात्राओं को ज्वाइंट हैडगर्ल व अस्सिटैंट हैड गर्ल के बैज से सम्मानित किया गया। विद्यार्थी परिषद में क्लास प्रतिनिधि, एचएमवी टॉस्क फोर्स, सोसायटी व क्लब के ज्वाइंट सचिव तथा सहायक सचिव शामिल होते हैं। को-डीन सविता महेंद्रू ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ज्योतिका मिन्हास, डॉ. दीपाली, हरमनु, डॉ. जीवन देवी, प्रोतिमा मंडेर भी उपस्थित थे।

पी सी एम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन ,जालंधर में श्री श्रद्धा राम फिल्लोरी का जन्म दिवस मनाया गया

जालंधर (परवीन) - पी सी एम एस डी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी विभाग द्वारा श्री श्रद्धा राम फिल्लोरी जी के जन्म दिवस पर उन्ही के द्वारा रचित आरती "ओम जय जगदीश हरे" गा कर उनको याद किया गया।सभी छात्रों ने प्रमुदित हृदय  से आरती गई । इस अवसर पर छात्रों को उनके जीवन के बारे में जानकारी दी गई। प्रबंधकीय समिति के प्रधान श्री नरेश बुधिया तथा उप प्रधान विनोद दादा तथा प्रबंधकीय समिति के सदस्यों व प्राचार्य डा .पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु बी ए तथा बीएड विभाग की सराहना की।

डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर में कविता पाठ प्रतियोगिता, 'द सोलफुल सिम्फनी' का आयोजन

जालंधर (मोहित) - स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर ने कविता पाठ प्रतियोगिता, "द सोलफुल सिम्फनी" का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सम्मानित मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार के साथ प्रो. सलिल कुमार उप्पल, वरिष्ठ उप प्राचार्य व अध्यक्ष, पी.जी. अंग्रेजी विभाग की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर डीएवी के सम्मानित पूर्व छात्र और प्रतिष्ठित परोपकारी आर.के. गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई, जो उस ज्ञानोदय का प्रतीक है जो कविता हमारे जीवन में लाती है। अंग्रेजी सेमिनार की प्रभारी प्रो. सुरुचि कटला ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और समकालीन दुनिया में कविता की स्थायी प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कार्यक्रम का व्यापक विवरण पेश किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने शिक्षक दिवस के सार और भविष्य की पीढ़ियों को आकार देने में शिक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली बहुमुखी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए एक गहन भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों के साथ प्रेरक बातें साझा कीं, जिससे एक बौद्धिक यात्रा की रूपरेखा तैयार हुई, जिसका लक्ष्य ऐसे साहित्यिक आयोजन हैं। श्री आर.के. गुप्ता ने एक अनुभवी पूर्व छात्र के रूप में कॉलेज की अपनी यादों को याद किया और छात्रों को जीवन में अच्छी तरह से स्थापित होने के बाद अपने अल्मा मेटर को, वह सब वापस देने के लिए प्रोत्साहित किया, जो वे कर सकते हैं।

शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध शिक्षकों के समर्पण और प्रतिबद्धता को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक दिवस का जश्न एक आनंदमय केक-काटने वाले समारोह द्वारा चिह्नित किया गया था। कार्यक्रम का केंद्रबिंदु कविता पाठ प्रतियोगिता थी, जहां 17 प्रतिभागियों ने प्रसिद्ध छंदों और स्वरचित कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रो नरेश कुमार और डॉ. वरुण देव वशिष्ठ सहित निर्णायक पैनल ने प्रदर्शन का बिल्कुल निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित किया। "द सोलफुल सिम्फनी" के चरमोत्कर्ष की घोषणा की गई थी। विजेताओं में तुषार चड्ढा ने प्रथम पुरस्कार, दिविशी वर्मा ने द्वितीय पुरस्कार, मुस्कान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। दलजीत कौर को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रो. गुरजीत सिंह, प्रो. ममता, प्रो. पलक, प्रो. पल्लवी, प्रो. गगनदीप और प्रो. रूपप्रीत सहित कई अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में आयोजित की गई 'मदर चाइल्ड युगल नृत्य प्रतियोगिता'

जालंधर (अरोड़ा) - स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, में यूकेजी के छात्रों के लिए मदर चाइल्ड डुओ डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई।  प्रतियोगिता की अध्यक्षता एपीजे कॉलेज के डांस एचओडी डॉ. मिकी वर्मा और एचएमवी की डांस की सहायक प्रोफेसर सुश्री पूजा मिन्हास ने की तथा जज्मेन्ट भी दी । किंडरगार्टन विंग के यूकेजी की 15 मदर चाइल्ड डुओ टीमों ने समन्वय और लय का प्रदर्शन करते हुए अपनी नृत्य प्रतिभा प्रस्तुत की।

 

प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने जजों के पैनल का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की  प्रथम पुरस्कार गुरजोत सिंह, यूकेजी-सी, समायरा और समर्थ लूथरा, यूकेजी-सी और मृदुला यूकेजी-ए द्वारा सांझा किया गया। 

दूसरा पुरस्कार पार्थ यूकेजी-ए, आयरा कुंद्रा यूकेजी-बी, हनिका शर्मा यूकेजी-सी को मिला।  तीसरा पुरस्कार यूकेजी-बी की सिया राणा को मिला। सांत्वना पुरस्कार शिवन्या, यूकेजी-ए, सुवृद्धि, यूकेजी-ए और मन्नत, यूकेजी-बी को प्रदान किया गया।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मनाई गांधी जयंती

जालंधर (मक्कड़) - इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स तथा इनोसेंट हार्टस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें इनोकिड्स के लर्नर्स से स्कॉलर्स तक के बच्चों तथा इनोसेंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

इनोकिड्स के नन्हे बच्चे गांधी जी व शास्त्री जी जैसे परिधानों में सजकर आए और उन्होंने उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा दांडी मार्च निकाला गया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी कहानियाँ सुनाईं तथा उन्हें उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को स्कूल के प्रांगण की साफ-सफाई तथा अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।

इनोसेंट हार्टस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने स्वच्छ वातावरण के संदर्भ में गांधीवादी दर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छता के तीन आयामों - 'स्वच्छ मन, स्वच्छ शरीर और स्वच्छ वातावरण' से गांधी जयंती मनाना शुरू किया। विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा स्कूलों में शिक्षण-अभ्यास के रूप में २५ सितंबर, २०२३ से  एसएचएस-२०२३ 'गार्बेज फ्ऱी इंडिया' थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया।इस अवसर पर स्कूली छात्रों के साथ विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें "किसी को भी सडक़ों पर नहीं थूकना चाहिए या अपनी नाक साफ़ नहीं करनी चाहिएज्-एम.के. गांधी" तथा  'अपशिष्ट पृथक्करण प्रबंधन- हरा गीला, सूखा नीला अभियान के अनुसार सूखे और गीले कचरे के डि4बे की संतृप्ति' के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए ए1सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया। एनएसएस वालंटियर्स ने स्कूलों में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करने के बारे में सुबह की प्रार्थना सभा में भाषण भी दिए।

कॉलेज में कचरे को उपयोगी उत्पादों में बदलने और सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के विकल्पों को बढ़ावा देने की थीम पर 'बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थी-अध्यापक सक्रिय रूप से हस्तशिल्प जैसे- बेकार सामग्री से मिट्टी के बर्तन बनाना, सजावटी पेपर बैग, पेपर मशीन, काँच का काम, कागज़ शिल्प, कठपुतलियाँ और पत्थर का काम आदि का अभ्यास करते थे। महात्मा गांधी ने हस्तशिल्प प्रशिक्षण पर ज़ोर दिया था। विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी द्वारा दिए गए स्वच्छता के दर्शन को समझने, फैलाने और आत्मसात् करने की शपथ ली।

डीएवी कॉलेज जालंधर ने विश्व ओजोन दिवस 2023 मनाया

जालंधर (अरोड़ा) - डीएवी कॉलेज जालंधर में रसायन विज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग ने विश्व ओजोन दिवस मनाया। पावरपॉइंट प्रस्तुति और नारा लेखन की श्रेणियों में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दिन के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अमनदीप कौर (प्रभारी, एस.एस. भटनागर केमिकल सोसाइटी) ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों की स्थिरता और चरणबद्ध तरीके से उन्मूलन पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को ओजोन परत क्षरण की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही उन्नत तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने सहयोग के लिए रसायन विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभागों के संकाय सदस्यों और छात्रों की भागीदारी के प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिताओं में विभिन्न विषयों (मेडिकल, नॉन-मेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी और कॉमर्स) के स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने ओजोन के इतिहास और रसायन विज्ञान, कमी के कारण, ओजोन परत की सुरक्षा और रोकथाम, ओजोन छिद्र, मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल आदि के बारे में बताया। उप-प्राचार्य  प्रो अर्चना ओबेरॉय ने अपनी सौम्य उपस्थिति से छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बॉटनी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा ने अपने संबोधन में छात्रों को अपनी दिनचर्या में पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि पर्यावरण जागरूकता फैलाने में संस्था द्वारा किए गए सभी प्रयास सार्थक साबित हों। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया और समय प्रबंधन की कला सीखने पर जोर दिया ताकि वे शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों के बीच संतुलन आसानी से हासिल कर सकें।

रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो शीतल अग्रवाल ने ओजोन दिवस के महत्व पर जोर दिया और छात्रों और कर्मचारियों को पर्यावरण के लिए जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय-समय पर पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नारा लेखन प्रतियोगिता का निर्णायक डॉ. पूजा धीर और डॉ. सपना शर्मा द्वारा किया गया। डॉ. लवलीन और डॉ. सवनीत कौर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के निर्णायक थे।

नारा लेखन में प्रथम पुरस्कार-राधिका शर्मा (एम.एससी. जूलॉजी, सेमेस्टर- I), द्वितीय पुरस्कार - राधिका (बी.एससी. मेड, सेमेस्टर- I), तीसरा पुरस्कार - अंजलि (बी.एससी. नॉन-मेड, सेमेस्टर-III) ने हासिल किया।

पावरप्वाइंट प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार आर्यन (बीबीए, सेमेस्टर I), दूसरा पुरस्कार मर्सी और तान्या (बी.एससी. मेड, सेम V), तीसरा पुरस्कार - मुस्कान और प्रकुल (बी.एससी. मेड, सेम V) ने हासिल किया।

सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर उनके प्रयासों की सराहना की गई। अंत में डॉ. सपना शर्मा (प्रभारी, कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. सोनिका (अंग्रेजी विभाग), डॉ. सीमा शर्मा और प्रो. रंजीता (गणित विभाग), प्रो. तनु महाजन, डॉ. लवलीन, डॉ. पूजा धीर, डॉ. सवनीत, डॉ. ईशा बहल, डॉ. सोनिका आरती और डॉ. शिल्पा सेतिया उपस्थित रहे।

एचएमवी में कवि दरबार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग पंजाबी की ओर से भाषा विभाग पंजाबी की ओर से भाषा विभाग पंजाब के तत्वावधान में तथा जिला भाषा आफिसर के विशेष सहयोग से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में कवि दरबार का आयोजन किया गया। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर पंजाबी विभागाध्यक्षा नवरूप एवं जिला भाषा आफिसर श्रीमती जसप्रीत कौर थी।  प्रोग्राम का आरंभ भाषा विभाग गान धन लिखारी नानका तथा डीएवी गान से हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान दर्शन बुटर, प्रधान पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनजीत इंद्रा, सुरिंदर सुन्नड़ तथा डॉ. लखविंदर जौहल, चेयरमैन लोक मंच पंजाब उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मेहमानों का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि पीजी विभाग पंजाबी हमेशा ही भाषा व साहित्य को प्रोत्साहित करने की राह पर अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि हमेशा ही स्वस्थ साहित्य पढऩा चाहिए ताकि समाज को सही दिशा दिलाई जा सके। कवि एक ऐसी शख्सियत है जो गागर में सागर भरता है। वह कम शब्दों में समाज को सही दिशा दिखाता है। आज की युवा पीढ़ी को इस प्रकार के कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहिए ताकि वह समाज सुधारक कवियों एवं लेखकों के रू-ब-रू हो सकें। श्रीमती नवरूप ने विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्यातिथि दर्शन बुटर ने अपनी कविताएं पेश की तथा छात्राओं को उत्तम साहित्य पढऩे के लिए प्रेरित किया। मनजीत इंद्रा ने भी अपनी कविताएं पढ़ी।

लखविंदर जौहल तथा सुरिंदर सुन्नड़ ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो हमें एचएमवी जैसी संस्था में अपनी रचनाएं पढऩे का सुअवसर प्राप्त हुआ है। नवरूप का काव्य पोस्टर भी रिलीज किया गया। इस अवसर पर अमरजीत कौर अमर, रीतू वासुदेव, डॉ. राममूर्ति, शहबाका खान, ओमिंदर जौहल, नक्श वरियाणवी, जगदीश राणा, नवरूप, डॉ. संदीप कौर व मनजीत कौर मीशा ने भी अपनी कविताएं पढ़ीं। भाषा विभाग पंजाब की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। मंच संचालन कुलजीत कौर ने किया। डॉ. वीना अरोड़ा व जसप्रीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया।

डिप्स कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया

जालंधर (प्रवीण) :- डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन और डिप्स को-एजुकेशनल कॉलेज, ढिलवां में एससी छात्रों को छात्रवृत्ति के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कपूरथला से तहसील कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह छात्रों को जागरूक करने आए। उन्होंने छात्रों को एससी और ओबीसी वर्ग के लिए स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को आवेदन करने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाया ताकि वे छात्रवृत्ति के अधिकार से अनभिज्ञ न रहें। उनके द्वारा कई शंकाओं का समाधान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप पाने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के बारे में जानकारी दी। डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश कुमार और डिप्स को-एजुकेशनल कॉलेज की समन्वयक हरप्रीत कौर ने रणजीत सिंह को सम्मान चिन्ह भेंट किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह डिप्स चेन का नाम रोशन कर सके।

के.एम.वी. द्वारा अध्यापक अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन रिसर्च से सम्मानित

शोध कार्यों को बढ़ावा देने की ओर एक शानदार पहलकदमी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और ऑटोनॉम संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा फैकल्टी एवं छात्राओं में गुणवत्ता पर आधारित शोध के माध्यम से बौद्धिक आधार विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यापकों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की एक अन्य पहल में, तीन प्राध्यापकों को संस्थान द्वारा सत्र 2020-21 और 2021-22 के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन रिसर्च से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए कॉमर्स विभाग से डाॅ. रश्मि शर्मा को सीनियर वर्ग के तहत एवं  मैथमेटिक्स विभाग से डॉ. नताशा शर्मा को जूनियर वर्ग के तहत सम्मानित किया गया। साथ ही कॉमर्स विभाग से रश्मि बिंद्रा को वर्ष 2020-21 के लिए सम्मानित किया गया है। इस सम्मान में 10000 रुपये का नकद पुरस्कार और पुरस्कार प्रमाण पत्र भी प्राध्यापकों को प्रदान किया गया। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सम्मान हासिल करने वाले सभी प्राध्यापकों और रिसर्च सेल, के.एम.वी. के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि शोध पर आधारित गतिविधियों में फैकल्टी सदस्यों की भागीदारी जहां उन्हें ज्ञान को बढ़ाने और विषय के बारे में अपडेटेड रहने में मददगार साबित होते हैं, वहीं विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar